31/07/2025
जिस देश में गाड़ी की नम्बर प्लेट पर हिंदी मे नम्बर लिखने से चालान हो, जहाँ हिंदी के लिए दो दबाना पड़ता हो, जहाँ इंग्लिश सिखाने के लिए डबल फीस दी जाती हो। जहाँ बड़ी अदालतों के मुकदमे की बहस हिंदी मे ना होती हो। हो, फिर हिन्दी के राजभाषा या मातृभाषा होने से क्या फर्क पड़ता है..?