अपना रामनगर

अपना रामनगर एक दूसरे की मदद करना ही हमारा उद्देश्य है

18/06/2025

दोगलापन 😡

17/06/2025

गाज़ा मै जब स्कूल पर इजराइल ने बम मारा था तो बच्चों के चीथड़े आसमान मै उड़ रहे थे, वो दर्दनाक मंज़र आज भी आँखों के सामने है, दुनिया का ऐसा कोई इंसान नहीं होगा जिसे दर्द ना हुआ हो, हां वो अलग बात है की जो हैवान हो उसे दुसरो के दर्द का अहसास नहीं होता, लेकिन ये कुदरत का नियम है की जो दर्द आप दुसरो को दोगे वो दर्द आपको भी सहना पड़ेगा, ऐसी कोई कहानी आज तक नहीं सुनी जिसमे बुराई का अन्त अच्छाई पर हुआ हो, बुराई का अन्त बहुत खौफनाक होता है.

17/06/2025

दुनिया की हर ज़ुबान मै एक कहावत मशहूर है, सो सुनार की और एक लोहार की, और एक सच और दुनिया का कोई भी इंसान झगड़ा फसाद नहीं चाहता और जो चाहता है वो इंसान नहीं हैवान होता है, गरीब मज़लूम पर हर व्यक्ति ताक़त आज़मा लेता है लेकिन जब उस गरीब बेबस की सदा अल्लाह के पास पहुँचती है तो उस हैवान को दुनिया की कोई ताक़त नहीं बचा सकती.

सूरमा जिस के किनारों से पलट आते हैंमैं ने कश्ती को उतारा है उसी पानी में🌹
12/02/2025

सूरमा जिस के किनारों से पलट आते हैं
मैं ने कश्ती को उतारा है उसी पानी में🌹

03/01/2025

रामनगर अध्यक्ष पद के लिए आदिल खान का चुनाव चिन्ह अलमारी। #कांग्रेस #निकायचुनाव #बीजेपी

काम समझदारी से, वोट ईमानदारी से 🌹🌹
26/12/2024

काम समझदारी से, वोट ईमानदारी से 🌹🌹

25/06/2024

रामनगर
भवानीगंज चौराहे पर जाम की स्तिथि देखते हुए शराब की दुकान वहा से हटाकर कही और शिफ्ट कर देनी चाहिए, क्युकी बाहर से आने वाले पर्यटक गाड़ी रोक रोक कर वहा से शराब खरीदते है जिससे जाम की समस्या और ज़्यादा बढ़ जाती है, और आये दिन लोग झगड़ा करते है जिससे भीड़ जमा हो जाती है और जाम लग जाता है, चौराहा बिलकुल क्लियर होना चाहिए, कोई भी ऐसा का. ना हो जिससे भीड़ जमा हो,

19/01/2024

इंसानों मै ज़हर भर कर वो खूब हस्ते है,,,
खुद जानवर बन चुके है बस ये नहीं समझते है

दुःखद खबरजसपुर नगर पालिका मै 3 बार लगातार चेयरमैन रहे जनाब मौहम्मद उमर सिद्दीकी साहब का इंतेक़ाल हो गया है, अल्लाह मरहूम ...
30/10/2023

दुःखद खबर
जसपुर नगर पालिका मै 3 बार लगातार चेयरमैन रहे जनाब मौहम्मद उमर सिद्दीकी साहब का इंतेक़ाल हो गया है, अल्लाह मरहूम की मगफिरत फरमाए -आमीन

ये हमारे देश की बदकिस्मती है की देश की बागडोर ऐसे हाथो मै है जिनके लिये कानून एक मज़ाक है, जो अपराधियों का साथ देते है, स...
28/08/2023

ये हमारे देश की बदकिस्मती है की देश की बागडोर ऐसे हाथो मै है जिनके लिये कानून एक मज़ाक है, जो अपराधियों का साथ देते है, सच बोलने वाले की आवाज़ को या तो दबा दिया जाता है या खामोश कर दिया जाता है या कानून का गलत इस्तेमाल करके झूठे मुकदमो मै फसा दिया जाता है,

Address

Nainital

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when अपना रामनगर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category