Hind Dastak Haryana

Hind Dastak Haryana Hind Dastak Magzine

आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन की 11 जुलाई 2025 की राज्य वार्ता समिति की मीटिंग के निर्णय के अनुसार आज दिनाँक 20...
20/08/2025

आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन की 11 जुलाई 2025 की राज्य वार्ता समिति की मीटिंग के निर्णय के अनुसार आज दिनाँक 20 अगस्त 2025 को विकास वर्मा सर्कल सचिव की अध्यक्षता में अधीक्षक अभियंता आपरेशन ओर अधीक्षक अभियंता स्टोर एवं वर्कशॉप अम्बाला के कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करके बिजली मंत्री हरियाणा सरकार व अतिरिक्त मुख्य सचिव (बिजली विभाग) हरियाणा सरकार के नाम "हरियाणा बिजली निगमों में आदर्श ऑनलाइन ट्रांसफर पालिसी लागू न किए जाने बाबत ज्ञापन सौंपा गया।
अम्बाला शहर:- (हिंद दस्तक)
प्रदर्शन का संचालन एस कुमार यूनिट प्रधान नारायणगढ़ ओर संबोधन यूनिट सचिव अम्बाला हरपाल सिंह ने किया सर्कल सचिव विकास ने बताया कि बिजली विभाग मे ऑनलाइन ट्रांसफर पालिसी कर्मचारियों और उपभोक्ताओं के हित में नही है तकनीकी कर्मचारियों को धरातल स्तर पर जो तारों का जाल बिछा होता है उसकी पूरी जानकारी होती है अगर तकनीकी कर्मचारियों की ट्रांसफर होती है तो नया कर्मचारी उस जाल ओर लाइनों की व्यसवस्था से परिचित नही रहेगा जिससे दुर्घटनाएं बढ़ेगी और कार्य प्रभावित रहेगा ओर ऐसे ही लिपिकीय कर्मचारियों का भी बिजली विभाग में तकनिकी स्तर का कार्य होता है जिस कारण बिजली विभाग में लिपिक कर्मचारियों की योग्यता भी अन्य विभागों के लिपिक कर्मचारियों से उच्च होती है जिससे भी कार्य प्रभावित होंगे। इसलिये यूनियन कर्मचारी ओर सामाजिक हित में ऑनलाइन ट्रांसफर पालिसी को बिल्कुल भी मंजूर नही करेगी और सरकार तब भी इसकी कोशिश करती है तो प्रदेश स्तर पर इसका कड़ा आंदोलन किया जाएगा। अरुण कुमार सेक्रेटरी ब्लाक नारायणगढ़ सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा एवं उप प्रधान यूनिट नारायणगढ़ ने बताया कि अधीक्षक अभियंता आपरेशन अम्बाला द्वारा कर्मचारी की छुट्टी पास ना करने के कारण एवं कुछ कर्मचारियों के ए. सी. पी. एवं परमोशन, चार्ज शीट इत्यादि कार्य समय पर ना करने के कारण भी कर्मचारियों ने रोष प्रदर्शन किया जो बाद में अधीक्षक अभियंता से बातचीत के माद्यम से जल्द से जल्द पास करने को लेकर सहमति बनी। प्रदर्शन में कृष्ण पंडित सब यूनिट प्रधान, कमलजीत यूनिट उप प्रधान, अनिल कुमार सब यूनिट प्रधान , जसबीर सिंह प्रेस सचिव, निखिल, अरविंद, वरुण, परषोतम लाल, कुलदीप सिंह सैनी, करणबीर सिंह, संजीव कुमार आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

"हिंद दस्तक परिवार की ओर से आप सभी को 79वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🇮🇳आइए, हम सब मिलकर देश की एकता, अखंडता...
15/08/2025

"हिंद दस्तक परिवार की ओर से आप सभी को 79वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🇮🇳
आइए, हम सब मिलकर देश की एकता, अखंडता और प्रगति के संकल्प को दोहराएं।"
Nayab Saini CMO Haryana Haryana Narendra Modi BJP Haryana #स्वतंत्रता_दिवस #देशभक्ति

एसडीएम शिवजीत भारती के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा यात्रा ।तिरंगा हमारे गौरव, सम्मान, स्वतंत्रता और बलिदान का प्रतीक-एस...
14/08/2025

एसडीएम शिवजीत भारती के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा यात्रा ।
तिरंगा हमारे गौरव, सम्मान, स्वतंत्रता और बलिदान का प्रतीक-एसडीएम शिवजीत भारती
नारायणगढ़, 14 अगस्त। (हिंद दस्तक)
आजादी के अमृत महोत्सव एवं स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में एसडीएम शिवजीत भारती के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में उपमंडल के अधिकारी, कर्मचारियों ने भाग लिया।
लघु सचिवालय परिसर से तिरंगा यात्रा का शुभारंभ हुआ। सभी प्रतिभागी हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा थामे हुए थे और भारत माता की जय, वंदे मातरम् तथा जय हिंद के गगनभेदी नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा।
इस अवसर पर एसडीएम शिवजीत भारती ने कहा, तिरंगा हमारे गौरव, सम्मान, स्वतंत्रता और बलिदान का प्रतीक है। आजादी के लिए अनगिनत वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। हमें उनके सपनों का भारत बनाने के लिए ईमानदारी, निष्ठा और एकजुटता के साथ कार्य करना होगा।
उन्होंने यह भी कहा कि तिरंगा यात्रा का उद्देश्य नई पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम की भावना जगाना और हर नागरिक को देश की एकता, अखंडता एवं समृद्धि के लिए संकल्पित करना है। इस अवसर पर नायब तहसीलदार संजीव अत्री, स्टैनो नवीन सैनी, जसबीर सिंह, सरताज, सुखदेव, संजीव तथा संतोष रानी सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

नारायणगढ़ तहसील में ऑनलाइन पेपरलेस डीड पंजीकरण प्रणाली का पायलट प्रोजेक्ट शुरू। नारायणगढ़ में पेपरलेस रजिस्ट्रेशन सिस्टम...
11/08/2025

नारायणगढ़ तहसील में ऑनलाइन पेपरलेस डीड पंजीकरण प्रणाली का पायलट प्रोजेक्ट शुरू।
नारायणगढ़ में पेपरलेस रजिस्ट्रेशन सिस्टम की शुरुआत, जमीन की रजिस्ट्री होगी अब पूरी तरह डिजिटल, एसडीएम शिवजीत भारती ने रिबन काट कर किया शुभारंभ।
नारायणगढ़, 11 अगस्त — (हिंद दस्तक)
नारायणगढ़ तहसील में आज पेपरलेस रजिस्ट्रेशन सिस्टम की औपचारिक शुरुआत की गई। इस आधुनिक और पेपर लेस डिजिटल प्रक्रिया के लिए स्थापित कंप्यूटर/डेस्क रुम का शुभारंभ एसडीएम शिवजीत भारती ने रिबन काट कर किया। उन्होंने बताया कि यह पहल राज्य सरकार के डिजिटलीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसका उद्देश्य नागरिकों को तेज, सरल और पारदर्शी सेवाएं उपलब्ध कराना है। जिसका शुभारंभ हरियाणा में नारायणगढ़ से किया गया है।
उन्होंने कहा कि भूमि रजिस्ट्री की प्रक्रिया के डिजिटलीकरण से लोगों को सुविधा होगी, समय और कागजी कार्यवाही दोनों की बचत होगी। पायलट प्रोजेक्ट के तहत इस प्रणाली की शुरुआत नारायणगढ़ तहसील से की गई है।
इस अवसर पर पेपरलेस रजिस्ट्रेशन सिस्टम के संबंध में एक विशेष प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किया गया। इसमें एसडीएम शिवाजीत भारती, नायब तहसीलदार संजीव अत्री, रजिस्ट्री क्लर्क, पटवारी और राजस्व विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
रेवेन्यू डिपार्टमेंट के जीएम (आईटी) संदीप सिंह ने प्रशिक्षण के दौरान इस प्रणाली की पूरी प्रक्रिया का विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि—नागरिक (सिटीजन) पोर्टल पर अपनी भूमि से संबंधित जानकारी भरेंगे, जिसमें खसरा नंबर और बेची जाने वाली हिस्सेदारी का विवरण शामिल होगा।
यह जानकारी संबंधित सर्कल रेवेन्यू ऑफिसर (तहसीलदार या नायब तहसीलदार) के लॉगिन में जाएगी, जो इसकी जांच और वेरिफिकेशन करेंगे। सही जानकारी होने पर इसे एक्सेप्ट किया जाएगा, अन्यथा रिजेक्ट करने का विकल्प भी रहेगा। रजिस्ट्री स्वीकार होने के बाद खरीदार ऑनलाइन स्टांप शुल्क और रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करेगा, और उसे पेमेंट स्लिप तथा अपॉइंटमेंट तिथि/समय प्राप्त होगा।
निर्धारित समय पर विक्रेता, खरीदार और गवाह तहसील में उपस्थित होंगे।
तहसील में प्रक्रिया के चार डेस्क-
1. आर सी-1 डेस्क- हाजिरी दर्ज करना (विक्रेता, खरीदार और गवाह की उपस्थिति)।
2. आर सी -2 डेस्क-फोटो और डिजिटल हस्ताक्षर लेना (विक्रेता, खरीदार और गवाह)।
3. सी आर ओ लॉगिन-साइन, फोटो और डीड की जानकारी की जांच, और डिजिटल हस्ताक्षर करना।
4. आर सी -3 डेस्क- रजिस्ट्री की तीन प्रतियां तैयार करना — एक खरीदार को, एक रिकॉर्ड में, और एक पटवारी के पास म्यूटेशन के लिए भेजना।ट्रैनिग सत्र के दौरान उपस्थि

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल हरियाणा प्रांत की तीन दिवसीय बैठक रविवार को रोहतक में संपन्न हुई जिसमें हरियाणा प्रांत के सह ...
05/08/2025

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल हरियाणा प्रांत की तीन दिवसीय बैठक रविवार को रोहतक में संपन्न हुई जिसमें हरियाणा प्रांत के सह संयोजक का कार्यभार सतनाम जी (मुलाना) अंबाला जिला के सह संयोजक का कार्यभार आशुतोष (नारायणगढ़) संजू (जलबेड़ा) व धर्म वर्मा (अंबाला) को सौंपा गया।

U-14 बालक खंड स्तरीय टूर्नामेंट का सफल आयोजन📍 स्थान: ब्लू बेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नारायणगढ़नारायणगढ़, 4 अगस्त:(हिंद...
04/08/2025

U-14 बालक खंड स्तरीय टूर्नामेंट का सफल आयोजन
📍 स्थान: ब्लू बेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नारायणगढ़
नारायणगढ़, 4 अगस्त:(हिंद दस्तक)
ब्लू बेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नारायणगढ़ में यू-14 बालक खंड स्तरीय टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस टूर्नामेंट का शुभारंभ ब्लू बेल्स स्कूल के प्राचार्य श्री राजीव मेहता एवं खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) श्रीमती मनजीत कौर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
प्राचार्य श्री राजीव मेहता ने उद्घाटन अवसर पर कहा, “खेलों में जीत और हार तो होती रहती है, लेकिन भाग लेना सबसे महत्वपूर्ण होता है।”
खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती मनजीत कौर ने कहा, “खेलों का जीवन में विशेष महत्व होता है। ये हमें प्रेरित करते हैं और भविष्य के लिए तैयार करते हैं।”
इस अवसर पर खंड सचिव श्री राजकुमार ने दोनों मुख्य अतिथियों को पौधा भेंट कर सम्मानित किया।
टूर्नामेंट के परिणाम:
• 🏐 वॉलीबॉल
🥇 विजेता: न्यू सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नगला राजपूताना
🥈 उपविजेता: गवर्नमेंट मिडल स्कूल, सैंमाजरा
• 🏸 बैडमिंटन
🥇 विजेता: ब्लू बेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नारायणगढ़
🥈 उपविजेता: GMS रायपुर वीरण
• 🏀 बास्केटबॉल
🥇 विजेता: GMS सैंमाजरा
🥈 उपविजेता: GMS रायपुर वीरण
• 🤸♂️ जिमनास्टिक
🥇 विजेता: GMS झीरीवाला
🥈 उपविजेता: GMS नबीपुर
• 🥋 ताइक्वांडो
🥇 विजेता: ब्लू बेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नारायणगढ़
🥈 उपविजेता: माउंट कार्मेल स्कूल
• 🏃 खो-खो
🏆 फाइनल मुकाबला: GMS छोटी खोरी बनाम SMB गीता स्कूल
• 🤼 कबड्डी
🏆 फाइनल मुकाबला: सेंट फ्रांसिस बनाम [टीम नाम प्रतीक्षित]
🏅 सेमीफाइनल: माउंट व्यू भुरेवाला बनाम न्यू आदर्श अंबली
इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन में ब्लू बेल्स स्कूल के उपप्रधानाचार्य श्री गुलशन मेहता, श्री विनय दत्ता, श्री मुकेश सलूजा, श्री हरविंदर शर्मा, श्री गुरविंदर, श्री नसीम जावेद, श्री शिवचरण, श्री गुलशन राणा सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
प्रतियोगिता का समापन खेल भावना, अनुशासन और टीमवर्क के संदेश के साथ किया गया।
आगामी 8 अगस्त को शेष मैचों के साथ-साथ U-14 बालिका खंड स्तरीय टूर्नामेंट का आयोजन ब्लू बेल्स स्कूल के श्रीमती एस.डी. मेहता स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नारायणगढ़ में किया जाएगा।

🌺 जय श्री श्याम 🌺🙏 धार्मिक यात्रा 🙏खाटू श्याम जी - सालासर बालाजी दर्शन हेतुदिनांक: 2 अगस्त 2025 शनिवार समय: प्रातः 6:00 ...
28/07/2025

🌺 जय श्री श्याम 🌺

🙏 धार्मिक यात्रा 🙏
खाटू श्याम जी - सालासर बालाजी दर्शन हेतु

दिनांक: 2 अगस्त 2025 शनिवार
समय: प्रातः 6:00 बजे
स्थान: नारायणगढ़ नगर खेड़े से ए.सी. बस द्वारा प्रस्थान

शुल्क ₹2100 रहना व खाना सहित

🚍 आरामदायक AC बस यात्रा के साथ भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम

📞 संपर्क करें:
शिवकुमार अग्रवाल – 98120-85407

🙏 सीटें सीमित हैं, कृपया समय रहते बुकिंग सुनिश्चित करें 🙏

लापता हुआ 9 साल का बालक करण को प्रधान बिजेन्दर सिंह ने परिजनों को सौंपा ।अम्बाला कैंट रेलवे स्टेशन पर  चाइल्ड वेलफेयर कम...
27/07/2025

लापता हुआ 9 साल का बालक करण को प्रधान बिजेन्दर सिंह ने परिजनों को सौंपा ।

अम्बाला कैंट रेलवे स्टेशन पर चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को गुम बच्चा मिला जिसे उन्होंने नारायणगढ़ मे राधा कृष्ण बाल आश्रम को सपुर्द किया ।

नारायणगढ़ (हिंद दस्तक)

प्रधान बलजीन्दर सिंह नेकनावाँ ने बताया है की बच्चे के माता पिता खुर्द महाराजागंज के रहने वाले है जो पटियाला मे रहते है माता का नाम फूलवंति ओर पिता जी का नाम उमेश है। जो पाटियाला मै काम करते है बच्चा पटियाला से गुम हुआ ओर अम्बाला पहुंचा । अम्बाला कैंट रेलवे स्टेशन पर चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को गुम बच्चा मिला जिसे उन्होंने नारायणगढ़ मे राधा कृष्ण बाल आश्रम को सपुर्द किया । जिला युवा शक्ति संघठन के तत्वाधान मे चल रहा है राधा कृष्णा बाल आश्रम । प्रधान बलजीन्दर नेकनावँ ने बताया है राधा कृष्णा बाल आश्रम द्वारा लापता 9 वर्षीय बालक करण को परिवार से मिलवाकर बालक एवं बालक के वियोग मे विलाप करते परिजनों के चेहरे पर मुस्कान लाकर पुण्य का कार्य किया आश्रम वालों ने बालक का रख रखाव अपने बच्चों की तरह किया। फेसबुक ओर इंटरनेट के माध्यम से माता पिता का पता लगाया। बच्चे को परिवार से मिलवाते समय प्रधान बलजीन्दर सिंह नेकनवाँ, सोहन लाल , परियांशु, इंदरजीत सिंह, पुलिस कर्मी 112 नंबर, परवीन, राजेश, राजेंदर सिंह रावत मौजूद रहे । प्रधान बलजीन्दर सिंह नेकनवाँ ने साथ मे कहा है की यदि किसी भी बच्चे को किसी भी समय अकेला पाए तो तुरंत सुरक्षित स्थान पर पहुंचाए या हमसे सम्पर्क करे। संपर्क नंबर 01734287200

 #हरियाली_का_दिखावा👇
25/07/2025

#हरियाली_का_दिखावा👇

पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी ने स्कूल प्रिंसीपल व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक, स्कूलों की स्थिति की ली जानकार...
25/07/2025

पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी ने स्कूल प्रिंसीपल व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक, स्कूलों की स्थिति की ली जानकारी।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में सरकार ने उठाये है कई कदम -डॉ. पवन सैनी पूर्व विधायक।
पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी ने एक पेड़ मां के नाम से किया पौधारोपण।

नारायणगढ़, 25 जुलाई।(हिंद दस्तक)
पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी ने आज ब्लॉक नारायणगढ़ के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के प्रिंसिपलों, तथा शिक्षा विभाग के अधिकारीयों के साथ एक अहम बैठक की। बैठक में उन्होंने स्कूलों में शिक्षकों की स्थिति, विद्यार्थियों की उपस्थिति, आधारभूत सुविधाएं, स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय, लैब आदि की उपलब्धता तथा शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर विस्तार से जानकारी प्राप्त की। राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारायणगढ़ में आयोजित बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार और खंड शिक्षा अधिकारी मनजीत कौर विशेष रूप से उपस्थित रहे। डॉ. पवन सैनी ने अधिकारियों एवं प्रिंसीपल से स्कूलों की वर्तमान चुनौतियों और आवश्यकताओं के बारे में फीडबैक लेते हुए कहा कि सरकार मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में कई कदम उठाये है और योजनाएं चलाई जा रही है। सरकार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को सभी आवश्यक शैक्षणिक संसाधन एवं वातावरण उपलब्ध हो।
बैठक में मौजूद रहे शिक्षा विभाग के अधिकारियों सहित संबंधित स्कूलों के प्रिंसीपल ने अपने-अपने विद्यालयों की स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने यह भी कहा कि बैठक में जो भी सुझाव प्राप्त हुए है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के ध्यान में लाया जाएगा।
डॉ. पवन सैनी ने अधिकारियों से आग्रह किया कि वे नियमित तौर पर स्कूलों का निरीक्षण करें, विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें और अभिभावकों से संवाद बढ़ाएं।
मीटिंग में डॉ. पवन सैनी ने स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था, विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर, स्कूल परिसर की स्वच्छता, अनुशासन व्यवस्था, और स्टाफ जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। प्रत्येक प्रिंसिपल से उनके विद्यालय की समस्याएं और सुझाव लिए गए ताकि स्कूलों की गुणवत्ता और कार्य प्रणाली को ओर बेहतर बनाया जा सके। उन्होंने नई शिक्षा नीति का जिक्र करते हुए कहा कि स्कूलों में स्कीलबेस्ड कोर्स शुरू किये गये है। अध्यापकों को ट्रेनिग देने के साथ ही स्कूलो

हरियाणा सरकार उदघाटन व पत्थर लगाने बारे नियम बनाकर तय करे की विकास कार्यों के उदघाटन व पत्थर पर मुख्य मंत्री या प्रधान म...
21/07/2025

हरियाणा सरकार उदघाटन व पत्थर लगाने बारे नियम बनाकर तय करे की विकास कार्यों के उदघाटन व पत्थर पर मुख्य मंत्री या प्रधान मंत्री का ही नाम और हरियाणा या भारत सरकार द्वारा जनता के पैसे से जनता के लिए निर्मित लिखा हो और उद्घाटन भी मुख्यमंत्री द्वारा और अगर मुख्यमंत्री उपलब्ध ना हो तो आम नागरिक देश की किसी भी बेटी, पूर्व सैनिक या वरिष्ठ नागरिक से हो

नारायणगढ़ ( #हिंद_दस्तक)

स्वाल

हरियाणा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों के उद्घाटन में स्थानीय विधायकों की अनदेखी कर सत्तासीन पार्टी के नेताओं व चुनाव हार चुके उम्मीदवारों को तरजीह देना कहाँ तक उचित

जनप्रतिनिधि कौन

चुनाव हारे हुए उम्मीदवारों का स्तर केवल राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता या नेता का तो हो सकता है लेकिन वह जनप्रतिनिधि का दायित्व व स्थान नहीं ले सकते

राष्ट्रीय पर्व जैसे स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों मे भी विपक्षी सांसद और विधायक देखने को नहीं मिलते, खुद शामिल नहीं होते या निमंत्रण ही नहीं मिलता.

प्रदेश में सत्तासीन राजनीतिक पार्टी के चुनाव हारे हुए उम्मीदवारों, मण्डलाध्यक्षो व नेताओं के द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के उद्घाटन और उद्घाटन स्थल पर नाम सहित पत्थर लगाना वह भी जनता द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधि की अनदेखी करते हुए एक अलग राजनितिक रवयात को शुरू करने का प्रयास ही मौजूद हालातो में नजर आता है. हरियाणा प्रदेश में अनेक ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जहां चुनाव हारे हुए सत्तासीन पार्टी के नेता सरकार द्वारा किए गए कार्यों का उद्घाटन न केवल करते है बल्कि अपने नाम के वहां पत्थर भी लगावाते हैं और जनता द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधि विधायक या सांसद की उसमें अनदेखी की जाती है ऐसे मामले सीधे तौर पर लोकतांत्रिक व्यवस्था को धत्ता न केवल बताते है बल्कि जनमत का भी अपमान हैं ऐसे मामले अगर कहें तो राजनीतिक शिष्टाचार और रवायतों का भी सीधे तौर पर खंडन है.

ज्यादातर विपक्षी विधायक व सांसदों नें भी इस मामले मे मौन साध रखा है और ऐसा माना जाता है की मौन में स्वस्कृति होती है. जिन क्षेत्रों में विपक्षी विधायक हैं वहां सत्तासीन पार्टी के नेताओं द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा किए गए कार्यों के उद्घाटन व अपने नाम के पत्थर लगाने के मामले से नजर आता है की ये नेता सरकारी खर्च पर अपनी राजनीती चमकना चाहते है और इनकी नियत और नीति में अंतर है अगर ऐसा नहीं होता तो ये खुद के नाम के पत्थर लगाने व उद्घाटन कर वाहवाही लुटनें की बजाए उस गाँव या शहर के किसी वरिष्ठ नागरिक व छोटी लड़की या आम आदमी भूतप

भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी ने किया पब्लिक हेल्थ ट्यूबवेल का उद्घाटनसीएम नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में शहरो...
19/07/2025

भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी ने किया पब्लिक हेल्थ ट्यूबवेल का उद्घाटन

सीएम नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में शहरों के साथ साथ गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध: डॉ. पवन सैनी

नारायणगढ़, 19 जुलाई।(हिंद दस्तक)
गांव खानपुर राजपुतान में भाजपा नेता व पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी ने पब्लिक हेल्थ ट्यूबवेल का विधिवत उद्घाटन किया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने पुष्पगुच्छ भेंट उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. पवन सैनी ने कहा कि गांव के प्रत्येक नागरिक को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह ट्यूबवेल ग्रामीणों को स्वच्छ व सुचारु जल आपूर्ति सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाएगा।

डॉ. पवन सैनी ने कहा कि इस ट्यूबवेल के चालू होने से पेयजल की समस्या का स्थायी समाधान हो सकेगा। यह परियोजना सरकार की उस नीति का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत गांवों में नागरिकों को बुनियादी आवश्यकताएं जैसे जल, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क व स्वच्छता की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी के कुशल नेतृत्व में राज्य तेजी से प्रगति की ओर अग्रसर है। वर्तमान सरकार शहरों के साथ साथ गांव-गांव में विकास की गंगा बहा रही है और सभी क्षेत्रों में समान रूप से कार्य हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में पारदर्शी और जनहितैषी योजनाओं के माध्यम से कार्य किए जा रहे हैं। सरकारी संसाधनों का समुचित उपयोग करते हुए यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि आमजन को अधिकतम लाभ पहुंचे। ग्रामवासियों से संवाद करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि वे खुद प्रत्येक विकास कार्य की निगरानी करते हैं ताकि गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से योजनाओं का क्रियान्वयन हो।

उन्होंने यह आश्वासन दिया कि आने वाले समय में गांव खानपुर राजपुतान को हर आवश्यक सुविधा से युक्त किया जाएगा।

Address

Naraingarh
134203

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hind Dastak Haryana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hind Dastak Haryana:

Share