24/08/2025
एपी पाठक बने जीवनदाता,गरीब ज्योति कुमारी की जिंदगी बचा समाजसेवा और समर्पण का दिया संदेश।
ChamparanTimes NOW #चंपारण
पश्चिमी चंपारण जिले के
बगहा। गरीब और असहाय परिवारों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले भारत सरकार के पूर्व वरिष्ठ नौकरशाह एवं बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक एपी पाठक ने एक बार फिर मानवीय संवेदना और समाजसेवा का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया है कैलाशनगर, बगहा निवासी श्यामबिहारी राम की पुत्री ज्योति कुमारी (20 वर्ष) गंभीर किडनी रोग से पीड़ित थीं उनकी नाजुक हालत के बारे में खैरपोखरा निवासी जितेंद्र राम ने एपी पाठक से मदद की गुहार लगाई एपी पाठक ने तत्काल पहल करते हुए BRD मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर के प्राचार्य से सीधे संपर्क कर मरीज को भर्ती करवाया और डायलिसिस सहित सभी आवश्यक सुविधाएं दिलवाईं। बाद में बेहतर इलाज की आवश्यकता समझते हुए उन्होंने PGI लखनऊ के डायरेक्टर से बात कर ज्योति को वहाँ भर्ती करवाया और उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई।
इलाज के बाद अब ज्योति कुमारी लगभग स्वस्थ होकर घर लौट चुकी हैं उनके परिवार ने एपी पाठक और बाबु धाम ट्रस्ट के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज हमारी बेटी की मुस्कान केवल एपी पाठक की संवेदनशीलता और मदद के कारण लौट पाई है एपी पाठक ने कहा कि “समाज के हर जरूरतमंद तक मदद पहुँचाना ही बाबु धाम ट्रस्ट का उद्देश्य है। गरीबों और वंचितों की सेवा ही मेरे जीवन का संकल्प है यह घटना एपी पाठक के उस जनसेवी व्यक्तित्व को दर्शाती है, जिसमें समाज के सबसे निचले तबके तक राहत पहुँचाने और उन्हें बेहतर जीवन दिलाने की प्रतिबद्धता साफ झलकती है पिछले डेढ़ दशक से एपी पाठक लगातार गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा में जुटे हुए हैं। उन्होंने अब तक हजारों मरीजों को दिल्ली AIIMS, पटना PMCH, IGIMS, गोरखपुर मेडिकल कॉलेज, AIIMS और PGI लखनऊ में संपर्क कर बेहतर इलाज दिलवाया है। यह सिलसिला आज भी लगातार जारी है और आगे भी तत्परता से करते रहने का आश्वासन एपी पाठक ने दिया है।