Teesri Aankh News,, तीसरी आंख न्यूज़

  • Home
  • India
  • Nainital
  • Teesri Aankh News,, तीसरी आंख न्यूज़

Teesri Aankh News,, तीसरी आंख न्यूज़ तीसरी आंख न्यूज़।।
हर ख़बर पर हमारी नज़र।।
पेज को फॉलो करे और हमारे साथ जुड़े रहे।।

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की आरकेपुरम टीम ने ऐसे सीरियल किलर को पकड़ा है, जिसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर चार कैब ड...
06/07/2025

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की आरकेपुरम टीम ने ऐसे सीरियल किलर को पकड़ा है, जिसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर चार कैब ड्राइवर्स की हत्या की. इसके बाद शवों को उत्तराखंड की पहाड़ियों से गहरी खाई में फेंक दिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान अजय लांबा के रूप में हुई है, जो दिल्ली के इंडिया गेट इलाके से पकड़ा गया. पुलिस के अनुसार यह गिरोह पिछले कई वर्षों से एक्टिव था. अब तक कई कैब ड्राइवरों को अपना शिकार बना चुका है.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में धान की रोपाई कर किसानों के प्रति सम्मान व्यक्त किया. CM धामी ने ख...
06/07/2025

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में धान की रोपाई कर किसानों के प्रति सम्मान व्यक्त किया. CM धामी ने खेत में काम करते हुए तस्वीरें साझा कीं और लिखा-'किसान न केवल हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, बल्कि संस्कृति और परंपरा के वाहक भी हैं'

दिल्ली में 15 साल पुरानी पेट्रोल और 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों( EOL गाड़ियों) पर प्रतिबंध लगाने की योजना को लेकर उपराज्...
06/07/2025

दिल्ली में 15 साल पुरानी पेट्रोल और 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों( EOL गाड़ियों) पर प्रतिबंध लगाने की योजना को लेकर उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखते हुए इस फैसले पर गंभीर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली ऐसे किसी भी प्रतिबंध के लिए अभी तैयार नहीं है और इससे आम लोगों, खासतौर पर मध्यम वर्ग को भारी नुकसान होगा.

अमेरिका के टेक्सास में तबाही का सैलाब! भीषण बाढ़ में अब तक 50 लोगों की मौत, 27 लापताअमेरिका के दक्षिण मध्य क्षेत्र में स...
06/07/2025

अमेरिका के टेक्सास में तबाही का सैलाब! भीषण बाढ़ में अब तक 50 लोगों की मौत, 27 लापता
अमेरिका के दक्षिण मध्य क्षेत्र में स्थित टेक्सास राज्य केर काउंटी में भारी बारिश की वजह से आई फ्लैश फ्लड की वजह से हाहाकार मचा दिया है. इस प्राकृतिक आपदा में अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं दर्जनों लोग घायल हैं, जिनमें कैंप के ली गईं 27 बच्चियां भी शामिल हैं. बड़े स्तर पर प्रशासन द्वारा लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अधिकारियों द्वारा अभी लापता लोगों की संख्या जारी नहीं की गई है.
फ्लैश फ्लड की वजह से केर काउंटी में सैकड़ों पेड़ उखड़ गए, गाड़ियां पलट गईं और कई इमारत को भी नुक़सान पहुंचा है. चारों ओर कीचड़ ही कीचड़ दिख रहा है. रेस्क्यू में शामिल दलों को कीचड़ से भरे इलाकों में लगातार तलाश कर रहे हैं.

अंतरिक्ष से भारत के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की लेटेस्ट तस्वीरें सामने आईं हैं, जो इस वक्त इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन ...
06/07/2025

अंतरिक्ष से भारत के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की लेटेस्ट तस्वीरें सामने आईं हैं, जो इस वक्त इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर हैं. बता दें कि यह उनकी पहली HD तस्वीरें हैं. ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर 7-खिड़की वाले कपोला मॉड्यूल से पृथ्वी के शानदार मनोरम दृश्य का आनंद लेते नज़र आ रहे हैं.

मध्यप्रदेश में स्कूलों के जर्जर हालात की तस्वीरें आए दिन सामने आती रहती हैं. सवाल यह उठता है कि स्कूलों के रखरखाव के लिए...
05/07/2025

मध्यप्रदेश में स्कूलों के जर्जर हालात की तस्वीरें आए दिन सामने आती रहती हैं. सवाल यह उठता है कि स्कूलों के रखरखाव के लिए राज्य और केंद्र सरकार से मिलने वाली मदद के बावजूद इन्फ्रास्ट्रक्चर के हालात में सुधार क्यों नहीं आ पाता है? इसका जवाब शहडोल जिले के सकंदी और निपनिया सरकारी स्कूलों में कराए गए काम के वायरल हो रहे बिलों में मिलता है. अगर बिलों पर जाएं तो सकंदी के स्कूल में 4 लीटर पेंट की पुताई के साथ-साथ 168 मजदूरों और 65 मिस्त्रियों का भुगतान निकाल लिया गया. बिल देखने पर यही लगता है कि क्या 4 लीटर पेंट की पुताई करने में इतने मजदूर और मिस्त्री लग गए?
ब्यौहारी विकासखंड के शासकीय हाई स्कूल ग्राम सकंदी में फर्जी बिल में 168 मजदूर और 65 राजमिस्त्री 4 लीटर ऑयल पेंट की पुताई के लिए लगे थे, जिसकी राशि 1 लाख 6 हजार 984 रुपए कोषालय से निकाल ली गई है.

भारतीय टीम के नए टेस्ट कप्तान इंग्लैंड में बल्ले से इतिहास रच रहे हैं. बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में 269 रन बनाने के ब...
05/07/2025

भारतीय टीम के नए टेस्ट कप्तान इंग्लैंड में बल्ले से इतिहास रच रहे हैं. बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में 269 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में शुभमन ने 130 गेंदों में शतक पूरा किया है। शतक जमाकर उन्होंने खास उपलब्धि हासिल की. विदेशी दौरे पर 1 टेस्ट में 300 रन बनाने वाले पहले भारतीय और एशियन कप्तान बन गए हैं. भारत की तरफ से गिल एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. 1971 में सुनील गावस्कर के बनाए 344 रन के रिकॉर्ड को उन्होंने तोड़ा.

 : जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर अमरनाथ यात्रियों की चार बसों की टक्कर, 25 श्रद्धालु घायल
05/07/2025

: जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर अमरनाथ यात्रियों की चार बसों की टक्कर, 25 श्रद्धालु घायल

यूपी: फर्रुखाबाद में पुलिस सिपाही पर ही एक नाबालिग से रेप का आरोप लगा है. फिलहाल पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी सिपाही...
04/07/2025

यूपी: फर्रुखाबाद में पुलिस सिपाही पर ही एक नाबालिग से रेप का आरोप लगा है. फिलहाल पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी सिपाही के खिलाफ नबाबगंज थाना में मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. बीते दिन नबाबगंज थाना क्षेत्र के एक निवासी ने नबाबगंज थाना में तहरीर दी की उनकी 15 वर्षीय बेटी जब जा स्कूल जा रही थी तभी फर्रुखाबाद के महिला थाना में तैनात सिपाही विनय चौहान और उसके एक साथी ने मेरी बेटी को अगवा कर लिया. वहीं वापस घर आने के बाद बेटी ने आपबीती सुनाई. जिसके बाद मामला दर्ज कराया है.

**e

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की जबलपुर बेंच से अभिनेता सैफ अली खान, उनकी मां शर्मिला टैगोर और पटौदी परिवार को बड़ा झटका लगा है....
04/07/2025

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की जबलपुर बेंच से अभिनेता सैफ अली खान, उनकी मां शर्मिला टैगोर और पटौदी परिवार को बड़ा झटका लगा है. भोपाल रियासत के अंतिम नवाब मोहम्मद हमीदुल्लाह खान की संपत्ति के उत्तराधिकार से जुड़ी याचिका पर हाई कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के वर्ष 2000 में पारित आदेश को निरस्त कर दिया है और मामले की दोबारा सुनवाई के निर्देश दिए हैं.दरअसल, हाई कोर्ट के जस्टिस संजय द्विवेदी की एकल पीठ ने स्पष्ट किया है कि ट्रायल कोर्ट ने मामले के सभी पहलुओं पर विचार किए बिना केवल इलाहाबाद हाई कोर्ट के पूर्व निर्णय के आधार पर याचिका खारिज कर दी थी. साथ ही यह भी कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट ने भोपाल सिंहासन उत्तराधिकार अधिनियम 1947 को विलय के बाद खारिज कर दिया था. ऐसे में ट्रायल कोर्ट का निर्णय अधूरा और कानूनी दृष्टि से त्रुटिपूर्ण था. हाई कोर्ट ने मामले की सुनवाई एक वर्ष के भीतर पूरी करने के निर्देश दिए हैं.

एअर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) एक बार फिर विवादों में है. दरअसल, टाटा समूह की इस एयरलाइन ने यूरोपीय यूनियन की ...
04/07/2025

एअर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) एक बार फिर विवादों में है. दरअसल, टाटा समूह की इस एयरलाइन ने यूरोपीय यूनियन की विमानन सुरक्षा एजेंसी के निर्देश के बावजूद अपने एयरबस A320 विमान के इंजन के जरूरी पार्ट्स समय पर नहीं बदले. इतना ही नहीं, एयरलाइन पर यह भी आरोप है कि उसने रिकॉर्ड में फर्जीवाड़ा कर यह दिखाने की कोशिश की कि रिपेयरिंग का काम समय पर पूरा कर लिया गया है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक एक गोपनीय सरकारी मेमो के अनुसार, विमानन नियामक DGCA (डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन) ने मार्च में एअर इंडिया एक्सप्रेस को सख्त फटकार लगाई थी. निरीक्षण में सामने आया कि एक एयरबस A320 के इंजन में अनिवार्य पुर्जों को तय समय में बदला नहीं गया था. DGCA के अनुसार एयरलाइन ने AMOS सिस्टम (एयरक्राफ्ट मैंटेनेंस एंड इंजीनियरिंग ऑपरेटिंग सिस्टम) में जानबूझकर रिकॉर्ड बदल दिए, ताकि यह दिखाया जा सके कि मरम्मत समय पर हुई है.

Address

Uttrakhand
Nainital

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Teesri Aankh News,, तीसरी आंख न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share