17/10/2025
संविधान निर्माण कि शुरुआती दौर में भारत के लोहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भी संविधान निर्माता अंबेडकर साहब का कड़ा विरोध किया था। पर डा अम्बेडकर साहब कि विद्वता के सामने अंततः उन्हें भी झुकना पड़ा। अंबेडकर साहब ने संविधान लिखकर पूरा करने और प्रथम राष्ट्रपति और संविधान समिति के अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र प्रसाद जी को संविधान सुपुर्द करने पर सभागृह में खड़े होकर तालिया बजाने वाले पहले व्यक्ति सरदार वल्लभ भाई पटेल है थे।
इतना ही नही संविधान कि ड्राफ्टिंग कमेटी के अध्यक्ष पद से जब संविधान निर्माता अंबेडकर साहब ने इस्तीफ़ा देने कि बात कि तब पूरे भारत में ख़लबली मची हुई थी। पूरे भारत देश को और पूरी संविधान सभा को लगा था कि, अंबेडकर साहब के बिना हमारे देश का संविधान बनाना असंभव है। तब अंबेडकर साहब के घर जाकर उन्हें मनाने का का काम सरदार वल्लभ भाई पटेल जी ने ही किया था यह इतिहास है। पर मनुवादी गोबर खाकर पेशाब पीनेवाले लोग यह पढ़ते नहीं। अगर पढ़े भी तो उनके भेजे कुछ जाता नहीं। क्यों भेजें में तो केवल गोबर भरा पड़ा हुआ है।
एड. के. टी. चावरे
-17/10/2025