ChamparanTimes NOW

ChamparanTimes NOW Registration :-BR-38-0006704

25/08/2025

पिता के नाम की कब तक खाओगे तेजस्वी यादव।

#पीके

25/08/2025

जिला मत्स्य पदाधिकारी चढ़े निगरानी के हत्थे।
बेतिया, पश्चिमी चंपारण, बिहार।

बेतिया। जिला मत्स्य पदाधिकारी पीयूष रंजन₹1लाख लेते निगरानी टीम ने किया गिरफ्तार किया है मामला बैरिया थाना क्षेत्र के पकनाहा बाजार निवासी मुराद अनवर ने निगरानी को आवेदन दिया था कि जिला मत्स्य पदाधिकारी रेस योजना मोदी की भुगतान में सब्सिडी की 1लख रुपए की मांग कर रहे हैं जिसे निगरानी ने सत्यता की जांच करते हुए सत्य पाया और एक लाख रुपया लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। #चंपारण

25/08/2025

आ रहा है जनसुराज। #पीके

25/08/2025

बिहारियों की एक ही उम्मीद जन सुराज।

25/08/2025

I got over 500 reactions on my posts last week! Thanks everyone for your support! 🎉

65 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, बेतिया द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय नारायण गढ़ बगहा के विद्यार्थियों हेतु वृक्षारोपण एवं नश...
24/08/2025

65 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, बेतिया द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय नारायण गढ़ बगहा के विद्यार्थियों हेतु वृक्षारोपण एवं नशामुक्त भारत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन |

ChamparanTimes NOW Sashastra Seema Bal - SSB

बगहा। 65 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, बेतिया (बिहार) के कमांडेंट नंदन सिंह मेहरा के कुशल मार्गदर्शन में राजकीय प्राथमिक विद्यालय नारायण गढ़ बगहा के विद्यार्थियों हेतु एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण एवं नशा मुक्त भारत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया राजकीय प्राथमिक विद्यालय नारायण गढ़बगहा के प्रधानाचार्य जितेन्द्र प्रसाद ने सर्वप्रथम विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया तत्पश्चात उन्होंने 65 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की वृक्षारोपण एवं नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता के जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की सराहना की इस अवसर पर उन्होंने 65 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा भारत-नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ स्थानीय जन साधारण को पर्यावरण के संरक्षण हेतु वृक्षारोपण एवं विशेषकर युवा वर्ग को नशे की लत से बचाने के लिए किए जा रहे सतत प्रयासों की प्रशंसा की एवं इस पुनीत कार्य में अपना भरपूर सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया इस कार्यक्रम के दौरान राजकीय प्राथमिक विद्यालय नारायण गढ़ बगहा के प्रधानाचार्य जितेन्द्र प्रसाद, शिक्षक अमित कुमार, शिक्षिका सरिता कुमारी, वार्ड मेंबर नारायण गढ़ देवेन्द्र कुमार चौधरी, विद्यार्थीगण एवं सशस्त्र सीमा बल के जवान उपस्थित थे ।

एपी पाठक बने जीवनदाता,गरीब ज्योति कुमारी की जिंदगी बचा समाजसेवा और समर्पण का दिया संदेश। ChamparanTimes NOW  #चंपारण पश्...
24/08/2025

एपी पाठक बने जीवनदाता,गरीब ज्योति कुमारी की जिंदगी बचा समाजसेवा और समर्पण का दिया संदेश।

ChamparanTimes NOW #चंपारण

पश्चिमी चंपारण जिले के
बगहा। गरीब और असहाय परिवारों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले भारत सरकार के पूर्व वरिष्ठ नौकरशाह एवं बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक एपी पाठक ने एक बार फिर मानवीय संवेदना और समाजसेवा का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया है कैलाशनगर, बगहा निवासी श्यामबिहारी राम की पुत्री ज्योति कुमारी (20 वर्ष) गंभीर किडनी रोग से पीड़ित थीं उनकी नाजुक हालत के बारे में खैरपोखरा निवासी जितेंद्र राम ने एपी पाठक से मदद की गुहार लगाई एपी पाठक ने तत्काल पहल करते हुए BRD मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर के प्राचार्य से सीधे संपर्क कर मरीज को भर्ती करवाया और डायलिसिस सहित सभी आवश्यक सुविधाएं दिलवाईं। बाद में बेहतर इलाज की आवश्यकता समझते हुए उन्होंने PGI लखनऊ के डायरेक्टर से बात कर ज्योति को वहाँ भर्ती करवाया और उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई।
इलाज के बाद अब ज्योति कुमारी लगभग स्वस्थ होकर घर लौट चुकी हैं उनके परिवार ने एपी पाठक और बाबु धाम ट्रस्ट के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज हमारी बेटी की मुस्कान केवल एपी पाठक की संवेदनशीलता और मदद के कारण लौट पाई है एपी पाठक ने कहा कि “समाज के हर जरूरतमंद तक मदद पहुँचाना ही बाबु धाम ट्रस्ट का उद्देश्य है। गरीबों और वंचितों की सेवा ही मेरे जीवन का संकल्प है यह घटना एपी पाठक के उस जनसेवी व्यक्तित्व को दर्शाती है, जिसमें समाज के सबसे निचले तबके तक राहत पहुँचाने और उन्हें बेहतर जीवन दिलाने की प्रतिबद्धता साफ झलकती है पिछले डेढ़ दशक से एपी पाठक लगातार गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा में जुटे हुए हैं। उन्होंने अब तक हजारों मरीजों को दिल्ली AIIMS, पटना PMCH, IGIMS, गोरखपुर मेडिकल कॉलेज, AIIMS और PGI लखनऊ में संपर्क कर बेहतर इलाज दिलवाया है। यह सिलसिला आज भी लगातार जारी है और आगे भी तत्परता से करते रहने का आश्वासन एपी पाठक ने दिया है।

24/08/2025

बेतिया। पुलिस की बड़ी कार्रवाई वाहन जांच के क्रम में गुप्त तहखाना में रखा विदेशी शराब ट्रक के साथ 2 गिरफ्तार।

District Police , Bagaha , West Champaran District Police, West Champaran, Bettiah ChamparanTimes NOW

Address

Narkatiaganj
845455

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ChamparanTimes NOW posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share