29/07/2025
नाग पंचमी के अवसर पर महावीरी आखाडा में बजरंग दल ने सेवा शिविर का किया आयोजन।
ChamparanTimes NOW Raman Gupta Bajrang Dal
बेतिया/नाग पंचमी के अवसर पर नगर के ऐतिहासिक राज देवड़ी परिसर में बजरंग दल ने महावीरी आखाडा में सेवा शिविर का किया आयोजन सेवा शिविर का शुभारंभ विहिप जिला मंत्री रमन गुप्ता, विभाग मंत्री नीरज सोनी, जिला अध्यक्ष दीपक वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष सुजीत सोनी, जिला सह मंत्री सोनू कुमार, सुरक्षा प्रमुख नवीन दुबे, जिला संपर्क प्रमुख शिवम वर्मा, जिला संरक्षक लालबाबू प्रसाद, लीगल सेल के राजेश गुप्ता, ऋषभ वर्मा, बिहारी लाल साहू, दीपू शर्मा, आयुष वर्णवाल, रंजन पटेल, अजीत पटेल, अरुण बरनवाल, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख विनय कुमार, जिला सह मंत्री जितेंद्र श्रीवास्तव, राजकुमार ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया वहीं सेवा शिविर के मुख्य अतिथि प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष संजय झुनझुनवाला, पिंजरापोल गौशाला के सचिव सुरेश सिंघानिया, समाजसेवी मनोज केसान, पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष हरिश्चंद्र राव, चंदन पटेल,अजीत कुमार, विजय कश्यप, विशाल कुमार इत्यादि का मंच पर बजरंगियों द्वारा गर्म जोशी से अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया तदोपरांत सभी ने सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया। जिला मंत्री रमन गुप्ता ने बताया कि सेवा भाव से यह शिविर का आयोजन वर्षों से बजरंग दल करता आया है। जहां फर्स्ट एड, जल, प्रसाद तथा अच्छे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए मेडल का व्यवस्था किया जाता है। मेले का आनंद लेने तथा बजरंग दल के इस सेवा शिविर में भाग लेने शहर तथा ग्रामीण के खिलाड़ी अपने इष्ट मित्रों के साथ हजारों की संख्या में आते हैं जहां अच्छे खिलाड़ी अपना करतब तथा खेल का प्रदर्शन करते हैं। जिन्हें पुरस्कृत किया जाता है। मुख्य अतिथि संजय झुनझुनवाला ने बजरंग दल के पूरी टीम को इस अच्छे आयोजन के लिए साधुवाद दिया तथा समाज के साथ समय हर वक्त खड़ा रहने की बात कही वही मंच साझा करने पहुंचे शहर के कई गणमान्य लोगों ने भी इस शिविर की प्रशंसा किया तथा इसे और विस्तार करने के जरूरत पर बल दिया।