UP Uttarakhand News 24X7

UP Uttarakhand News 24X7 uputtarakhandnews24x7

30/04/2025

सरकार का बड़ा फैसला: अब आधार, पैन, राशन कार्ड से साबित नहीं होगी नागरिकता, सिर्फ पासपोर्ट और वोटर आईडी ही मान्य।

30/04/2025

जाति जनगणना कराएगी मोदी सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई 'सुपर कैबिनेट' मीटिंग में लिए गए गए अहम फैसले.

06/06/2024

मायावती कह रही हैं अगले चुनावों में मुसलमानों को टिकट देने से पहले सोचेंगी, उन्होंने धोखा देने का इलज़ाम भी लगाया। मेरा मानना है कि अब सही वक़्त है जब इस कौम को अपनी कयादत की ज़रुरत है. एक लीडर एक पार्टी और उस पर सब मुत्तफिक। कम से कम विधानसभा चुनाव में 60 से 80 सीटें और लोकसभा में 20 सीटें अपने दम पर जीत कर किंग मेकर के किरदार में आने की ज़रुरत है। सही वक़्त है वर्ना फिर वही दरी बिछाओ अभियान चलता रहेगा। और अपनी कयादत में गलत बात क्या है हर धर्म हर जाती की अपनी अपनी पार्टी है। आज सबके अपनी अपनी पार्टी से सांसद है। सरकार से अपनी मांगे मनवाते है। तो सही वक्त है या तो अभी या कभी नहीं। मुसलमानों कि संस्थाएं जैसे जमीयत उलेमा और अन्य संस्थाएं आरएसएस की तरह इन पार्टी की बैक बोन बने तभी कामयाबी मिलेगी।

20/10/2023
17/10/2023

लॉस एंजेलिस में होने वाले ओलंपिक 2028 के लिए क्रिकेट को भी चुना गया है इसके अलावा पांच अन्य गेम भी शामिल है।

संसद  में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने मुस्लिम  सांसद कुंवर  दानिश अली को कहा"ओए भड़वे.. ओए उग्रवादी.. ओए उग्रवादी.. बोल...
23/09/2023

संसद में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने मुस्लिम सांसद कुंवर दानिश अली को कहा
"ओए भड़वे.. ओए उग्रवादी.. ओए उग्रवादी.. बोलने नहीं दूंगा, खड़ा होगा तो कटुवे… ये आतंकवादी है, उ ग्रवादी है। ये मुल्ला आतंकवादी है, मुल्ले को बाहर देखूँगा मैं..."

,.........,.................,.....................,.........
इनको ये मालूम नही की संसद भवन में क्या बोलना चाहिए अगर इस मेंटल सांसद पर कोई कार्यवाही नहीं हुई तो वो दिन
दूर नही जब कोई और सांसद खड़े होकर किसी को भी गालियां देना शुरू कर देगा ।।बीजेपी सांसद के मन में जो जहर था ये उसी यूनिवर्सिटी का है जिसमे देश के तमाम नौजवान आज बेकार हो गए हैं।।।।।खैर ।।ये सांसद नही ये खुद एक दल्ला है
और इस तरह के जो दल्ले हैं वो कभी अमन। चैन कायम नहीं होने देते। आइसे दल्ले भड़वे और नीच ।।अवसर वादी नेताओं से 5 महीने बाद चुनाव में मुलाकात होगी ।।।।और देखते हैं की भाजपा क्या आर्येवाही करती है भड़वे सांसद पर

Address

Sahanpur
Najibabad
246749

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when UP Uttarakhand News 24X7 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to UP Uttarakhand News 24X7:

Share