GSSS KORAG

GSSS KORAG gsss korag established 1952. principal at persent Sh. Jagat Singh panwar

विद्यालय परिवार के लिए की और एक बड़ी उपलब्धि 🙏उस U  -14 boys और U -14 girls में ऑल राउंड बेस्ट रहा। सभी बच्चों को बहुत ब...
05/10/2025

विद्यालय परिवार के लिए की और एक बड़ी उपलब्धि 🙏
उस U -14 boys और U -14 girls में ऑल राउंड बेस्ट रहा। सभी बच्चों को बहुत बहुत शुभकामनाएं 🙏 आप सभी की मेहनत रंग लाई। जिला स्तर की प्रतियोगिता में 6 boys और 7 girls भाग लेगी। विद्यालय परिवार की तरफ से आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं 👍👍
जिला स्तर के लिए छात्रा वर्ग का चयन इस प्रकार से है ।
1. आशिमा ठाकुर , कबाड़ी, वॉलीबॉल और बैडमिंटन
2. चंचल ठाकुर कबड्डी
3. अंजना कबड्डी और वॉलीबॉल
4. दीपांशु कबड्डी
5. कनिष्का राणा वॉलीबॉल और बैडमिंटन
6. प्रियांशु वॉलीबॉल
7. वान्या राणा वॉलीबाल
छात्र वर्ग
1. नवीन शर्मा कबड्डी
2. वंश शर्मा कबड्डी
3. संजय ठाकुर कबड्डी
4. सक्षम राणा बैडमिटन
5. मनीष वॉलीबॉल
6. विहान सूर्यवंशी बैडमिटन
एक बार आप सभी बच्चों को शुभकामनाएं 🙏👍

विद्यालय की ख़ुसूरत तस्वीर🎉🙏यहां से पढ़े हुए पेज को लाइक, शेयर, फॉलो जरूर करे🙏
13/09/2025

विद्यालय की ख़ुसूरत तस्वीर🎉🙏
यहां से पढ़े हुए पेज को लाइक, शेयर, फॉलो जरूर करे🙏

💞💞💞🎉
12/09/2025

💞💞💞🎉

भारी बारिश के रेड अलर्ट के चलतेकल 1 सितंबर को सिरमौर जिला के स्कूल समेत सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगेसतर्क रहें सुरक्षित...
31/08/2025

भारी बारिश के रेड अलर्ट के चलते
कल 1 सितंबर को सिरमौर जिला के स्कूल समेत सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे
सतर्क रहें सुरक्षित रहें।🙏

24/08/2025

U-19 Zonal Boys Tournament at
GSSS Korag
इस वर्ष हमारे विद्यालय korag में 4 सितंबर से 6 सितंबर 2025 तक U -19 छात्र वर्ग के टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है । महल क्षेत्र के लिए यह गर्व की बात है कि यह आयोजन करने का मौका क्षेत्र के सबसे पुराने स्कूल को मिला है । विद्यालय परिवार आप सभी लोगों से सहयोग की भी अपील करता है कि आप उस समय अपना कीमती समय विद्यालय के सहयोग के लिए दे। किसी भी प्रकार की सहायता अगर कोई भी व्यक्ति करना चाहता हो तो वो विद्यालय आ कर या फोन पर भी संपर्क कर सकते है।
दूरभाष : प्रधानाचार्य श्री जगत सिंह पवांर:+91 94180 67865
डीपीई: श्री यशपाल :780-751-5196
PET: श्री सुशील ठाकुर: 7018286460

योजक :--समस्त स्कूल स्टाफ, SMC सदस्य एवं समस्त महल वासी 🙏

✨ हमारे क्षेत्र का गौरव – चिराग शर्मा ✨“यह कोरग स्कूल व मेहल क्षेत्र के लिए गर्व और खुशी का अवसर है कि अनिल शर्मा कन्याल...
19/08/2025

✨ हमारे क्षेत्र का गौरव – चिराग शर्मा ✨

“यह कोरग स्कूल व मेहल क्षेत्र के लिए गर्व और खुशी का अवसर है कि अनिल शर्मा कन्याल के पुत्र चिराग शर्मा जो कि पूर्व में कोरग स्कूल के छात्र भी रहे,ने अपनी मेहनत और लगन से JEE परीक्षा में सफलता प्राप्त कर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) हमीरपुर में सिविल इंजीनियरिंग में स्थान पाया है।

यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार और विद्यालय के लिए सम्मान का विषय है, बल्कि पूरे हरिपुरधार क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है।
चिराग मेरे भी विद्यार्थी रहे हैं, जिस पर मुझे विशेष गर्व है।

हम सभी क्षेत्रवासी उनके उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हैं।” 🙏

विद्यालय का खूबसूरत नजारा इन दिनों में❤️❤️
08/08/2025

विद्यालय का खूबसूरत नजारा इन दिनों में❤️❤️

Address

Korag
Nahan
173032

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when GSSS KORAG posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to GSSS KORAG:

Share