
19/09/2025
महिला नहीं बन सकती थी मां, लेकिन फिर पति ने जो कदम उठाया, वह भावनाओं से भरा हुआ और बेहद खास था। वायरल वीडियो में में दिखाया गया है कि पति एक दिन अपने घर नवजात शिशु को लेकर आता है। वह बच्चे को अपनी गोद में लेकर घर में घुसता है। पति की गोद में बच्चे को देखकर पत्नी भावुक हो जाती है और दीवारों के पीछे छिपकर रोने लगती है।
वीडियो में आगे दिखाया गया है कि पति आगे बढ़ता है और पत्नी की गोद में नवजात को देता है। जैसे ही महिला बच्चे को अपनी बाहों में लेती है, उसकी आंखों से आंसू बहने लगते हैं। वह बच्चे को सीने से लगाती है और उसकी मासूमियत को महसूस करती है। पुरुष को बच्चे और पति को चूमते हुए देखा जा सकता है।