Hind Dastak Haryana

Hind Dastak Haryana Hind Dastak Magzine

हरियाणा सरकार उदघाटन व पत्थर लगाने बारे नियम बनाकर तय करे की विकास कार्यों के उदघाटन व पत्थर पर मुख्य मंत्री या प्रधान म...
21/07/2025

हरियाणा सरकार उदघाटन व पत्थर लगाने बारे नियम बनाकर तय करे की विकास कार्यों के उदघाटन व पत्थर पर मुख्य मंत्री या प्रधान मंत्री का ही नाम और हरियाणा या भारत सरकार द्वारा जनता के पैसे से जनता के लिए निर्मित लिखा हो और उद्घाटन भी मुख्यमंत्री द्वारा और अगर मुख्यमंत्री उपलब्ध ना हो तो आम नागरिक देश की किसी भी बेटी, पूर्व सैनिक या वरिष्ठ नागरिक से हो

नारायणगढ़ ( #हिंद_दस्तक)

स्वाल

हरियाणा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों के उद्घाटन में स्थानीय विधायकों की अनदेखी कर सत्तासीन पार्टी के नेताओं व चुनाव हार चुके उम्मीदवारों को तरजीह देना कहाँ तक उचित

जनप्रतिनिधि कौन

चुनाव हारे हुए उम्मीदवारों का स्तर केवल राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता या नेता का तो हो सकता है लेकिन वह जनप्रतिनिधि का दायित्व व स्थान नहीं ले सकते

राष्ट्रीय पर्व जैसे स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों मे भी विपक्षी सांसद और विधायक देखने को नहीं मिलते, खुद शामिल नहीं होते या निमंत्रण ही नहीं मिलता.

प्रदेश में सत्तासीन राजनीतिक पार्टी के चुनाव हारे हुए उम्मीदवारों, मण्डलाध्यक्षो व नेताओं के द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के उद्घाटन और उद्घाटन स्थल पर नाम सहित पत्थर लगाना वह भी जनता द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधि की अनदेखी करते हुए एक अलग राजनितिक रवयात को शुरू करने का प्रयास ही मौजूद हालातो में नजर आता है. हरियाणा प्रदेश में अनेक ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जहां चुनाव हारे हुए सत्तासीन पार्टी के नेता सरकार द्वारा किए गए कार्यों का उद्घाटन न केवल करते है बल्कि अपने नाम के वहां पत्थर भी लगावाते हैं और जनता द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधि विधायक या सांसद की उसमें अनदेखी की जाती है ऐसे मामले सीधे तौर पर लोकतांत्रिक व्यवस्था को धत्ता न केवल बताते है बल्कि जनमत का भी अपमान हैं ऐसे मामले अगर कहें तो राजनीतिक शिष्टाचार और रवायतों का भी सीधे तौर पर खंडन है.

ज्यादातर विपक्षी विधायक व सांसदों नें भी इस मामले मे मौन साध रखा है और ऐसा माना जाता है की मौन में स्वस्कृति होती है. जिन क्षेत्रों में विपक्षी विधायक हैं वहां सत्तासीन पार्टी के नेताओं द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा किए गए कार्यों के उद्घाटन व अपने नाम के पत्थर लगाने के मामले से नजर आता है की ये नेता सरकारी खर्च पर अपनी राजनीती चमकना चाहते है और इनकी नियत और नीति में अंतर है अगर ऐसा नहीं होता तो ये खुद के नाम के पत्थर लगाने व उद्घाटन कर वाहवाही लुटनें की बजाए उस गाँव या शहर के किसी वरिष्ठ नागरिक व छोटी लड़की या आम आदमी भूतप

भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी ने किया पब्लिक हेल्थ ट्यूबवेल का उद्घाटनसीएम नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में शहरो...
19/07/2025

भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी ने किया पब्लिक हेल्थ ट्यूबवेल का उद्घाटन

सीएम नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में शहरों के साथ साथ गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध: डॉ. पवन सैनी

नारायणगढ़, 19 जुलाई।(हिंद दस्तक)
गांव खानपुर राजपुतान में भाजपा नेता व पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी ने पब्लिक हेल्थ ट्यूबवेल का विधिवत उद्घाटन किया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने पुष्पगुच्छ भेंट उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. पवन सैनी ने कहा कि गांव के प्रत्येक नागरिक को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह ट्यूबवेल ग्रामीणों को स्वच्छ व सुचारु जल आपूर्ति सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाएगा।

डॉ. पवन सैनी ने कहा कि इस ट्यूबवेल के चालू होने से पेयजल की समस्या का स्थायी समाधान हो सकेगा। यह परियोजना सरकार की उस नीति का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत गांवों में नागरिकों को बुनियादी आवश्यकताएं जैसे जल, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क व स्वच्छता की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी के कुशल नेतृत्व में राज्य तेजी से प्रगति की ओर अग्रसर है। वर्तमान सरकार शहरों के साथ साथ गांव-गांव में विकास की गंगा बहा रही है और सभी क्षेत्रों में समान रूप से कार्य हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में पारदर्शी और जनहितैषी योजनाओं के माध्यम से कार्य किए जा रहे हैं। सरकारी संसाधनों का समुचित उपयोग करते हुए यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि आमजन को अधिकतम लाभ पहुंचे। ग्रामवासियों से संवाद करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि वे खुद प्रत्येक विकास कार्य की निगरानी करते हैं ताकि गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से योजनाओं का क्रियान्वयन हो।

उन्होंने यह आश्वासन दिया कि आने वाले समय में गांव खानपुर राजपुतान को हर आवश्यक सुविधा से युक्त किया जाएगा।

समाधान शिविर में एसडीएम शिवजीत भारती ने सुनी जनता की समस्याएं, संबंधित विभागों को दिए समाधान के निर्देशजन समस्याओं के सम...
17/07/2025

समाधान शिविर में एसडीएम शिवजीत भारती ने सुनी जनता की समस्याएं, संबंधित विभागों को दिए समाधान के निर्देश
जन समस्याओं के समाधान हेतु उपमंडल स्तरीय शिविर आयोजित

नारायणगढ़, 17 जुलाई। (हिंद दस्तक)
उपमंडल स्तर पर आयोजित समाधान शिविर में एसडीएम शिवजीत भारती ने आमजन की समस्याओं को गंभीरता से सुना और तुरंत कार्रवाई हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। समाधान शिविर में नागरिकों द्वारा विभिन्न विभागों से जुड़ी समस्याएं उठाई गईं, जिनमें परिवार पहचान पत्र में त्रुटि, बीपीएल राशन कार्ड कटना, जल निकासी, सफाई व्यवस्था, पेड़ों की कटाई तथा दिव्यांग पेंशन संबंधी मुद्दे प्रमुख रहे।
एसडीएम शिवजीत भारती ने कहा कि समाधान शिविर का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं को नजदीक से समझना और त्वरित रूप से समाधान उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि हर नागरिक को समयबद्ध एवं पारदर्शी सेवा मिले। उन्होंने कहा कि अधिकारी लोगों की समस्याओं का समाधान करने के साथ ही अपने-अपने विभाग से सम्बंधित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दें ताकि पात्र लोग योजनाओं का लाभ उठा सकें।
हुड्डा सेक्टर-4 निवासी कृष्ण कुमार बंसल ने शिकायत की कि उनके परिवार पहचान पत्र में मुखिया का नाम बदल दिया गया है, जिसे सही करवाया जाए। वहीं, वार्ड नंबर 5 के रामकुमार और लज्जा सिंह ने पंजलासा चौक स्थित गुरु रविदास मंदिर से शनि मंदिर तक की गली में जल निकासी और नाली की मरम्मत की मांग रखी।
गांव छोटी बस्सी के रघुवीर सिंह ने बताया कि उसकी भूमि से सटे गौहर में सफेदे के तीन पेड़ हैं, जो गिरकर किसी भी समय दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। उन्होंने पेड़ों को कटवाने की मांग की। गांव अम्बली के लाभ सिंह ने दिव्यांग पेंशन शुरू करवाने की बात रखी, वहीं शहजादपुर माजरा की शकुंतला देवी ने परिवार पहचान पत्र में फोर व्हीलर ऐड होने के कारण बीपीएल राशन कार्ड कटने की समस्या बताई। गांव आबुपुर की जसवंती देवी ने परिवार पहचान पत्र में किसी अन्य व्यक्ति के बिजली कनैक्शन एड होने से सम्बंधित अपनी समस्या रखी। एसडीएम शिवजीत भारती ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को जांच व त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार संजीव अत्री, जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ अंकुश सहगल, स्टैनों नवीन सैनी, एएफएसओ विनय सैनी सहित नगर पालिका, बिजली निगम, क्रीड़, शिक्षा विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
#हिंद_दस्तक

15/07/2025

13/07/2025
भारतीय योग संस्थान नारायणगढ़ के योग साधकों ने किए प्राचीन शिव मंदिर पौड़ी वाला के दर्शन: संजय धीमान नारायणगढ़, 13 जुलाई:...
13/07/2025

भारतीय योग संस्थान नारायणगढ़ के योग साधकों ने किए प्राचीन शिव मंदिर पौड़ी वाला के दर्शन: संजय धीमान

नारायणगढ़, 13 जुलाई:(हिंद दस्तक)
भारतीय योग संस्थान नारायणगढ़ के योग साधकों ने हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में स्थित प्राचीन शिव मंदिर "पौड़ी वाला" के दर्शन किए। यह मंदिर "स्वर्ग की दूसरी सीढ़ी" के नाम से भी प्रसिद्ध है और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यह स्थल पौराणिक कथा से जुड़ा हुआ है जिसमें रावण ने भगवान शिव को प्रसन्न करने हेतु तपस्या कर अमरत्व का वरदान प्राप्त करने की चेष्टा की थी।

संस्थान के जॉन प्रधान संजय धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पावन स्थल नाहन से मात्र 7.6 किलोमीटर की दूरी पर कालाआम रोड पर स्थित है। पुरानी मान्यता के अनुसार रावण द्वारा बनाई गई पहली सीढ़ी हरिद्वार में हर की पौड़ी पर स्थित है, और दूसरी सीढ़ी यहीं पौड़ी वाला में बनाई गई थी, इसी कारण इसे "स्वर्ग की दूसरी सीढ़ी" के नाम से जाना जाता है।

सभी योग साधकों ने श्रद्धा के साथ मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक किया, जिसमें योग साधक पंडित रमाशंकर ने मंत्रोच्चारण के साथ विधिपूर्वक अभिषेक संपन्न कराया। इस अवसर पर सभी साधकों ने मंदिर परिसर के प्राकृतिक सौंदर्य और शांत वातावरण का आनंद लिया।

सह केंद्र प्रमुख कनिका अग्रवाल ने कहा कि भारतीय योग संस्थान समय-समय पर ऐसे प्राचीन, ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों की यात्राएं आयोजित करता रहता है, जिससे योग साधकों में आपसी भाईचारा बढ़े और भारतीय संस्कृति एवं इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त हो।

यह यात्रा सभी योग साधकों रामनाथ धीमान, मनोज वालिया, राजेश वर्मा, अजीत त्यागी, पंडित रमा शंकर, अमित वालिया, मीनाक्षी वालिया, संजय धीमान, कनिका अग्रवाल तथा आर्यन आदि के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा और सांस्कृतिक चेतना से परिपूर्ण रही।

12/07/2025

प्रीतपाल कौर जी को भारतीय जनता पार्टी अम्बाला का मंत्री बनाए जाने पर बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं।CMO Haryana Nayab Sain...
09/07/2025

प्रीतपाल कौर जी को भारतीय जनता पार्टी अम्बाला का मंत्री बनाए जाने पर बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं।
CMO Haryana Nayab Saini

भाई संदीप सैनी जी को भारतीय जनता पार्टी अम्बाला का उपाध्यक्ष बनाए जाने पर बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं।Nayab Saini CMO H...
09/07/2025

भाई संदीप सैनी जी को भारतीय जनता पार्टी अम्बाला का उपाध्यक्ष बनाए जाने पर बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं।
Nayab Saini CMO Haryana

गांव हुसैनी के बागवानी किसान सूरजभान को बागवानी मेले में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर किया गया सम्मानितकिसान सूरजभान बोले यह पुर...
07/07/2025

गांव हुसैनी के बागवानी किसान सूरजभान को बागवानी मेले में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर किया गया सम्मानित
किसान सूरजभान बोले यह पुरस्कार उनके लिए है गर्व की बात, उन्हें ओर बेहतर काम करने के लिए करेगा प्रेरित।

नारायणगढ़, 7 जुलाई। (हिंद दस्तक)
नारायणगढ़ उपमंडल के गांव हुसैनी के प्रगतिशील किसान सूरजभान को बागवानी के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान और नवाचार के लिए पिंजौर में आयोजित तीन दिवसीय बागवानी मेले में सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान हरियाणा सरकार में पर्यटन एवं सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा तथा स्वास्थ्य मंत्री आरती राव द्वारा प्रदान किया गया।
सम्मान स्वरूप किसान सूरजभान को 11,000 की नकद राशि, एक शील्ड और प्रशंसा पत्र भेंट किया गया। यह मेला 4 से 6 जुलाई तक पिंजौर में बागवानी विभाग द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें प्रदेश भर से किसानों और विषय विशेषज्ञों ने भाग लिया।
इस बारे में जानकारी देते हुए नारायणगढ़ की बागवानी विकास अधिकारी (एचडीओ) शिवानी ने बताया कि बागवानी किसान सूरजभान का गांव हुसैनी में बागवानी का तुर्का फार्म हाउस है और वे आईटीआई से सेवानिवृत्त होने के पश्चात बागवानी के क्षेत्र में पूरी तरह सक्रिय हैं। किसान सूरजभान लगातार नवाचारों को अपनाकर बेहतर उत्पादन ले रहे हैं।
उन्होंने बताया कि किसान सूरजभान ने बागवानी विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं तकनीकी सलाह का भरपूर लाभ उठाया है और सात एकड़ भूमि पर आम की विभिन्न किस्मों — दशहरी, लंगड़ा, चौसा, आम्रपाली, रामकेला और मल्लिका — का उन्नत उत्पादन किया है।
बागवानी अधिकारी ने कहा कि सूरजभान जैसे प्रगतिशील किसानों की उपलब्धियां अन्य किसानों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं और इससे क्षेत्र के अन्य फल उत्पादक किसानों को भी नवाचार अपनाने की दिशा में प्रोत्साहन मिलेगा।
सम्मान मिलने पर किसान सूरजभान ने खुशी जताते हुए कहा कि यह पुरस्कार उनके लिए उनके लिए गर्व की बात है और उन्हें और बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा, वे बागवानी विभाग का धन्यवाद करते है जिसकी तकनीकी सलाह और योजनाओं की मदद से उन्होंने अपनी जमीन पर बेहतर उत्पादन लिया। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही मेरा पानी मेरी विरासत योजना का भी उन्हें लाभ मिला है। उन्होंने सभी किसानों से अपील की है कि वे नई तकनीक और विभाग की योजनाओं का लाभ उठाएं ताकि कम लागत में अधिक और गुणवत्तापूर्ण उत्पादन प्राप्त किया जा सके।
CMO Haryana Nayab Saini Haryana Naraingarh

गांव हुसैनी के बागवानी किसान सूरजभान को बागवानी मेले में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर किया गया सम्मानितकिसान सूरजभान बोले यह पुर...
07/07/2025

गांव हुसैनी के बागवानी किसान सूरजभान को बागवानी मेले में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर किया गया सम्मानित
किसान सूरजभान बोले यह पुरस्कार उनके लिए है गर्व की बात, उन्हें ओर बेहतर काम करने के लिए करेगा प्रेरित।

नारायणगढ़, 7 जुलाई। (हिंद दस्तक)
नारायणगढ़ उपमंडल के गांव हुसैनी के प्रगतिशील किसान सूरजभान को बागवानी के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान और नवाचार के लिए पिंजौर में आयोजित तीन दिवसीय बागवानी मेले में सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान हरियाणा सरकार में पर्यटन एवं सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा तथा स्वास्थ्य मंत्री आरती राव द्वारा प्रदान किया गया।
सम्मान स्वरूप किसान सूरजभान को 11,000 की नकद राशि, एक शील्ड और प्रशंसा पत्र भेंट किया गया। यह मेला 4 से 6 जुलाई तक पिंजौर में बागवानी विभाग द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें प्रदेश भर से किसानों और विषय विशेषज्ञों ने भाग लिया।
इस बारे में जानकारी देते हुए नारायणगढ़ की बागवानी विकास अधिकारी (एचडीओ) शिवानी ने बताया कि बागवानी किसान सूरजभान का गांव हुसैनी में बागवानी का तुर्का फार्म हाउस है और वे आईटीआई से सेवानिवृत्त होने के पश्चात बागवानी के क्षेत्र में पूरी तरह सक्रिय हैं। किसान सूरजभान लगातार नवाचारों को अपनाकर बेहतर उत्पादन ले रहे हैं।
उन्होंने बताया कि किसान सूरजभान ने बागवानी विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं तकनीकी सलाह का भरपूर लाभ उठाया है और सात एकड़ भूमि पर आम की विभिन्न किस्मों — दशहरी, लंगड़ा, चौसा, आम्रपाली, रामकेला और मल्लिका — का उन्नत उत्पादन किया है।
बागवानी अधिकारी ने कहा कि सूरजभान जैसे प्रगतिशील किसानों की उपलब्धियां अन्य किसानों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं और इससे क्षेत्र के अन्य फल उत्पादक किसानों को भी नवाचार अपनाने की दिशा में प्रोत्साहन मिलेगा।
सम्मान मिलने पर किसान सूरजभान ने खुशी जताते हुए कहा कि यह पुरस्कार उनके लिए उनके लिए गर्व की बात है और उन्हें और बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा, वे बागवानी विभाग का धन्यवाद करते है जिसकी तकनीकी सलाह और योजनाओं की मदद से उन्होंने अपनी जमीन पर बेहतर उत्पादन लिया। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही मेरा पानी मेरी विरासत योजना का भी उन्हें लाभ मिला है। उन्होंने सभी किसानों से अपील की है कि वे नई तकनीक और विभाग की योजनाओं का लाभ उठाएं ताकि कम लागत में अधिक और गुणवत्तापूर्ण उत्पादन प्राप्त किया जा सके।
CMO Haryana Nayab Saini Haryana Naraingarh

नागरिक अस्पताल नारायणगढ़ में अल्ट्रासाउंड मशीन हुई ठीक, मरीजों की जांच हुई शुरू।मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का प्रया...
05/07/2025

नागरिक अस्पताल नारायणगढ़ में अल्ट्रासाउंड मशीन हुई ठीक, मरीजों की जांच हुई शुरू।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का प्रयास लोगों को मिले अधिक से अधिक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा नारायणगढ़ के अस्पताल को 50 से 100 बेड का करवाया गया है, भवन बनकर लगभग तैयार।

नारायणगढ़, 5 जुलाई।(हिंद दस्तक)

नागरिक अस्पताल नारायणगढ़ में अल्ट्रासाउंड मशीन अब दुरुस्त हो चुकी है। आज शनिवार को रेडियोलॉजिस्ट द्वारा 9 मरीजों का अल्ट्रासाउंड किया गया।
एसएमओ डॉ प्रवीण कुमार ने बताया कि मशीन की तकनीकी खराबी को ठीक करवा लिया गया है और अब यहां पर मरीजों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी मिलेगी।

डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि सरकार और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का यह प्रयास है कि जनता को अधिक से अधिक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने कहा कि इस दिशा में विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा नारायणगढ़ नागरिक अस्पताल को 50 से बढ़ाकर 100 बैड का करवाया गया है। इसका नया भवन लगभग बनकर तैयार हो चुका है और जल्द ही मरीजों को और बेहतर सुविधाएं मिलनी शुरू होंगी।

एस.एम.ओ. ने लोगों से अपील की कि वे सरकारी अस्पताल की सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और समय पर जांच और इलाज कराएं। उन्होंने आश्वासन दिया कि नागरिक अस्पताल में मरीजों की सुविधाओं को लगातार बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

Address

Naraingarh

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hind Dastak Haryana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hind Dastak Haryana:

Share