16/11/2025
वीर बिरसा मुंडा जन्म जयंती पालन समारोह।
इस कार्यक्रम में उलगुलान परिवार के सदस्यों के अलावा और भी संगठन के लोग शामिल हुए थे। वीर बिरसा मुंडा अमर रहे 🙏🙏
हमें अन्याय से लड़ना है और अपने समाज में हो रहे अत्याचार के खिलाफ अपने आवाज को बुलंद करना है। सभी आगे आए और समाज में अपना योगदान दे🙏
उलगुलान जोहार, हूल जोहार
उलगुलान जारी रहेगा।