
12/10/2024
करुणा में भी, शांति में राम है।
राम तो घर घर में है।
राम हर आँगन में है।
मन से रावण जो निकाले,
राम उसके मन में है।
विजयदशमी का त्यौहार हमें अधर्म से धर्म, अज्ञान से ज्ञान, पाप से पुण्य, असत्य से सत्य, सब धर्मो को सम्मान करने की और जाने की प्रेरणा देता है। शुभ विजयदशमी पर्व की आप सभी को मेरे व मेरे परिवार की तरफ से हार्दिक शुभकामनाये।आप का सवास्थ्य व् समय शुभ उत्तम रहे।