Shankhnaad Media Nahan H.P.

Shankhnaad Media Nahan H.P. Dr.Shrikant Akela, Editor Shankhnaad Media Nahan
https://shankhnaadmedia.com

09/06/2025
09/06/2025
09/06/2025
32 वें राज्यस्तरीय चिलड्रन साइंस कॉग्रेस में ए वी एन  की साधना सिंह को मिला नारा लेखन में दूसरा स्थान ..नाहन ,स्थानीय ए ...
09/06/2025

32 वें राज्यस्तरीय चिलड्रन साइंस कॉग्रेस में ए वी एन की साधना सिंह को मिला नारा लेखन में दूसरा स्थान ..
नाहन ,स्थानीय ए वी एन सीनियर सैकैंडरी स्कूल की होनहार छात्रा ने राज्य स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में नारा लेखन में दूसरा स्थान प्राप्त किया , विद्यालय के संस्थापक ,प्रधानाचार्य श्री के के चन्दोला ने बताया कि प्रदेश के कांगड़ा जिला के ढलियारा में प्रदेश शिक्षा विभाग और हिमकॉस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 32 वें राज्यस्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में पारम्परिक ज्ञान आधुनिक विज्ञान थीम के अंतर्गत नारा लेखन में साधना सिंह ने राज्यस्तर पर दूसरा सम्मान जनक स्थान प्राप्त किया ,साधना सिंह को यह सम्मान प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्दर सिंह सुख्खू ने प्रदान किया ,इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री के के चन्दोला ने विद्यालय की छात्रा साधना सिंह और उनके गाइड अध्यापक श्री अर्जुन सिंह सहित समस्त अध्यापकों को अपनी बधाई प्रेषित की .

02/06/2025

नगरपालिका नाहन व पांवटा साहिब के वार्डो के परिसीमन संबधी आक्षेप अथवा सुझाव 9 जून तक करवाएं दर्ज- उपायुक्त
नाहन, 02 जून- उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने वर्ष 2025-26 में होने वाले शहरी निकायों के निर्वाचन के लिए नगरपालिका नाहन व पांवटा साहिब के वार्डो का परिसीमन निर्धारण कर सूची जन साधारण के लिए अवलोकन हेतु अधिसूचित की है।
अधिसूचना के अनुसार यदि जन साधारण को इन नगरपालिका वार्डों के परिसीमन संबधी आक्षेप अथवा सुझाव हो तो वह 7 दिनों के भीतर 9 जून, 2025 सांय 5 बजे तक अपना आक्षेप एवं सुझाव लिखित रूप में उपायुक्त सिरमौर को प्रस्तुत कर सकते है।
उपायुक्त ने बताया कि नगरपालिका नाहन में कुल 13 वार्ड है जिसमें वार्ड नं0-1 ढाबों, का क्षेत्र पुराने होम गार्ड कार्यालय से बंकुवाला के रास्ते शमशान घाट तक और रौजन एण्ड तारपिन फैक्टरी के पास नाहन शिमला रोड पर पूर्व की ओर बूढे की सरांय तक तथा खाले की द्वारा दक्षिण की तरफ नगरपालिका द्वारा नये बनाए गये स्लाटर हाउस, पूर्व की ओर रास्ते के द्वारा पुराने स्लाटर हाउस के पास से प्रताप सिह चौहान के मकान को घेरे हुए ढाबो खाले में बावडी तक तथा फिर खाले के द्वारा सुन्दर बाग कलोनी के मध्य मालरोड, मुख्य डाकखाना, डिसोजा के मकान तक और फिर मालरोड से एम0ई0एस0 रोड तक होते हुए पुराने होम गार्ड कार्यालय तक है।
वार्ड नं0-2 हरिपुर में पक्का टैंक, डा0 डिसुजा के मकान से पश्चिम की तरफ खाले के द्वारा वार्ड नं0-1 की सीमा के साथ-2 ढाबो खाले की बावली तक तथा रास्ते के द्वारा पुराने स्लाटर हाउस व मत्सय विभाग के कार्यालय को घेरे हुए नये स्लाटर हाउस के पास से खाले के द्वारा बूडे की सरांय के पास नाहन शिमला रोड पर पहुंचकर उत्तर की तरफ नगर पालिका की सीमा तक, बिरोजा फैक्टरी को घेरे हुए पानी की पाईप लाईन तक तथा बेदी के गांव को घेरे हुए हस्पताल राउंड में आबकारी एंव कराधान कार्यालय के पास पहुंचकर पुलिस चौंकी गुन्नुघाट तक, मालरोड के द्वारा गर्ल स्कूल व मौहल्ला हरिपुर को घेरे हुए पक्का टैंक डिसूजा के मकान तक जहॉं से सीमा आरम्भ हुई थी । इसी प्रकार उत्तर दिशा में बिरोजा फैक्टरी से लॉ कालेज को घेरते हुए पश्चिम दिशा में नाले के साथ-2 गमला फैक्टरी को घेरते हुए जडजा नाले तक, यहां से पूर्व दिशा की ओर नाहन शिमला मुख्य मार्ग जहां से रामाधौण सड़क जाती है वहां से झमीरिया बाउन्डरी को घेरते हुए वापिस बिरोजा फैक्टरी तक को वार्ड न0 2 की सीमा के साथ जोड़ा गया ।
वार्ड नं0-3 शांति संगम में चौगान कोपरेटिव बैंक से आरम्भ होकर पूर्व की तरफ सुरत पैलेस ए0वी0एन0 स्कूल को घेरे हुए डा0 दुर्गा राम के मकान के पास पहुंचकर शिवपुरी चौंकी वाले रास्ते से श्री सत्याराम ड्ाईवर के मकान तक, फाउन्ड्री क्वाटर के बीच से होते रास्ते पर बी0डी0ओ0 श्री सुखदेव सिह के मकान के पास गली मे पहुंचकर गली-गली उत्तर की तरफ श्रीमती शान्ति देवी के मकान के पास नगरपालिका की नाली से जेल के खाले से होते हुए नगरपालिका की सीमा तक, वहां से पश्चिम की तरफ पानी की पाईप लाईन तक और पानी की पाईप लाईन से वार्ड नं0-2 की सीमा के साथ-2 हस्पताल राउड सडक से गुन्नुघाट मालरोड के द्वारा चौगान कापरेटिव बैंक तक जहॉं से सीमा आरम्भ हुई थी का क्षेत्र सम्मलित है।
वार्ड नं0-4 शमशेर गंज का क्षेत्र डा0 दुर्गा राम के मकान के पास से शिवपुरी चौकी वाले रास्ते से श्री सत्याराम ड्ाईवर के मकान तक, वहॉं से वार्ड नं0-3 की सीमा के साथ-2 फाउन्ड्ी क्वाटर के बीच से होते हुए श्री सुखदेव सिह, बी0डी0ओ0 के मकान के पास से श्रीमती शान्ति देवी के घर को घेरे हुए नगरपालिका की गली से श्री संतराम मिस्त्री के मकान तक वहॉं से उत्तर की तरफ श्री सुशील अत्री के मकान के सामने वाली गली से श्रीमती विद्या गोरखा के मकान के सामने वाले नलके के पास श्री देवराज ठेकेदार वाली गली से पुराने कोपरेटिव बैंक के भवन के पास सडक में पहुंचकर पश्चिम की तरफ सडक डा0 दुर्गाराम के घर के सामने तक है ।

वार्ड नं0-5 अमरपुर में देवराज ठेकेदार के घर से पूर्व की तरफ फाउन्ड्ी क्लब को घेरे हुए लाईब्रेरी चौक तक, वहॉं से बिला राउंड की सडक से गाड्डा के रास्ते तथा गाड्डा के रास्ते से नगरपालिका की सीमा तक, फिर उत्तर की तरफ तालो की नदी तक, फिर पश्चिमी तरफ नदी से जेल के खाले तक, फिर दक्षिण की तरफ जेल व खाले से जेल को घेरे हुए नगरपालिका की नाली श्रीमती शान्ति देवी के मकान के पास, वहॉं से गली के द्वारा श्री संतराम मिस्त्री के मकान के पास से शिवपुरी चौंकी के रास्ते से श्री सुशील अत्री के मकान के सामने से उपर गली के द्वारा वार्ड नं0-4 की सीमा के साथ-2 श्री देवराज ठेकेदार के मकान के पास जहॉं से सीमा आरम्भ हुई ।
इसी प्रकार वार्ड नं0-6 नया बाजार का क्षेत्र लिटन मैमोरियल (दिल्ली गेट) से दक्षिण की तरफ शुरू होकर जो खाला दिल्ली गेट के सार्वजनिक शौचालय से नीचे की ओर हरि सिंह के मकान के पास नाहन काला आम्ब सडक पर पहुंचकर और फिर उसी खाले के साथ-2 दक्षिण की ओर जहॉं तक नगरपालिका की सीमा लगती है तक पहुंचकर, नगरपालिका की सीमा के साथ-2 पूर्व की तरफ नगरपालिका कलोनी, पुलिस कलोनी, ट्ांस-पोर्ट वर्कशाप को घेरते हुए गाड्डे के कच्चे रास्ते तक पहुंचकर, गाड्डे के रास्ते के द्वारा बिला राउंड सडक तक पहुचंकर, पश्चिम की तरफ वार्ड नं0-5 की सीमा के साथ-2 कालीस्थान जोहड पहुंचकर और फिर नगरपालिका के स्टाल जो कि कालीस्थान जोहड के पास स्थित है को घेरते हुये नाहन फाउड्री क्लब के पास पश्चिम की तरफ सडक के द्वारा धनपतराय के मकान के साथ-2 दक्षिण की तरफ एच0पी0स्टेट कोपरेटिव फैडरेशन के पास बाजार में पहुंचकर, और फिर पश्चिम की तरफ पूर्व राजकीय डिग्री कॉलेज भवन के पास चौगान को घेरते हुए (दिल्ली गेट) लिटन मैमोरियल तक जहॉं से सीमा आरम्भ हुई थी तक निर्धारित है।
वार्ड नं0-7 उपर की टोली वार्ड में दिल्ली गेट पूर्व साईस ब्लाक से आरम्भ होकर मालरोड होते हुए गुन्नुघाट बाजार को घेरते हुए गुन्नुघाट नगरपालिका कार्यालय पक्का टैंक, आर्य सामाज मन्दिर, रानीताल बाग के उत्तरी गेट के पास पहुंचकर रानीताल बाग से बाहर राम कुमार के मकान के पास से कुम्हार गली से चढकर कंवर नरेन्द्र सिंह के मकान को होते हुए, लाला हंस राज की दुकान तक। वहॉं से बाजार की तरफ बडा चौंक होते हुए हिन्दू आश्रम के सामने होते हुए साईंस ब्लाक तक का क्षेत्र है।
वार्ड नं0-8 रानीताल में श्री हंसराज की दुकान के सामने बाजार से शुरू होकर बाजार बडा चौक होते हुए छोटा चौंक मे सिंधारी लाल, लोहे वाले की दुकान के पास पहुंचकर गली से होते हुए ईश्वर चन्द गुप्ता के मकान के सामने गली से होते हुए श्री राम स्वरूप वेद प्रकाश के मकान को घेरते हुए, रानीताल बारहदी के पास पहुंचकर, रानीताल पूर्वी गेट के बाहर की तरफ रामकुमार के मकान के पास पहुंचकर उपर राम कुमार के मकान को घेरते हुए भाई सुन्दर सिंह के मकान को घेरते हुए हंसराज की दुकान के सामने जहॉं से वार्ड की सीमा आरम्भ हुई थी ।
वार्ड नं0-9 मिंया मंदिर का क्षेत्र रानीताल के पश्चिमी गेट से पूर्व की ओर रानीताल बाग को घेरते हुए बारहदरी के पास गली में श्री ईश्वर चंद गुप्ता की मकान वाली गली से पहुंचकर गली द्वारा छोटा चौंक तक, यहां से पश्चिम की तरफ बाजार की ओर श्री प्रकाश घोबी की दुकान के पास पहुंचकर श्री धर्म प्रकाश वकील के मकान को घेरते हुए प्रताप भवन से श्री मानसिंह के मकान के सामने गली से होकर श्री एस0डी0एस0 चौहान के मकान व जे0बी0टी0 स्कूल को घेरते हुए शिवालिक इण्डस्ट्रीज भवन को घेरते हुए रानीताल के पश्चिमी गेट तक जहॉं से सीमा आरम्भ हुई थी।

वार्ड नं. 10 कच्चा टैंक में आर0पी0 पोस्ट से शुरू होकर एम.ई.एस. मंदिर की तरफ, पुराने रामकुण्डी चुंगी चौकी के पास, और फिर मेन बाजार के में श्री राम स्वरूप की दुकान तक और फिर गली से होते हुए वार्ड नं0-9 की सीमाओं के साथ-2 महोम्मद याशीन के मकान तक और फिर गली से होते हुए श्री नारायण सिंह भूतपूर्व सफाई निरीक्षक के मकान को घेरते हुए मालरोड पहुंचकर और मालरोड के द्वारा कैन्ट स्कूल तक, पश्चिम की ओर मिलट्री राउंड से होते हुए स्व0 श्री अमर नाथ व श्री अहमद इस्लाम का मकान व एम0ई0एस0 मन्दिर को घेरते हुए आर0पी0 पोस्ट नं0-1 जहॉं से सीमा आरम्भ हुई थी का क्षेत्र सम्मिलित है।

वार्ड नं.-11 जगन्नाथ मन्दिर का क्षेत्र जिसमें सुनारघाटी के पास श्रीमती चमेली देवी के मकान से शुरू होकर पश्चिम की तरफ मेन बाजार से होते हुए जगन्नाथ मन्दिर के साथ-2 और बाजार की दक्षिण लाईन के साथ कच्चा टैंक श्री रामकिशन की दुकान व सरांय के साथ-2 शिव मन्दिर तक और फिर पूर्व की ओर रेडक्रास सडक के द्वारा रेन्ज कार्यालय तक और फिर नाहन कालाआम्ब सड़क के द्वारा पूर्व की तरफ श्री प्रताप सिह सैनी के मकान तक और फिर सुनारघाटी के साथ-2 श्रीमती चमेली देवी के मकान तक जहॉं से सीमा आरम्भ होती है ।

वार्ड नं.-12 नावनी का बाग जिसमें पुलिस चौंकी कच्चा टैंक से शुरू होकर उत्तर की तरफ श्री किशन चन्द पुत्र श्री नानक चन्द की दुकान तक वहॉं से पश्चिम की तरफ बस स्टैण्ड को घेरे हुए बंकुवाला के रास्ते तक फिर बंकुवाला के रास्ते वार्ड नं0-1 फैक्टट्री के सामने नाहन शिमला रोड से पश्चिम की तरफ दकूले के खाले से नगर पालिका की सीमा के साथ-2 नाहन काला आम्ब सडक पर कांशीवाला को घेरते हुए फिर पूर्व की तरफ नगर पालिका सीमा के साथ-2 शक्ति नगर को घेरते हुए जोगन वाली के मोड तक फिर उत्तर की तरफ नावनी से जो रास्ता पैट्ोल पम्प तक पहुंचता है के द्वारा जोगन वाली व नावनी को घेरे हुए पेटौल पम्प के पास नाहन काला अम्ब रोड पर पहुंचकर फिर पश्चिम की तरफ गैस गोदाम तक और वहॉं से चकरेडा वाले रास्ते से चकरेडा को घेरे उपर सडक पर पहुंचकर पुलिस चौकी तक कच्चा टैंक जहॉं से सीमा आरम्भ हुई थी ।

वार्ड नं.-13 बाल्मिकी बस्ती का क्षेत्र जिसमें वाल्मीकि नगर में स्थित पुराने बैलखाने से शुरू दक्षिण की तरफ एल0पी0जी0 गोदाम के पास नाहन कालाआम्ब सडक पर पहुंचकर और फिर पूर्व की तरफ पेट्रोल पंप के पास पहुंचकर और फिर नावनी के रास्ते के साथ-2 वार्ड नं0-12 की सीमा के साथ-2 और फिर पूर्व की ओर नगर पालिका की सीमा के साथ-2 जो खाला देहली गेट के पास से जाता है तक पहुंचकर और फिर उसी खाले के द्वारा उत्तर की तरफ देहली गेट के सार्वजनिक शौचालय के पास पहुंचकर और फिर पश्चिम की तरफ सुनारघाटी तक श्री रामकुमार पुत्र श्री बाबूराम के मकान व हिन्दु आश्रम से होते हुए नाहन काला आम्ब सडक पर पहुंचकर इसी सडक के द्वारा नगर पालिका पार्क तक पश्चिम की ओर जाते हुए जो कि बाल्मिकी नगर में है और फिर रेडक्रॉस सड़क के द्वारा लिंक रोड से बैल खाने तक जहॉं से सीमा आरम्भ हुई थी सम्मिलित है।

नगरपालिका पांवटा साहिब के वार्डो का परिसीमन

उपायुक्त ने बताया कि नगरपालिका पांवटा साहिब में कुल 13 वार्ड है जिसमें वार्डनं0-1 भाटॉवाली भूपपुर
इस वार्ड की सीमाओं में कोई तबदीली नही की गई है।
बद्रीपुर चौंक से किसनपुरा सड़क तक चलकर बद्रीपुर मलिन बस्ती तक, बद्रीपुर चोंक से एन.एच. 72 के साथ चलते हुए रैनबैक्सी चौक तक, यहां से एन.एच. को छोड़कर गंगूवाला सड़क के साथ-साथ चलकर ईन्ट के भट्टे की सीमा तक। ईटं के भट्टे के समीप से पश्चिम की ओर मुढ़कर सड़क के साथ-साथ कुछ दूर चलकर सड़क को छोड़ते हुये नगर पालिका की सीमाओं के साथ-साथ रैड एैपल के समीप एन.एच.72 तक। रैड एैपल के समीप एन. एच. 72 का पार करते हुये नगर पालिका की सीमा के साथ-साथ ग्राम भांटावाली से होकर सुशील आरा मशीन के समीप भुपपुर बद्रीपुर सड़क व इसके बाद भुपपुर बद्रीपुर सड़क के साथ-साथ चलकर बद्रीनगर चौंक किसनपुरा सड़क के साथ-साथ मलिन बस्ती तक जो इस वार्ड की उतरी सीमा का अन्तिम छोर है, तक।
वार्डनं0-2 भुपपुर केदारपुर
इस वार्ड की सीमाओं में कोई तब्दीली नहीं की गई है।
गुरू गोबिन्द सिंह चौक से एन.एच. 72 के साथ पावॅंटा की ओर चलकर ब्राउन वर्ड रैस्टोरैंट तक। ब्राउन वर्ड रैस्टोरैंट से यमुना विहार को जाने वाली सड़क के साथ-साथ नहर तक व नगर के साथ-साथ ग्राम केदारपुर सड़क तक। इस बिन्दु से पश्चिम की ओर मुढ़कर सड़क के साथ-साथ एन.एच. 72 तक। इस बिन्दु से एन.एच. 72 के साथ उतर की ओर चलकर बद्रीपुर चौंक तक जहां से सीमाएं आरम्भ हुई थी।
वार्डनं0-3 बद्रीपुर
इस वार्ड की सीमाओं में कोई तबदीली नही की गई है।
गुरूगोबिन्द सिंह चौंक से जामनीवाला सड़क चौंक तक गुरूद्वारा के समीप तक। इस बिन्दु से जामनीवाला सड़क के साथ-साथ चलकर अभिनेष अग्रवाल के घर से समस्त आदर्श कालोनी बी ब्लाक को घेरते हुए। पूर्व में स्थित एन.एच. 72 बी पांवटा-राजबन रोड पर मोहम्मद इरशाद के घर तक । इस बिन्दु से एन.एच. 72 बी पांवटा-राजबन रोड के साथ-साथ चलकर गुरूगोबिन्द सिंह चौंक पर स्व0 श्री सन्ता सिंह के भवन तक, जहां से वार्ड की सीमा आरम्भ हुई थी।
वार्डनं0-4 तारूवाला
इस वार्ड की सीमाओं में कोई तबदीली नही की गई है।
जंगलात कार्यालय तारूवाला के बाहर से होकर दक्षिण की ओर मुड़कर जी.एस.एस.बी. स्कूल की सीमा को वार्ड क्षेत्र में लेते हुए श्री बलबीर पुडीर के घर से एन0एच0 72 बी रोड पार करके दक्षिण की और तक एन0एच0 72 बी0 स्व0 श्री सोमनाथ शर्मा के घर से श्री प्रवीण के घर शिवा कालौनी तक तथा दुर्गा कालौनी को शामिल करते हुये व चंदन शर्मा वाली गली के दोनों तरफ के मकानों को शामिल करते हुये ब्लाक न0 10 की सीमा तक। प्रवीण के घर से श्री सोमनाथ के घर से होते हुये जगंलात कालौनी तक। गुरूद्धारा गली में परमिन्दर सिंह के घर के साथ-साथ चलकर विक्रम भास्कर के घर से थोडा आगे तक । इस बिन्दु से उत्तर की ओर मुडकर शिवा कालोनी तक के अन्तिम छोर मेन रोड तारूवाला-हीरपुर रोड तक।
वार्डनं0-5 शमशेरपुर
इस वार्ड की सीमाओं में कोई तबदीली नही की गई है।
एन.एच. 72 पर ब्राउन वर्ड रैस्टोरैंट के समीप टुटेजा ब्रदर्स की दुकान से आरम्भ होकर यमुना विहार की सड़क को चलते हुये स्व0 सुभाष (एल.आई.सी.) के घर से होते हुये गौहर तक। पश्चिम सीमा पर इस बिन्दु से पूर्व की ओर मुड़कर गौहर के साथ-साथ नगर पालिका सीमाओं के साथ-साथ चलकर अनाजमण्डी को अन्दर लेते हुये यमुना के छोर तक व फिर यमुना किनारे चलकर गन्दे नाले तक। दक्षिण सीमा से गन्दे नाले के साथ-साथ उतर की ओर चलकर एस0बी0आई0 पावॅंटा के समीप पुलिया तक। एस0बी0आई0 पावॅंटा के समीप पुलिया से पावॅंटा बदरीपुर एन0एच0 72 सड़क पर चलकर टुटेजा ब्रदर्स की दुकान तक जहां से सीमा आरम्भ की गयी थी।
वार्डनं0-6 बाईपास
इस वार्ड की सीमाओं में कोई तबदीली नही की गई है।
पावॅंटा साहिब बांगरन रोड के समीप शुभखेड़ा से खुशहाल आरा मशीन के समीप से शुरू होकर नहर के साथ-2 हीरपुर मशरूम फैक्टरी सड़क तक। इस क्रोसिंग बिन्दु से हीरपुर सड़क के साथ-2 एन.एच. 72 तक। एन.एच. 72 के साथ-साथ वाई0 प्वाईट चौंक तक व इसके बाद पावॅंटा मेन बाजार दयाल चंद पेटी वाले की दुकान तक, जहां से बांगरन सड़क आरम्भ होती है, जाती है। इस बिन्दु से बांगरन सड़क के साथ-साथ बांगरन चौंक को पार करते हुये खुशहाल आरा मशीन तक।
वार्डनं0-7 हस्पताल
इस वार्ड की सीमाओं में कोई तबदीली नही की गई है।
मन्दिर को बाहर छोड़ते हुये गुरूद्वारा श्री पावॅंटा साहिब परिसर की सीमा के साथ-साथ उतर की ओर चलकर गुरूद्वारा भवन पश्चिम किनारे तक और यहां से पूर्व की ओर मुडकर गुरूद्वारा श्री पावॅंटा साहिब के मुख्य द्वार तक, फिर मुख्य द्वार से उतर की ओर चलते हुये मेन बाजार तक, तथा मेन बाजार को पार करके पवन वर्मा ज्वैलरस की दूकान के साथ गली से होकर भाटिया पैलेस से होकर एन.एच. 72 रोड तक। एन.एच. 72 रोड के साथ-2 पश्चिम की ओर चलकर बांगरन चोंक तक। यमुना नदी के किनारे से गन्दे नाले के साथ-साथ उतर की ओर चलते हुये एस0बी0आई पावॅंटा के नजदीक पुलिया तक और यहां से पावॅंटा बाजार की ओर मुढ़कर सड़क के साथ-साथ चलकर दयाल चंद पेटी वाले की दुकान के समीप पावॅंटा बांगरन सड़क तक सडक से चलकर बांगरन चौंक तक
वार्ड नं0-8 बस स्टैंड
इस वार्ड की सीमाओं में कोई तब्दीली नही की गई है।
यमुना मन्दिर के समीप से मन्दिर को वार्ड की सीमा में लेते हुये उतर की ओर चलकर गुरूद्वारा श्री पावॅंटा साहिब की सीमा के साथ-साथ चलकर गुरूद्वारा श्री पावॅंटा साहिब को वार्ड सीमा के अन्दर लेते हुये गुरूद्वारा श्री पावॅंटा साहिब के मुख्य द्वार तक व यहां से वार्ड न0 07 की सीमाओं के साथ-साथ भाटिया पैलेस के समीप से होकर एन.एच.72 रोड तक। एन.एच. 72 रोड पर इस बिन्दु से पूर्व की ओर चलते हुये विश्वकर्मा चौक तक। विश्वकर्मा चौक से एन.एच.72 रोड के साथ-साथ चलकर यमुना पुल तक। यमुना पुल से यमुना किनारे चलकर मंदिर तक।
वार्डनं0-9 कहारबस्ती
इस वार्ड की सीमाओं में कोई तबदीली नही की गई है।
यमुना पुल से यमुना किनारे पूर्व की ओर चलकर गुरूद्वारा श्री कृपालशिल्ला से पहले चलकर माया राम के घर के समीप सड़क तक। मायाराम एवंम कृपालशिला गुरूद्वारा साहिब को बाहर छोड़ते हुये यमुना किनारे से सड़क के साथ-साथ उतर पश्चिम की ओर चलकर भगवान दास खुराना के प्लाट की सीमा के साथ-साथ चलकर पावॅंटा-रामपुरघाट मुख्य सड़क तक। इस बिन्दु से विश्वकर्मा चौंक की तरफ चलकर चौंक को बाहर छोड़ते हुये एन.एच.72 के साथ-साथ यमुना पुल तक।
वार्डनं0-10 देवीनगर-1
इस वार्ड की सीमाओं में कोई तबदीली नही की गई है।
माया राम के घर के समीप से यमुना नदी के साथ नगर पालिका की सीमाओं के साथ-साथ उतर की ओर चलते हुये पोलट्री फार्म से बाहर से होकर नगर पालिका की सीमा के साथ-साथ चलकर पूर्व विधायक स्व0 श्री रतन सिंह के घर के समीप पावॅंटा रामपुर घाट मुख्य सड़क तक। पावॅंटा-रामपुर घाट सड़क के इस बिन्दु से पावॅंटा की ओर सड़क के साथ-2 चलकर स्व0 श्री भगवान दास के प्लाट के समीप (डी0ए0वी0 स्कूल रोड) तक। पावॅंटा रामपुर घाट मुख्य सड़क व डी0ए0वी0 स्कूल रोड आरम्भ स्थल से पूर्व की ओर चलकर माया राम के घर तक।
वार्डनं0-11 देवीनगर-2
इस वार्ड की सीमाओं में कोई तबदीली नही की गई है।
विश्वकर्मा चोंक से पावॅंटा-रामपुर घाट मुख्य सड़क को चलकर वार्ड नं0 10 के उस बिन्दु तक जहां से पोलट्री फार्म से आने वाली सडक पावॅंटा-रामपुर घाट मुख्य सड़क को पार करती है।
क्रोंसंग के इस बिन्दु से कालेज सडक पर चलते हुए रामपुर गिरी नहर तक। नहर के व कालेज सडक के क्रासिंग बिन्दु से पश्चिम की ओर चलते हुए नहर के साथ-साथ ब्लाक नं0 25 व 31 को वार्ड नं011 में शामिल करते हुए नरेन्द्र रमोल (पूर्व प्रिंसीपल आईटीआई) के घर से थोड़ा आगे चलकर मोगीनन्द गांव को जाने वाली गली से चलकर ब्लाक नं0 26 को सीमा में लेते हुए एन0एच072 रोड तक। एन0एच0 72 रोड के इस बिन्दु से पूर्व की ओर चलकर विश्वकर्मा चौक तक।
वार्डनं0-12 शुभखेडा
इस वार्ड की सीमाओं में कोई तब्दीली नहीं की गई है।
कालेज सडक व नहर के क्रासिंग बिन्दु से कालेज की तरफ चलकर पांवटा-बांगरन मेन रोड जहां पर खुशहाल आरा मशीन के समीप तक। पांवटा-बांगरन मेन रोड पर खुशहाल आरा मशीन के समीप से चलकर बांगरन चौक एन0एच0 72 रोड तक। बांगरन चौक एन0एच0 72 रोड से पूर्व की तरफ चलकर ब्राईट होटल तक। ब्राईट होटल के समीप से मोगीनन्द को जाने वाली सडक से चलकर ब्लाक नं0 29 और 31 की सीमा के साथ-साथ नहर तक व नहर के साथ-साथ चलकर कालेज रोड के क्रासिंग बिन्दु तक, जहां से इस वार्ड की सीमा आरम्भ हुई थी।
वार्डनं0-13 हीरपुर में गांव हीरपुर श्री रामचन्द्र फौजी के घर से मुख्य सड़क हीरपुर मशरूम फैक्टरी तक। इस बिन्दु से तारूवाला गांव की ओर शिवा कालौनी में श्री प्रवीण के घर को बाहर छोड़ते हुये शिवा कालौनी तक। शिवा कालौनी में श्री प्रवीण के घर के समीप से दुर्गा कालौनी के अन्तिम छोर तक तथा चंदन शर्मा वाली गली के अन्तिम छोर तक । एन.एच. 72 बी रोड से गुरूद्धारा गली के समीप से गुरू गोबिन्द चौंक से पूर्व दिशा की ओर मुडकर एन.एच. 72 की साथ-साथ चलकर रामचंद्र फौजी के घर तक।
उन्होंने बताया कि नगरपालिका के वर्तमान वार्ड नं0-4-13 का कुछेक बीच का भाग जो कि मौजा शमशेरपुर में स्थित है के कुछ खसरा नं0 111 से 113, 1 से 26, किता-29, तादादी 68-6 बीघा जमीन/क्षेत्र को हि0प्र0 सरकार की अधिसूचना संख्या यू0डी0-ए0 (3)4/2026 दिनांक 23.12.2024 के द्वारा छूटे हुये क्षेत्र को शहरी क्षेत्र में सम्मिलित करने बारे ओदश जारी किये गये है। खसरा नं0 111 से 113 तथा 1 से 26 किता-29, तादादी 68-6 बिघा जमीन/क्षेत्र को नगरपालिका पांवटा साहिब के वार्ड नं0 13 में सम्मिलित किया गया है, क्योंकि इस क्षेत्र का अधिकतर क्षेत्र वार्ड नं0 13 में पड़ता है, इसलिये इसको वार्ड नं0 13 में सम्मिलित किया गया है ।

02/06/2025

नगरपंचायत राजगढ़ व शिलाई के वार्डो के परिसीमन संबधी आक्षेप एवं सुझाव 9 जून तक करवाएं दर्ज- उपायुक्त
नाहन, 02 जून- उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने वर्ष 2025-26 में होने वाले शहरी निकायों के निर्वाचन के लिए नगरपंचात राजगढ़ व शिलाई के वार्डो का परिसीमन निर्धारण कर सूची जन साधारण के लिए अवलोकन हेतु अधिसूचित की है।
अधिसूचना के अनुसार यदि जन साधारण को इन नगरपंचायतों के वार्डों के परिसीमन संबधी आक्षेप अथवा सुझाव हो तो वह 7 दिनों के भीतर 9 जून, 2025 सांय 5 बजे तक अपना आक्षेप एवं सुझाव लिखित रूप में उपायुक्त सिरमौर को प्रस्तुत कर सकते है।
उपायुक्त ने बताया कि नगरपंचायत राजगढ़ में कुल 7 वार्ड है जिसमें
नं0-1, कलोनी वार्ड की सीमा राजगढ-हरिपुरधार-हाब्बन सडक की क्रोसिंग पर पैट्ोल पम्प से आरम्भ होकर पैट्ोल पम्प को घेरते हुए दक्षिण की ओर शलाणा पंचायत की सीमा तक पहॅुंचकर फिर इस पंचायत की सीमा के साथ-2 पूर्व की ओर चलते हुए चन्देल निवास लो0नि0वि0 विश्राम गृह अधिशासी अभियन्ता कार्यालय डी0ए0वी0 स्कूल को घेरते हुए फिर पश्चिम की ओर धूमते हुये वन विभाग कार्यालय व कलौनी को घेरते हुए राजगढ हाब्बन सडक पर पहुंचकर उसके बाद इस सडक पर दक्षिण की ओर चलते हुए सडक के साथ-2 पंचायत घर, सिंचाई विभाग के कार्यालय भगवान दास निवास सब जज कोर्ट आदि को घेरते हुए वापिस पेट्रोल पम्प पर पहुंचती है। जहॉं से इस वार्ड की सीमा आरम्भ हुई थी । इस वार्ड की सीमाओं में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

2. बस स्टैंड वार्ड- इस वार्ड की सीमा राजगढ़-हरिपुरधार-हाब्बन सड़क की क्रॉसिंग पर पेट्रोल पंप को छोडते हुए आरम्भ होती है, इस स्थान से दक्षिण की ओर चलते हुए शलाणा पंचायत की सीमा पर पहुंचकर फिर पश्चिम की ओर चलते हुए गैस गोदाम को घेरते हुए राजगढ खैरी सडक पर पहुंचकर उसके आगे नगर पंचायत राजगढ की सीमा के साथ-2 चलते हुए श्री कृष्ण ठाकुर के निवास को घेरते हुए उसके आगे उत्तर की ओर चलते हुए सन्तराम के निवास को घेरते हुए आर्य समाज मन्दिर पर पहुंचकर उसके बाद पूर्व की ओर आर्य समाज मन्दिर से राजगढ हाब्बन सडक की ओर आने वाले नगर पंचायत के पक्के रास्ते के साथ-2 चलकर पटवार भवन शान्ति स्वरूप के निवास को घेरते हुए इस सडक पर पहुंचती है । इसके बाद इसी सड़क के साथ-2 चलते हुए पेट्रोल पम्प के पास क्रॉसिंग पर पहुंचती है जहॉं से इस वार्ड की सीमा आरम्भ हुई थी । इस वार्ड की सीमाओं में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

3. राधा कृष्ण मन्दिर- इस वार्ड की सीमा आर्य समाज मन्दिर से आरम्भ होती है यह सीमा आर्य समाज मन्दिर से उत्तर की ओर नगर पंचायत राजगढ की सीमा के साथ-2 चलकर शिरगुल देवता मंदिर तक पहुंचती है जहॉं से सीमा पूर्व की ओर नगर पंचायत राजगढ के पक्के रास्ते के साथ-2 चलकर राजगढ सोलन सड़क पर पहुंचती है जहॉं से दक्षिण की ओर चलते हुए स्कूल हास्टल निरंकारी भवन ओम प्रकाश बहल के मकान को घेरते हुए बाजार को जाने वाले रास्ते के साथ-2 इस रास्ते से राधा कृष्ण मन्दिर तक जाने वाले रास्ते तक पहुंचती है इसके आगे राधा कृष्ण मन्दिर के रास्ते से होती हुई मन्दिर तक पहुचती है इसके पश्चात इस मन्दिर से राजेन्द्र सूद निवास को जाने वाले कच्चे रास्ते के साथ-2 होती हुई गन्दे नाले को लांघते हुए हाब्बन रोड तक जाने वाले रास्ते तक पहुंचती है जहॉं से चलकर इस सड़क पर दक्षिण की ओर चलते हुए आर्य समाज मन्दिर तक आने वाले रास्ते तक पहुचती है और फिर इसी रास्ते चलते हुए आर्य समाज मन्दिर तक पहुचती है जहॉं से इस वार्ड की सीमा आरम्भ हुई थी । इस वार्ड की सीमाओं में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
4. नेहरू मैदान वार्ड- इस वार्ड की सीमा राजगढ-सोलन सड़क पर राधिका निवास को घेरते हुए आगे सवांगी राम के मकान को सम्मिलित करते हुए आगे चलकर गन्दे नाले पर पहुंचकर नाले को लाघते हुए नाले के पार गीता राम के मकान को घेरते हुए बाजार से हाब्बन रोड को आने वाले रास्ते पर पहुचती है इसके बाद इस रास्ते को लांघते हुए अस्पताल विद्युत विभाग के शिकायत कक्ष को घेरते हुए राजगढ सडक हाब्बन सडक पर पहुचती है जहां से इस सड़क से राजगढ की ओर आते हुए राधा कृष्ण मन्दिर के रास्ते होती हुई धनीराम वाया कूक्कू निवास को घेरते हुए राधा कृष्ण मन्दिर पर पहुंचकर बाजार को जाने वाले रास्ते की ओर चलते हुए आगे बाजार क्रोसिंग पर पहुचती है जहॉं से सोलन-राजगढ सडक पर जाने वाले रास्ते के साथ-2 निरंकारी भवन को छोड़ते हुए चन्द्रमोहन निवास को घेरते हुए राधिका निवास के पास पहुंचती है जहॉं से इस वार्ड की सीमा आरम्भ हुई थी । इस वार्ड की सीमाओं में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
5. स्कूल वार्ड- इस वार्ड की सीमा हाब्बन सडक से निकलने वाले खाले पर नेहरू मैदान के सामने गीता राम के भवन को छोड़ते हुए आरम्भ होती है जहॉं से उत्तर की ओर जाते हुए इस खाले के साथ-2 चलकर नगर पंचायत राजगढ की उत्तरी सीमा तक पहुँचती हेै उसके बाद पूर्व की ओर धूमते हुए नगर पंचायत की सीमा के साथ-2 चलते हुए सोलन-हाब्बन सडक पर फ्रुट केंनिंग सैन्टर पर पहुचती है जहॉं से राजगढ की ओर आने वाली सडक के साथ-2 चलते हुए विद्युत शिकायत कक्ष पर पहुचंती है जहॉं से इस शिकायत कक्ष को छोडते हुए वार्ड नं0-4 की सीमा के साथ-2 चलते हुए प्राईमरी स्कूल एंव मनोज निवास को घेरते हुए गीता राम के निवास के पास पहुचती है जहॉं से इस वार्ड की सीमा आरम्भ हुई थी । इस वार्ड की सीमाओं में कोई बदलाव नही किया गया है।
6. पुलिस थाना वार्ड- इस वार्ड की सीमा शिरगुल देवता मन्दिर के आगे नरेश के मकान को घेरते हुए उत्तर की ओर नगर पंचायत राजगढ़ की सीमा के साथ-2 चलते हुए फतेहपुर संधुडी ग्राम की सीमा पर पहुंचती है और इसके बाद पूर्व की ओर चलते हुए राजगढ-सोलन सडक पर उस स्थान पर मिलती है जहां पर श्री सोनू का मकान है उसके पश्चात इस सडक को लाघते हुए खाले की ओर जाने वाले रास्ते के साथ-2 होते हुए चढों देवी के मकान पर पहुंचती है उसके बाद हाब्बन रोड से आने वाले खाले के साथ-2 चलते हुए दक्षिण की ओर चलते हुए जीवन सिंह निवास प्रेम निवास को घेरते हुए खाले पर नेहरू मैदान के पास पुलिस थाना को जाने वाले नगर पंचायत के पक्के रास्ते पर पहुंचती है इसके बाद इस रास्ते से होती हुई दस्तन निवास पुलिस थाने को घेरते हुए शिरगुल देवता मन्दिर को जाने वाले पक्के रास्ते के साथ-2 चलते हुए शिरगुल देवता मंदिर पहुंचती है जहॉं से इस वार्ड की सीमा आरम्भ हुई थी । इस वार्ड की सीमाओं में कोई बदलाव नही किया गया है।
7. गांव कोटली वार्ड- इस वार्ड की सीमा हाब्बन रोड से खाले चडों देवी के निवास को छोडते हुए इस खाले के साथ-2 चलते हुए नगर पंचायत राजगढ की उत्तरी सीमा तक पहुंचकर फिर राजगढ-सोलन की ओर जाने वाली सीमा के साथ-2 चलते हुए तथा इस सडक को लांघते हुए सीमा के साथ-2 फतेहपुर संधुडी गांव को घेरते हुए पश्चिम सीमा पर पहाड तक पहुंचती है और इसके बाद वार्ड नं0-6 की सीमा के साथ-2 चलते हुए राजगढ-सोलन सडक पर सोनू के मकान पर पहुंचती है तथा इस सडक से चडों देवी के मकान की और आने वाले कच्चे रास्ते से होती हुई उस स्थान पर पहुंचती है जहॉं से इस वार्ड की सीमा आरम्भ हुई थी ।
नगरपंचायत शिलाई के वार्डो का परिसीमन

उपायुक्त ने बताया कि नगर पंचायत शिलाई में कुल 7 वार्ड है, जिसमें वार्ड नं0-1 महासू नगर कॉलोनी में उक्त वार्ड राष्ट्रीय उच्च मार्ग 707 के नीचे पश्चिम में लायक राम पुत्र दौलत राम के मकान, पूर्व में 0 पॉइंट नाया खतर सिंह पुत्र तेलु राम के मकान तक, उत्तर में पेट्रोल पम्प से दक्षिण में राजकीय पशु चिकित्सालय तक।
वार्ड नं0-2 दुर्गा नगर कालोनी में राष्ट्रीय उच्च मार्ग 707 के ऊपर पश्चिम में ग्यार सिंह पुत्र रतन सिंह का मकान व लक्ष्मी राज होटल से उत्तर में राजकीय महाविद्यालय शिलाई तक पूर्व में बंदोबस्ती रास्ता पंचराम पुत्र कली राम के मकान तक तथा दक्षिण में 0 पॉइंट नाया राष्ट्रीय उच्च मार्ग 707 के उपर।
वार्ड नं0-3 चुडेश्वर महाराज कोलोनी पश्चिम में राष्ट्रीय उच्च मार्ग 707 के ऊपर सुंदर पुत्र मदन सिंह सिंह के मकान से उत्तर में राजकीय महाविद्यालय शिलाई तक व् पूर्व में बिशन सिंह पुत्र जंगली राम के मकान तक व दक्षिण में लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह शिलाई तक।
वार्ड नं0-4, राजस्व कालोनी पश्चिम में राष्ट्रीय उच्च मार्ग 707 में 0 पॉइंट के नीचे सुंदर सिंह के मकान,व् तहसीलदार निवास राजकीय व० मा० वि० शिलाई उत्तर में राष्ट्रीय उच्च मार्ग 707 के नीचे तथा दक्षिण में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शिलाई तक तथा पूर्व में कँवर सिंह पुत्र राय सिंह के मकान तक।
वार्ड नं0-5, शिवा कालोनी उत्तर में कँवर सिंह के मकान से शुपा राम पुत्र प्रीतम के मकान तक तथा अस्पताल रोड के नीचे दक्षिण में साधू राम साधू पुत्र नैणू के मकान तक तथा पश्चिम में कल्याण सिंह पुत्र जीतू के मकान से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शिलाई तक।
वार्ड नं0-6, महादेव कॉलोनी उत्तर में हि०प्र० लो० नि० विभाग विश्राम गृह शिलाई, पूर्व में मौजा बेला की सीमा के साथ-2 नागरिक अस्पताल शिलाई, बिशन सिंह पुत्र मदन सिंह के मकान तक।

वार्ड नं0-7, गुगा महाराज कॉलोनी उत्तर में नागरिक अस्पताल शिलाई से पूर्व में मौजा गवाली की सीमा तक दक्षिण में परशुराम मन्दिर से ऊपर व् गाता मैदान तक पश्चिम में साधू पुत्र नैणू राम के मकान से परशुराम मंदिर तक का क्षेत्र सम्मिलित है।

Address

Yashwant Vihar Shimla Road Nahan Distt. Sirmour
Nahan
173001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shankhnaad Media Nahan H.P. posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Shankhnaad Media Nahan H.P.:

Share