SA News Uttarakhand

SA News Uttarakhand Truth That You Want To Know

To feature your area's news in our Page , do WhatsApp us.

दिल्ली-एनसीआर में डॉग बाइट्स और रेबीज़ की बढ़ती घटनाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक आदेश जारी किया है। कोर्ट की पीठ (जस्...
11/08/2025

दिल्ली-एनसीआर में डॉग बाइट्स और रेबीज़ की बढ़ती घटनाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक आदेश जारी किया है। कोर्ट की पीठ (जस्टिस जे बी पारदीवाला व जस्टिस आर महादेवन) ने दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव और गाजियाबाद सहित सभी एनसीआर क्षेत्रों की सड़कों से आवारा कुत्तों को हटाकर डॉग शेल्टर में रखने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने अधिकारियों को इस कार्य के लिए आठ सप्ताह की समयसीमा दी है, साथ ही डॉग शेल्टर में नसबंदी और टीकाकरण की अनिवार्य व्यवस्था व सीसीटीवी कैमरा की भी शर्त रखी है। हर शेल्टर में कम से कम 5,000 कुत्तों की क्षमता होनी चाहिए।

कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि नसबंदी हो चुके कुत्तों को भी सड़कों पर नहीं छोड़ा जाएगा—यह मौजूदा नियमों से हटकर है, जहां आमतौर पर नसबंदी के बाद कुत्तों को उनकी जगह छोड़ दिया जाता था। अब सभी स्ट्रीट डॉग्स शेल्टर में ही रहेंगे। यदि कोई व्यक्ति या संस्था इस प्रक्रिया में बाधा डालती है, तो उस पर कानूनी कार्रवाई होगी। कोर्ट ने डॉग बाइट और रेबीज़ के मामलों की रिपोर्टिंग के लिए विशेष हेल्पलाइन एक सप्ताह में शुरू करने का भी आदेश दिया है।

इस आदेश पर जहां दिल्ली सरकार ने फैसले का स्वागत किया है और जनता को राहत देने की बात कही है, वहीं पेटा इंडिया जैसे पशु अधिकार संगठनों ने वैज्ञानिक और मानवीय दृष्टिकोण पर सवाल उठाए हैं। पेटा का कहना है कि कुत्तों को हटाना स्थायी समाधान नहीं है, और पहले ही प्रभावी नसबंदी कार्यक्रम लागू किया जाता तो आज ऐसी समस्या सामने नहीं आती।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत में रेबीज़ से जुड़ी मौतें दुनिया में सबसे अधिक (36%) हैं, ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश को जनहित की बड़ी जीत मान सकते हैं। अदालत ने भावनाओं के बजाय ठोस कार्रवाई पर बल दिया है—निर्देश है कि सभी नागरिक स्वतंत्र रूप से घूम सकें और किसी भी शिशु या बच्चे को डॉग बाइट या रेबीज़ का खतरा न हो।

दिल्ली सरकार और संबंधित प्रशासन अब सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार समयबद्ध और पारदर्शी योजना पर काम शुरू कर चुके हैं। चारों महानगरों के नागरिकों को अब उम्मीद है कि आने वाले महीनों में सड़कों पर आवारा कुत्तों की समस्या से राहत मिल पाएगी।
11 अगस्त 2025

अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर की डेडलाइन अब महज़ एक दिन दूर है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा मंगलवार, 12 अगस्त को ...
11/08/2025

अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर की डेडलाइन अब महज़ एक दिन दूर है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा मंगलवार, 12 अगस्त को चीन पर और ज्यादा टैरिफ लगाने का फैसला आज भी स्पष्ट नहीं है। उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने Fox News को दिए इंटरव्यू में कहा कि चीन पर टैरिफ का विचार ज़रूर चल रहा है, लेकिन “ऐसा कदम उठाना बेहद मुश्किल और अमेरिका के लिए भी नुकसानदेह हो सकता है।” उनका कहना है कि ट्रम्प इस बाबत सारे विकल्पों पर विचार कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल कोई पक्का फैसला नहीं लिया गया है.

वेंस ने कहा कि चीन पर टैरिफ लगाने का मामला सिर्फ तेल खरीद तक सीमित नहीं है, बल्कि अमेरिका-चीन के बीच अनेक आर्थिक और कूटनीतिक मोर्चे हैं जिन पर असर पड़ेगा, इसीलिए मामला बेहद संवेदनशील है। चीन ने जुलाई में रूस से $10 अरब (₹83 हजार करोड़) का तेल खरीदा, हालांकि 2024 के मुकाबले अब तक कुल खरीद में 7.7% की गिरावट आई है.

इसी बीच, राष्ट्रपति ट्रम्प ने भारत पर पिछले सप्ताह रूस से तेल खरीदने के चलते 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, जिससे अब भारतीय निर्यात पर अमेरिका में कुल 50% टैरिफ लग गया है। यह एक्स्ट्रा टैरिफ 27 अगस्त से प्रभावी होगा. भारत ने इस फैसले की कड़ी आलोचना की, और विदेश मंत्रालय ने इसे “अनुचित, अन्यायपूर्ण और गैर-वाजिब” बताया है। मंत्रालय ने साफ किया है कि भारत का तेल आयात बाजार की मांग और 1.4 अरब जनता की ऊर्जा जरूरतों को ध्यान में रखते हुए होता है.

राष्ट्रपति ट्रम्प ने जुलाई में रूस को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर यूक्रेन के साथ 50 दिन में शांति समझौता नहीं हुआ तो रूस पर 100% टैरिफ और तेल खरीदने वाले देशों पर दूसरी बार टैरिफ लगाए जाएंगे.

अभी फिलहाल, US-चीन टैरिफ का 90-दिन का “सीज़फायर” 12 अगस्त को खत्म हो रहा है और नए टैरिफ या ट्रूज एक्सटेंशन पर फैसला पूरी तरह राष्ट्रपति ट्रम्प पर टिका है। यदि कोई समझौता नहीं होता, तो चीन से आने वाली उत्पादों पर टैरिफ बढ़ने के साथ वैश्विक बाज़ारों में भारी उथल-पुथल की संभावना है.

यह पूरी स्थिति अमेरिका-चीन-भारत-रूस के जटिल आर्थिक और राजनीतिक समीकरणों को दर्शाती है—जहाँ एकतरफा फैसला किसी भी देश के लिए आसान नहीं है, और हर कदम वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर सकता है।
11 अगस्त 2025

*ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और रिन्युवल की सुविधा से उत्तराखंड के फार्मासिस्टों को बड़ी राहत*देहरादून, डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोस...
11/08/2025

*ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और रिन्युवल की सुविधा से उत्तराखंड के फार्मासिस्टों को बड़ी राहत*

देहरादून, डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा। संगठन की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए राज्य फार्मेसी काउंसिल ने रजिस्ट्रेशन रिन्युवल और नए पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया है।

इस सुविधा के लागू होने से अब फार्मासिस्टों को रिन्युवल के लिए देहरादून की यात्रा करने या डाक से पत्रावली भेजने की आवश्यकता नहीं होगी। पहले इस प्रक्रिया में समय और संसाधनों की काफी बर्बादी होती थी, जिससे कई फार्मासिस्टों को परेशानी झेलनी पड़ती थी।

प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सुधा कुकरेती के नेतृत्व में गतिमान प्रदेश कार्यकारिणी ने स्वास्थ्य महानिदेशक और राज्य फार्मेसी काउंसिल के रजिस्ट्रार श्री के.एस. फर्स्वाण के समक्ष त्रैमासिक बैठक में इस सुविधा के लिए कई सुझाव प्रस्तुत किए थे। संगठन के सतत प्रयासों का ही परिणाम है कि आज यह सुधार लागू हुआ।

प्रदेश महामंत्री सतीश चंद्र पाण्डेय ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “यह संगठन के सभी साथियों के लिए गर्व का क्षण है। अब सभी प्रक्रियाएँ ऑनलाइन होने से समय, धन और श्रम की बचत होगी। हम स्वास्थ्य महानिदेशक महोदय और रजिस्ट्रार सर के आभारी हैं।”

संगठन का मानना है कि इस सुविधा से न केवल पुराने रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण आसान होगा बल्कि नए फार्मासिस्टों को भी पंजीकरण प्रक्रिया में बड़ी राहत मिलेगी।
11 August, 2025

क्या होगा इसका सही जवाब?? .... नीचे कमेंट करे 👇👇             (11 August, 2025)
11/08/2025

क्या होगा इसका सही जवाब?? .... नीचे कमेंट करे 👇👇

(11 August, 2025)

काशीपुर,(ऊधम सिंह नगर): दहेज, दिखावा, कर्ज का बोझ और बेटी को बोझ मानने की सोच - ये वो जंजीरें हैं जो सदियों से हमारे समा...
11/08/2025

काशीपुर,(ऊधम सिंह नगर): दहेज, दिखावा, कर्ज का बोझ और बेटी को बोझ मानने की सोच - ये वो जंजीरें हैं जो सदियों से हमारे समाज को जकड़े हुए हैं, लेकिन बीते रविवार, दिनांक 10/08/2025 को, काशीपुर (उत्तराखंड) में एक ऐसा विवाह हुआ जो इन जंजीरों को तोड़ने का एक साहसिक उदाहरण बन गया। इस विवाह में न दहेज लिया गया, न ही कोई भव्य दिखावा किया गया। किन्तु सादगी और प्रेम से भरे इस समारोह में दोनों परिवारों ने सामाजिक परंपराओं की पुरानी बेड़ियों को नकारते हुए नई सोच का परिचय दिया। संत रामपाल जी महराज जी के सानिध्य में मात्र 17 मिनट में शादी के बंधन में बंध गए। आशीष दास पुत्र जोगा दास और सोनिका दासी पुत्री पतराम सिंह ने आज एक अनोखी मिसाल पेश की जो आज के सामाजिक दिखावे से बहुत अलग थी। संत रामपाल जी महाराज जी का मानना है कि विवाह एक पवित्र बंधन है, व्यापार नहीं। वे सच्चे भक्तों को केवल "सादा विवाह" करने की प्रेरणा देते हैं, जिसमें कोई दिखावा, बैंड-बाजा, बारात या दहेज नहीं होता।

भारत में दहेज निषेध अधिनियम 1961 में पारित किया गया, जिसके अनुसार दहेज लेना या देना दोनों अपराध हैं। इसके अलावा भारतीय दंड संहिता की धारा 498A भी महिलाओं को दहेज प्रताड़ना से सुरक्षा देती है। फिर भी, इन कानूनों का पालन केवल कागज़ों तक सीमित रह गया है परंतु आज संत रामपाल जी महराज जी ने दहेज रूपी दानव को जड़ से खत्म करने का बीड़ा उठाया जो आज धरातल पर सफल भी हो रहा है।

समाज के लिए यह विवाह एक प्रेरणा है कि खुशियों के लिए कर्ज़ के बोझ तले दबना या दहेज की बलि चढ़ाना ज़रूरी नहीं, बल्कि आपसी सम्मान, समानता और सादगी से भी जीवन के सबसे ख़ूबसूरत पल मनाए जा सकते हैं। काश, यह संदेश दूर-दूर तक फैले और आने वाली पीढ़ियाँ इन बेड़ियों से मुक्त होकर अपना जीवन जीएं, बेटियों को बोझ मानने की मानसिकता बदलनी होगी और नई पीढ़ी को इन पुरानी बेड़ियों से मुक्त कर सही दिशा में आगे बढ़ना होगा।
(11 August 2025)

हरिद्वार : कल रविवार को रुड़की में जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज के पावन सानिध्य में विशाल सत्संग कार्यक्रम का ...
11/08/2025

हरिद्वार : कल रविवार को रुड़की में जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज के पावन सानिध्य में विशाल सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें हरिद्वार जिले के सभी तहसीलों के आसपास के क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालुओं ने बड़ी श्रद्धा से सतसंग सुना और सत्संग के दौरान संत रामपाल जी महाराज जी ने भक्ति के सही रूप पर प्रकाश डाला। संत रामपाल जी महाराज जी ने बताया कि - टोटे में भक्ति करें सोए सही सपूत, माया धारी मसखरे न जाने कितने जा लिए ऊत, अगर आपके पास धन नहीं है अगर आप निर्धन है तो भी आप अपनी भक्ति में लगातार लग रहे बिना धन के भी आप भक्ति कर सकते हैं उन्होंने बताया कि जो बहुत धनवान लोग थे वह भी बिना भक्ति किए, कैसे नाश को प्राप्त हुए और अगर आपके पास धन नहीं है तो वह भक्ति करके राम नाम के धनी बन सकते हैं। संत रामपाल जी के सत्संग में सच्ची भक्ति का व्यावहारिक रूप भी देखने को मिलता है संत रामपाल जी महाराज जी के आश्रम और नामदान केंद्रों व सत्संग स्थलों में किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव देखने को नहीं मिलता है। संत रामपाल जी महाराज अपने प्रवचन में बताते हैं की सच्ची सेवा वही है जो निस्वार्थ भाव से की जाए, तभी आपकी सेवा सफल हो सकती है।
(11 August 2025)

SA News Uttarakhand  का साप्ताहिक ई-पेपर, सोमवार संस्करण  :- E-Paper-14
11/08/2025

SA News Uttarakhand का साप्ताहिक ई-पेपर, सोमवार संस्करण :- E-Paper-14

अब सच होगा सबका सपना दहेज़ मुक्त होगा भारत अपना11 August, 2025
11/08/2025

अब सच होगा सबका सपना
दहेज़ मुक्त होगा भारत अपना
11 August, 2025

अमेरिका की ज़मीन से भारत को परमाणु धमकी, पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर का भड़काऊ बयान !!वॉशिंगटन, 10 अगस्त 2025 – पाकिस्तान...
10/08/2025

अमेरिका की ज़मीन से भारत को परमाणु धमकी, पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर का भड़काऊ बयान !!

वॉशिंगटन, 10 अगस्त 2025 – पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने अमेरिका की धरती से भारत के खिलाफ परमाणु हमले की खुली धमकी देकर क्षेत्र में तनाव को और बढ़ा दिया है। अमेरिकी शहर टैम्पा में आयोजित एक ब्लैक-टाई डिनर के दौरान मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान एक परमाणु संपन्न राष्ट्र है और यदि उसे कभी ऐसा लगे कि वह डूब रहा है, तो वह “आधी दुनिया को अपने साथ डुबो देगा।” यह बयान न केवल भारत बल्कि पूरी अंतरराष्ट्रीय समुदाय में चिंता का कारण बन गया है।

मुनीर ने अपने संबोधन में सिंधु जल संधि का मुद्दा भी उठाया और भारत पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भारत ने इस नदी पर बांध बनाने की कोशिश की, तो पाकिस्तान उसे दस मिसाइल हमलों से नष्ट कर देगा। उनके शब्दों में, “सिंधु नदी भारतीयों की पारिवारिक संपत्ति नहीं है। हमारे पास मिसाइलों की कमी नहीं है, अल-हम्दुलिल्लाह।” इस तरह के आक्रामक और भड़काऊ बयानों ने दोनों देशों के बीच पहले से ही मौजूद तनाव को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है।

विशेषज्ञों और पूर्व सैन्य अधिकारियों ने मुनीर की टिप्पणी को बेहद गैर-जिम्मेदाराना करार दिया है। भारत के पूर्व मेजर जनरल पी.के. सेहगल ने कहा कि परमाणु हथियार एक निवारक हथियार होते हैं और इनका प्रयोग आत्मघाती कदम होगा। उनका मानना है कि इस तरह की बयानबाजी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की छवि को और नुकसान पहुंचाएगी और क्षेत्रीय स्थिरता के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।

यह पहला मौका है जब किसी देश के सेना प्रमुख ने अमेरिका की भूमि से किसी तीसरे देश के खिलाफ इस तरह की परमाणु धमकी दी है। अंतरराष्ट्रीय राजनीति में यह कदम न केवल कूटनीतिक शिष्टाचार का उल्लंघन है, बल्कि वैश्विक सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी गंभीर चुनौती है। आने वाले दिनों में यह देखना अहम होगा कि भारत और अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस बयान पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं, क्योंकि इस घटना ने दक्षिण एशिया में पहले से अस्थिर हालात को और जटिल बना दिया है।
(11 August 2025)

सेना प्रमुख उपेन्द्र द्विवेदी की चेतावनी — “अगला युद्ध जल्द हो सकता है, देश को तैयार रहना होगा” !!नई दिल्ली, 10 अगस्त 20...
10/08/2025

सेना प्रमुख उपेन्द्र द्विवेदी की चेतावनी — “अगला युद्ध जल्द हो सकता है, देश को तैयार रहना होगा” !!

नई दिल्ली, 10 अगस्त 2025 – भारतीय सेना के प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने एक गंभीर चेतावनी देते हुए कहा है कि अगला युद्ध “बहुत जल्द” हो सकता है और इसके लिए पूरे देश को तैयार रहना होगा। उन्होंने यह बयान आईआईटी मद्रास में एक कार्यक्रम के दौरान दिया, जहाँ वे छात्रों और विशेषज्ञों को संबोधित कर रहे थे।

“लड़ाई सिर्फ सेना की नहीं, पूरे देश की होगी”

जनरल द्विवेदी ने कहा कि आने वाला युद्ध पारंपरिक नहीं होगा, बल्कि यह एक ‘Whole-of-Nation’ प्रयास होगा। इसमें सेना के साथ-साथ नागरिक, वैज्ञानिक, उद्योग और तकनीकी विशेषज्ञ—सबको मिलकर योगदान देना होगा। “अगला युद्ध जल्दी हो सकता है। हमें मिलकर इस लड़ाई के लिए तैयार रहना होगा,” – जनरल उपेन्द्र द्विवेदी।

ऑपरेशन सिंदूर का ज़िक्र

उन्होंने हाल ही में सफलतापूर्वक संचालित ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उदाहरण देते हुए कहा कि यह संघर्ष “ग्रे ज़ोन वारफेयर” की तरह था, जहाँ हर कदम सोच-समझकर उठाना पड़ता है, जैसे शतरंज के खेल में होता है।
इस ऑपरेशन में मिली सफलता का श्रेय उन्होंने पूरी टीम को दिया और कहा कि भविष्य के युद्ध भी ऐसे ही बहुआयामी होंगे।

भविष्य की सुरक्षा रणनीति में बदलाव का संकेत

जनरल द्विवेदी ने जोर देकर कहा कि आने वाले समय में युद्ध का स्वरूप बदल रहा है—इसमें साइबर अटैक, तकनीकी प्रभुत्व, और नागरिक भागीदारी अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे देश की रक्षा में तकनीकी और नवाचार के माध्यम से योगदान दें।

पाकिस्तान को लेकर सख्त टिप्पणी

अपने संबोधन में उन्होंने पाकिस्तान के उस दावे पर भी कटाक्ष किया जिसमें उसने अपने “विजय” की बात कही थी। जनरल द्विवेदी ने कहा कि अगर आप किसी पाकिस्तानी से पूछें तो वह दावा करेगा, लेकिन हकीकत अलग है—“हमें इस बार पूरी तरह खुला हाथ मिला और हमने लक्ष्य हासिल किया।”
(11 August 2025)

युवाओं के लिए सुंदर पिचाई की सफलता का मंत्र: खुद को बेहतर बनाने की जिद !!गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, जो तमिलनाडु के एक साध...
10/08/2025

युवाओं के लिए सुंदर पिचाई की सफलता का मंत्र: खुद को बेहतर बनाने की जिद !!

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, जो तमिलनाडु के एक साधारण परिवार से निकलकर दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी का नेतृत्व कर रहे हैं, हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में युवाओं के लिए कुछ ऐसी बातें साझा कीं जो जीवन बदल सकती हैं।

1. खुद के सबसे बड़े आलोचक बनें

सुंदर पिचाई का कहना है कि सफल लोग अपने काम को लेकर बेहद गंभीर होते हैं। वे अपने काम की सबसे कठोर समीक्षा खुद करते हैं। उनका मानना है कि यदि आपने कोई गलती की है, तो उसका असर सबसे पहले और सबसे ज्यादा आपको महसूस होना चाहिए। "जब आप खुद से ईमानदारी से सवाल पूछते हैं और कमियों को सुधारते हैं, तभी आप असली विकास करते हैं।"

2. आराम के घेरे से बाहर निकलें

पिचाई का मानना है कि जीवन में असली सीख तब मिलती है जब आप अपने कंफर्ट ज़ोन से बाहर निकलते हैं।

• नई चुनौतियों को अपनाएँ

• असफलताओं से घबराएँ नहीं

• हर अनुभव को सीखने का मौका मानें

उन्होंने कहा, "विकास का सबसे बड़ा दुश्मन आराम है।"

3. मिशन को पैसे से ऊपर रखें

करियर में लंबी दौड़ दौड़ने के लिए सिर्फ पैसा कमाना पर्याप्त नहीं है। आपको एक ऐसे उद्देश्य से जुड़ना होगा जो आपको हर सुबह उठने के लिए प्रेरित करे।
पिचाई कहते हैं, "जब आपका काम आपके दिल के करीब होता है, तो मेहनत बोझ नहीं लगती।"

4. गहरी प्रतिबद्धता और जिम्मेदारी

वे ऐसे लोगों की सराहना करते हैं जो अपने काम के प्रति इतने प्रतिबद्ध होते हैं कि छोटी-सी गलती भी उन्हें बेचैन कर देती है। यही समर्पण आपको बाकी लोगों से अलग बनाता है।

5. निरंतर सीखते रहें

तकनीक और दुनिया तेजी से बदल रही है। पिचाई के अनुसार, सीखना कभी बंद नहीं होना चाहिए।

• किताबें पढ़ें

• नए कौशल सीखें

• अलग-अलग क्षेत्रों में ज्ञान लें

सुंदर पिचाई की सोच हमें यह सिखाती है कि सफलता के लिए आपको खुद के प्रति ईमानदार, सीखने के लिए तैयार, और अपने उद्देश्य के प्रति जुनूनी होना चाहिए।
युवाओं के लिए उनका संदेश बिल्कुल साफ है —
"गलतियों से भागो मत, उनसे सीखो। मुश्किलों से डरो मत, उन्हें अपनाओ। और सबसे बढ़कर, खुद को हर दिन कल से बेहतर बनाने की जिद रखो।"
(11 August 2025)

गाज़ा पर ‘काम पूरा करने’ का संकल्प: नेतन्याहू का नया सैन्य अभियान, मौतों का आंकड़ा 61 हज़ार पार !!इज़राइल के प्रधानमंत्र...
10/08/2025

गाज़ा पर ‘काम पूरा करने’ का संकल्प: नेतन्याहू का नया सैन्य अभियान, मौतों का आंकड़ा 61 हज़ार पार !!

इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को घोषणा की कि इज़राइल को “काम पूरा करना” होगा और हमास को पूरी तरह हराना होगा। उन्होंने कहा कि गाज़ा में बची हुई हमास की मज़बूत ठिकानों पर नया सैन्य अभियान शुरू किया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार, इज़राइली सुरक्षा कैबिनेट चार से पाँच महीने के अभियान की योजना पर विचार कर रहा है, जिसे “पूर्ण विजय” कहा जा रहा है। इस योजना के तहत हमास को पूरी तरह हटाकर गाज़ा का नियंत्रण अरब बलों को सौंपा जाएगा। नेतन्याहू ने ज़ोर दिया कि उद्देश्य गाज़ा को आज़ाद कराना है, कब्ज़ा करना नहीं। साथ ही, गाज़ा में विदेशी पत्रकारों की एंट्री बढ़ाई जाएगी।

हालांकि, इस संघर्ष ने मानवीय संकट को और गहरा कर दिया है। गाज़ा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अक्टूबर 2023 से अब तक 61,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें आधे महिलाएं और बच्चे हैं। भूख और कुपोषण से मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है—पिछले डेढ़ महीने में 100 बच्चों और 117 वयस्कों की मौत हो चुकी है।

खाद्य सहायता पाने की कोशिश में कई लोग गोलियों का शिकार भी बने हैं। हाल ही में, गाज़ा में कम से कम 26 फ़िलिस्तीनियों की मौत तब हुई जब वे मदद के लिए कतार में खड़े थे या राहत काफ़िलों के पास पहुंचे थे।

नेतन्याहू के इस आक्रामक रुख़ को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना तेज हो गई है। संयुक्त राष्ट्र, यूरोपीय देश और इज़राइल के भीतर भी कई समूह—including बंधकों के परिवार—इस सैन्य बढ़त का विरोध कर रहे हैं।

विशेषज्ञों के मुताबिक, यह रणनीति इज़राइल की नीति में एक बड़े बदलाव का संकेत है—जहां पहले लक्ष्य सीमित था, अब वह पूर्ण सैन्य नियंत्रण और हमास को पूरी तरह समाप्त करने पर केंद्रित है। दूसरी ओर, गाज़ा में हालात तेजी से मानवीय आपदा की ओर बढ़ रहे हैं।
(10 August 2025)

Address

Haldwani
Nainital
263139

Telephone

+919410934811

Website

https://whatsapp.com/channel/0029VaCgp7FEVccIXipZav3K

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SA News Uttarakhand posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SA News Uttarakhand:

Share