Munna Mahto

Munna Mahto मत्ती 5:8 धन्य हैं वे, जिन के मन शुद्ध हैं, क्योंकि वे परमेश्वर को देखेंगे।

आकाश और पृथ्वी टल जाएंगे, परन्तु मेरी बातें कभी न टलेंगी।मत्ती 24:35
05/09/2025

आकाश और पृथ्वी टल जाएंगे, परन्तु मेरी बातें कभी न टलेंगी।

मत्ती 24:35

Jay Masih ki
18/08/2025

Jay Masih ki

ठोकरों के कारण संसार पर हाय! ठोकरों का लगना अवश्य है; पर हाय उस मनुष्य पर जिस के द्वारा ठोकर लगती है।मत्ती 18:7
16/08/2025

ठोकरों के कारण संसार पर हाय! ठोकरों का लगना अवश्य है; पर हाय उस मनुष्य पर जिस के द्वारा ठोकर लगती है।

मत्ती 18:7

26/07/2025

Praise The Lord All frd

*जो कुछ तुम प्रार्थना में विश्वास से मांगोगे वह सब तुम को मिलेगा*

मत्ती 21:22

1. *प्रार्थना करना पर्याप्त नहीं है, उसमें विश्वास भी होना ज़रूरी है*।
यानी सिर्फ शब्दों से नहीं, दिल से यकीन होना चाहिए कि परमेश्वर सुन रहा है और उत्तर देगा।

2. "*जो कुछ" का अर्थ है* —
हमारी आवश्यकताएँ, परेशानियाँ, इच्छाएँ — सब कुछ परमेश्वर के सामने रख सकते हैं,

3. लेकिन यह भी समझना ज़रूरी है कि परमेश्वर वही देगा जो हमारे लिए अच्छा और सही है।

📖 अर्थ:
यह वचन हमें सिखाता है कि प्रार्थना तभी प्रभावशाली होती है जब उसमें पूरा विश्वास हो।
परमेश्वर सिर्फ हमारे शब्द नहीं, बल्कि हमारे विश्वास को देखता है।

🙏 *जब हम विश्वास से मांगते हैं*:
✔️ तो पहाड़ भी हट सकते हैं।
✔️ असंभव भी संभव हो सकता है।
✔️ बंद दरवाज़े भी खुल सकते हैं।

🧎‍♂️ *लेकिन याद रखो* —
परमेश्वर वही देता है जो हमारे लिए सही और समय अनुसार उत्तम होता है।

⭐ *प्रार्थना + विश्वास = परमेश्वर का उत्तर*

📌 आज जो भी आवश्यकता हो,
विश्वास से मांगो, डरो नहीं — तुम्हारा परमेश्वर जीवित है और वह सुनता है।

🙏 *हमारे जीवन के लिए शिक्षा*:,🙏

जब भी हम प्रार्थना करें, तो संदेह न करें।

परमेश्वर के समय और तरीकों पर विश्वास रखें।

अगर विश्वास सच्चा हो, तो असंभव भी संभव हो सकता है।

📘 एक उदाहरण:

जैसे एक बच्चा अपने पिता से कुछ माँगता है, और उसे पूरा भरोसा होता है कि उसका पिता मना नहीं करेगा —
वैसे ही हमें भी अपने स्वर्गीय पिता से उसी विश्वास के साथ माँगना है।

यदि आप को इस वचन से आशीष मिला हैं तो
Amen लिखें
Thank you So Much
God Bless you All

25/07/2025

Jesus is life Jay # Masih

25/07/2025

25/06/2025
25/06/2025

धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद पिता परमेश्वर मैं आपको धन्यवाद देता प्रभु आपकी महिम हो स्तुती हो प्रभु यीशु मसीह सच्चा परमेश्वर है एक बार परख कर देखो जैसे आम चेक कर के लेते है वैसे ही प्रभु यीशु मसीह को चक्कर देख काम नहीं करेगा तो छोड़ देना बिस्वास करो अभी समय है नहीं तो आपकी मर्ज़ी है आमीन आमीन आमीन

20/06/2025

1 दिन समाप्त हो जाएंगे; दुनिया की सभी चीजें खत्म हो जाएँगी, और सब कुछ नया बनकर उत्पन्न होगा। यह याद रखना! याद रखो! तुम इसे लेकर लापरवाह नहीं हो सकते। आकाश और पृथ्वी गायब हो जाएँगे, परन्तु मेरे वचन रहेंगे! एक बार फिर तुम लोगों को प्रोत्साहित करता हूँ: व्यर्थ में भागो मत ! जागो ! मुड़ो और किनारा निकट है! मैं पहले ही तुम लोगों के बीच प्रकट हो चुका हूँ और मेरी वाणी उदित हो चुकी है। मेरी वाणी तुम लोगों के सामने उदित हो चुकी है, हर दिन वह तुम लोगों के सामने, तुमसे रूबरू होती है, हर दिन वह ताजी और नई होती है। तुम मुझे देखते हो और मैं तुम्हें देखता हूँ, मैं तुमसे निरंतर बात करता हूँ और तुम्हारे साथ आमने-सामने होता हूँ।

2

फिर भी तुम मुझे अस्वीकार करते हो, तुम मुझे नहीं जानते हो; मेरी भेड़ें मेरी वाणी सुन सकती हैं, और फिर भी तुम लोग संकोच करते हो ! तुम लोग संकोच करते हो ! तुम्हारा दिल सुन्न हो गया है, तुम्हारी आँखों को शैतान ने अंधा कर दिया है, और तुम मेरा गौरवशाली मुख देख नहीं पाते हो-तुम कितने दयनीय हो! कितने दयनीय। मेरे सिंहासन के सामने उपस्थित सात आत्माओं को पृथ्वी के सभी कोनों में भेजा गया है और मैं कलीसियाओं से बात करने के लिए अपना संदेशवाहक भेजूंगा। मैं धार्मिक और विश्वासयोग्य हूँ; मैं वह परमेश्वर हूँ जो मनुष्यों के दिल की गहराइयों की पड़ताल करता है। पवित्र आत्मा कलीसियाओं से बात करता है, जिनके कान हैं उन सभी को सुनना चाहिए! जो जीवित हैं उन सभी को स्वीकारना चाहिए! बस उन्हें खाओ और पिओ, और संदेह न करो। जो समर्पण करेंगे और मेरे वचनों पर ध्यान देंगे, उन सभी को महान आशीष प्राप्त होंगे!

3

जो ईमानदारी से मेरे मुखमंडल की खोज करेंगे, उन सभी के पास निश्चित रूप से नई रोशनी, नई प्रबुद्धता और नई अंतर्दृष्टि होगी; सब कुछ ताज़ा और नया होगा। मेरे वचन तुम्हारे लिए किसी भी समय प्रकट होंगे और वे तुम्हारी आत्मा की आंखें खोल देंगे ताकि तुम आध्यात्मिक क्षेत्र के सभी रहस्यों को देख सको। राज्य मनुष्य के बीच है। शरण में प्रवेश करो और सभी अनुग्रह और आशीष तुम्हें प्राप्त होंगे, अकाल और महामारी तुम्हारे पास नहीं आ सकेंगे, और भेड़िए, साँप, बाघ और तेंदुए तुम्हें नुकसान पहुंचाने में असमर्थ रहेंगे। तुम मेरे साथ जाओगे, मेरे साथ चलोगे और मेरे साथ महिमा में प्रवेश करोगे।

16/06/2025

         #
01/06/2025

#

Address

Belsandi
Narkatiaganj
845455

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Munna Mahto posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Munna Mahto:

Share