31/12/2025
पिथौरागढ़ जिले के गणाई-गंगोली तहसील के दुर्गम पभ्या गांव में मूलभूत सुविधाओं के अभाव ने पलायन को बढ़ावा दिया है, जहां 96 वर्षीय बुजुर्ग भागुली देवी को ग्रामीण अस्पताल से इलाज कराने के बाद युवकों ने डोली पर 2 किलोमीटर खड़ी चढ़ाई पार कर घर पहुंचाया। सागर डोबाल व पंकज डोबाल जैसे युवाओं ने बताया कि अब डोली पर मरीज लाना-ले जाना गांव की नियति बन गया है, क्योंकि न सड़क है न वाहन सुविधा।
104 परिवारों वाला यह गांव अब सिर्फ 40 परिवारों का बचा है, क्योंकि सड़क, स्कूल, स्वास्थ्य व पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के अभाव में पिछले 20 वर्षों में 70 परिवार पलायन कर चुके हैं। प्राइमरी स्कूल 2023 में बंद हो चुका, नजदीकी PDS दुकान जौलियाखेत 4 किमी दूर है, जहां बुजुर्ग अंगूठा सत्यापन के लिए डोली या घोड़े पर जाते हैं। चट्टानों से गिरकर दो लोगों व दर्जनों पशुओं की मौत हो चुकी है।
ग्रामीणों का कहना है कि ज्यादातर बचे परिवार BPL व रिटायर्ड आर्मी वाले हैं, जबकि आर्थिक रूप से सक्षम लोग गणाई शहर या मैदानी इलाकों में चले गए। गंगोलीहाट विधायक फकीर राम तमता ने बताया कि PMGSY के तहत पभ्या के लिए सड़क स्वीकृत हो चुकी है, लेकिन कार्यान्वयन में देरी पलायन रोकने में बाधा बन रही है।
31 दिसंबर 2025