घर tak news

घर tak news 🏠 घर Tak News आपकी आवाज़ हमारी पहचान🏠
🎙️ निष्पक्ष पत्रकार - A K Singh RG,BR380013457

18/09/2025

नगरपरिषद नरकटियागंज के कार्यों से पब्लिक असंतुष्ट 12 वार्ड में नहीं हो रहा कार्य।। जय हिन्द।।

17/09/2025

नगरपरिषद नरकटियागंज के कार्यों को लेकर पब्लिक में आक्रोश

16/09/2025

नगर परिषद नरकटियागंज के ऐतिहासिक रामजानकी मंदिर पोखरा चौक पे नहीं है प्याऊ की व्यवस्था ।। जय हिन्द।।

16/09/2025

1 साल विकाश के लिए काफी धर्म जाति की राजनीति नहीं करते राजन तिवारी Javed Akthar Rakesh Singh Rajput Dainik Bhaskar - National Newsroom News18 Bihar NDTV Prabhat Khabar Ramnagar Update Khabri Hindustan Viral Video

15/09/2025

बेतिया।
प्रेस विज्ञप्ति (संख्या-02)
15.09.2025

*स्थानीय ऑडिटोरियम में राज्यस्तरीय गन्ना किसान संगोष्ठी का हुआ आयोजन।*

*मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के प्रथम चरण का हुआ शुभारंभ।*

*07 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे किसान।*

बेतिया। राज्यस्तरीय गन्ना किसान संगोष्ठी का आयोजन आज ऑडिटोरियम, बेतिया, पश्चिम चम्पारण में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय गन्ना उद्योग मंत्री श्री कृष्ण नंदन पासवान ने किया तथा अध्यक्षता ईखायुक्त बिहार, श्री अनिल कुमार झा ने की।

संगोष्ठी में गन्ना उद्योग विभाग के पदाधिकारी, पश्चिम चंपारण की सभी चीनी मिलों के प्रबंधक, गन्ना किसान, वैज्ञानिक एवं विशेषज्ञ सम्मिलित हुए।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के प्रथम चरण का शुभारंभ आज दिनांक 15 सितम्बर 2025 को गन्ना उद्योग विभाग के माननीय मंत्री श्री कृष्ण नंदन पासवान द्वारा किया गया। इस योजना के अंतर्गत किसान 07 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

माननीय सांसद, पश्चिम चंपारण, डॉ संजय जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि जिले के गन्ना किसान विभागीय योजनाओं का भरपूर लाभ उठाएं तथा नई तकनीक अपनाकर अधिक से अधिक गन्ने की खेती करें। साथ ही कहा गया कि रीगा चीनी मिल के पुनः परिचालन से गन्ना किसानों में खुशी की लहर है और गन्ना उद्योग विभाग इसके लिए बधाई के पात्र है। इन्होनों ये भी कहा कि राज्य में स्थित ईख अनुसन्धान संस्थान, पूसा के सहयोग से गन्ना अनुसन्धान पर ज्यादा बल देने की आवश्यकता है।

माननीय मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार किसानों की आर्थिक उन्नति को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। उन्होंने किसानों से गन्ना यंत्रीकरण योजना का लाभ उठाने के साथ मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना, गुड़ उद्योग प्रोत्साहन योजना अंतर्गत व्यापक पैमाने पर खेती करने तथा अन्य किसानों को भी प्रोत्साहित करने का आग्रह किया।

ईखायुक्त श्री अनिल कुमार झा ने राज्य में गन्ना क्षेत्र विस्तार और प्रति हेक्टेयर उपज बढ़ाने पर बल दिया तथा किसानों से वसंतकालीन गन्ने की अधिक से अधिक बुवाई करने के साथ प्रमाणित गन्ना बीज प्रत्यक्षण, अंतरवर्ती खेती एवं बड चिप प्रत्यक्षण योजना का लाभ लेने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि विभाग की सभी योजनाएँ केन केयर पोर्टल के माध्यम से पूर्ण पारदर्शिता के साथ ऑनलाइन उपलब्ध हैं।

संयुक्त ईखायुक्त श्री जय प्रकाश नारायण सिंह ने मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना एवं गन्ना यंत्रीकरण योजना के विभिन्न घटकों और अनुदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम के दौरान ईख अनुसंधान संस्थान, पूसा (समस्तीपुर) के वैज्ञानिकों डा० सी. के. झा, डा० अनिल कुमार एवं डा० विनय कुमार सिंह ने किसानों को फसल विविधिकरण, रोग एवं कीट प्रबंधन के विषय में प्रशिक्षित किया।

कार्यक्रम का समापन श्री रेमन्त झा, ईख पदाधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया।

14/09/2025

I received over 500 reactions on my posts last week! Thank you everyone for your support! 🎉 मेघौली से बेलसंडी का नदी किनारे रास्ता।। जय हिन्द।।

10/09/2025

03 भावी प्रत्याशी नरकटियागंज विधानसभा।। जय हिन्द।।

09/09/2025

ऊपर मकान नीचे आधार का घूसखोरी का दुकान नरकटियागंज नगर परिषद ।। जय हिन्द।।

08/09/2025

03 विधानसभा नरकटियागंज में दिखा युवाओं में राजन तिवारी के प्रति अलग जोश जज्बा।।जय हिन्द।।

08/09/2025

नरकटियागंज नगर परिषद वार्ड 5 नंदपुर खोड़ी PCC और नाले में उजला गिट्टी का प्रयोग।। विकाश ही विकाश।। जय हिन्द।।

06/09/2025

MLA राजन तिवारी ने किया कन्फर्म चुनाव लड़ना तय है नरकटियागंज से,,,।।जय हिन्द।।

05/09/2025

नरकटियागंज में विधायक राजन तिवारी का आगमन पब्लिक ने किया अंग वस्त्र और फूलो से स्वागत।। जय हिन्द।।

Address

Narkatiaganj

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when घर tak news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to घर tak news:

Share