Betalghat Nainital

Betalghat Nainital न्यूज नेटवर्क-Mohit Bisht
खबर जो सच हो | जन जन की आवाज मोहित के साथ || निष्पक्ष निडर जनता का हमदर्द आपका अपना पेज ।।
नैनीताल एव बेतालघाट की हर खबर आप तक
(2)

10/08/2025

नैनीताल जिलापंचायत अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस ने पुष्पा नेगी को दिया अधिकृत समर्थन

09/08/2025

जहा हर कोई त्यौहार मनाता है वही होटल में काम करने वाले पहाड़ी भाई सिर्फ याद कर के मन को मनाते है ।। देखिये खबर होटलियर सिपाहियो की ,,,

08/08/2025

उत्तराखंड का ऐसा गाँव बरसात के समय ऐसे जीते है जिंदगी 😱 देखिये खबर

07/08/2025

आखिर कहा गायब हो गए ? BDC मेम्बर और जिलापंचायत सदस्य ? 😱 क्या लाखो रुपए में बिकने के बाद होगा विकास ? सुशील उनियाल ने उठाए सवाल ☺️ देखिये खबर


सिर्फ 21 साल की उम्र में ग्रामप्रधान बनी ममता भण्डारी, सिमलखा में नई उम्मीद की किरणनैनीताल। विकासखण्ड बेतालघाट की ग्रामस...
06/08/2025

सिर्फ 21 साल की उम्र में ग्रामप्रधान बनी ममता भण्डारी, सिमलखा में नई उम्मीद की किरण

नैनीताल। विकासखण्ड बेतालघाट की ग्रामसभा सिमलखा में 21 वर्षीय ममता भण्डारी पुत्री श्री बालम सिंह भण्डारी ने ग्रामप्रधान चुनाव में विजय प्राप्त कर नया इतिहास रचा। ममता ने कम उम्र में मिली इस बड़ी जिम्मेदारी को गांव के विकास के लिए समर्पित करने का संकल्प लिया है।

जीत के बाद ममता ने कहा, “गांव वालों ने जो विश्वास मुझ पर जताया है, मैं उस पर खरा उतरूंगी। युवाओं को जब जनप्रतिनिधि बनने का अवसर दिया जाता है, तो हम निश्चित ही कार्य कर के दिखाएंगे।”

गांव के उत्थान को लेकर ममता भण्डारी ने कई बड़े वादे किए हैं—

गांव की स्कूल एवं अस्पतालों पर विशेष ध्यान।

मंदिरों का पुनः व्यवस्थितकरण।

गांव का पलायन रोकने और पुरानी धरोहरों को बचाने की पूरी कोशिश।

लोगों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना।

पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान।

ग्रामसभा की स्वच्छता पर विशेष फोकस।

गरीब जनता के कल्याण के लिए ठोस कदम।

हर घर को सोलर लाइट की सौगात।

ग्रामीणों का कहना है कि इतनी कम उम्र में ममता की जीत से गांव में नई ऊर्जा और उम्मीद की लहर दौड़ गई है।

06/08/2025

नथुवाखान में उमड़ा जनसैलाब जिला प्रशाशन के खिलाफ नारेबाजी 😱

जिला पंचायत चुनाव से ठीक पहले जिला पंचायत अध्यक्ष की दावेदार पुष्पा नेगी ने प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगाए हैं..धमकी भरे काँल के बाद प्रशासन की टीम नथुवाखान में निर्मित स्कूल की जांच के लिये पहुंच गई जिसके बाद क्या था पूरे इलाके के लोग पुष्पा नेगी के समर्थन में पहुंच गये और टीम को लौटा दिया गया..हांलाकि इस दौरान कई घंटों तक ऐसे ही तनातनी की स्थिति बनी रही..हांलाकि जांच को लेकर इस लिये भी सवाल उठ रहे हैं कि पुष्पा नेगी ने जिला पंचायत अध्यक्ष के लिये दावेदारी की है..वहीं सूफी से जिला पंचायत सीट से जीतकर आई पूर्व ब्लाक प्रमुख पुष्पा नेगी ने आरोप लगाया है कि वो महिला हैं इस लिये उसको दबाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं प्रशासन पर उठ रहे सवाल पर जिला प्रशासन ने कहा कि वो रुटीन है..

06/08/2025

लगातार बारिश से नैनीताल जिले में कई जगह नदी नाले उफान पर 😱

सोशल मीडिया पर फेक फोटो वायरल, उत्तराखंड पुलिस ने किया खंडनउत्तराखंड: सोशल मीडिया पर एक भ्रामक फोटो तेजी से वायरल हो रही...
06/08/2025

सोशल मीडिया पर फेक फोटो वायरल, उत्तराखंड पुलिस ने किया खंडन

उत्तराखंड: सोशल मीडिया पर एक भ्रामक फोटो तेजी से वायरल हो रही है, जिसे उत्तरकाशी के धराली आपदा से जोड़कर साझा किया जा रहा है।

उत्तराखंड पुलिस ने इस दावे को पूरी तरह झूठा बताते हुए स्पष्ट किया है कि यह फोटो धराली आपदा से संबंधित नहीं है, बल्कि गोंडा की खबर को गलत तरीके से जोड़कर फैलाया जा रहा है।

पुलिस ने अपने आधिकारिक फेसबुक हैंडल के माध्यम से लिखा है:
"सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा गोंडा की खबर को उत्तरकाशी, धराली आपदा से जोड़ा जा रहा है। उक्त फोटो का धराली आपदा से कोई संबंध नहीं है।"

साथ ही पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे ऐसी भ्रामक खबरों और फेक फोटो पर ध्यान न दें तथा बिना सत्यापन के उन्हें आगे साझा न करें।

अपील:
👉 किसी भी सूचना को साझा करने से पहले उसकी सत्यता अवश्य जांचें।
👉 अफवाहें फैलाने वालों से सतर्क रहें और ऐसे मामलों की जानकारी तुरंत संबंधित विभाग को दें।


अल्मोड़ा-हल्द्वानी मार्ग पर सोमवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार खत्याड़ी अल्मोड़ा निवासी की मौके पर ही मौत हो...
06/08/2025

अल्मोड़ा-हल्द्वानी मार्ग पर सोमवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार खत्याड़ी अल्मोड़ा निवासी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब खैरना की ओर से अल्मोड़ा जा रहे युवक की बाइक, सामने से आ रही केमू बस से जा टकराई।जानकारी के मुताबिक, बस संख्या UK 04 PA 0711,अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर जा रही थी। दोपहर करीब 12 बजे के करीब बस ने जैसे ही क्वारब पुल पार किया तो बस सामने से आ रही बाइक से भिड़ गई।
बाइक WB 10 8624) चला रहा युवक नरेंद्र सिंह बजेठा, उम्र लगभग 42 साल, निवासी खत्याड़ी, इस भीषण टक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गया।

06/08/2025

आपदा के बीच राजनीति हलचल 😱 लाखन सिंह नेगी फूटफूटकर रोये ।। सत्ता पक्ष बीजेपी पर लगाए आरोप । क्या लाखन सिंह नेगी बंनगे ? जिलापंचायत अध्यक्ष नैनीताल

05/08/2025

उत्तराखंड में भयंकर तबाही क़ई जान माल का नुकसान 😢

Address

Nainital

Telephone

+919179245661

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Betalghat Nainital posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share