Reporter Pawan Gaur

Reporter Pawan Gaur news

06 Aug, 2024 at 12:05 AM
06/08/2024

06 Aug, 2024 at 12:05 AM

14/05/2024

गाजियाबाद के थाना नंदग्राम क्षेत्र में हरबंस नगर का एक मामला सामने आया है जिसमें एक पिता ने अपने लगभग सात माह के बच्चे को बेच दिया। जानकारी के अनुसार पिता अभिषेक ने अपने लगभग सात माह के बच्चे को गाजियाबाद में मेरठ रोड हरबंस नगर में रहने वाली मंजू नाम की महिला को बेच दिया। बताया जा रहा है कि मंजू ने अभिषेक व उसकी पत्नी सरिता देवी की आर्थिक स्थिति को देखते हुए अभिषेक को अपने बच्चे को बेचने का प्रलोभन दिया और कहा कि मुझे अगर 6 माह से 1 साल का कोई बच्चा मिल जाए तो मैं उसका एक लाख से डेढ़ लाख तक पैसा देने को तैयार हूं और इसी लालच में आकर अभिषेक ने अपने लगभग सात माह के बच्चे को बेच दिया। दूसरी तरफ बच्चों की मां ने कहा है कि उनके मकान मालिक ने उन पर पैसे का दाबाव बनाया हुआ था इसके कारण उसके पति ने यह कदम उठाया। वही मंजू के बारे में पता चला है कि वह बच्चों को चुरा कर या खरीद कर इंसानियत को तार तारकर देने वाली ऐसी घटनाओं में सम्मिलित है। फिलहाल बच्चों की मां सरिता देवी ने अपने बच्चे को वापस पाने के लिए नंदग्राम थाना पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह मामला कहीं ह्यूमन ट्रैफिकिंग या बच्चे चोरी करने वाले गिरोह का तो नहीं है या फिर यह कह देना ही उचित है कि एक पिता ही जब शैतान बन गया तो किस पर क्या भरोसा किया जा सके। आजकल बच्चों को लेकर सभी माता-पिता को जागरूक रहने की आवश्यकता है।

रिपोर्ट- पवन गौड़
रिपब्लिक इंडिया न्यूज़

16/02/2024
14/06/2023

गाजियाबाद में फल फूल रहा है नशा मुक्ति केंद्रों पर ठगी का धंधा

14/06/2023

गाजियाबाद में आजकल काफी मामले नशा मुक्ति केंद्र से संबंधित प्रकाश में आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के अंदर कई नशा मुक्ति केंद्र बिना लाइसेंस के चल रहे हैं जिसमें से दो नशा मुक्ति केंद्र प्रशासन के द्वारा बंद करा दिए गए हैं और आय दिन नशा मुक्ति केंद्र में रहने वाले मरीजों की शिकायतें गाजियाबाद जिले के मुख्य अधिकारियों के पास लगातार पहुंच रही हैं. जिसमें नशा मुक्ति केंद्रों के अंदर मरीजों के साथ मारपीट करना, परिवार को गुमराह करके पैसे वसूलना व अन्य स्वास्थ्य संबंधित जरूरत पड़ने पर केंद्रों पर किसी भी डॉक्टर की उपस्थिति ना होना, मरीजों को उनकी मर्जी के खिलाफ बंदी बनाकर रखना आदि शिकायतें अधिकारियों तक पहुंच रही हैं.

सबसे अधिक शिकायतें राजनगर सेक्टर 14 स्थित संभव नशा मुक्ति केंद्र की हैं जिसमे वहां से निकले मरीजों ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि किस प्रकार वहां पर मरीजों के साथ जानवरों से भी बदतर व्यवहार किया जाता है. बात ना मानने पर वहां पर मारपीट होना एक आम बात है. कई लोगों ने मेडिकल समस्या के बारे में भी बताया कि वहां पर किसी भी प्रकार से चिकित्सा संबंधित कोई भी सुविधाएं उपलब्ध नहीं है और मेडिकल के नाम पर परिवार वालों से पैसा वसूल कर लिया जाता है और किसी भी प्रकार की कोई दवाई नहीं दी जाती.

संभव नशा मुक्ति केंद्र की इतनी शिकायतें मिलने पर भी अभी तक कोई भी कार्यवाही किसी भी अधिकारी द्वारा नहीं की गई है. संभव नशा मुक्ति केंद्र में 30 मरीजों को रखने की अनुमति है पर वहां पर 60 से 70 लोगों को रखना आम बात है.

जनवरी से संभव नशा मुक्ति केंद्र के विरुद्ध कई शिकायतें मिल रही हैं पर निरीक्षण अधिकारी के द्वारा कभी भी इन सभी शिकायतों को लेकर कोई गंभीरता क्यों नहीं दिखाई गई?
ऐसी क्या मजबूरी है की कितनी शिकायतें मिलने पर भी स्वास्थ्य विभाग ने कोई कार्यवाही नहीं की?

संभव नशा मुक्ति केंद्र से निकले मरीजों के द्वारा प्रशासन के प्रत्येक अधिकारी से अनुरोध है कि वह इस मामले पर जल्दी से जल्दी कार्रवाई करें.

30/05/2023

मेरठ ब्रेकिंग

शपथ ग्रहण समारोह में पार्षदों की पिटाई का मामला

समारोह में AIMIM के पार्षदो ने नहीं गाया वंदे मातरम

वंदे मातरम के दौरान खड़े नहीं होने पर AIMIM के पार्षदो की हुई पिटाई

मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़े सभी पार्षद

समारोह में 11 में से 4 ही पार्षदों ने ली शपथ

7 पार्षदों ने शपथ लेने से इनकार कर दिया

AIMIM के पार्षद और नेता थाने के लिए रवाना

14/05/2023

गाजियाबाद के थाना नंदग्राम क्षेत्र के बी- ब्लॉक मे मकान के अंदर अवैध रूप से चल रहा था अल्ट्रासाउंड सेंटर पर लिंग परिक्षण का धंधा. मौके पर पहुंचकर हरियाणा टीम और गाजियाबाद टीम ने मारा छापा.
टीम द्वारा बताया गया कि हमारे पास इसकी सूचना पहुंची थी और इस सूचना को मद्देनजर रखते हुए आज हमने थाना नंदग्राम क्षेत्र के बी-ब्लॉक में मौके पर एक मकान में जाकर छापा मारा और मौके से हमें अल्ट्रासाउंड मशीन भी बरामद हुई.
इस पूरे प्रकरण में एक महिला सहित दो पुरुष गिरफ्तार हुए. मौके से महिला इस पूरे मामले में दलाली का काम करती है और ग्राहकों को पकड़ कर लाती है और उनकी जांच कराती है.

पवन गौड़ (क्राइम रिपोर्टर)
गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश.

Address

Gairsen
Nainital
222222

Telephone

+919354030033

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Reporter Pawan Gaur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Reporter Pawan Gaur:

Share