SA News Uttarakhand

SA News Uttarakhand Truth That You Want To Know

To feature your area's news in our Page , do WhatsApp us.

भारत ने एचआईवी/एड्स के खिलाफ जंग में ऐतिहासिक सफलता हासिल की है। विश्व एड्स दिवस के मौके पर जारी नई रिपोर्ट के अनुसार, द...
01/12/2025

भारत ने एचआईवी/एड्स के खिलाफ जंग में ऐतिहासिक सफलता हासिल की है। विश्व एड्स दिवस के मौके पर जारी नई रिपोर्ट के अनुसार, देश में पिछले 15 वर्षों में न केवल नए एचआईवी संक्रमणों में भारी कमी आई है, बल्कि एड्स से होने वाली मौतों में भी महत्वपूर्ण गिरावट दर्ज की गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि 2010 की तुलना में भारत में नए एचआईवी मामलों में 48.7% की कमी आई है। यह गिरावट वैश्विक औसत से भी बेहतर मानी जा रही है। इसके साथ ही, एड्स से होने वाली मौतें भी 81.4% तक कम हो गई हैं, जो उपचार सुविधाओं और जागरूकता में तेजी से आई वृद्धि को दर्शाता है।

सरकार के नेशनल एड्स कंट्रोल प्रोग्राम (NACP) के तहत देशभर में टेस्टिंग, काउंसलिंग और उपचार सेवाओं का तेज विस्तार हुआ है। पिछले कुछ वर्षों में एंटी-रेट्रोवायरल थेरेपी (ART) प्राप्त करने वाले लोगों की संख्या में भी उल्लेखनीय इजाफा हुआ है, जिससे कई मरीज स्वस्थ जीवन जी पा रहे हैं।

सबसे उत्साहजनक प्रगति माँ-से-बच्चे में एचआईवी संक्रमण रोकने में हुई है, जहाँ 74% से अधिक कमी दर्ज की गई है। यह कदम भारत को 2030 तक एड्स-मुक्त समाज के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ाता है।

हालांकि चुनौतियाँ अभी भी मौजूद हैं—जागरूकता की कमी, सामाजिक कलंक और समय पर इलाज न मिल पाना जैसी समस्याएँ—फिर भी भारत की यह उपलब्धि वैश्विक स्वास्थ्य जगत के लिए प्रेरणा बनी हुई है।
(1 December 2025)

सरकारी विश्वविद्यालय से निकले सैकड़ों फर्जी डॉक्टर, इलाज के नाम पर बढ़ा खतरामध्यप्रदेश के अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्व...
01/12/2025

सरकारी विश्वविद्यालय से निकले सैकड़ों फर्जी डॉक्टर, इलाज के नाम पर बढ़ा खतरा

मध्यप्रदेश के अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। विधानसभा में सरकार ने स्वीकार किया कि विश्वविद्यालय के स्टडी सेंटर 2022–23 से इलेक्ट्रो-होम्योपैथी जैसे अवैध कोर्स चला रहे थे—जबकि इस पद्धति को न राज्य सरकार, न आयुष मंत्रालय और न ही किसी राष्ट्रीय परिषद से मान्यता है।

इसके बावजूद 294 लोग यह कोर्स करके “डॉक्टर” बन चुके हैं, और हर छात्र ने लगभग ₹30,000 देकर यह डिग्री हासिल की—हालाँकि इस डिग्री की कोई कानूनी वैधता नहीं है और इसे लेकर कोई भी व्यक्ति चिकित्सा प्रैक्टिस नहीं कर सकता।

इसी पृष्ठभूमि में प्रदेश के कई इलाकों से डराने वाले मामले सामने आए हैं—

खंडवा में एक 14 वर्षीय बच्चे की गलत इंजेक्शन से मौत।

इंदौर में बुखार से पीड़ित 41 वर्षीय मरीज की जान चली गई, जिसका “इलाज” एक इलेक्ट्रो-होम्योपैथी सर्टिफिकेटधारी कर रहा था।

उज्जैन में खुद को गायनाकोलॉजिस्ट बताने वाली महिला ने प्रसव के दौरान गंभीर लापरवाही की, जिसमें नवजात की मौत हो गई।

सरकार का कहना है कि इन कोर्सों को कभी मंजूरी ही नहीं मिली, और न ही यह जानकारी है कि पास-आउट लोग कहाँ और कैसे इलाज कर रहे हैं।

सबसे चिंताजनक सवाल यही है—
जब सैकड़ों अनधिकृत “डॉक्टर” पहले ही बाहर आ चुके हैं, तो कितने लोग अनजाने में अपनी जान उनके हवाले कर रहे होंगे?
1 December 2025

01/12/2025

उत्तराखंड आंदोलन से जुड़ी यादें, शहीद स्मृति स्थल, मसूरी || Sa News Uttarakhand
1 दिसंबर, 2025

हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी भगवान सिंह की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने खुला...
01/12/2025

हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी भगवान सिंह की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है कि साजिश किसी बाहर के बदमाश ने नहीं, बल्कि मृतक के इकलौते बेटे यशपाल ने ही रची थी। करोड़ों की प्रॉपर्टी हड़पने और पिता द्वारा बेदखल किए जाने के डर से यशपाल ने दो दोस्तों को 30 लाख रुपये और एक स्कॉर्पियो कार देने की सुपारी पर हत्या करवाई।

29 नवंबर की रात यशपाल ने पुलिस को झूठी कहानी सुनाई कि रोशनाबाद शादी में जाते समय नहर पटरी पर लिफ्ट लेने वाले अज्ञात युवक ने कार में बैठे पिता की कनपटी पर गोली मार दी और फरार हो गया। “दोस्त की शादी” का नाम, जगह और अन्य जानकारी न दे पाने, बार–बार बदलते बयान और कॉल डिटेल की जांच में विरोधाभास के बाद कड़ी पूछताछ में यशपाल टूट गया और उसने दोस्तों ललित मोहन उर्फ राजन व शेखर (सीतापुर, ज्वालापुर) के साथ मिलकर साजिश रचने की बात कबूल की।

जांच में सामने आया कि भगवान सिंह के पास हरिद्वार क्षेत्र में काफी संपत्ति थी, जबकि यशपाल गलत संगत और फिजूलखर्ची के कारण पिता से लगातार विवाद में रहता था। पिता ने उसे सुधरने की चेतावनी और बेदखली की बात कही थी, जिसके बाद यशपाल ने किसी भी तरह संपत्ति अपने नाम कराने के लिए पिता को रास्ते से हटाने का फैसला किया और सौदा तय कर लिया।

पुलिस के अनुसार, 29 नवंबर की दोपहर तीनों ने ज्वालापुर–बहादराबाद नहर पटरी पर रेकी की और रात आठ बजे के आसपास यशपाल झूठी शादी का बहाना बनाकर पिता को कार से जटवाड़ा पुल से आगे डैम पर ले गया, जहां राजन और शेखर पहले से मौजूद थे। डैम के पास यशपाल ने खुद ड्राइविंग सीट संभाली, पिता को आगे वाली सीट पर बैठाए रखा और “दोस्त” बनाकर राजन को पीछे की सीट पर बैठाया; कुछ ही देर में राजन ने तमंचे से भगवान सिंह की कनपटी पर दो फायर किए, उनकी मौत हो गई और राजन अंधेरे में भाग निकला, जबकि यशपाल ने बाद में कॉल कर वारदात को “लूट जैसा हादसा” दिखाने की कोशिश की।

CCTV फुटेज, मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल जैसे तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर यशपाल, राजन और शेखर को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर देसी तमंचा और अन्य सबूत बरामद हुए हैं; तीनों के खिलाफ हत्या, आपराधिक साजिश और आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर सुपारी के लिए तय 30 लाख और स्कॉर्पियो कार से जुड़े आर्थिक लेनदेन की भी जांच जारी है।
01 दिसंबर 2025

केंद्र के निर्देशों और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह की स्वीकृति के बाद उत्तराखंड के देहरादून और नै...
01/12/2025

केंद्र के निर्देशों और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह की स्वीकृति के बाद उत्तराखंड के देहरादून और नैनीताल स्थित दोनों राजभवनों का आधिकारिक नाम अब ‘लोक भवन’ कर दिया गया है। गृह मंत्रालय द्वारा 25 नवंबर 2025 को जारी पत्र के आधार पर राज्यपाल सचिव रविनाथ रमन ने अधिसूचना जारी की, जिसके बाद सभी सरकारी अभिलेख, लेटरहेड, वेबसाइट और बोर्ड पर “राजभवन उत्तराखंड” की जगह “लोक भवन उत्तराखंड” लिखना अनिवार्य हो गया है।

सरकार का कहना है कि यह बदलाव औपनिवेशिक प्रतीकों से आगे बढ़कर “जन-केंद्रित शासन” की सोच को मजबूत करने के लिए किया गया है, ताकि राज्यपाल आवास को जनता के और नजदीक एक जन-भागीदारी वाले संस्थान के रूप में देखा जा सके। देहरादून स्थित मुख्य लोक भवन के साथ ही नैनीताल का ऐतिहासिक ग्रीष्मकालीन राजभवन—जिसकी नींव 27 अप्रैल 1897 को रखी गई और 1900 में निर्माण पूरा हुआ—अब नए नाम के साथ भी अपने वास्तु, हरियाली और 18-होल गोल्फ कोर्स सहित पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहेगा।
01 दिसंबर 2025

क्या आप जानते है?🤔ऑक्सीजन सिर्फ पेड़ों से ही नहीं बल्कि पृथ्वी की 70% ऑक्सीजन महासागरों के Phytoplankton बनाते हैं, जो स...
01/12/2025

क्या आप जानते है?🤔

ऑक्सीजन सिर्फ पेड़ों से ही नहीं बल्कि पृथ्वी की 70% ऑक्सीजन महासागरों के Phytoplankton बनाते हैं, जो सूरज की रोशनी से ऑक्सीजन पैदा करते हैं।
1 December 2025

एलपीजी कीमतों में बदलाव: 1 दिसंबर से कमर्शियल सिलेंडर हुए सस्ते, घरेलू दाम जस के तसदिसंबर की शुरुआत के साथ ही एलपीजी दरो...
01/12/2025

एलपीजी कीमतों में बदलाव: 1 दिसंबर से कमर्शियल सिलेंडर हुए सस्ते, घरेलू दाम जस के तस

दिसंबर की शुरुआत के साथ ही एलपीजी दरों की मासिक समीक्षा में कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटाए गए हैं, जबकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया।

कमर्शियल सिलेंडर (19 किलो) की नई कीमतें:
दिल्ली: 1590.50 से घटकर 1580.50 रुपये
कोलकाता: 1694 से घटकर 1684 रुपये
मुंबई: 1542 से घटकर 1531.50 रुपये
चेन्नई: 1750 से घटकर 1739.50 रुपये

घरेलू सिलेंडर (14.2 किलो) के दाम पूर्ववत:
दिल्ली – 853 रुपये
मुंबई – 852.50 रुपये
लखनऊ – 890.50 रुपये
करगिल – 985.50 रुपये
पुलवामा – 969 रुपये
बागेश्वर – 890.50 रुपये

अप्रैल में घरेलू एलपीजी में 50 रुपये की बढ़ोतरी के बाद पिछले महीनों से कोई बदलाव नहीं किया गया है।

आईओसी, बीपीसीएल और एचपीसीएल अंतरराष्ट्रीय बाजार में एलपीजी की कीमतों और विदेशी मुद्रा विनिमय दर के आधार पर हर महीने संशोधन करते हैं।
1 December 2025

बागेश्वर के गरुड़ तहसील में पटवारी ₹5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तारगरुड़ तहसील में विजिलेंस विभाग ने बड़ी का...
01/12/2025

बागेश्वर के गरुड़ तहसील में पटवारी ₹5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार

गरुड़ तहसील में विजिलेंस विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक राजस्व उपनिरीक्षक को पाँच हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।

मिली जानकारी के अनुसार स्याली निवासी मनोज सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि डंगोली क्षेत्र में तैनात राजस्व उपनिरीक्षक प्रवीण सिंह टाकुली उनसे भूमि तस्दीक और बैनामा से जुड़े कार्यों के लिए अवैध धन की मांग कर रहे थे।

शिकायत की सत्यापन के बाद विजिलेंस टीम ने जाल बिछाया और शनिवार को राजस्व पटवारी चौकी में आरोपी को रिश्वत लेते समय रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि आरोपी मूल रूप से कपकोट के सूपी गाँव का रहने वाला है और इन दिनों मंडलसेरा में निवास कर रहा था।
1 December 2025

क्या होगा इसका सही जवाब?? .... नीचे कमेंट करे 👇👇             (1 December, 2025)
01/12/2025

क्या होगा इसका सही जवाब?? .... नीचे कमेंट करे 👇👇

(1 December, 2025)

2027 कुंभ मेले की तैयारियों में शामिल न किए जाने पर हरिद्वार के आश्रमों में संतों में नाराजगी2027 के हरिद्वार कुंभ मेले ...
01/12/2025

2027 कुंभ मेले की तैयारियों में शामिल न किए जाने पर हरिद्वार के आश्रमों में संतों में नाराजगी

2027 के हरिद्वार कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर स्थानधारी साधु-संतों ने असंतोष जताया है। रविवार को भारत सेवाश्रम में हुई बैठक में संतों ने कहा कि प्रशासन ने तैयारियों और तिथियों पर चर्चा के लिए केवल अखाड़ा परिषद से संवाद किया, जबकि आश्रमों में रहने वाले साधु-संतों को पूरी तरह अलग रखा गया।

बैठक में संतों ने अखिल भारतीय आश्रम परिषद के गठन की घोषणा की, ताकि आश्रमों से जुड़े साधु-संतों की समस्याओं को एक मंच मिल सके। महामंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरी ने कहा कि कुंभ मेला सभी साधु-संतों का होता है, सिर्फ अखाड़ों का नहीं। वहीं बाबा हठयोगी ने बताया कि पहले कुंभ आयोजन में सभी पक्षों से राय ली जाती थी, लेकिन इस बार केवल अखाड़ों को प्राथमिकता दी जा रही है।

संतों का कहना है कि विभिन्न संप्रदायों से जुड़े स्थानधारी साधु-संत कुंभ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और सरकार को उनसे भी सुझाव लेने चाहिए। उन्होंने मांग की कि जल्द ही सभी पक्षों को साथ लेकर बैठक आयोजित की जाए।
1 December 2025

SA News Uttarakhand का साप्ताहिक ई-पेपर, सोमवार संस्करण  :- E-Paper- 30
01/12/2025

SA News Uttarakhand का साप्ताहिक ई-पेपर, सोमवार संस्करण :- E-Paper- 30

🚨 ब्रेकिंग न्यूज़: 12 राज्यों में SIR अपडेट की डेडलाइन 7 दिन बढ़ी! चुनाव आयोग का नया शेड्यूल जारी 🚨नई दिल्ली, 30 नवंबर 2...
30/11/2025

🚨 ब्रेकिंग न्यूज़: 12 राज्यों में SIR अपडेट की डेडलाइन 7 दिन बढ़ी! चुनाव आयोग का नया शेड्यूल जारी 🚨

नई दिल्ली, 30 नवंबर 2025 – भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चल रही स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) प्रक्रिया की समय-सीमा को 7 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। अब आप 11 दिसंबर 2025 तक अपना वोटर आईडी अपडेट करा सकते हैं – जल्दबाजी से बचें, सटीक लिस्ट बनाएं!

क्यों बढ़ी डेडलाइन?
- BLOs (बूथ लेवल ऑफिसर्स) पर भारी दबाव और शिकायतें।
- राजनीतिक दलों की मांग पर आयोग ने पुराने आदेश को रद्द कर नया शेड्यूल जारी किया।
- प्रभावित राज्य: अंडमान-निकोबार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, लक्षद्वीप, मध्य प्रदेश, पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल। (बिहार पहले ही पूरा!)

नया शेड्यूल एक नजर में:
अपडेट और वेरिफिकेशन: 11 दिसंबर 2025
ड्राफ्ट रोल प्रकाशन: 23 दिसंबर 2025

SIR का मकसद: युवाओं को जोड़ना, मृत/डुप्लिकेट नाम हटाना, गलतियां सुधारना। 51 करोड़ वोटर्स के लिए ये जरूरी स्टेप है, खासकर 2026-28 के चुनावों से पहले!
(30 November 2025)

Address

Haldwani
Nainital
263139

Telephone

+919410934811

Website

https://whatsapp.com/channel/0029VaCgp7FEVccIXipZav3K

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SA News Uttarakhand posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SA News Uttarakhand:

Share