25/07/2023
🙏🏻🤝🚶🏻♂️ *चलो भोपाल 8 अगस्त 2023 चलो भोपाल*🚶🏻♂️🤝🙏🏻
🤝 *भ्रष्यचार से आजादी*🤝
📢 *चलो भोपाल चलो भोपाल*📢
*साथियों,सादर नमस्कार*,
*🙏🏻🙏🏻*
*चलो और साथ मे लाए भोपाल 8 अगस्त 2023 को परिवहन उधोग की होने जा रही महापचायत में सब मिलकर लेगे बड़ा फैसला*
🇳🇪🇳🇪🇳🇪🇳🇪🇳🇪🇳🇪🇳🇪
*15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ था,सभीदेश वासियों ने हर्षोल्लास मानकर आजादी का जश्न मनाया था,उसी प्रकार 15 अगस्त 2023 को अवैध वसुली,भ्रष्टाचार,गुंडागर्दी से लिप्त RTO परिवहन चेकपोस्ट हटवा कर देश भर के वाहन चालक, वाहन मालीक, ट्रांसपोर्टरों के लिए म प्र में भ्रष्टाचार मुक्त सरल सुगम परिवहन बनाकर आजादी का पर्व मना ना है*
🤝🚚🚚🤝🤝🚚🚚🤝
*अगर आप सभी भाई अपने व्यापार से प्रेम करते हो और व्यापार के प्रती ईमानदारी रखते हो तो हमारे भ्रष्टाचार मुक्त मध्य प्रदेश के परिवहन चेकपोस्ट हटाओ आंदोलन में कंधे से कंधा मिलाकर साथ देवें और सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार करते रहें सभी भाई और अपने-अपने शहर, कस्बे, जिलो में ज्ञापन देने का कार्य करे और मीडिया में खबर प्रकाशित कराए आप हम सब मेहनत से लगे रहेंगे तो आजादी मिलना निश्चित है*
*अगर हमें 15 अगस्त 2023 को मध्य प्रदेश में RTO परिवहन चेकपोस्ट भ्रष्टाचार से आजादी लेना है अगर म प्र सरकार नही देगी तो, हम है रोड़ के व्यापारी हम रोड पर उतरेंगे और प्रदेश में एक बड़ा आंदोलन करेंगे जिसमें आप सब भाइयों के सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी और आप अपने व्यापार के प्रति सच्ची निष्ठा और ईमानदारी रख कर सहयोग कर आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए भी तैयार रहें हम आजादी लेकर रहेंगे*।
*हमारे देश में टांसपोर्ट एवं परिवहन व्यवसाई करने वाली सभी सम्मानीय एसोसिएशन से हम 🙏🏻 हाथ जोड़कर विनती करते है आप सब 8 अगस्त 2023 को भोपाल पहुंचे महापंचायत में, हमारे इस आंदोलन में सहयोग करें ताकी म प्र में हमारा व्यापार भ्रष्टाचार मुक्त भय मुक्त और सरल सुगम परिवहन होने लगे।*
*धन्यवाद*
*सी एल मुकाती*
*AIMTC & ITOTA*
*म प्र की समस्त ट्रांसपोर्ट व्यापार की एसोसिएशन*