Nalagarh Press Club

Nalagarh Press Club REGISTERED MEDIA ASSOCIATION

20/03/2025
02/03/2025

पटवारी और कानूनगो की हड़ताल को पूर्व राजस्व कर्मचारी मंच का समर्थन- हंसराज चंदेल

हिमाचल में पटवारी और कानूनगो की हड़ताल के समर्थन में सेवानिवृत पटवारी एवं समाजसेवी और पूर्व राजस्व कर्मचारी मंच के अध्यक्ष हंसराज चंदेल ने समर्थन दिया है। चंदेल का कहना है कि ठंड में पूरे प्रदेश के पटवारी और कानूनगो अपने हकों की मांग को लेकर खुले आसमान के नीचे बैठे हैं अगर सरकार ने मांगे नहीं मानी तो पूर्व राजस्व कर्मचारी मंच के बैनर तले उनके समर्थन की लड़ाई लड़ी जाएगी।
हंसराज चंदेल ने प्रेस के नाम ब्यान जारी करते हुए कहा कि जिले के सभी पटवारी और कानूनगो लगातार स्टेट कैडर का विरोध कर रहे है। वर्तमान अधिसूचना के मुताबिक स्टेट कैडर की व्यवस्था पूर्व नियुक्त पटवारियों और कानूनगो पर लागू नहीं होनी चाहिए अन्यथा नालागढ़ तहसील का पूर्व राजस्व कर्मचारी मंच हिमाचल प्रदेश संयुक्त पटवारी और कानूनगो महासंघ के साथ मिलकर उनकी जायज मांगों को मनवाने के लिए संघर्ष में साथ दिया जाएगा। हंसराज चंदेल ने कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगों पर गौर नहीं किया तो आने वाले दिनों में राजस्व संबंधी काम में जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इस अवसर पर पूर्व नायब तहसीलदार दलीप राणा, पूर्व नायब तहसीलदार बंसत राम, सेवानिवृत कानूनगो संगत सिंह चंदेल, रामनेरश, सोमनाथ, कृष्णलाल रामनाथ समेत अन्य लोगों ने अपना समर्थन दिया है।

10/08/2024

Address

SDM OFFICE NALAGARH
Nalagarh
174101

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nalagarh Press Club posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Nalagarh Press Club:

Share