Deepika Pant

Deepika Pant Hi everyone . I am uttrakhandi. I like to post videos of comedy and thoughts.

महिला नहीं बन सकती थी मां, लेकिन फिर पति ने जो कदम उठाया, वह भावनाओं से भरा हुआ और बेहद खास था। वायरल वीडियो में में दिख...
19/09/2025

महिला नहीं बन सकती थी मां, लेकिन फिर पति ने जो कदम उठाया, वह भावनाओं से भरा हुआ और बेहद खास था। वायरल वीडियो में में दिखाया गया है कि पति एक दिन अपने घर नवजात शिशु को लेकर आता है। वह बच्चे को अपनी गोद में लेकर घर में घुसता है। पति की गोद में बच्चे को देखकर पत्नी भावुक हो जाती है और दीवारों के पीछे छिपकर रोने लगती है।

वीडियो में आगे दिखाया गया है कि पति आगे बढ़ता है और पत्नी की गोद में नवजात को देता है। जैसे ही महिला बच्चे को अपनी बाहों में लेती है, उसकी आंखों से आंसू बहने लगते हैं। वह बच्चे को सीने से लगाती है और उसकी मासूमियत को महसूस करती है। पुरुष को बच्चे और पति को चूमते हुए देखा जा सकता है।

यूक्रेन की एक युवती पढ़ाई के लिए भारत आई और अप्रत्याशित रूप से उसकी मुलाकात शुभम से हुई।मात्र 6 दिनों के भीतर ही दोनों ए...
19/09/2025

यूक्रेन की एक युवती पढ़ाई के लिए भारत आई और अप्रत्याशित रूप से उसकी मुलाकात शुभम से हुई।मात्र 6 दिनों के भीतर ही दोनों एक-दूसरे के प्रति गहरे प्रेम में पड़ गए और कम समय के बावजूद उनके बीच एक मजबूत रिश्ता बन गया।

जब शुभम के परिवार को उनकी शादी के फैसले के बारे में पता चला, तो उन्होंने इसे मंज़ूरी देने से इनकार कर दिया। परिवार की असहमति के बावजूद, इस जोड़े ने अपने दिल की बात मानने से खुद को नहीं रोका।

शुभम ने पारिवारिक दबाव के बावजूद प्यार को चुना और उससे विवाह कर लिया, जिससे प्रतिबद्धता और साहस का परिचय मिला।अब वे परिवार की स्वीकृति का इंतजार कर रहे हैं, जिससे पता चलता है कि प्यार कई बाधाओं को पार कर सकता है।

दुनिया के सबसे वफ़ादार कर्मचारी वाल्टर 'ऑर्थमैन' है। उन्होंने एक ही कंपनी में 84 साल और 75 दिन काम किया है इसके लिए उन्ह...
19/09/2025

दुनिया के सबसे वफ़ादार कर्मचारी वाल्टर 'ऑर्थमैन' है।

उन्होंने एक ही कंपनी में 84 साल और 75 दिन काम किया है इसके लिए उन्हें गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी मिला है।

ज़ायन क्लार्क एक अमेरिकी दिव्यांग एथलीट हैं जिन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है। कॉडल रिग्रेशन स...
19/09/2025

ज़ायन क्लार्क एक अमेरिकी दिव्यांग एथलीट हैं जिन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है। कॉडल रिग्रेशन सिंड्रोम नामक एक दुर्लभ स्थिति के कारण उनके पैरों का विकास नहीं हुआ है, लेकिन उन्होंने अपनी इच्छाशक्ति से कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। उन्होंने हाथों के बल सबसे तेज 20 मीटर दौड़ने का रिकॉर्ड बनाया है, जिसकी गति 4.78 सेकंड है।

👉 असली जीत शरीर की ताक़त से नहीं, बल्कि दिमाग और हौसले से होती है।
ये कहानी हमें सिखाती है कि अगर इरादे मज़बूत हों तो कोई भी कमी हमें रोक नहीं सकती।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास52 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ ऑस्ट्रेलिया को दी सबसे बड़ी हार ।भारतीय महिला क्रिकेट ट...
19/09/2025

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास

52 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ ऑस्ट्रेलिया को दी सबसे बड़ी हार ।भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 102 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. ये जीत भारतीय क्रिकेट टीम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रनों से हिसाब से सबसे बड़ी जीत भी बन गई है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 292 रन बनाए।

नैनीताल में सबसे पहली बस सेवा 1920नैनीताल में सबसे पहली बस सेवा 1920 के दशक में शुरू हुई थी, उस समय Nainital Hill Statio...
19/09/2025

नैनीताल में सबसे पहली बस सेवा 1920

नैनीताल में सबसे पहली बस सेवा 1920 के दशक में शुरू हुई थी, उस समय Nainital Hill Station और British Officers का एक बड़ा केंद्र था, इसलिए Haldwani से Nainital तक यात्रियों के लिए बस सेवा शुरू की गई, बाद में आज़ादी के बाद, 1950 के दशक में, इसे संगठित रूप में Uttar Pradesh State Road Transport (UPSRTC) ने अपने हाथ में लिया था।

घर में आई नन्ही परी, फूट-फूटकर रो पड़े पिता-दादा। डॉक्टर को कहा " थैंक यू "वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि जैसे ही डॉक...
18/09/2025

घर में आई नन्ही परी, फूट-फूटकर रो पड़े पिता-दादा।
डॉक्टर को कहा " थैंक यू "

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि जैसे ही डॉक्टर लेबर रूम से गोद में नवजात को लेकर बाहर आते हैं और बताते हैं कि बच्ची का जन्म हुआ है, तो पिता और दादा भावनाओं से भर जाते हैं। उनके अलावा वहां औरतें भी भावुक जो जाती है। पिता बिल्कुल बच्चों की तरह रो पड़ते हैं, उनकी आंखों से आंसू रुक नहीं पाते। वहीं, दादा भी भावुक होकर डॉक्टर को धन्यवाद देते हैं। डॉक्टर भी मुस्कुराते हुए परिवार की इस खुशी में शामिल हो जाते हैं। साथ ही वो बच्ची का हेल्थ अपडेट भी देते हैं।

नंदा नगर के कुतंरी , धुर्मा गांव में बादल फटने से भारी तबाही 🥺हे ईश्वर सबकी रक्षा करना 🙏
18/09/2025

नंदा नगर के कुतंरी , धुर्मा गांव में बादल फटने से भारी तबाही 🥺
हे ईश्वर सबकी रक्षा करना 🙏

बच्चो को इतना न डांटों की वो आपसे कोई बात शेयर न कर सके 😢 "'मम्मा, तुम समझाओ न पापा को, मैं उनसे दूर नहीं जाना चाहता, उन...
18/09/2025

बच्चो को इतना न डांटों की वो आपसे कोई बात शेयर न कर सके 😢 "'मम्मा, तुम समझाओ न पापा को, मैं उनसे दूर नहीं जाना चाहता, उनके संग खेलना चाहता हूं, लेकिन क्या करूं अब … मैं उनसे बहुत डर गया हूं।"

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई एक पोस्ट में पुष्‍पा ने 12 साल के एक लड़के की कहानी बताई। वह लिखती हैं कि उस दिन बच्चे को स्कूल के लिए सुबह जगाने की कोई जरूरत नहीं पड़ी। वह खुद ही उठ गया, तैयार हुआ। मम्‍मी से ट‍िफ‍िन के ल‍िए ज‍िद भी नहीं की, जो म‍िला ल‍िया और लेकर स्‍कूल चला गया।जब वह लड़का घर से निकलकर बस स्टॉप तक पहुंचा, तो रास्ते में उसे अपने जैसे कई और बच्चे दिखाई दिए। वह बार-बार उनके गाल और हाथों को देख रहा था। उसके मन में सिर्फ एक ही सवाल घूम रहा था क‍ि ‘क्या इनके पापा भी इन्हें मारते होंगे?’

अब वह 12 साल का लड़का अपने ही पापा से डरने लगा है। पापा सामने आते ही उसके मन में सबसे पहला ख्‍याल यही आता है क‍ि ‘कहीं फिर से थप्पड़ न पड़ जाए।’ अब वह उनकी मौजूदगी में मम्मा से भी कोई ज‍िद भी नहीं करता। बाहर से देखकर लगता है जैसे वह अचानक बड़ा हो गया हो, मगर सच्चाई यह है कि वह अभी बड़ा बनना ही नहीं चाहता।

18/09/2025

जापान ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड ,जापान में 1 लाख लोगों की उम्र 100 साल से ज्यादा।

स्कूटी पर पीछे बैठकर इस भाई  ने चिल्ला-चिल्ला कर ऐसा क्या कहा  जो सड़क पर आराम से जा रहे थे, वो भी भागने लगे!स्कूटी चला ...
17/09/2025

स्कूटी पर पीछे बैठकर इस भाई ने चिल्ला-चिल्ला कर ऐसा क्या कहा जो सड़क पर आराम से जा रहे थे, वो भी भागने लगे!

स्कूटी चला रही महिला के पीछे बैठे बंदे ने सड़क पर जोर-जोर से चिल्लाकर ऐसी आवाज लगाई है। जिसे सुनकर सड़क पर चल रही बाकी गाड़िया भाग गई है। वायरल वीडियो मेंशख्स स्कूटी चली रही लड़की के पीछे बैठा होता है, इस दौरान जब वह स्कूटी ड्राइव कर रही होती है। तब बंदा सड़क पर चल रहे लोगों को चिल्लाकर ‘हट जाओ इसको चलानी आती’ कह रहा होता है। उसकी बात सुनकर आगे चल रहा एक शख्स अपनी स्कूटी की स्पीड बढ़ा लेता है और आगे निकल जाता है। यह देखकर लड़की उसे डांटकर चुप कराती है।

लेकिन वह लगातार ‘इसको चलानी नहीं आती, हट जा’ कह रही होती है। करीब 12 सेकंड की यह वीडियो होती है ।

हिमाचल प्रदेश में मानसून ने भारी तबाही मचाई है जिससे 20 जून से अब तक 404 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य आपदा प्रबंधन प्र...
17/09/2025

हिमाचल प्रदेश में मानसून ने भारी तबाही मचाई है जिससे 20 जून से अब तक 404 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार बारिश से संबंधित घटनाओं में 229 मौतें हुईं जबकि 175 सड़क दुर्घटनाओं में हुई। मंडी कांगड़ा कुल्लू और शिमला जिलों में सबसे अधिक मौतें हुई हैं। बारिश के कारण 647 सड़कें और जलापूर्ति योजनाएँ बाधित हुई हैं।

Address

Halduchaur
Nainital
263139

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Deepika Pant posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share