Betalghat Nainital

Betalghat Nainital न्यूज नेटवर्क-Mohit Bisht
खबर जो सच हो | जन जन की आवाज मोहित के साथ || निष्पक्ष निडर जनता का हमदर्द आपका अपना पेज ।।
नैनीताल एव बेतालघाट की हर खबर आप तक
(2)

03/10/2025

31 सालों से एक 22 वर्षीय आंदोलनकारी को नही मिला न्याय 😥 2 अक्टूबर उत्तराखंड का काला दिन । एक दास्तां ऐसी भी ,,,,,,,,


दिल्ली में रेस्टोरेंट कर्मचारी की चाकू मारकर हत्या बेतालघाट ब्लॉक का निवासी था मृतक, आरोपी गिरफ्तारनैनीताल जिले के बेताल...
01/10/2025

दिल्ली में रेस्टोरेंट कर्मचारी की चाकू मारकर हत्या बेतालघाट ब्लॉक का निवासी था मृतक, आरोपी गिरफ्तार

नैनीताल जिले के बेतालघाट ब्लॉक के ऊँचाकोट क्षेत्र के ग्राम सभा मल्ला गांव (आम की सार) निवासी प्रेम चन्द्र उर्फ प्यारे लाल (44) पुत्र कुंदन राम की दिल्ली में हत्या कर दी गई। वह गोपीनाथ सदर बाजार स्थित ट्रेनिंग पॉइंट नामक रेस्टोरेंट में कार्यरत थे।

जानकारी के अनुसार, बीते 29 सितम्बर की रात करीब 12:45 बजे किसी बात को लेकर उत्तरप्रदेश निवासी अखलेश से उनका किसी बात को लेकर मामूली विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने प्रेम चन्द्र के सीने पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से प्रेम चन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद रेस्टोरेंट और उनके गांव क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अखलेश को गिरफ्तार कर लिया है।

मृतक प्रेम चन्द्र अपने पीछे 2 मासूम बच्चों और परिवार को रोता-बिलखता छोड़ गए हैं। गांव में इस घटना से गमगीन माहौल है।
आज 1 अक्टूबर को रात तक प्रेम चन्द्र का शव उनके गांव पहुचेगा ।।

01/10/2025

बेतालघाट कोसी तट पर सम्मान के साथ शहीद पुलिस के जवान डूंगर सिंह को दी अंतिम बिदाई || लोगो की आंखे हुवी नम



Uttarakhand Police

01/10/2025
30/09/2025

हल्द्वानी में बुद्व पार्क में हुवे बबाल को लेकर की चर्चा तो
भूपेंद्र कोरंगा ,हरीश रावत में हो गयी बहस 😱

Bhupender Koranga


उत्तराखंड: पत्रकार की संदिग्ध मौत से सनसनी, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप   उत्तराखंड का उत्तरकाशी जिला इन दिनों गहरे सव...
30/09/2025

उत्तराखंड: पत्रकार की संदिग्ध मौत से सनसनी, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप

उत्तराखंड का उत्तरकाशी जिला इन दिनों गहरे सवालों के घेरे में है। स्थानीय पत्रकार राजीव प्रताप (36 वर्ष) का शव लापता होने के दस दिन बाद भगीरथी नदी के जोशियारा बैराज से बरामद हुआ। राजीव की मौत को लेकर जहां पुलिस दुर्घटना की संभावना जता रही है, वहीं उनका परिवार और पत्रकारिता जगत इसे संदिग्ध मानते हुए हत्या का आरोप लगा रहे हैं।

10 दिन से लापता थे पत्रकार

18 सितंबर की रात करीब 11:20 बजे राजीव प्रताप को आख़िरी बार उनकी ऑल्टो कार में अकेले देखा गया था। अगले दिन सुबह उनकी कार क्षत-विक्षत हालत में भगीरथी नदी के किनारे मिली, लेकिन राजीव का कोई पता नहीं चला। लगातार तलाशी अभियान के बाद 28 सितंबर को एसडीआरएफ ने नदी से शव बरामद किया।

धमकियों का आरोप

राजीव की पत्नी मुस्कान ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि 16 सितंबर को उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल ‘दिल्ली उत्तराखंड लाइव’ पर जिला अस्पताल और एक स्कूल की रिपोर्ट अपलोड की थी। इसके बाद उन्हें लगातार धमकी भरे फोन आने लगे। मुस्कान के अनुसार, धमकी दी जा रही थी कि अगर वीडियो नहीं हटाया तो जान से मार दिया जाएगा।
उन्होंने कहा, “राजीव अचानक सड़क से गिरे नहीं हो सकते, यह साफ तौर पर एक साजिश है।”

परिवार ने जताया संदेह

परिवार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि राजीव की उस रात वहां जाने की कोई वजह नहीं थी। चाचा कृपाल सिंह ने एफआईआर दर्ज कराई, जिसमें बीएनएस की धारा 140(3) के तहत अपहरण और अवैध बंधक बनाने के आरोप लगाए गए हैं

बड़ी खबर: बेतालघाट के तिवारी गांव निवासी डूंगर सिंह (गोधन सिंह ) की सड़क हादसे में मौतबेतालघाट क्षेत्र के तिवारी गांव नि...
30/09/2025

बड़ी खबर: बेतालघाट के तिवारी गांव निवासी डूंगर सिंह (गोधन सिंह ) की सड़क हादसे में मौत

बेतालघाट क्षेत्र के तिवारी गांव निवासी करीब 56 वर्षीय पुलिस के जवान डूंगर सिंह उर्फ गोधन- पुत्र नन्दन सिंह जलाल जो पंतनगर एयरपोर्ट में फायर सर्विस में तैनात थे, आज 30 सितम्बर की सुबह करीब 7:30 बजे करीब बाजपुर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गए।

जानकारी के अनुसार, वह काशीपुर से पंतनगर जा रहे थे। इसी दौरान एक डंपर ने गलत दिशा से आकर उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल डूंगर सिंह को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

उनके परिवार में दो बेटे और एक बेटी हैं। घटना के बाद घर पर कोहराम मच गया है। मृतक डूंगर सिंह की मां जो 75 वर्षीय है और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पूरे गांव में शोक की लहर छा गई है।

आंगनबाड़ी केंद्र में गड़बड़ी पर शिकायत, कार्रवाई की मांगनैनीताल जिले के बेतालघाट ब्लॉक के मल्लाकोट स्थित आंगनबाड़ी केंद्...
29/09/2025

आंगनबाड़ी केंद्र में गड़बड़ी पर शिकायत, कार्रवाई की मांग

नैनीताल जिले के बेतालघाट ब्लॉक के मल्लाकोट स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में गंभीर अनियमितताओं का मामला सामने आया है। केंद्र की कार्यकर्ता किरन पनौरा ने कैंची धाम तहसील की एसडीएम मोनिका को शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि केंद्र में पोषण सामग्री में चूहों द्वारा गंदगी फैलाई गई है। वहीं, सहायिका के लापरवाह रवैये और अभिलेखों में गड़बड़ी का भी जिक्र किया गया है।

किरन पनौरा ने बताया कि 24 सितंबर को नियुक्ति पत्र मिलने के बाद 25 सितंबर को जब वह केंद्र पहुंचीं, तो सहायिका काफी देर तक अनुपस्थित रहीं। बाद में दूसरे केंद्र की कार्यकर्ता से चाबी लेकर केंद्र खोला गया, जहां चारों ओर गंदगी फैली हुई थी और बच्चों के लिए रखे पोषण तत्व भी दूषित मिले।

इन गंभीर अनियमितताओं को लेकर शिकायतकर्ता ने प्रशासन से जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

29/09/2025

पेपर लीक मामले की cbi जांच को लेकर अनशन में बैठे भूपेन्द्र कोरंगा को पुलिस ने हल्द्वानी बुद्व पार्क से जबरन उठाया।मामला हुवा गर्म

28/09/2025

पेपर लीक मामले में पूर्व फौजी ने बोल दी ऐसी बात 😱 पूरी खबर सुनकर दंग रह जाओगे ।।

27/09/2025

उत्तराखंड पेपर लीक मामले में क़ई दिनों से युवा बैठे अनशन पर सीधे बातचीत आखिर क्या चाहते हैं ये ?? ,,,,

रानीखेत में सड़क हादसा: खाई में गिरी आल्टो कार, 87 वर्षीय बुजुर्ग की मौतरानीखेत। ताड़ीखेत मार्ग पर शनिवार सुबह एक बड़ा स...
27/09/2025

रानीखेत में सड़क हादसा: खाई में गिरी आल्टो कार, 87 वर्षीय बुजुर्ग की मौत

रानीखेत। ताड़ीखेत मार्ग पर शनिवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। रानीखेत से ताड़ीखेत की ओर जा रही आल्टो कार (संख्या UK 194895) अनियंत्रित होकर करीब 60 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 87 वर्षीय कुशल सिंह पुत्र पान सिंह, निवासी एराड़ी गांव की मौत हो गई।

कार में कुल चार लोग सवार थे। हादसे में कार चालक ताड़ीखेत निवासी लाखन सिंह और करण राजौरिया को हल्की चोटें आईं। वहीं, कुशल सिंह की पत्नी अनुराधा गंभीर रूप से घायल हुईं, जिन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को खाई से निकालकर ताड़ीखेत अस्पताल पहुंचाया गया। पूछताछ में चालक ने बताया कि दुर्घटना का कारण स्टेयरिंग लॉक होना और ब्रेक फेल होना था।

कोतवाल अशोक धनखड़ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Address

Nainital

Telephone

+919179245661

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Betalghat Nainital posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share