08/03/2024
देश जब से आजाद हुआ है तब से भीखनाथोरी के लोगो का कोई न कोई परेशानी हमेशा लगी ही रहती है।उसमे से ही एक है।पानी की परेशानी । यहां सांसद से लेकर , माननीय मुख्य मंत्री उप मुख्यमंत्री से लेकर बड़े बड़े राजनेतीकार भी आ चुके हैं ये सब लोगो आने और जाने के बाद यहां के लोगो में कुछ उम्मीद तो जागती है।की कुछ तो राहत मिलेगी इन परेसनियो से लेकिन कुछ दिन के बाद परेशानी वही रहती है। यहां प्रधान मंत्री नल जल योजना से लेकर phd विभाग के द्वारा कई सारी बोरिंग लगाई गई ।ये सब तो कुछ दिन चले लेकिन इसकी समय से मेंटनेंस न होने के कारण सारी बोरिंग खराब पड़े हुए हैं।किसी की phd विभाग द्वारा मोटर निकाल लिया गया है तो किसी का सोलर फूटे पड़े हुए है।ये सब की जानकारी यहां के जनप्रतिनिधि के द्वारा phd के जेई से लेकर इस पंचायत के मुखिया को भी फोन के माध्यम से बताया गया लेकिन आज तक कोई निदान नहीं निकाल पाया है।जिसको लेकर यहां के लोगो को पानी के लिए बहुत परेशानी हो रही हैं।अंततः आपको लोगो से आग्रह हैं कि जितने भी पत्रकार अपने परकासन के माध्यम सेऔर सोसल मीडिया वाले अपने माध्यम जितना हो सके उतना फैलाए जिससे यहां की परेसनिया हमारे सतेधारियो के पास पहुंचे। #जलविभाग #नीतीशकुमार #बिहार सरकार🙏🙏🙏🙏