Hind Dastak Haryana

Hind Dastak Haryana Hind Dastak Magzine

नारायणगढ़ क्षेत्र को बड़ा तोहफ़ा - 29 सडक़ों का होगा सुदृढ़ीकरण मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दी स्वीकृति, क्षेत्र के विक...
16/09/2025

नारायणगढ़ क्षेत्र को बड़ा तोहफ़ा - 29 सडक़ों का होगा सुदृढ़ीकरण

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दी स्वीकृति, क्षेत्र के विकास को मिलेगी नई गति-संदीप सैनी अम्बली

नारायणगढ़/शहजादपुर, 16 सितम्बर।(हिंद दस्तक)
विधानसभा क्षेत्र नारायणगढ़ में विकास कार्यों को नई दिशा देते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने 29 सडक़ों के सुदृढ़ीकरण और मजबूतीकरण की स्वीकृति प्रदान की है। इस बारे में जानकारी देते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष संदीप सैनी अम्बली ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह निर्णय क्षेत्र की जनता के लिए ऐतिहासिक साबित होगा।
उन्होंने बताया कि स्वीकृत परियोजनाओं में प्रमुख सडक़ों में -ओल्ड रायपुररानी स्लीप रोड (राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारायणगढ़ से स्टेट हाइवे-1 तक), फिरोजपुर से टोका साहब गुरुद्वारा, स्टेट हाइवे-1 से कोहड़ा भूरा, कोहड़ा भूरा से भूरेवाला स्कूल, लिंक रोड टू नन्हेड़ा, लिंक रोड शामड़ू, लिंक रोड से जटवाड़, लिंक रोड से डैहर, बाल्टी गदौली रोड टू हाउस ऑफ शहीद पवन कुमार, बधौली रोड से बख्तुआ, लिंक रोड से शाहपुर स्कूल, बधौली रोड से ब्राह्मण माजरा, बधौली रोड टू पिंजौड़ी, बधौली रोड टू नगांवां, बधौली रोड टू आजमपुर, लिंक रोड बेरखेड़ी से गणौली, मोमनपुर को (आईपीबी/इंटरलॉकिंग पेवर ब्लॉक) की बनाया जाएगा।

इसी प्रकार स्टेट हाइवे-1 से उज्जल माजरी (हिमाचल बॉर्डर तक), लिंक रोड फ्रॉम एनएच-72 से गलोडी, फिरोजपुर से मुगल माजरा, लिंक रोड टू ठरवा वाया सुरगल, लिंक रोड फ्रॉम लखनौरा से अंधेरी, रायपुररानी-नारायणगढ़ रोड से लाहा मंडलाया, लिंक रोड फ्रॉम गांधीनगर से मोमनपुर, लिंक रोड टू कंजाला, बहलोली से कोडवा खुर्द, लिंक रोड अंबाला-जगाधरी रोड से खुडड़ा- दुखेड़ी तथा एनएच-72 से एनएच-73 वाया धनाना, खानपुर रसीदपुर और रामपुर सडक़ों का निर्माण लूक तारकोल और पेवर ब्लॉक से किया जाएगा।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष संदीप सैनी अम्बली ने कहा कि यह सब संभव हुआ है मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दूरदर्शी नेतृत्व और एक समान विकास की सोच के कारण। क्षेत्र के लोगों को अब ओर अधिक बेहतर सडक़ सुविधा मिलेगी, जिससे न केवल यातायात सुगम होगा बल्कि ग्रामीण अंचलों को भी शहरों से मजबूत कनेक्टिविटी मिलेगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास की नीति पर काम कर रही है। मुख्यमंत्री द्वारा दी गई इस सौगात से नारायणगढ़ क्षेत्र विकास के नए आयाम स्थापित करेगा।

ऑपरेशन मैदान – नशे के विरुद्ध अभियानचेस चैंपियनशिप में श्रीमती मीनाक्षी वालिया ने प्राप्त किया प्रथम स्थान। प्रथम पुरस्क...
15/09/2025

ऑपरेशन मैदान – नशे के विरुद्ध अभियान

चेस चैंपियनशिप में श्रीमती मीनाक्षी वालिया ने प्राप्त किया प्रथम स्थान।
प्रथम पुरस्कार स्वरूप उन्हें इलेक्ट्रिक स्कूटी मिली है।

नारायणगढ़/अंबाला,(हिंद दस्तक)
पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल, अंबाला में आयोजित दो दिवसीय चेस चैंपियनशिप में श्रीमती मीनाक्षी वालिया ने प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र एवं अहलूवालिया बिरादरी ओर भारतीय योग संस्थान का गौरव बढ़ाया है।

इस प्रतियोगिता में 300 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।

माननीय पुलिस महानिरीक्षक अंबाला मंडल पंकज नैन ने विजेताओं को सम्मानित किया।

उन्होंने विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए कहा कि पुलिस का कार्य केवल अपराध नियंत्रण तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज को जागरूक करना और बच्चों को खेलों से जोड़ना भी है। उन्होंने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और युवाओं से खेलों को नशे के विरुद्ध सबसे बड़ी ताकत बताया।

बता दे कि श्रीमती मीनाक्षी वालिया गांव पंजालसा के सरकारी स्कूल में पीटीआई के पद पर कार्यरत है और पिछले लगभग एक साल से भारतीय योग संस्थान से जुड़ी हुई है और अहलूवालिया धर्मशाला नारायणगढ़ में भारतीय योग संस्थान द्वारा संचालित की जा रही योग कक्षा में बतौर केंद्र प्रमुख योग साधकों को योगासन एवं प्राणायाम करवाती है।

अम्बाला सिटी ने जीता जिला अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंटफाइनल में नारायणगढ़ को 6 विकेट से हराया | विहान बेहल बने मैन ऑफ द मै...
15/09/2025

अम्बाला सिटी ने जीता जिला अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट

फाइनल में नारायणगढ़ को 6 विकेट से हराया | विहान बेहल बने मैन ऑफ द मैच

नारायणगढ़, 12 सितम्बर (हिंद दस्तक)
ब्लू बेल्स स्कूल, नारायणगढ़ के श्रीमती एस. डी. मेहता स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 11 व 12 सितम्बर को आयोजित दो दिवसीय जिला अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में अम्बाला सिटी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में अम्बाला सिटी ने मेज़बान नारायणगढ़ को 6 विकेट से पराजित किया।

फाइनल मुकाबले में अम्बाला सिटी की ओर से **विहान बेहल** ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम को लक्ष्य तक पहुँचाया और उन्हें "मैन ऑफ द मैच" घोषित किया गया।
# # # 🔶 टूर्नामेंट के प्रमुख परिणाम इस प्रकार रहे:

अम्बाला कैंट बनाम साहा
→ अम्बाला कैंट ने 9 विकेट से जीत दर्ज की
→ *मैन ऑफ द मैच: तनव नागरा

बराड़ा बनाम शहजादपुर
→ शहजादपुर ने 7 विकेट से विजय प्राप्त की
→ *मैन ऑफ द मैच: यशप्रीत

पहला सेमीफाइनल: अम्बाला सिटी बनाम अम्बाला कैंट
→ अम्बाला सिटी ने 1 रन से रोमांचक जीत हासिल की
→ *मैन ऑफ द मैच:* हरकिर्त भरी (3 विकेट)

दूसरा सेमीफाइनल: नारायणगढ़ बनाम शहजादपुर
→ नारायणगढ़ ने 15 रन से जीत दर्ज की
→ *मैन ऑफ द मैच: शौर्य प्रताप

फाइनल: अम्बाला सिटी बनाम नारायणगढ़
→ अम्बाला सिटी ने 6 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया
मैन ऑफ द मैच: विहान बेहल

अंतिम परिणाम:

विजेता टीम: अम्बाला सिटी
उपविजेता: नारायणगढ़

यह टूर्नामेंट विशेष रूप से महत्वपूर्ण रहा क्योंकि **यह नारायणगढ़ में पहली बार जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट** के रूप में आयोजित हुआ था।

खिलाड़ियों व मेहमानों के लिए विशेष व्यवस्था

आयोजन के दौरान खिलाड़ियों, अभिभावकों, टीम इंचार्ज, अधिकारियों और चयनकर्ताओं के लिए विशेष **नाश्ता (केले और मिठाई)** तथा **लंच (चयनकर्ताओं व अधिकारियों के लिए)** की व्यवस्था की गई।
सभी मैचों की **ऑनलाइन स्कोरिंग** भी की गई, जिससे आयोजन की पारदर्शिता और पेशेवरता में वृद्धि हुई।

विशिष्ट अतिथि व सहयोग

इस आयोजन में शिक्षा व खेल क्षेत्र से जुड़े कई विशिष्ट व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख हैं:
**Sh. Sahil (AEEO), Sh. Nitin, Sh. Kushav Kant, Sh. Rajesh Sagar, Sh. Mandeep, Sh. Vishal, Sh. Rajiv Mehta (Principal, Blue Bells School), Sh. GULSHAN Mehta (Vice Principal Blue Bells School) Sh. Rajkumar (Block Secretary, Sh. Ravi, Sh Sethi Naraingarh)** एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति, कोच, DPE व PTI शामिल थे।

ब्लू बेल्स स्कूल के प्रिंसिपल Sh. Rajiv Me

लेफ्टिनेंट अनुष सैनी का गांव मिर्जापुर माजरा पहुंचने पर जोरदार स्वागत“लेफ्टिनेंट अनुष सैनी ने किया पूरे परिवार और क्षेत्...
07/09/2025

लेफ्टिनेंट अनुष सैनी का गांव मिर्जापुर माजरा पहुंचने पर जोरदार स्वागत

“लेफ्टिनेंट अनुष सैनी ने किया पूरे परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन – सुमन सैनी” उपाध्यक्ष हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद

नारायणगढ़, 7 सितम्बर। (हिंद दस्तक)
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के भतीजे लेफ्टिनेंट अनुष सैनी पुत्र श्री शीशपाल सैनी आज अपने गांव मिर्जापुर माजरा पहुंचे। ट्रेनिंग पूर्ण कर गांव आने पर सबसे पहले उन्होंने दादा खेड़ा पर माथा टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की धर्मपत्नी एवं हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष श्रीमती सुमन सैनी, नम्बरदार सुरेश पाल सैनी, भगत रघुवीर सैनी, चंदन सैनी, गौरव सैनी, हनीश सैनी, विकास सैनी, मास्टर केहर सिंह, नैब सैनी रज्जू माजरा, सरदार बलविंदर सिंह, मास्टर बलजीत सैनी, सरदार गुरपाल, प्रेम सैनी बड़ी बस्सी सहित परिवारजन एवं ग्रामवासी मौजूद रहे। सभी ने फूल मालाओं और गुलदस्तों के साथ लेफ्टिनेंट अनुष सैनी का गर्मजोशी से स्वागत किया।

लेफ्टिनेंट अनुष सैनी को सेना में ईएमई सर्विस कोर में तैनाती मिली है और वह इन दिनों अवकाश पर गांव आए हैं। उनका परिवार सैनिक परंपरा से जुड़ा है। उनके पिता श्री शीशपाल सैनी सेना से सेवानिवृत हैं। लेफ्टिनेंट अनुष सैनी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता श्री शीशपाल सैनी व माता श्रीमती नरेंद्र कौर को दिया और कहा कि उनके आशीर्वाद से ही वह आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं।

इस अवसर पर लेफ्टिनेंट अनुष सैनी ने अपने दादा तेजाराम सैनी तथा मुख्यमंत्री जी की माता जी एवं दादी श्रीमती कुलवंत कौर से भी आशीर्वाद प्राप्त किया।

बता दे कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के पिता जी स्वर्गीय श्री तेलूराम सैनी जी ने भी सेना में रहकर देश की सेवा की थी, स्वर्गीय श्री तेलूराम सैनी जी के बड़े भाई श्री तेजा राम सैनी के पौत्र है लेफ्टिनेंट अनुष सैनी।

हरियाणा बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष श्रीमती सुमन सैनी ने कहा कि
“आज पूरे गांव के लिए गर्व का क्षण है कि हमारे परिवार का बेटा लेफ्टिनेंट बनकर सेना में गया है। यह सिर्फ परिवार ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए सम्मान की बात है। युवा पीढ़ी को लेफ्टिनेंट अनुष सैनी जैसे युवाओं से प्रेरणा लेकर देश सेवा का संकल्प लेना चाहिए।”

लेफ्टिनेंट अनुष सैनी के बड़े भाई अंकित सैनी ने बताया कि अनुष सैनी की बचपन से ही देश सेवा करने की इच्छा रही है और वह हमेशा अधिकारी बनकर देश की सेवा करने के जज्बे के साथ आगे बढ़े हैं।

एसडीएम शिवजीत भारती व डीएसपी सूरज चावला ने कालाआम्ब में किया दुर्घटना स्थल का निरीक्षण, दिए सुरक्षा प्रबंधों के निर्देशन...
26/08/2025

एसडीएम शिवजीत भारती व डीएसपी सूरज चावला ने कालाआम्ब में किया दुर्घटना स्थल का निरीक्षण, दिए सुरक्षा प्रबंधों के निर्देश

नारायणगढ़, 26 अगस्त।(हिंद दस्तक)
एसडीएम शिवजीत भारती ने अधिकारियों के साथ कालाआम्ब का दौरा कर उस स्थल का अवलोकन किया जहां विगत दिवस स्कूल जाते समय सडक़ दुर्घटना में एक बालिका की मृत्यु हो गई थी। इस दौरान डीएसपी सूरज चावला, एनएचएआई के अधिकारी तथा ग्रामवासी भी उपस्थित रहे।
एसडीएम शिवजीत भारती ने बालिका की असामयिक मृत्यु पर गहरी संवेदना व्यक्त की और आश्वस्त किया कि भविष्य में इस स्थान पर सडक़ दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। उन्होंने एनएचएआई अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्यालय के निकट यातायात संकेतक बोर्ड, चेतावनी चिन्ह तथा जेब्रा क्रॉसिंग स्थापित किए जाएं।
लोगों की मांग पर उन्होंने सेंट फ्रांसिस एकेडमी कालाअंब के पास सडक़ किनारे पर लगी रैलिंग के भीतर किए गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश एनएचएआई व पुलिस प्रशासन को दिए, ताकि पैदल चलने वालों को सुरक्षित व सुगम मार्ग मिल सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि स्कूल के पास फोर लेन सडक़ के डिवाइडर पर लगी रैलिंग को ऊंचा किया जाए, ताकि कोई भी व्यक्ति असुरक्षित रूप से सडक़ पार न कर सके। इसके अतिरिक्त, पास स्थित ड्रेनों को कवर करने के भी निर्देश दिए।
एसडीएम ने कहा कि सेंट फ्रांसिस एकेडमी के पास नाहन की ओर जाते हुए फोर लेन सडक़ पर जो कट है, वहां विद्यालय लगने से एक घंटा पूर्व तथा दोपहर में छुट्टी के समय दो पुलिसकर्मी और स्कूल स्टाफ के दो सदस्य अनिवार्य रूप से तैनात रहेंगे, जिससे बच्चों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी स्कूल प्रबंधन यह सुनिश्चित करें कि विद्यालय लगने से एक घंटा पहले और छुट्टी के समय विद्यालय गेट पर कम से कम दो स्टाफ सदस्य मौजूद रहें और बच्चों को सुरक्षित रूप से सडक़ पार करवाने में सहयोग करें। विद्यालय प्रबंधन और अभिभावकों से भी उन्होंने आह्वान किया कि जिन विद्यालयों का प्रवेश द्वार मुख्य मार्गों पर है, वहां सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए और बच्चों को सडक़ पार करवाने में लापरवाही न बरती जाए।
इस अवसर पर डीएसपी सूरज चावला ने कहा कि सडक़ सुरक्षा सभी की साझा जिम्मेदारी है। बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है और इस प्रकार के संवेदनशील क्षेत्रों में यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। जिससे कि इस प्रकार की दुर्घटनाएं न हो।
Naraingarh CMO Haryana Nayab Saini Pawan Saini CH. Ramkish

आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन की 11 जुलाई 2025 की राज्य वार्ता समिति की मीटिंग के निर्णय के अनुसार आज दिनाँक 20...
20/08/2025

आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन की 11 जुलाई 2025 की राज्य वार्ता समिति की मीटिंग के निर्णय के अनुसार आज दिनाँक 20 अगस्त 2025 को विकास वर्मा सर्कल सचिव की अध्यक्षता में अधीक्षक अभियंता आपरेशन ओर अधीक्षक अभियंता स्टोर एवं वर्कशॉप अम्बाला के कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करके बिजली मंत्री हरियाणा सरकार व अतिरिक्त मुख्य सचिव (बिजली विभाग) हरियाणा सरकार के नाम "हरियाणा बिजली निगमों में आदर्श ऑनलाइन ट्रांसफर पालिसी लागू न किए जाने बाबत ज्ञापन सौंपा गया।
अम्बाला शहर:- (हिंद दस्तक)
प्रदर्शन का संचालन एस कुमार यूनिट प्रधान नारायणगढ़ ओर संबोधन यूनिट सचिव अम्बाला हरपाल सिंह ने किया सर्कल सचिव विकास ने बताया कि बिजली विभाग मे ऑनलाइन ट्रांसफर पालिसी कर्मचारियों और उपभोक्ताओं के हित में नही है तकनीकी कर्मचारियों को धरातल स्तर पर जो तारों का जाल बिछा होता है उसकी पूरी जानकारी होती है अगर तकनीकी कर्मचारियों की ट्रांसफर होती है तो नया कर्मचारी उस जाल ओर लाइनों की व्यसवस्था से परिचित नही रहेगा जिससे दुर्घटनाएं बढ़ेगी और कार्य प्रभावित रहेगा ओर ऐसे ही लिपिकीय कर्मचारियों का भी बिजली विभाग में तकनिकी स्तर का कार्य होता है जिस कारण बिजली विभाग में लिपिक कर्मचारियों की योग्यता भी अन्य विभागों के लिपिक कर्मचारियों से उच्च होती है जिससे भी कार्य प्रभावित होंगे। इसलिये यूनियन कर्मचारी ओर सामाजिक हित में ऑनलाइन ट्रांसफर पालिसी को बिल्कुल भी मंजूर नही करेगी और सरकार तब भी इसकी कोशिश करती है तो प्रदेश स्तर पर इसका कड़ा आंदोलन किया जाएगा। अरुण कुमार सेक्रेटरी ब्लाक नारायणगढ़ सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा एवं उप प्रधान यूनिट नारायणगढ़ ने बताया कि अधीक्षक अभियंता आपरेशन अम्बाला द्वारा कर्मचारी की छुट्टी पास ना करने के कारण एवं कुछ कर्मचारियों के ए. सी. पी. एवं परमोशन, चार्ज शीट इत्यादि कार्य समय पर ना करने के कारण भी कर्मचारियों ने रोष प्रदर्शन किया जो बाद में अधीक्षक अभियंता से बातचीत के माद्यम से जल्द से जल्द पास करने को लेकर सहमति बनी। प्रदर्शन में कृष्ण पंडित सब यूनिट प्रधान, कमलजीत यूनिट उप प्रधान, अनिल कुमार सब यूनिट प्रधान , जसबीर सिंह प्रेस सचिव, निखिल, अरविंद, वरुण, परषोतम लाल, कुलदीप सिंह सैनी, करणबीर सिंह, संजीव कुमार आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

"हिंद दस्तक परिवार की ओर से आप सभी को 79वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🇮🇳आइए, हम सब मिलकर देश की एकता, अखंडता...
15/08/2025

"हिंद दस्तक परिवार की ओर से आप सभी को 79वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🇮🇳
आइए, हम सब मिलकर देश की एकता, अखंडता और प्रगति के संकल्प को दोहराएं।"
Nayab Saini CMO Haryana Haryana Narendra Modi BJP Haryana #स्वतंत्रता_दिवस #देशभक्ति

एसडीएम शिवजीत भारती के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा यात्रा ।तिरंगा हमारे गौरव, सम्मान, स्वतंत्रता और बलिदान का प्रतीक-एस...
14/08/2025

एसडीएम शिवजीत भारती के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा यात्रा ।
तिरंगा हमारे गौरव, सम्मान, स्वतंत्रता और बलिदान का प्रतीक-एसडीएम शिवजीत भारती
नारायणगढ़, 14 अगस्त। (हिंद दस्तक)
आजादी के अमृत महोत्सव एवं स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में एसडीएम शिवजीत भारती के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में उपमंडल के अधिकारी, कर्मचारियों ने भाग लिया।
लघु सचिवालय परिसर से तिरंगा यात्रा का शुभारंभ हुआ। सभी प्रतिभागी हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा थामे हुए थे और भारत माता की जय, वंदे मातरम् तथा जय हिंद के गगनभेदी नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा।
इस अवसर पर एसडीएम शिवजीत भारती ने कहा, तिरंगा हमारे गौरव, सम्मान, स्वतंत्रता और बलिदान का प्रतीक है। आजादी के लिए अनगिनत वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। हमें उनके सपनों का भारत बनाने के लिए ईमानदारी, निष्ठा और एकजुटता के साथ कार्य करना होगा।
उन्होंने यह भी कहा कि तिरंगा यात्रा का उद्देश्य नई पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम की भावना जगाना और हर नागरिक को देश की एकता, अखंडता एवं समृद्धि के लिए संकल्पित करना है। इस अवसर पर नायब तहसीलदार संजीव अत्री, स्टैनो नवीन सैनी, जसबीर सिंह, सरताज, सुखदेव, संजीव तथा संतोष रानी सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

नारायणगढ़ तहसील में ऑनलाइन पेपरलेस डीड पंजीकरण प्रणाली का पायलट प्रोजेक्ट शुरू। नारायणगढ़ में पेपरलेस रजिस्ट्रेशन सिस्टम...
11/08/2025

नारायणगढ़ तहसील में ऑनलाइन पेपरलेस डीड पंजीकरण प्रणाली का पायलट प्रोजेक्ट शुरू।
नारायणगढ़ में पेपरलेस रजिस्ट्रेशन सिस्टम की शुरुआत, जमीन की रजिस्ट्री होगी अब पूरी तरह डिजिटल, एसडीएम शिवजीत भारती ने रिबन काट कर किया शुभारंभ।
नारायणगढ़, 11 अगस्त — (हिंद दस्तक)
नारायणगढ़ तहसील में आज पेपरलेस रजिस्ट्रेशन सिस्टम की औपचारिक शुरुआत की गई। इस आधुनिक और पेपर लेस डिजिटल प्रक्रिया के लिए स्थापित कंप्यूटर/डेस्क रुम का शुभारंभ एसडीएम शिवजीत भारती ने रिबन काट कर किया। उन्होंने बताया कि यह पहल राज्य सरकार के डिजिटलीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसका उद्देश्य नागरिकों को तेज, सरल और पारदर्शी सेवाएं उपलब्ध कराना है। जिसका शुभारंभ हरियाणा में नारायणगढ़ से किया गया है।
उन्होंने कहा कि भूमि रजिस्ट्री की प्रक्रिया के डिजिटलीकरण से लोगों को सुविधा होगी, समय और कागजी कार्यवाही दोनों की बचत होगी। पायलट प्रोजेक्ट के तहत इस प्रणाली की शुरुआत नारायणगढ़ तहसील से की गई है।
इस अवसर पर पेपरलेस रजिस्ट्रेशन सिस्टम के संबंध में एक विशेष प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किया गया। इसमें एसडीएम शिवाजीत भारती, नायब तहसीलदार संजीव अत्री, रजिस्ट्री क्लर्क, पटवारी और राजस्व विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
रेवेन्यू डिपार्टमेंट के जीएम (आईटी) संदीप सिंह ने प्रशिक्षण के दौरान इस प्रणाली की पूरी प्रक्रिया का विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि—नागरिक (सिटीजन) पोर्टल पर अपनी भूमि से संबंधित जानकारी भरेंगे, जिसमें खसरा नंबर और बेची जाने वाली हिस्सेदारी का विवरण शामिल होगा।
यह जानकारी संबंधित सर्कल रेवेन्यू ऑफिसर (तहसीलदार या नायब तहसीलदार) के लॉगिन में जाएगी, जो इसकी जांच और वेरिफिकेशन करेंगे। सही जानकारी होने पर इसे एक्सेप्ट किया जाएगा, अन्यथा रिजेक्ट करने का विकल्प भी रहेगा। रजिस्ट्री स्वीकार होने के बाद खरीदार ऑनलाइन स्टांप शुल्क और रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करेगा, और उसे पेमेंट स्लिप तथा अपॉइंटमेंट तिथि/समय प्राप्त होगा।
निर्धारित समय पर विक्रेता, खरीदार और गवाह तहसील में उपस्थित होंगे।
तहसील में प्रक्रिया के चार डेस्क-
1. आर सी-1 डेस्क- हाजिरी दर्ज करना (विक्रेता, खरीदार और गवाह की उपस्थिति)।
2. आर सी -2 डेस्क-फोटो और डिजिटल हस्ताक्षर लेना (विक्रेता, खरीदार और गवाह)।
3. सी आर ओ लॉगिन-साइन, फोटो और डीड की जानकारी की जांच, और डिजिटल हस्ताक्षर करना।
4. आर सी -3 डेस्क- रजिस्ट्री की तीन प्रतियां तैयार करना — एक खरीदार को, एक रिकॉर्ड में, और एक पटवारी के पास म्यूटेशन के लिए भेजना।ट्रैनिग सत्र के दौरान उपस्थि

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल हरियाणा प्रांत की तीन दिवसीय बैठक रविवार को रोहतक में संपन्न हुई जिसमें हरियाणा प्रांत के सह ...
05/08/2025

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल हरियाणा प्रांत की तीन दिवसीय बैठक रविवार को रोहतक में संपन्न हुई जिसमें हरियाणा प्रांत के सह संयोजक का कार्यभार सतनाम जी (मुलाना) अंबाला जिला के सह संयोजक का कार्यभार आशुतोष (नारायणगढ़) संजू (जलबेड़ा) व धर्म वर्मा (अंबाला) को सौंपा गया।

Address

Naraingarh
134203

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hind Dastak Haryana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hind Dastak Haryana:

Share