Om Shri Sai

Om Shri Sai ���ॐ साई राम!���
���सबका मालिक एक!!���

🌹🍀 ओम साई राम 🍀🌹
11/09/2025

🌹🍀 ओम साई राम 🍀🌹

*🙏🙏श्री साई पंचांग🙏🙏**🌎 दि.11 सितंबर 2025🌎**🍀विक्रम संवत 2081🍀*शालिवाहन शक 💥 1947सवंत्सर 💥 विश्वावसुअयन 💥 दक्षिणायनऋतु💥 ...
11/09/2025

*🙏🙏श्री साई पंचांग🙏🙏*

*🌎 दि.11 सितंबर 2025🌎*

*🍀विक्रम संवत 2081🍀*

शालिवाहन शक 💥 1947
सवंत्सर 💥 विश्वावसु
अयन 💥 दक्षिणायन
ऋतु💥 शरद
मास 💥 भाद्रपद
पक्ष 💥 कृष्ण
तिथी 💥 चतुर्थी ( 12:46 तक बाद में पंचमी )
वार 💥 गुरुवार
नक्षत्र 💥 अश्विनी ( 13:58 तक बाद में भरणी )
योग 💥 ध्रुव ( 17:05 तक बाद में व्याघात )
करण 💥 बालव (12:46 तक बाद में कौलव )
सूर्योदय ☀️ 05:57 नागपुर
सूर्यास्त ☀️ 18:29 नागपुर
*🌎🌕ग्रहगोचर🌕🌎*

चंद्र 🌟 मेष
सूर्य 🌟 सिंह
मंगल 🌟 कन्या
बुध 🌟 सिंह
गुरू 🌟 मिथुन
शुक्र 🌟 कर्क
शनि 🌟 मीन
राहु 🌟 कुंभ
केतु 🌟 सिंह
हर्षल 🌟 वृषभ
नेपच्युन 🌟 मीन
प्लूटो 🌟 मकर

🌎🌎🌎🌎🌎🌎🌎

राहु काल - 14:07 से 15:39 तक

☀☀☀☀☀☀☀
आज के दिन कोई भी कार्य करने का शुभ समय। से दोपहर 01:45 तक
अमृत मुहुर्त -- दोपहर 01:45 से 03:15 तक
☀☀☀☀☀☀☀

💢दिन विषेश💢
आज गुरु आराधना करे। पीले वस्त्र धारण करे। माथे पर केशर या हल्दी का टिका लगाये। स्नान के जल मे हल्दी मिलाए। बूंदी के लड्डुओं का प्रशाद गुरुदेव को अर्पण करे।
ओम बृमं बृहस्पतये नम: इस मंत्र का कम से कम 21और ज्यादा से ज्यादा 108 की तिन मालाएं जाप करें।

🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️
आज सभी कार्यों के लिए अच्छा दिन है।
🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️

💢आज का राशिफल 💢

🐑मेष { ARIES }
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आपकी दान-पुण्य के कार्यों में काफी रुचि रहेगी। परोपकार के कार्य में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। आज आपके घर किसी शुभ और मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन होगा। धर्म कार्यों के प्रति आपकी काफी रुचि रहेगी। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। आपके दूसरों के मामले में न बोले। आपको शीध्रता और भावुकता में कोई निर्णय नहीं लेना है।

🐂वृषभ { TA**US }
आज का दिन आपके लिए आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलने के लिए रहेगा। आपके सामने कुछ ऐसे खर्च होंगे, जो आपको मजबूरी में ना चाहते हुए भी करने पड़ेंगे। वाहनों के प्रयोग से आप सावधानी बरतें। वाहन की अकस्मात खराबी के कारण आपका धन खर्च बढ़ेगा, जिससे आपकी मुश्किलें बढ़ेंगी। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से के साथ मिलकर यदि आप कोई काम करेंगे, तो उसमें आपको अच्छा फायदा मिलेगा। आपकी अपने किसी मित्र से खटपट होने की संभावना है।

👬मिथुन { GEMINI }
आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। आप अपने पेंडिंग कामों को निपटाने की कोशिश करें। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी से अपने आगे की भविष्य को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आप अपने बिजनेस में कोई बदलाव करने की न सोचें। आपकी निर्णय लेने की क्षमता बेहतर रहेगी। कारोबार में आपकी आय बढ़ने से खुशी होगी। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्थ होंगे। आप किसी नौकरी से संबंधित परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।

🦀कर्क { CANCER }
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको किसी काम को लेकर कोई जोखिम लेने से बचना होगा। घर में बड़ों का आपको पूरा साथ मिलेगा। यदि आपकी कोई प्रिय वस्तु यदि खो गई थी, तो उसके आपको मिलने की पूरी संभावना है। जीवनसाथी की ओर से आपका कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा न होने से आपका मन परेशान रहेगा। आप खर्चो को लेकर थोड़ा सावधानी बरतें, क्योंकि आपकी समस्याएं बढ़ेगी।

🐆सिंह { LEO }
आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा। सामाजिक कामों में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और रोजगार को लेकर परेशान चल रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप बिजनेस में कुछ नये उपकरणों को शामिल कर सकते हैं। आपको मित्रों का पूरा साथ मिलेगा। आप कहीं घूमने-फिरने जा सकते हैं। यदि आपने किसी नए काम की शुरुआत करना का सोचा था, तो उसमें आप कोई लोन भी अप्लाई कर सकते हैं।

👩‍🦰कन्या { VIRGO }
आज का दिन आपके लिए आर्थिक मामलों में अच्छा रहने वाला है। आपको मन मुताबिक लाभ मिलने से खुशी होगी। आपने यदि किसी से कुछ कर्जा लिया था, तो उसे भी आप काफी हद तक उतरने की कोशिश करेंगे। आपको अपने वैवाहिक जीवन में चल रही समस्याओं को दूर करने के लिए ससुराल पक्ष की किसी व्यक्ति से बातचीत करनी होंगी। आप अपने खानपान में लापरवाही ना करें, नहीं तो कोई पुरानी समस्या उभर सकती है, जो आपकी टेंशनों को बढ़ावा देगी।

⚖️तुला { LIBRA }
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आपको बेवजह भागदौड़ रहने से अत्यधिक थकान का अनुभव होगा। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताएंगे। आपके धन-धान्य में वृद्धि होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको कुछ पारिवारिक मामलों को लेकर थोड़ा समझदारी दिखानी होगी। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपको अपनी माताजी से डांट खानी पड़ सकती हैं।

🦂वृश्चिक { SCORPIO }
आज का दिन आपके लिए किसी जोखिम भरे काम को करने के लिए रहेगा। प्रेम जीवन में कठिनाइयां रहने से आपका मन परेशान रहेगा। आपको अपने कामों को लेकर थोड़ा संयम बनाकर चलना होगा। आप अपनी वाणी पर थोड़ा संयम रखें। यदि आप शेयर मार्केट आदि में इन्वेस्टमेंट करने की सोच रहे हैं, तो उससे आपको अच्छा लाभ मिलेगा। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। आपको किसी मान सम्मान के मिलने से आपका मन काफी खुश रहेगा।

🏹धनु { SAGITTARIUS }
आज का दिन आपके लिए सूझबूझ से काम करने के लिए रहेगा। पिताजी आपके काम को लेकर कोई सलाह दे सकते हैं। परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव रहने से भागदौड़ भी अधिक रहेगी। आप अपने खान-पान पर पूरा ध्यान दें। भगवान के भक्ति में आपका खूब मन लगेगा। आपको वाहनों के प्रयोग से सावधान रहना होगा। आपकी कुछ नया करने की इच्छा जागृत हो सकती हैं। बिजनेस में आप बिना सोचे समझे इन्वेस्टमेंट करने से बचें।

🐊मकर { CAPRICORN }
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको बिजनेस में भी कुछ उतार-चढ़ाव बने रहेंगे। आप अपने कामों को लेकर सूझबूझ दिखाएं, जिससे आपके ऊपर काम का बोझ अधिक रहेगा। आपका पुराना डूबा हुआ धन मिलने से आपको खुशी होगी। आप किसी परिजन के घर मेल मिलाप करने जा सकते हैं। आपको परिवार के लोगों का पूरा सपोर्ट मिलेगा और आपके परिवार का कोई सदस्य नौकरी के लिए कहीं बाहर भी जा सकता है।

🏺कुंभ { AQUARIUS }
आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। आपके मन में किसी काम को लेकर उलझने चल रही है, तो आप उसे दूर करने की कोशिश करें। पारिवारिक जीवन में आपको थोड़ा सावधान रहना होगा। आप अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलें। आस पड़ोस से हो रहे वाद-विवाद से आपको दूर रहना होगा। प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहे लोग पूरी जांच पड़ताल करके ही किसी काम में आगे बढ़ें, नहीं तो आपका धन फंस सकता है।

🐬मीन { PISCES }
आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। आप किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की तैयारी कर सकते हैं। आप अपनी संतान और जीवनसाथी के साथ कुछ समय व्यतीत करेंगे, जिससे आपके आपसी रिश्ते भी बेहतर होंगे। आपके सुख-साधनों में वृद्धि होगी। करियर में भी आपको कोई अच्छा उछाल देखने को मिलेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन आदि मिल सकता है, जिससे काफी खुशी होगी। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी।

🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞

💢आपका दिन सुखमय रहे, आनंदमय रहे, यही ईश्वर से प्रार्थना एवं कामना करते है.💢
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

श्री सोमनाथ महादेव मंदिर,प्रथम ज्योतिर्लिंग - गुजरात (सौराष्ट्र)दिनांकः 11 सितम्बर 2025, भाद्रपद कृष्ण चतुर्थी - गुरूवार...
11/09/2025

श्री सोमनाथ महादेव मंदिर,
प्रथम ज्योतिर्लिंग - गुजरात (सौराष्ट्र)
दिनांकः 11 सितम्बर 2025, भाद्रपद कृष्ण चतुर्थी - गुरूवार
प्रातः श्रृंगार🚩🚩🚩🚩


☆❁॥۞॥श्री सिद्धिविनायक प्रसन्न॥۞॥❁☆                                                                                     ...
11/09/2025

☆❁॥۞॥श्री सिद्धिविनायक प्रसन्न॥۞॥❁☆
❁!!*आज *भाद्रपद* कृष्ण *चतुर्थी* विश्वावसु नाम संवत्सर शालिवाहन शके १९४७ *गुरुवार* *दि.११ सप्टेंबर, २०२५* *श्री सिद्धिविनायक गणपती *सुप्रभात* काकड आरती पुजा दर्शन*!!❁
☆श्री सिद्धिविनायक मंदिर, मुंबई☆🚩
☆श्री सिद्धिविनायकाची अखंड कृपा तुमच्यावर आणि तुमच्या कुटुंबीयांवर राहो☆ ❁۞!!*गणपती बाप्पा मोरया*!!۞❁

.Ten unknown facts about   1. Founding and history:  BMW,  Bayerische Motoren werke AG,  was founded in 1916 in Munich, ...
10/09/2025

.Ten unknown facts about

1. Founding and history: BMW, Bayerische Motoren werke AG, was founded in 1916 in Munich, Germany, initially producing the company. Transitioned to motor



Address

A___5 , Balaji Nagar Extension, Bhagwan Nagar Road, Opposite Drive Malik Hospital. Nagpur
Nagpur
440026

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Om Shri Sai posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share