ChamparanTimes NOW

ChamparanTimes NOW Registration :-BR-38-0006704

29/07/2025

उजबेकिस्तान में आयोजित सवात् वर्ल्ड कप में भारत 4 पदक जितकर इतिहास रच दिया।

ChamparanTimes NOW Amit Barnwal

आने वाली पीढ़ियों के प्रेरणास्रोत के रूप में शहीद स्मारक का संरक्षण जरूरी: गरिमा।शहीद स्मारक के प्रतिमा स्थल के जीर्णोद्...
29/07/2025

आने वाली पीढ़ियों के प्रेरणास्रोत के रूप में शहीद स्मारक का संरक्षण जरूरी: गरिमा।

शहीद स्मारक के प्रतिमा स्थल के जीर्णोद्धार कार्य को 15 अगस्त से पूर्व पूरा करने का महापौर ने दिया संवेदक को निर्देश ,

शहीद स्मारक के संरक्षण, जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण से जुड़ी 1.04 करोड़ की तीन योजनाएं अब तक स्वीकृत होने की महापौर ने दी जानकारी,

ChamparanTimes NOW Garima Devi Sikaria

बेतिया। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने नगर निगम बोर्ड द्वारा पारित 14.61 लाख की योजना से जारी शहीद स्मारक के जारी सौंदर्यीकरण और संरक्षण कार्य का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने साइट इंचार्ज अभियंता से कहा कि मूल स्मारक स्थल के जारी जीर्णोद्धार के तहत प्रतिमा स्थल मजबूत बनाने और रंग रोगन जैसे अनिवार्य कार्य को आगामी 15 अगस्त के स्वतंत्रता दिवस तक में पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि हमें विरासत में मिले इस शहीद स्मारक का धरोहर के रूप में संरक्षण बहुत ज़रूरी है। यह स्मारक अपने देश को स्वाधीनता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले हमारे वीर पूर्वजों की यादगार है महापौर ने कहा कि इस यादगार स्मारक का संरक्षण आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि शहीद स्मारक को सुंदर सुरक्षित और धरोहर के रूप में संबंद्धित करने के लिए पूर्व में 35.96 की योजना से चहारदीवारी, पाथवे और सौंदर्यीकरण का कार्य बीते साल में ही पूरा किया जा चुका है। वही मूल स्मारक को सुंदर, सुरक्षित और लाइटिंग व्यवस्था के साथ आकर्षक शेड में कवर करने वाली कुल 14,61,700 की योजना जारी है वोही शहीद स्मारक को एक सुंदर और प्रेरक पार्क के रूप में विकसित करने की बोर्ड द्वारा पारित 53,80,382 की योजना की निविदा प्रक्रिया प्रोसेस में है। इस को लेकर महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि उपरोक्त तीनों योजनाओं के लिए कुल 1.04 करोड़ के खर्च को नगर निगम बोर्ड द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है।

नाग पंचमी के अवसर पर महावीरी आखाडा में बजरंग दल ने सेवा शिविर का किया आयोजन।ChamparanTimes NOW Raman Gupta Bajrang Dal ब...
29/07/2025

नाग पंचमी के अवसर पर महावीरी आखाडा में बजरंग दल ने सेवा शिविर का किया आयोजन।

ChamparanTimes NOW Raman Gupta Bajrang Dal

बेतिया/नाग पंचमी के अवसर पर नगर के ऐतिहासिक राज देवड़ी परिसर में बजरंग दल ने महावीरी आखाडा में सेवा शिविर का किया आयोजन सेवा शिविर का शुभारंभ विहिप जिला मंत्री रमन गुप्ता, विभाग मंत्री नीरज सोनी, जिला अध्यक्ष दीपक वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष सुजीत सोनी, जिला सह मंत्री सोनू कुमार, सुरक्षा प्रमुख नवीन दुबे, जिला संपर्क प्रमुख शिवम वर्मा, जिला संरक्षक लालबाबू प्रसाद, लीगल सेल के राजेश गुप्ता, ऋषभ वर्मा, बिहारी लाल साहू, दीपू शर्मा, आयुष वर्णवाल, रंजन पटेल, अजीत पटेल, अरुण बरनवाल, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख विनय कुमार, जिला सह मंत्री जितेंद्र श्रीवास्तव, राजकुमार ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया वहीं सेवा शिविर के मुख्य अतिथि प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष संजय झुनझुनवाला, पिंजरापोल गौशाला के सचिव सुरेश सिंघानिया, समाजसेवी मनोज केसान, पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष हरिश्चंद्र राव, चंदन पटेल,अजीत कुमार, विजय कश्यप, विशाल कुमार इत्यादि का मंच पर बजरंगियों द्वारा गर्म जोशी से अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया तदोपरांत सभी ने सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया। जिला मंत्री रमन गुप्ता ने बताया कि सेवा भाव से यह शिविर का आयोजन वर्षों से बजरंग दल करता आया है। जहां फर्स्ट एड, जल, प्रसाद तथा अच्छे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए मेडल का व्यवस्था किया जाता है। मेले का आनंद लेने तथा बजरंग दल के इस सेवा शिविर में भाग लेने शहर तथा ग्रामीण के खिलाड़ी अपने इष्ट मित्रों के साथ हजारों की संख्या में आते हैं जहां अच्छे खिलाड़ी अपना करतब तथा खेल का प्रदर्शन करते हैं। जिन्हें पुरस्कृत किया जाता है। मुख्य अतिथि संजय झुनझुनवाला ने बजरंग दल के पूरी टीम को इस अच्छे आयोजन के लिए साधुवाद दिया तथा समाज के साथ समय हर वक्त खड़ा रहने की बात कही वही मंच साझा करने पहुंचे शहर के कई गणमान्य लोगों ने भी इस शिविर की प्रशंसा किया तथा इसे और विस्तार करने के जरूरत पर बल दिया।

28/07/2025

2.99 करोड़ से बनेगी सोवा बाबू चौक से अवंतिका रोड, ट्रैफिक चौक, शीतला माता, जंगी मस्जिद होते हुए खुदाबख्श चौक रोड:गरिमा

नगर निगम प्रशासन द्वारा जारी निविदा पर 18 अगस्त कर सकेंगे संवेदक दावेदारी,

20 अगस्त से खुलने वाले तकनीकी बीड खुलने के आधार पर जारी होगा कार्यादेश,

बोली महापौर अब मीना बाजार डबल लेन रोड से जुड़ेगी शीतला माई चौक रोड की कनेक्टविटी।

ChamparanTimes NOW Garima Devi Sikaria

महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि 2,99,96,667 की लागत से सोवा बाबू चौक से अवंतिका चौक रोड, ट्रैफिक चौक होते शीतला माई स्थान को टच करते हुए जंगी मस्जिद होकर खुदाबख्श चौक रोड तक डबल लेन रोड और नाला निर्माण की निविदा जारी कर दी गई है कुल 9 माह में बनकर तैयार होना निविदा की शर्तों में शामिल है महापौर सिकारिया ने बताया कि कोई भी सक्षम और इच्छुक संवेदक आगामी 18 अगस्त तक ई टेंडरिंग विधि से विहित प्रारूप में अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर सकते हैं। महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि कोई भी सक्षम संवेदक नगर निगम प्रशासन द्वारा जारी निविदा पर 18 अगस्त तक अपनी दावेदारी अपलोड कर सकते हैं। इसके आधार 20 अगस्त को खुलने के लिए निर्धारित तकनीकी बीड खुलने के आधार पर कार्यादेश जारी होगा। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि अब कार्यादेश जारी होने के नौ माह के भीतर मीना बाजार परिसर को जोड़ने वाले इस डबल लेन रोड से शीतला माई चौक रोड की भी कनेक्टविटी जुड़ जाएगी। नाला सहित इस रोड का निर्माण पूरा होने पर इस क्षेत्र का आवागमन सुगम होने के साथ ही इस क्षेत्र को जल जमाव से भी मुक्त बनाया जा सकेगा।

28/07/2025

पुलिस अधीक्षक बगहा एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामनगर के द्वारा रामनगर शिव मंदिर का निरीक्षण किया गया साथ ही दूर दराज से आए श्रद्धालुओं से अपनी बातों को साझा किया गया।

27/07/2025

देश के रक्षा की वेदी पर अपना बलिदान देने वाले शहीदों की कुर्बानी को यादगार बनाने की दरकार: गरिमा

शहीद पार्क में आयोजित कारगिल विजय दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का महापौर ने किया उद्घाटन,

पूर्व सैनिक संघ द्वारा आयोजित समारोह में पुलिस उपाधीक्षक और पूर्वसैनिक कल्याण के नोडल अधिकारी रहे शामिल। ChamparanTimes NOW Garima Devi Sikaria

26/07/2025

नरकटियागंज। महावीरी अखाड़ा को लेकर शिकारपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई।

District Police, West Champaran, Bettiah

25/07/2025

नरकटियागंज। में एसएसबी कैंप रोड स्थित एमआर इंटरप्राइजेज का हुआ शुभारंभ उचित मूल्य में सेकंड हैंड कार एंड बाइक के लिए संपर्क करें प्रोपराइटर गोलू बाबू संपर्क नंबर 👉 6200992270

25/07/2025

I got over 100 reactions on one of my posts last week! Thanks everyone for your support! 🎉

25/07/2025

छात्र-छात्राओं को मिला अग्निशमन अभ्यास का प्रशिक्षण।

ChamparanTimes NOW Champaran Group of Institutions

24/07/2025

शिकारपुर। पुलिस ने देसी कट्टा एवं रुपए के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार किया।

District Police, West Champaran, Bettiah NARKTIAGANJ

🎉 Just completed level 3 and am so excited to continue growing as a creator on Facebook!
22/07/2025

🎉 Just completed level 3 and am so excited to continue growing as a creator on Facebook!

Address

Narkatiaganj

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ChamparanTimes NOW posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share