20/08/2024
*वाडी निवासी भोजपुरी,मराठी अभिनेता - अभिनेत्री, निर्माता का सत्कार.
*वाडी क्षेत्र मे बनेगी फिल्म सिटी*
वाडी/नागपूर (प्रतिनिधी)
*वाडी निवासी भोजपुरी अभिनेत्री शालू सिंग, दृगधामन मे निर्मनाधिन फिल्म सिटी के संचालक अबू कमाल ,वाडी निवासी पराग भावसार ने अब तक अनेक मराठी हिंदी सिनेमा मे भूमिका तथा कूछ सिनेमा का दिग्दर्शन भि किया.हाल ही उनके द्वारा "अंगदान "विषय पर आधारित शॉर्ट फिल्म बनाई इन सभी का वाडी पत्रकार संघ कार्यालय मे भावपूर्ण सत्कार किया गया*.
आयुध निर्मानी अंबाझरी केंद्रीय विद्यालय की भूतपूर्व छात्रा वाडी निवासी व अपने अभिनय के कुशलता पर अनेक भोजपुरी सिनेमा मे कला बिखरने वाली कलाकार शालिनी सिंग, डवलामेटी परीसर मे "*शिकारा फार्म में स्थित Studio Orchard*" के निर्माता अबू कमाल का पूर्व नगराध्यक्ष प्रेम झाडे,मराठी फिल्म के अभिनेता व निर्माता पराग भावसार का वाडी पत्रकार संघ के अध्यक्ष गजानन तलमले,सहसचिव नरेश चव्हाण, प्रवीण सिंग द्वारा इन सभी का उत्कृष्ठ कार्य पर सत्कार किया. प्रस्तावना वाडी पत्रकार संघ की प्रमुख मार्गदर्शक प्राध्यापक सुभाष खाकसे ने सत्कार का उद्देश, तथा वाडी पत्रकार संघ की सामाजिक भूमिका को प्रस्तुत किया.
सत्कार के जवाब में *Studio Orchard* के संचालक अबू कमाल ने बताया की डवलामेटी क्षेत्र मे इस फिल्म सिटी का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो रहा है.,हैद्राबाद रामोजी फिल्म सिटी, मुंबई की फिल्म सिटी जैसे सुविधाये शूटिंग के लिये बणाई जा रही हैं.वाडी सह,विदर्भ के,कलाकार ,निर्देशक फिल्म निर्माण क्षेत्र मे कार्य करना चाहते हैं,उन् के लिये काफी सुविधा होगी. स्थानिको को रोजगार के अवसर मिलेंगे. इस निर्णय का सभी ने जोरदार स्वागत अभिनंदन किया. संघ के अध्यक्ष गजानन तलमले ने आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता विजय मिश्रा हर्ष सिंह,शालिनी के माता ,पिता आदी ,उपस्थित थे.