Virendar

08/10/2025

जनजातिकरण के मुद्दे पर तिनसुकिया में विरोध प्रदर्शन

Breaking : नरेंद्र मोदी, हिमांता बिस्वा की डबल इंजन सरकार के खिलाफ तिनसुकिया, असम में भयंकर प्रदर्शन, जनमानस में बीजेपी के खिलाफ गुस्सा।

07/10/2025

मेरठ में साने आलम की दरिंदगी सीसीटीवी में कैद हुई

एक 13 साल की बच्ची जा रही थी तो साने आलम उसे अपने साथ जबरदस्ती ले जाना चाहा उसका गर्दन पकड़ कर खींचना शुरू किया और उसके साथ छेड़खानी किया

मेरठ पुलिस साने आलम की खोज कर रही है

07/10/2025

यूपी के चंदौली से बड़ी खबर : गौतस्करी में शामिल सिपाही धर्मेंद्र यादव गिरफ्तार... बिहार से आने वाली गायों से भारी गाड़ियों से मोटी रकम लेकर कराता था बॉर्डर क्रॉस, एसपी आदित्य लांघे को जैसे ही सूचना मिली तो उन्होंने सिपाही को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और उस जाल में सिपाही पकड़े गए

06/10/2025

#राजस्थान के #जयपुर के सवाई मान सिंह हॉस्पिटल के ICU में रात आग लगी। अब तक 7 मरीजों की मौत हुई। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है।

05/10/2025

"अगर शेखर को यह सब पता था, तो उसने इसे क्यों छिपाया? इस मामले में, दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए। मेरे पति सभी से बहुत प्यार करते थे, फिर भी उनके साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया गया?" गरिमा सैकिया गर्ग ने ज़ुबीन गर्ग की ज़हर देकर हत्या की खबरों पर बात की।

05/10/2025

#मध्यप्रदेश की छिंदवाड़ा में कफ सिरफ पीने के बाद 9 बच्चों की मौत के बाद पोस्टमार्टम नहीं हुआ🤔

SDM से पत्रकार- सर, पोस्टमार्टम क्यों नहीं कराया गया?

SDM- परिजन तैयार नहीं थे.

पत्रकार- मैं परिजनों से मिला हूं, उन्होंने कहा कि प्रशासन ने पूछा भी नहीं.

जिसपर SDM साहब भड़क गए. दस मासूमों की मौत हुई है लेकिन इनकी कोई जवाबदेही नहीं बनती.

04/10/2025

Look at Shyam Kanu's body language, how is he smiling ?

04/10/2025

एक सास कभी माँ नहीं बन सकती, और एक बहू कभी बेटी नहीं बन सकती।"

बहू अपनी बुज़ुर्ग सास को थप्पड़ मारते, बाल पकड़कर घसीटते और शर्मनाक तरीके से गालियाँ देते हुए कैमरे में कैद हुई।

04/10/2025
04/10/2025

अभी अभी #खबर

#उत्तरप्रदेश के #रामपुर से #दिल्ली जा रही रोडवेज बस अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए ब्रजघाट गंगा पुल पर लटक गई। सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया। नीचे गंगा नदी बह रही है, जहां गहरा पानी है
#शामली #अलीगढ़ #कानपुर #सहारनपुर #फर्रुखाबाद #बिहार ゚viralシfypシ゚viralシ
#भाजपा #

03/10/2025

#उत्तरप्रदेश के #सीतापुर में पथ संचलन के दौरान प्रणव ढोल बजाते स्वयंसेवक की हार्ट अटैक से दुखद मृत्यु 🙏

03/10/2025

#यूपी के #आगरा की नदी में कल रात दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान कुल 14 लोग डूबे। 4 लोगों को बाहर निकाला, जिसमें 3 की मौत हुई। 9 लोग अभी तक लापता हैं। कल रात से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

#मेरठ #अलीगढ़

Address

Po-ps/Namsai
Namsai
792103

Telephone

+19366632325

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Virendar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share