Bhumihara Purab Tola

  • Home
  • Bhumihara Purab Tola

Bhumihara Purab Tola Entertainment videos and Education.

02/02/2025

anual function
kidosphere

With Sonu Sood – I just got recognized as one of their top fans! 🎉
20/01/2025

With Sonu Sood – I just got recognized as one of their top fans! 🎉

27/12/2024
15/08/2024

15/08/2024

Happy Independence Day!!

20/01/2024

12/11/2023

07/11/2023

हर स्मार्ट फोन यूजर खासकर उन लड़कियों/ महिलाओं को जो शिक्षा और रोजगार के लिए अपना अधिकांश समय घर से बाहर बिताती हों को उनके सुरक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण नीचे दिये गए ऐप्स की जानकारी होने के साथ-साथ ये ऐप्स उनके मोबाइल में इंस्टॉल भी होने चाहिए।

• सेफ्टीपिन (Safetipin) ऐप
यह सबसे बेहतरीन महिला सेफ्टी ऐप्स में से एक है और यह पर्सनल सेफ्टी सुनिश्चित करता है। इसके जीपीएस ट्रैकिंग, इमरजेंसी कॉन्टेक्ट नंबर्स, सेफ प्लेसेज के लिए डायरेक्शन जैसे फीचर्स इसे अन्य ऐप्स की तुलना में बेहतर बनाते हैं। इसके साथ ही यह यूजर्स को अनसेफ लोकेशन्स को पिन करने और दूसरों को मदद देने लायक भी बनाता है। अंग्रेजी के अलावा, यह ऐप हिंदी, बहासा और स्पेनिश भाषा में भी है।

• रक्षा ऐप (Raksha App)
यह एक बटन से लैस ऐप है जो संकट की स्थिति में यूजर की फैमिली को उसकी करंट लोकेशन के साथ अलर्ट भेजता है। इसमें यूजर्स उन संपर्कों का चयन कर सकते हैं जो लोकेशन को देखने में सक्षम होंगे। इसके अलावा ये ऐप इस तरह से काम करने के लिए भी डिज़ाइन किया गया है कि भले ही यूजर का फोन स्विच ऑफ हो या नॉन-ऑपरेटिव मोड में हो तब भी यूज़र अपने प्रियजनों को केवल तीन सेकंड के लिए वॉल्यूम की दबाकर अलर्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही रक्षा ऐप में एसओएस फंक्शन है जो यूजर के ऐसी जगह फंसने पर जहां मोबाइल डेटा या इंटरनेट नहीं है वहां से भी एसएमएस भेज सकता है।

• विमेन सेफ्टी ऐप (Women Safety)
यह ऐप महिलाओं की सेफ्टी की अन्य एप्लिकेशन की तरह ही मुश्किल में फंसे यूजर को सिर्फ एक बटन टैप करने के साथ ही उस जगह और स्थिति से संबंधित जानकारी साझा करने के लिए बनाया गया है। यह ऐप गूगल मैप (Google Map) के लिंक के साथ ही यूजर की सभी डिटेल पूर्व-निर्धारित नंबर्स में भेजने की सुविधा भी देता है। ऐप मोबाइल फोन के फ्रंट और रियर कैमरे के इस्तेमाल से एक साथ दो फोटोज क्लिक कर सीधे सर्वर पर अपलोड करने के लिए भी डिजाइन किया गया है। इसमें तीन कलर्ड बटन भी हैं जो यूजर को स्थिति की गंभीरता को चुनने में सक्षम बनाता है।

• स्मार्ट 24×7 ऐप (Smart24x7)
इस ऐप में यूजर्स के लिए कुछ बेहतरीन फीचर्स हैं। यह ऐप न केवल भारत के विभिन्न राज्य के पुलिस विभागों द्वारा समर्थित है बल्कि यह महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करता है। यह समस्याग्रस्त स्थिति में आपातकालीन संपर्कों को पैनिक अलर्ट भेजता है और साथ ही साथ आवाज को रिकॉर्ड करता है और पैनिक सिचुएशन के दौरान फोटो शेयर करता है जो पुलिस को भी भेजी जा सकती हैं।

• हिम्मत ऐप (Himmat App)
दिल्ली पुलिस ने महिलाओं और लड़कियों को हिम्मत ऐप (Himmat App) इस्तेमाल करने की सलाह दी है। यह एक फ्री सेफ्टी ऐप है। अपनी सभी डिटेल्स के साथ दिल्ली पुलिस की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद, यदि कोई यूजर किसी परेशानी वाली जगह या स्थिति में फंस जाती हैं तो यह ऐप उन्हें एसओएस अलर्ट भेजने के साथ ही लोकेशन डिटेल भेजने की भी सुविधा देता है। इसके अलावा, स्मार्टफोन से ऑडियो वीडियो सीधे दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम को ट्रांसमिटेड किया जा सकता है। इससे खतरे की सूचना मिलते ही पुलिस कुछ ही वक्त में वहां पहुंचने में सक्षम होती है।

07/11/2023

स्मार्टफोन यूजर्स को फोन के सीक्रेट कोड्स की जानकारी होनी चाहिए। वैसे तो स्मार्टफोन के सीक्रेट कोड्स की लिस्ट काफी लंबी है लेकिन आपको कुछ महत्वपूर्ण कोड्स हैं जिन्हें आपका जानना बहुत जररूी है।

01- * #21 #: इस सीक्रेट कोड्स की मदद से आप यह जान सकते हैं कि आपकी कॉल, डेटा या फिर नंबर को किसी दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड तो नहीं किया गया है।

2- #0 #: इस सीक्रेट कोड की मदद से आप यह पता सकते हैं कि आपके फोन का डायल कर आप फोन के डिस्प्ले, स्पीकर, कैमरा, सेंसर सही काम कर रहा है या नहीं।

3- * #07 #: यह सीक्रेट कोड आपके फोन की SAR वैल्यू को बताता है। मतलब आप इसकी मदद से फोन से निकलने वाले रिडिएशन की जानकारी ले सकते हैं। सार वैल्यू हमेशा 1.6 से कम होनी चाहिए।

4- * #06 #: इस सीक्रेट कोड की मदद से आप अपना IMEI नंबर का पता कर सकते हैं। फोन खो जाने पर इस आईएमइआई नंबर की जरूरत पड़ती है।

5- # #4636 # #: अपने स्मार्टफोन की बैटरी, इंटरनेट, वाईफाई की जानकारी इस सीक्रेट कोड से पता कर सकते हैं।

6- # #34971539 # #: आप अपने स्मार्टफोन की कैमरे की जानकारी इस सीक्रेट कोड से पता कर सकते हैं। आपको यह भी पता चल जाएगा की आप को कैमरा ठीक से काम कर रहा है या नहीं।

7- 2767*3855 # अगर आप इस सीक्रेट कोड को अपने डायल पैड पर टाइप करेंगे तो इससे आपका स्मार्टफोन रीसेट हो जाएगा। ध्यान रहे रीसेट होने पर फोन का डाटा चला जाएगा। इसलिए डेटा को कहीं पर सेव कर लें फिर डायल करें।

23/10/2023



Address


Telephone

+919893393440

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhumihara Purab Tola posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bhumihara Purab Tola:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share