SA News Uttarakhand

  • Home
  • SA News Uttarakhand

SA News Uttarakhand Truth That You Want To Know

To feature your area's news in our Page , do WhatsApp us.

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने एक ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए टिहरी जिले की ग्राम प्रधान पद की प्रत्याशी कुसुम कोठियाल के नामांकन क...
16/07/2025

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने एक ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए टिहरी जिले की ग्राम प्रधान पद की प्रत्याशी कुसुम कोठियाल के नामांकन को रद्द करने के निर्वाचन आयोग के आदेश पर रोक लगा दी है। नामांकन खारिज होने का कारण यह था कि उनके घर में शौचालय नहीं था।

कुसुम कोठियाल ने अपनी याचिका में कहा था कि उनके घर के पास — लगभग 150 मीटर की दूरी पर — शौचालय बना हुआ है, जो गांव के मानकों के अनुसार सामान्य है। उन्होंने दलील दी कि ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर घर से थोड़ी दूरी पर शौचालय बनाया जाता है, और यह नियमों के खिलाफ नहीं है।

आज इस मामले पर मुख्य न्यायाधीश नरेंद्र जी और न्यायमूर्ति आलोक महरा की खंडपीठ ने सुनवाई करते हुए कुसुम कोठियाल के पक्ष में निर्णय दिया और राज्य निर्वाचन आयोग को निर्देश दिए कि उन्हें शीघ्र चुनाव चिन्ह जारी किया जाए। 16 जुलाई 2025

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से कहा गया कि नामांकन पत्र में शपथपत्र के अनुसार उनके पास घर में शौचालय नहीं था, इसलिए स्क्रूटनी के बाद उनका नामांकन रद्द किया गया। लेकिन कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया कि ऐसा कोई स्पष्ट प्रावधान नहीं है कि शौचालय घर के अंदर ही होना चाहिए।

ऑस्ट्रेलिया में एक कसाई की वैकेंसी इन दिनों सुर्खियों में है – जहां करीब ₹73 लाख की सालाना सैलरी दी जा रही है, लेकिन इसक...
16/07/2025

ऑस्ट्रेलिया में एक कसाई की वैकेंसी इन दिनों सुर्खियों में है – जहां करीब ₹73 लाख की सालाना सैलरी दी जा रही है, लेकिन इसके पीछे की सच्चाई बेहद दर्दनाक और चिंतन योग्य है।

इस नौकरी में व्यक्ति को रोजाना जानवरों की हत्या करनी होगी, उनका मांस काटना और उसे बेचना होगा। अब तक इस नौकरी के लिए 140 से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ऑस्ट्रेलियन कसाई योग्य नहीं मिला। इसलिए अब दुकान मालिक भारत जैसे देशों से कसाई बुलाने की सोच रहा है।

सोचिए, जिस काम में किसी की जान ली जाती है – वो नौकरी कैसे हो सकती है? सिर्फ पैसों के लिए मासूम जीवों की गर्दन काटना क्या इंसानियत है?
क्या हम इतने संवेदनाशून्य हो चुके हैं कि एक जीव की चीखें हमें सिर्फ मुनाफ़ा लगती हैं? 16 जुलाई 2025

इस प्रकार की वैकेंसी मानवता के लिए एक काला धब्बा हैं। एक ओर हम "प्रकृति से प्रेम" और "पर्यावरण बचाने" की बात करते हैं, वहीं दूसरी ओर निर्दोष प्राणियों की हत्या को रोजगार बनाकर पेश करते हैं।



जागेश्वर क्षेत्र के आरतोला में  "हरेला का त्योहार मनाओ, धरती माँ का ऋण चुकाओ और माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा शुरू किए ग...
16/07/2025

जागेश्वर क्षेत्र के आरतोला में "हरेला का त्योहार मनाओ, धरती माँ का ऋण चुकाओ और माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा शुरू किए गए अभियान “एक पेड़ मां के नाम“ को आगे बढ़ाने की कड़ी में ज़िला प्रशासन एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वृहद वृक्षारोपण अभियान में अल्मोड़ा पिथौरागढ़ सांसद तथा केंद्रीय मंत्री श्री अजय टम्टा सम्मिलित हुए।यह केवल प्रकृति के साथ हमारा रिश्ता प्रकट करने का अवसर नहीं, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए स्वच्छ, हरा-भरा और टिकाऊ पर्यावरण सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी भी है। पर्यावरण संरक्षण के इस सामूहिक संकल्प में भागीदारी करने वाले सभी नागरिकों का आभार। इस अवसर पर माननीय विधायक जागेश्वर श्री मोहन सिंह मेहरा जी, दर्जा राज्य मंत्री जी श्रीमती गंगा बिष्ट जी, मेयर अल्मोड़ा श्री अजय वर्मा जी, पूर्व विधायक श्री कैलाश शर्मा जी, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री रमेश बहुगुणा जी, गौरव पांडे जी, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले जन और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
(16 July)

उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला पर NDRF के कमाडेंट श्री सुदेश सिंह दयाल तथा वन विभाग कपकोट के वन क्षेत्र अधिकारी के नेतृत्व ...
16/07/2025

उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला पर NDRF के कमाडेंट श्री सुदेश सिंह दयाल तथा वन विभाग कपकोट के वन क्षेत्र अधिकारी के नेतृत्व में ,गांव जसरौली में ग्रामीणों के साथ मिलकर विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया , इस अवसर पर NDRF था वन विभाग के अन्य अधिकारी,जवान तथा ग्रामीण शामिल हुए।
(16 July 2025)

नाटो प्रमुख मार्क रूट ने बुधवार को बड़ा बयान देते हुए भारत, ब्राजील और चीन को आगाह किया है। उन्होंने कहा कि अगर इन देशों...
16/07/2025

नाटो प्रमुख मार्क रूट ने बुधवार को बड़ा बयान देते हुए भारत, ब्राजील और चीन को आगाह किया है। उन्होंने कहा कि अगर इन देशों ने रूस के साथ व्यापार जारी रखा तो उन पर बेहद सख्त प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। रूट ने यह चेतावनी अमेरिकी सांसदों से मुलाकात के बाद दी। यह बयान ऐसे समय आया है जब पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप भी कई बार ऐसे संकेत दे चुके हैं। उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को हथियार देने के साथ यह भी एलान किया है कि अगर 50 दिनों में युद्ध नहीं रुका तो रूस से सामान खरीदने वाले देशों पर 100% द्वितीयक टैरिफ लगाया जाएगा।
(16 जुलाई 2025)

क्या होगा इसका सही जवाब?? .... नीचे कमेंट करे 👇👇             (16 जुलाई 2025)
16/07/2025

क्या होगा इसका सही जवाब?? .... नीचे कमेंट करे 👇👇

(16 जुलाई 2025)

उत्तराखंड की शांत वादियों में नशे का जहर तैयार किया जा रहा था — जिसका खुलासा STF और उधम सिंह नगर पुलिस ने मिलकर किया। पि...
15/07/2025

उत्तराखंड की शांत वादियों में नशे का जहर तैयार किया जा रहा था — जिसका खुलासा STF और उधम सिंह नगर पुलिस ने मिलकर किया। पिथौरागढ़ जिले के थल क्षेत्र में नेपाल बॉर्डर के पास चल रही एक गुप्त M**A ड्रग फैक्ट्री पर छापा मारकर पुलिस ने लगभग 12 करोड़ रुपये के प्रिकर्सर केमिकल्स बरामद किए, जिनसे 6 किलो ड्रग्स बनाई जानी थी। 15 जुलाई 2025

इससे पहले चंपावत में पुलिस ने 5 किलो तैयार M**A ड्रग्स के साथ ईशा नामक महिला को पकड़ा, जिसकी इंटरनेशनल मार्केट वैल्यू 10 करोड़ आंकी गई। ईशा ने बताया कि उसका पति राहुल उसे यह ड्रग्स नदी में फेंकने के लिए कह रहा था। जल्द ही STF ने राहुल और फिर गैंग के मुख्य सरगना कुनाल कोहली को नानकमत्ता से गिरफ्तार किया।

यह गिरोह ड्रग्स की सप्लाई मुंबई और देश के अन्य बड़े शहरों में कर रहा था। महाराष्ट्र पुलिस द्वारा ठाणे में पहले से गिरफ्तार दो आरोपियों से मिली जानकारी के बाद यह पूरा जाल उजागर हुआ। कुनाल की गिरफ्तारी से पहले भी उसके साथी मोनू गुप्ता, भीम यादव, अमन कोहली जैसे कई लोग नेपाल बॉर्डर से पकड़े जा चुके हैं।

पुलिस के अनुसार यह ड्रग युवाओं के लिए बेहद खतरनाक है और इसकी सबसे ज्यादा मांग रेव पार्टीज़ में होती है। STF का यह एक्शन राज्य को नशे के जाल से मुक्त करने की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

**ADrugs

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले की रोनिका राणा रतूड़ा गांव की मूल निवासी हैं, और वो HNB श्रीनगर गढ़वाल विश्वविद्यालय के लो...
15/07/2025

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले की रोनिका राणा रतूड़ा गांव की मूल निवासी हैं, और वो HNB श्रीनगर गढ़वाल विश्वविद्यालय के लोक कला एवं संस्कृति निष्पादन केंद्र की छात्रा हैं। रोनिका ने दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की, जिसके बाद उन्होंने गढ़वाल विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया था। रोनिका की कड़ी मेहनत के कारण उनका चयन नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) दिल्ली में हुआ है। रोनिका ने अपनी इस उपलब्धी से अपने परिजनों के साथ ही गढ़वाल विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है।

पिथौरागढ़ में भीषण सड़क हादसा – सवारियों से भरी मैक्स जीप 100 फीट गहरी खाई में गिरी, 8 की मौके पर मौत, 6 गंभीर घायलउत्तर...
15/07/2025

पिथौरागढ़ में भीषण सड़क हादसा – सवारियों से भरी मैक्स जीप 100 फीट गहरी खाई में गिरी, 8 की मौके पर मौत, 6 गंभीर घायल
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में मंगलवार शाम दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। मुवानी से बोकटा जा रही एक मैक्स जीप (UK-05TA-0193) थल-पिथौरागढ़ मार्ग पर भंडारी गांव के पास सूनी पुल से फिसलकर करीब 100 फीट नीचे नदी में जा गिरी।
गाड़ी में कुल 14 लोग सवार थे। हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें दो सगी बहनें भी शामिल हैं। वहीं, 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। सभी मृतक बोकटा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की है।
(15 जुलाई 2025)

कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार में कांवड़ियों के उपद्रव से स्थानीय व्यापारी बेहद परेशान हैं। रविवार रात हरकी पैड़ी के प...
15/07/2025

कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार में कांवड़ियों के उपद्रव से स्थानीय व्यापारी बेहद परेशान हैं। रविवार रात हरकी पैड़ी के पास एक दुकान में तोड़फोड़ और धमकी की घटना के बाद, व्यापारियों ने सोमवार 15 जुलाई को प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर चिंता जाहिर की।

बैठक में व्यापारी नेताओं ने कहा कि कुछ उपद्रवी तत्व कांवड़ियों के भेष में व्यापारियों से मारपीट और बदतमीज़ी कर रहे हैं, जिससे कारोबार प्रभावित हो रहा है। व्यापारियों ने साफ चेतावनी दी कि अगर ऐसे हालात जारी रहे, तो उन्हें बाजार बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। 15 जुलाई 2025

व्यापारी संघ के नेता संजीव नैयर और जिलाध्यक्ष राजीव पराशर ने प्रशासन से मांग की कि ऐसे फर्जी कांवड़ियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं, CO नीरज सेमवाल ने आश्वासन दिया कि पुलिस 24x7 मुस्तैद है और दोषियों पर कार्रवाई जारी है।

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में रुड़की और हरिद्वार में कई घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें उपद्रवियों ने दुकानों और गाड़ियों को निशाना बनाया। पुलिस ने फिलहाल कुछ कांवड़ियों को गिरफ्तार भी किया है, लेकिन स्थिति अब भी तनावपूर्ण बनी हुई है।

Address


Telephone

+919410934811

Website

https://whatsapp.com/channel/0029VaCgp7FEVccIXipZav3K

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SA News Uttarakhand posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SA News Uttarakhand:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share