19/11/2022
बंद हुये आस्था के द्वार ।।
विश्व विख्यात धरती पर साक्षात विराजमान श्री भू:बैकुंड धाम।। श्री बद्रीविशाल जी के कपाट आज 19 नवंबर 2022 की शुभ पावन बेला पर परंपरा अनुसार विधि विधान पूजा अर्चना व पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ आगामी छ: महीनो शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं
विगत 6 महीनो में लाखों श्रद्धालुओं ने भगवान बद्री विशाल के दर्शन किए यह वर्ष पूरे भारतवर्ष के लिए अत्यंत शुभ और मंगलमय रहा ।।
कपाट बंद के शुभ अवसर पर पूरे मंदिर परिसर को विभिन्न प्रकार के फूलों से सुशोभित किया गया ।। भगवान बद्री विशाल के जयकारों व गढ़वाल राइफल के बेंडो की मधुर ध्वनि से पूरी नारायण नगरी गुंजयमान हो गई।
।जय बद्री विशाल बोला।
,।।जय बद्री विशाल ।।