Betalghat Nainital

Betalghat Nainital न्यूज नेटवर्क-Mohit Bisht
खबर जो सच हो | जन जन की आवाज मोहित के साथ || निष्पक्ष निडर जनता का हमदर्द आपका अपना पेज ।।
नैनीताल एव बेतालघाट की हर खबर आप तक
(2)

05/09/2025

थोड़ा सा नमक में मिट्टी क्या आ गयी बबाल मचा दिया आप लोगो ने 😱 जरा हमे भी देखो

📢 शिक्षक दिवस पर नैनीताल जिले के 31 शिक्षकों को मिला सम्माननैनीताल। 5 सितंबर, शिक्षक दिवस के अवसर पर नैनीताल जिले के 31 ...
05/09/2025

📢 शिक्षक दिवस पर नैनीताल जिले के 31 शिक्षकों को मिला सम्मान

नैनीताल। 5 सितंबर, शिक्षक दिवस के अवसर पर नैनीताल जिले के 31 शिक्षकों को जिला स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल श्रीमती अनामिका ने शिक्षकों को यह सम्मान प्रदान किया।

सम्मानित शिक्षकों में बेतालघाट क्षेत्र के दो शिक्षक भी शामिल रहे।

श्री हीरा सिंह जलाल, प्रधानाध्यापक, प्रा. पाठशाला ऊंचाकोट

श्री सिध्दार्थ बधानी, प्रधानाध्यापक, प्रा. पाठशाला अमेल

दोनों शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला स्तर पर सम्मानित किया गया है।

👉 इस अवसर पर शिक्षकों के योगदान की सराहना करते हुए कहा गया कि शिक्षा ही समाज की सबसे बड़ी शक्ति है और शिक्षक समाज को दिशा देने वाले वास्तविक मार्गदर्शक होते हैं।

05/09/2025

पहाड़ में लागातार जारी है भूस्खलन 😱 बेतालघाट रामनगर जाने वाली दोनों सड़को में बना है खतरा

05/09/2025

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने दिए सरकारी सस्ते गल्ले से मिलने वाले नमक के जांच के आदेश ।। मिट्टी रेत निकलने वाली वीडियो से हड़कंप

05/09/2025

बारिश और सड़क मार्ग खराब होने की वजह से सेब की खेती करने वाले किसानों को लाखों रुपए का घाटा 😥 देखिये खबर

जनप्रतिनिधियों ने किया जान बचाने वाले बहादुर लड़कों का स्वागतबीते 2 सितंबर मंगलवार को अपनी जाबाजी से एक पूर्व सैनिक फकीर...
04/09/2025

जनप्रतिनिधियों ने किया जान बचाने वाले बहादुर लड़कों का स्वागत

बीते 2 सितंबर मंगलवार को अपनी जाबाजी से एक पूर्व सैनिक फकीर सिंह की जिंदगी को गिरते पहाड़ और पत्थरों से निकालकर बचाने वाले दोनों युवा संजय बंगारी सभासद भिकियासैंण और श्याम सुंदर सिंह जीना सिब्बु का ब्लॉक प्रमुख प्रत्याक्षी रहे दीपक करगेती और नगर अध्यक्ष भिकियासैंण ने सौल और पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।स्वागत करने वालों में पूर्व ब्लॉक प्रमुख भगवती रिखाड़ी,छेत्र पंचायत सदस्य पूजा, छेत्र पंचायत सदस्य पूरन सिंह मावड़ी, रेखा देवी,दीपा बिष्ट,चंदन आर्या, नरेंद्र नेगी, भोपाल मेहता, त्रिभुवन सिंह नेगी, जगदीश घुघतियाल आदि लोग उपस्थित रहे।
दीपक करगेती ने स्वागत सम्मान करते हुए कहा कि हमारे लिए गर्व का विषय है कि हमारे मध्य के दो युवा साथियों ने एक जिंदगी को अपनी जिंदगी को खतरे में डालकर बचाया है।आज फकीर सिंह इन्हीं युवाओं के कारण सकुशल कृष्णा हॉस्पिटल हल्द्वानी में अपना इलाज करवा पा रहे हैं।
दीपक बिष्ट ने कहा कि इन दोनों युवाओं को जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा भी जल्द सम्मानित किया जाए इसके लिए भी पहल की जा रही है।
संजय बंगारी ने कहा कि सामाजिक जीवन में रहकर ईश्वर ने हमें किसी की जिंदगी बचाने का मौका दिया इसे हम अपना सौभाग्य समझते हैं।

04/09/2025

वन दरोगा मृतक देवेंद्र सिंह ( दीपू ) एक बहादुर वनकर्मी के साथ संस्कृति से जुड़े ब्यक्ति भी थे ।। उत्तराखंड के काफी कलाकारों के साथ उनका गहरा नाता था 😥 देखिये वीडियो

04/09/2025

नैनीताल जिले के बेतालघाट डोलकोट गधेरे में बहने से वन दरोगा की मौत 😥 ग्रामीणों में।आक्रोश ।। 2 गधेरे बन रहे हैं मौत का कुँवा देखिये पूरी खबर ।।

03/09/2025

दुःखद खबर - वन कर्मी का शव बरामद
बेतालघाट - डोलकोट गधेरे में बह जाने से गयी जान

03/09/2025

4घंटे बाद भी डोलकोट गधेरे में बहे वनकर्मी देवेंद्र सिंह का नही चला पता जिलापंचायत सदस्य संजय बोहरा भी जुटे हैं सर्च अभियान में

03/09/2025

बेतालघाट के डोलकोट गधेरे में 8 बजे बाइक सवार युवक तेज बहाव में बह गया । जबकि एक बमुश्किल बच गया ।। जिसके बाद SDRF टीम पुलिस प्रशाशन सब पहुच चुके हैं ।। क्षेत्र के लोग भी पहुच गए लेकिन अभी पता नही चल पाया है ।। खोजबीन जारी,,,,,,, बाइक हेलमेट तो बरामद हो चुके है । युवक का पता नही चला है । वन विभाग कर्मचारी है युवक

Address

Nainital

Telephone

+919179245661

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Betalghat Nainital posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share