jitendra Rajput Jay Banna

jitendra Rajput Jay Banna जिला अध्यक्ष करणी सेना आगर मालवा

29/07/2025
जय श्री सावलिया सेठ
29/07/2025

जय श्री सावलिया सेठ

29/07/2025

Celebrating my 2nd year on Facebook. Thank you for your continuing support. I could never have made it without you. 🙏🤗🎉

29/07/2025
एक और न्यू मेहमान 🙏
17/12/2023

एक और न्यू मेहमान 🙏

05/12/2023

5 दिसम्बर राजपूत समाज के लिए काला दिन रहेगा

कुलदीप बन्ना सा ठिकाना पिलवास हमारे बड़े दादाभाई हुकम Kuldeep Bana Thikana Pilwas को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई एवं शुभका...
05/12/2023

कुलदीप बन्ना सा ठिकाना पिलवास हमारे बड़े दादाभाई हुकम Kuldeep Bana Thikana Pilwas को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं माता रानी का आशीर्वाद सदा आप पर बना रहें 😆😀 आप और मोटे होते जाओ 😆🙏

04/12/2023

अरविंद भदौरिया,नरोत्तम मिश्रा जी की हार की सभी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं
जिसने धोखा दिया था 8 जनवरी को
टिम जीवन सिंह शेरपुर

26/11/2023

में कतरा हो कर भी , दरिया से जंग करता हूं,
मुझे बचाना समुंदर की जिम्मेदारी है,
दुआ करो की सलामत रहे मेरी हिम्मत,
ये एक चिराग कई आंधियो पे भारी है

बाहर बारिश हो रही थी और अन्दर क्लास चल रही थी, तभी टीचर ने बच्चों से पूछा कि अगर तुम सभी को 100-100 रुपये दिए जाए तो तुम...
16/06/2023

बाहर बारिश हो रही थी और अन्दर क्लास चल रही थी, तभी टीचर ने बच्चों से पूछा कि अगर तुम सभी को 100-100 रुपये दिए जाए तो तुम सब क्या क्या खरीदोगे? किसी ने कहा कि मैं वीडियो गेम खरीदुंगा। किसी ने कहा मैं क्रिकेट का बेट खरीदुंगा। किसी ने कहा कि मैं अपने लिए प्यारी सी गुड़िया खरीदुंगी, तो किसी ने कहा मैं बहुत सी चॉकलेट्स खरीदुंगी। एक बच्चा कुछ सोचने में डुबा हुआ था। टीचर ने उससे पुछा कि तुम क्या सोच रहे हो? तुम क्या खरीदोगे? बच्चा बोला कि टीचर जी, मेरी माँ को थोड़ा कम दिखाई देता हैं तो मैं अपनी माँ के लिए एक चश्मा खरीदूंगा। टीचर ने पूछा, तुम्हारी माँ के लिए चश्मा तो तुम्हारे पापा भी खरीद सकते हैं, तुम्हें अपने लिए कुछ नहीं खरीदना? बच्चे ने जो जवाब दिया उससे टीचर का भी गला भर आया। बच्चे ने कहा कि मेरे पापा अब इस दुनिया में नहीं है। मेरी माँ लोगों के कपड़े सिलकर मुझे पढ़ाती हैं और कम दिखाई देने की वजह से वो ठीक से कपड़े नहीं सिल पाती है इसीलिए मैं मेरी माँ को चश्मा देना चाहता हुँ ताकि मैं अच्छे से पढ़ सकूँ, बड़ा आदमी बन सकूँ और माँ को सारे सुख दे सकूँ। टीचर ने कहा, बेटा तेरी सोच ही तेरी कमाई है। ये 100 रूपये मेरे वादे के अनुसार और ये 100 रूपये और उधार दे रहा हूँ। जब कभी कमाओ तो लौटा देना। और मेरी इच्छा है तू इतना बड़ा आदमी बने कि तेरे सर पर हाथ फेरते वक्त मैं धन्य हो जाऊं। 15 वर्ष बाद। बाहर बारिश हो रही है। अंदर क्लास चल रही हैं। अचानक स्कूल के आगे जिला कलेक्टर की बत्ती वालीगाड़ी आकर रूकती है। स्कूल स्टाफ चौकन्ना हो जाता है। स्कूल में सन्नाटा छा जाता है। मगर ये क्या? जिला कलेक्टर एक वृद्ध टीचर के पैरों में गिर जाते है और कहते है " सर मैं दामोदर दास उर्फ़ झंडू। आपके उधार के 100 रूपये लौटाने आया हूँ "पूरा स्कूल स्टॉफ स्तब्ध। वृद्ध टीचर झुके हुए नौजवान कलेक्टर को उठाकर भुजाओं में कस लेता है और रो पड़ता है। हम चाहें तो अपने आत्मविश्वास और मेहनत के बल पर अपना भाग्य खुद लिख सकते है और अगर हमको अपना भाग्य लिखना नहीं आता तो परिस्थितियां हमारा भाग्य लिख देंगी l

Address

Nipaniya Khichi Nalkheda
Nalkheda

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when jitendra Rajput Jay Banna posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to jitendra Rajput Jay Banna:

Share