
20/05/2025
बस जैसे ही चुनाव आएगा नेता लोग सक्रिय हो जाते हैं,ले पैसा ले पैसा ले पैसा,ले मुर्गा ले मुर्गा ले मुर्गा,ले दारु ले दारु ले दारु, उसके बाद नेताओं का खेल चालू होता है जब वह जीत जाएंगे आपके बच्चों का भविष्य का जाएंगे आपके लिए जीवन उपयोगी चीजे जो सरकार द्वारा जनता को मुहैया कराई जानी चाहिए सड़क पानी बिजली नाली खरंजा सब दबा के बैठ जाएंगे तुम 5 साल फिर रोते रहो गिरते रहो चिल्लाते रहो कोई तुम्हारा सुनने वाला नहीं है फिर से चुनाव आएगा फिर दोबारा भी लोग आएंगे फिर वही सिलसिला चालू होगा और यही चलता आ रहा है इसलिए ऐसे लोगों से सावधान रहिए अपने वोट के अधिकार को पहचानिए
याद रखना जब तक जब तक बिकोगे,तब तक तुम्हें कुछ नहीं मिलने वाला