Shankhnaad Media Nahan H.P.

Shankhnaad Media Nahan H.P. Dr.Shrikant Akela, Editor Shankhnaad Media Nahan
https://shankhnaadmedia.com

08/10/2025
08/10/2025
07/10/2025

*अति सुंदर पूरा अवश्य पढ़ें...👇*

💠 *स्वर्ग* में सब कुछ हैं लेकिन *मौत* नहीं है,
*गीता* में सब कुछ हैं लेकिन *झूठ* नहीं है,
*दुनिया* में सब कुछ हैं लेकिन किसी को *सुकून* नहीं है,
और
आज के *इंसान* में सब कुछ हैं लेकिन *सब्र* नहीं है।

*राजा भोज* ने *कवि कालीदास* से *दस सर्वश्रेष्ठ* सवाल किए..

1- दुनिया में भगवान की *सर्वश्रेष्ठ रचना* क्या है ?
उत्तर - *''मां''*
2 - सर्वश्रेष्ठ *फूल* कौन सा है ?
उत्तर - *"कपास का फूल"*
3 - सर्वश्र॓ष्ठ *सुगंध* कौनसी है ?
उत्तर - *वर्षा से भीगी मिट्टी की सुगंध*
4 - सर्वश्र॓ष्ठ *मिठास* कौनसी ?
उत्तर - *"वाणी की"*
5 - सर्वश्रेष्ठ *दूध* ?
उत्तर - *"मां का"*
6 - सबसे से *काला* क्या है ?
उत्तर - *"कलंक"*
7 - सबसे भारी क्या है?
उत्तर - *"पाप"*
8 - सबसे *सस्ता* क्या है ?
उत्तर - *"सलाह"*
9 - सबसे *महंगा* क्या है ?
उत्तर - *"सहयोग"*
10 - सबसे *कडवा* क्या है?
ऊत्तर - *"सत्य"*

🎐अगर मेरे पास एक रुपया है एवं आपके पास भी एक रुपया है और हम एक दूसरे से बदल ले तो दोनों के पास एक एक रुपया ही रहेगा ।

_किंतु_

अगर मेरे पास एक अच्छा विचार है एवं आपके पास एक अच्छा विचार है और दोनों आपस में बदल ले तो दोनों के पास दो दो विचार होंगे !

_है न ……!!_

तो अच्छे विचारों का आदान प्रदान जारी रखिये...
और
अपनी मानसिक पूंजी बढ़ाते रहिये ।

🚩☝ *मंजिल वही, सोच नई*☝🚩
,
ऊपर जाने पर एक सवाल ये भी पूँछा जायेगा कि अपनी अँगुलियों के नाम बताओ ।
जवाब:-
अपने हाथ की छोटी उँगली से शुरू करें :-
(1)जल
(2) पथ्वी
(3)आकाश
(4)वायू
(5) अग्नि
ये वो बातें हैं जो बहुत कम लोगों को मालूम होंगी ।

5 जगह हँसना करोड़ो पाप के बराबर है
1. श्मशान में
2. अर्थी के पीछे
3. शोक में
4. मन्दिर में
5. कथा में

सिर्फ 1 बार भेजो बहुत लोग इन पापो से बचेंगे ।।

अकेले हो?
परमात्मा को याद करो ।

परेशान हो?
ग्रँथ पढ़ो ।

उदास हो?
कथाए पढो ।

टेन्शन मे हो?
भगवत गीता पढो ।

फ्री हो?
अच्छी चीजे फोरवार्ड करो
हे परमात्मा हम पर और समस्त प्राणियो पर कृपा करो......

सूचना
क्या आप जानते हैं ?
हिन्दू ग्रंथ रामायण, गीता, आदि को सुनने,पढ़ने से कैन्सर नहीं होता है बल्कि कैन्सर अगर हो तो वो भी खत्म हो जाता है।

आरती----के दौरान ताली बजाने से
दिल मजबूत होता है ।

ये मेसेज असुर भेजने से रोकेगा मगर आप ऐसा नही होने दे और मेसेज सब नम्बरो को भेजे ।

श्रीमद भगवत गीता पुराण और रामायण ।
🙏🏻🙏🏻🌹🌹🙏🏻🙏🏻

💕एक दिन रुक्मणी ने भोजन के बाद,
श्री कृष्ण को दूध पीने को दिया।💕

💕दूध ज्यदा गरम होने के कारण
श्री कृष्ण के हृदय में लगा💕
और
उनके श्रीमुख से निकला-
" हे राधे ! "💕

💕सुनते ही रुक्मणी बोली-
प्रभु !
ऐसा क्या है राधा जी में,
जो आपकी हर साँस पर उनका ही नाम होता है ?💕

💕मैं भी तो आपसे अपार प्रेम करती हूँ...
फिर भी,
आप हमें नहीं पुकारते !!💕
💕श्री कृष्ण ने कहा -देवी !
आप कभी राधा से मिली हैं ?
और मंद मंद मुस्काने लगे...💕

💕अगले दिन रुक्मणी राधाजी से मिलने उनके महल में पहुंची ।💕

💕राधाजी के कक्ष के बाहर अत्यंत खूबसूरत स्त्री को देखा...
और,
उनके मुख पर तेज होने कारण उसने सोचा कि-
💕ये ही राधाजी है और उनके चरण छुने लगी !💕

💕तभी वो बोली -आप कौन हैं ?💕

💕 रुक्मणी ने अपना परिचय दिया और आने का कारण बताया...💕

💕तब वो बोली-
मैं तो राधा जी की दासी हूँ।💕

💕राधाजी तो सात द्वार के बाद आपको मिलेंगी !!💕

💕रुक्मणी ने सातो द्वार पार किये...
और,💕
💕हर द्वार पर एक से एक सुन्दर और तेजवान दासी को देख सोच रही थी क़ि-💕
💕अगर उनकी दासियाँ इतनी रूपवान हैं...💕
तो,
राधारानी स्वयं कैसी होंगी ?💕

💕सोचते हुए राधाजी के कक्ष में पहुंची...💕

कक्ष में राधा जी को देखा-
अत्यंत रूपवान तेजस्वी जिसका मुख सूर्य से भी तेज चमक रहा था।💕
रुक्मणी सहसा ही उनके चरणों में गिर पड़ी...

पर,
💕ये क्या राधा जी के पुरे शरीर पर तो छाले पड़े हुए है !

💕रुक्मणी ने पूछा-
देवी आपके शरीर पे ये छाले कैसे ?

तब राधा जी ने कहा-
देवी !💕
कल आपने कृष्णजी को जो दूध दिया...💕
वो ज्यदा गरम था !

💕जिससे उनके ह्रदय पर छाले पड गए...
और,
उनके ह्रदय में तो सदैव मेरा ही वास होता है..!!👩

💕इसलिए कहा जाता है-

💕बसना हो तो...
'ह्रदय' में बसो किसी के..!👩

'💕दिमाग' में तो..
लोग खुद ही बसा लेते है..!!👩

╔══════════════════╗
║प्रेम से कहिये जय श्री राधे ║
╚══════════════════
💕ये sms अपने जीवन के अच्छे दोस्तों को भेजो, मुझे भी करना अगर मैं हूँ तो? अगर 6 sms आपको वापिस आये तो 💕
आप यह समझियेगा की आप बहुत भाग्यवान हैं😊...👍🏻

06/10/2025

उत्तराखंड के बागेश्वर का रहने वाले गोलू ने 7 साल की उम्र में एक ऐसा अभियान शुरू किया जिससे हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है।

बागेश्वर के रहने वाले 7 साल के बच्चे गोलू पुरी ने “एक पेड़ माँ के नाम” जैसा प्रेरक अभियान शुरू किया है। इतनी सी उम्र में गोलू का ये अभियान प्रकृति के प्रति अटूट प्रेम को दर्शाता है।

एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के तहत पर्यावरण मित्र गोलू पुरी का अद्भुत संकल्प पर्यावरण को बचाना है।केवल कक्षा एक का विद्यार्थी होते हुए भी, उसमें जो सोच और समर्पण है, वो बड़े-बड़ों के लिए प्रेरणा बन गया है।

गोलू का संकल्प हर दिन एक नया पेड़ लगाना और उनकी देखभाल करना, समय-समय पर उन्हें पानी देना, जैसे ये उसके अपने परिवार के सदस्य हों — यही गोलू पुरी का जीवन मंत्र बन चुका है।

“एक पेड़ माँ के नाम” सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि गोलू पुरी के हृदय की गहराइयों से निकला एक संदेश है — माँ जैसी ममता, धरती के हर पेड़ में बसती है।

घर के कामों में मदद करना, पढ़ाई में लगन रखना और साथ ही पर्यावरण की रक्षा करना इतना संतुलन शायद ही किसी उम्र में कोई कर पाता हो।गोलू पुरी ने दिखा दिया है कि छोटा कद मायने नहीं रखता, बड़ी सोच ही असली पहचान होती है।

सलाम है ऐसे नन्हे पर्यावरण योद्धा को —
जो हर पेड़ में अपनी माँ का अंश देखता है और धरती को हरियाली की चादर ओढ़ाने में लगा है।
माँ के नाम एक पेड़ — धरती के नाम एक उम्मीद।”नन्हे हाथों से उगती हरियाली की नींव।” 💐💐

06/10/2025

हमारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ किसान और पशुपालक हैं। उनकी तरक़्क़ी के लिए हमने अर्की से दूध प्रोत्साहन योजना और परिवहन अनुदान शुरू किया है। अनुदान बढ़ाकर 3 रुपये प्रति लीटर किया गया है, ताकि उनकी मेहनत का सही मूल्य मिले। साथ ही, 3.04 करोड़ रुपये किसानों एवं दूध उत्पादकों को भेजी गई है और पूरे साल में 18 करोड़ रुपये दिए जाएँगे।

हमारा प्रयास है कि यह सहायता ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के साथ किसानों एवं पशुपालकों के जीवन स्तर को भी बेहतर बनाएगी।

- मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू

Address

Yashwant Vihar Shimla Road Nahan Distt. Sirmour
Nahan
173001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shankhnaad Media Nahan H.P. posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Shankhnaad Media Nahan H.P.:

Share