Shriram TV

Shriram TV Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Shriram TV, Digital creator, Nainital.

जिसके सिर ऊपर तू स्वामी सो दुख कैसा पावे
जय नीम करौली महाराज जी ❤🙏🌺🌸
जय मां महाराज जी ❤🙏🌸🌺

जय श्री राम ❤🚩
अबोध!हनुमान जी 💪❤🚩
धर्मो रक्षति रक्षितः🚩
Uttarakhand 🫶💌
Devbhumi ❤️
show your power guy's 🔥🙏

03/08/2025

सोने से पहले सभी भक्त नीम करोली बाबा की जय बोले आपको सुबह खुशखबरी मिलेगी🙏🏻

03/08/2025

राम जी के चरणों में हाजिरी लगाये।
जय श्री राम 🙏❤️🌷

पिथौरागढ़ में अपने माता पिता के साथ अभिनेता हेमंत पांडे उन्होंने का तस्वीर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है आप...
03/08/2025

पिथौरागढ़ में अपने माता पिता के साथ अभिनेता हेमंत पांडे उन्होंने का तस्वीर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है

आपको बता दे अब हेमंत पांडे ने अपने पैतृक गांव पिथौरागड़ के पाभें गांव में शूटिंग विलेज का शुभारंभ कर लिया है अब उत्तराखंड के युवाओं को हीरो बनने के लिए मुंबई जैसे बड़े शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। ये उत्तराखंड के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है 💐💐

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में जन्मे हेमंत पांडे बीते तीन दशक से अभिनय में सक्रिय हैं। रंगमंच पर काफी काम करने के बाद साल 1996 में प्रसारित धारावाहिक ‘ताक झांक’ में उनके अभिनय की खूब चर्चा हुई। फिर ‘ऑफिस ऑफिस’ में भी उन्होंने खूब रंग जमाया। छोटे परदे की लोकप्रियता ही हेमंत को जल्द ही बड़े पर लेकर आई। ‘मुझे कुछ कहना है’ और ‘रहना है तेरे दिल में’ के बाद उन्हें बड़ा मौका मिला ऋतिक रोशन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कृष’ में उनके दोस्त का। हेमंत पांडे ने उसके बाद फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। और अब उन्होंने अपने पैतृक गांव पिथौरागड़ के पाभें गांव में शूटिंग विलेज बनाने का शुभारंभ कर लिया है 💐💐

सोशल मीडिया पर रुद्रप्रयाग जिले की घिनतोली की रहने वाली दीपा नेगी को प्रधान का चुनाव हारने पर काफ़ी ट्रोल किया जा रहा है...
03/08/2025

सोशल मीडिया पर रुद्रप्रयाग जिले की घिनतोली की रहने वाली दीपा नेगी को प्रधान का चुनाव हारने पर काफ़ी ट्रोल किया जा रहा है। जबकि सभी जानते ही प्रधान का चुनाव गाँव के वोटों से जीता जाता है यूट्यूब के सब्सक्राइबर से नहीं फिर क्यों उनको इतना ट्रोल किया जा रहा हैं हार जीता तो होती रहती है सबने तो जीतना नहीं था किसी ने जीत का स्वाद चका तो किसी को हार का भी तो स्वाद चखना था।

किसी को इतना भी ट्रोल नहीं करना चाहिए की उनकी मानसिक स्तिथि ही डगमगा जाए

लोकगायक फौजी ललित मोहन जोशी को सेना से सेनानिर्वित होने पर ढेर सारी शुभकामनाएँ उत्तराखंड कुमाऊँ के मशहूर लोकगायक फौजी लल...
03/08/2025

लोकगायक फौजी ललित मोहन जोशी को सेना से सेनानिर्वित होने पर ढेर सारी शुभकामनाएँ

उत्तराखंड कुमाऊँ के मशहूर लोकगायक फौजी ललित मोहन जोशी अब भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हो गए हैं।
उत्तराखंड कुमाऊँ के फेमस लोकगायक फौजी ललित मोहन जोशी को कोन नहीं जानता सायद ही पूरे उत्तराखंड में ऐसा कोई होगा जिसने ललित मोहन जोशी के गाने ना सुने हो उनके द्वारा गाये गए गीत आज भी लोगो के दिलों में राज करते हैं

धारी देवी उत्तराखंड के श्रीनगर और रुद्रप्रयाग के बीच अलकनन्दा नदी के तट पर स्थित एक हिंदू मंदिर है। मंदिर में देवी धारी ...
03/08/2025

धारी देवी उत्तराखंड के श्रीनगर और रुद्रप्रयाग के बीच अलकनन्दा नदी के तट पर स्थित एक हिंदू मंदिर है। मंदिर में देवी धारी की मूर्ति का ऊपरी आधा भाग स्थित है, जबकि मूर्ति का निचला आधा हिस्सा कालीमठ में स्थित है, जहां उन्हें देवी काली के रूप में पूजा जाता है।

आपदा वाली देवी” के नाम से प्रसिद्धि
धारी देवी को कल्याणी या दक्षिण काली के रूप में भी पूजा जाता है. 2013 में, जब धारी देवी मंदिर को स्थानांतरित किया गया था, उसके बाद केदारनाथ धाम में भयानक आपदा आई थी. इसके बाद से मां धारी देवी को “आपदा वाली देवी” के रूप में भी जाना जाने लगा. बद्री-केदार की यात्रा करने वाले श्रद्धालु इस मंदिर में जरूर आते हैं और मां धारी से आशीर्वाद लेकर आगे बढ़ते हैं

धारी देवी मेंदिर में देवी की प्रतिमा दिन में 3 बार रूप बदलती है। सुबह कन्या, दोपहर में युवती और शाम के समय माता वृद्ध महिला के रूप में नजर आती हैं। यह चमत्कार धारी देवी मंदिर में प्रतिदिन होता है।

नैनीताल जिले की पूजा मेहता ने ऐपण की खूबसूरत पेंटिंग बनाकर उसी को रोजगार का नया विल्कल्प बना दिया है। कहते है ना हुनर हो...
03/08/2025

नैनीताल जिले की पूजा मेहता ने ऐपण की खूबसूरत पेंटिंग बनाकर उसी को रोजगार का नया विल्कल्प बना दिया है। कहते है ना हुनर हो तो इंसान क्या नहीं कर सकते है बस आपमें कला को दिखाने का जज्बा होना चाहिए जो पूजा ने कर दिखाया है। पूजा मूल रूप से उत्तराखंड के नैनीताल की रहने वाली हैं।और गाँव में ही रहकर स्वरोजगार को बढ़ावा दे रही हैं 💐💐

जय गुरूदेवसतगुरू से मोहब्बत करो तो इतनी की कोई हद न रहे ।ईन्तजार करो तो इतना कि वक़्त न रहे ।भरोसा करो तो इतना कि शक न र...
03/08/2025

जय गुरूदेव

सतगुरू से मोहब्बत करो तो इतनी की कोई हद न रहे ।
ईन्तजार करो तो इतना कि वक़्त न रहे ।
भरोसा करो तो इतना कि शक न रहे ।
उन्हें मन मे बसा लो तो इतना कि और किसी का हक़ न रहे ।
बस हर पल नैन उसके दिदार को तरसे , मन मे इतनी बैचेनी पैदा कर लो । बस फिर क्या है 🙏तु सतगुरू का सतगुरू तेरे ।
🙏🌺🙏

जय गुरूदेवएक बार महाराजजी बाँके बिहारी जी के मन्दिर से निकलकर , उसके पिछवाड़े के एक घर में जाकर भोजन माँगने लगे । बाहर स...
03/08/2025

जय गुरूदेव

एक बार महाराजजी बाँके बिहारी जी के मन्दिर से निकलकर , उसके पिछवाड़े के एक घर में जाकर भोजन माँगने लगे । बाहर सड़क पर एक साधू रोटी माँग रहा था - सिर्फ़ एक रोटी । महाराजजी ने उसे अन्दर बूलाया । वे ऐसा साधू था , जो केवल एक दिन में दो ही रोटी माँगता था । बाबा ने उससे "पूछा तुम्हारी रोटी कहाँ है ?और उससे उसकी रोटी लेकर खा ली । जब महाराजजी से पूछा गया कि वे कौन है तो बाबा बोले," वे आदमी ईराक़ का रहने वाला है । ४० साल पहले वे वृन्दावन आया था । पर जो भक्त वहाँ उपस्थित थे उन्हें वे व्यक्ति इस संसार का नहीं लगा ।
तो कौन था वे आदमी ? जिसकी रोटी बाबा ने खायी , बिहारी जी के मन्दिर से निकल कर । देवता भी जाने बाबा से मिलने कौन भेष में आते थे । ये तो बाबा ही जाने ।
जय गुरूदेव

03/08/2025

सुबह उठते ही सबसे पहले नीमकरौली बाबा के चरणों में हाजिरी लगाई।🙏🏻

Address

Nainital

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shriram TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share