अपना भिखनाठोरी

अपना भिखनाठोरी bhikhnathori

12/09/2025
25/08/2025

अब सोच रहे है कि अपने गांव की परेशानियां सरकार को दिखाए। वीडियो बनाकर के। क्या राय है आपलोगो का ।कमेंट में बताए।🙏🙏

25/05/2025

गौनाहा में सरकारी महाविद्यालय की स्थापना हो ताकि छात्र और छात्रा बहनों को उच्च स्तरीय शिक्षा हेतु समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े।

विद्यार्थी परिषद हमेसा छात्रहित,समाजहित के अग्रसर🙏🚩 ABVP North Bihar
धन्यवाद मीडिया बंधु🙏

वन विभाग बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। लेकिन इसको देखने के लिए शिक्षा विभाग बिहार सरकार डबल इंजन की सरकार क...
09/03/2025

वन विभाग बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। लेकिन इसको देखने के लिए शिक्षा विभाग बिहार सरकार डबल इंजन की सरकार किसी के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। भिखनाठोरी उत्क्रमित मध्य विधायक में लगभग 150 बच्चे क्लास 1 से लेकर 8 तक एक ही रूम में पढ़ने के लिए मजबूर है।वह भी रूम जर्जर होने के कारण बच्चों के ऊपर मुसीबत हमेशा खड़ी रहती है।स्कूल जर्जर होने के कारण बिहार सरकार स्कूल का दोबारा निर्माण तो करना चाही लेकिन वन विभाग के द्वारा रोक लगा दिया गया।कई सालो के बाद आज फिर से जो आधा अधूरा स्कूल का निर्माण हुआ था उसके ऊपर गांव वालो के मदद और चंदा इकट्ठा कर के उसके ऊपर अलबेस्टर लगाने का प्लान हुआ ताकि आने वाले बरसात के दिनों में बच्चे अच्छे से पढ़ सके।लेकिन वन विभाग द्वारा उसपे फिर से रोक लगा दिया गया है।स्कूल जर्जर होने के कारण आगे बच्चों के साथ कभी भी अनहोनी हो सकती है।इसका जिम्मेवार कौन होगा। #बिहार सरकार और #शिक्षाविभाग से गुजारिश है कि इसकी अच्छे से जांच कर स्कूल का निर्माण कराया जाए ताकि भविष्य में बच्चे अच्छे से पढ़ सकें और अपना भविष्य संवार सकें। #नीतीश कुमार
#सतीश चंद्र दुबे #सुनील कुमार

आवश्यक सूचना पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया सहोदरा थाना क्षेत्र भिखना ठोरी गांव निवासी कृष्ण मोहन ठाकुर february 22 तारीख ...
26/02/2025

आवश्यक सूचना
पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया सहोदरा थाना क्षेत्र भिखना ठोरी गांव निवासी कृष्ण मोहन ठाकुर february 22 तारीख को नेपाल का नवलपरासी जिल्ला का मदरिया बाबा पहाड़ पर गए थे।वो बाबा के मजार तक जाके10.30 रात में चादर चढ़ाए है।करीब 12 बजे घर बात भी हुआ है वीडियो कॉल पे लेकिन अब तक घर वापस नहीं हुए हैं परिवार वाले का रो रो कर बुरा हाल है अगर ये यह व्यक्ति किसी को दिख जाए तो इस नंबर पर 9430668084 सम्पर्क कर और सुचना दे @नवलपरासी समाज
@वाल्मिकीनगर@त्रिवेणी@बुटवल

Address

BHIKHNATHORI
Narkatiaganj
845455

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when अपना भिखनाठोरी posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to अपना भिखनाठोरी:

Share