Betalghat Nainital

Betalghat Nainital न्यूज नेटवर्क-Mohit Bisht
खबर जो सच हो | जन जन की आवाज मोहित के साथ || निष्पक्ष निडर जनता का हमदर्द आपका अपना पेज ।।
नैनीताल एव बेतालघाट की हर खबर आप तक
(2)

13/07/2025
13/07/2025

गांव में सड़क नही होने पर पंचायती चुनाव का बहिष्कार 😱 गांव वालों ने सुनाई आपबीती 2025 का उत्तराखंड मूल सुविधाओं के लिए तरस रहा है 😐

** **, , , ,

वन दरोगा कैलाश चंद्र पांडे ड्यूटी के दौरान लापता, स्कूटी लावारिस हालत में मिली थी अब तक नही मिला कोई सुराख 😱बागेश्वर जनप...
11/07/2025

वन दरोगा कैलाश चंद्र पांडे ड्यूटी के दौरान लापता, स्कूटी लावारिस हालत में मिली थी अब तक नही मिला कोई सुराख 😱

बागेश्वर जनपद में तैनात वन दरोगा कैलाश चंद्र पांडे बीते 3 जुलाई 2025 से ड्यूटी के दौरान लापता हैं। अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है, जिससे परिजनों के साथ ही वन विभाग और स्थानीय प्रशासन में भी चिंता का माहौल है।

जानकारी के अनुसार, उनकी स्कूटी (UK02 B 2069) बागेश्वर के सक्तेश्वर मंदिर, पगना के पास लावारिस हालत में मिली है। लेकिन कैलाश पांडे का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है।

इस संदर्भ में उनकी बेटी विद्या पांडे ने बताया कि परिवार बेहद परेशान है और उन्होंने शासन, प्रशासन से लेकर आम जनता तक सभी से मदद की अपील की है। उनका कहना है कि इतने दिन बीत जाने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई या जानकारी सामने नहीं आई है।

स्थानीय लोगों और परिजनों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सर्च ऑपरेशन को और तेज किया जाए तथा आधुनिक संसाधनों की मदद से कैलाश चंद्र पांडे की तलाश की जाए।

यदि किसी को भी श्री कैलाश चंद्र पांडे से संबंधित कोई जानकारी प्राप्त हो, तो कृपया तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम (100) या नीचे दिए गए मोबाइल नंबरों पर संपर्क करें:

📞 संपर्क सूत्र:
+91 94115 01394
+91 98976 49200

यह मामला सिर्फ एक व्यक्ति की गुमशुदगी नहीं, बल्कि पूरे विभाग और समाज की चिंता का विषय है। समय रहते कार्रवाई अत्यंत आवश्यक है
विद्या पांडे

11/07/2025

पंचायत चुनाव पर हाईकोर्ट का फैसला

हाईकोर्ट की डबल बेंच ने स्पष्ट किया है कि एक व्यक्ति एक ही जगह से चुनाव लड़ सकता है (या तो नगर क्षेत्र या फिर ग्रामीण क्षेत्र से) और जिनके नाम दोनों वोटर सूची में हैं वह भी गलत है। कोर्ट ने राज्य निर्वाचन आयोग की दलील पर स्टे लगा दिया है।

11/07/2025

बेतालघाट ब्लॉक ग्राम पंचायत हरिनगर हरतोला से ग्राम प्रधान मुन्नी देवी को निर्विरोध प्रधान बनाया 💐

Address

Nainital

Telephone

+919179245661

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Betalghat Nainital posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share