01/09/2025
*वाॅसो स्टाफ की मासिक बैठक आयोजित, सितंबर माह में जल की गुणवत्ता पर होंगी गतिविधियां*
नारनौल, 1 सितंबर: जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की जिला स्तरीय मासिक बैठक निजामपुर रोड स्थित डिवीजन कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में जिला सलाहकार मंगतुराम सरसवा ने सभी उपस्थित सदस्यों को बरसात के मौसम में पेयजल की गुणवत्ता से संबंधित गतिविधियां करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर उन्होंने सभी खंड संसाधन संयोजकों को निर्देशित किया कि सितंबर माह में ग्राम जल एवं सीवरेज समिति के साथ बैठकें, ग्राम जल चौपाल, स्कूल गतिविधियां, आंगनवाड़ी गतिविधियां, सेनेटरी सर्वे, जन संवाद आदि गतिविधियां जन-जागरूकता अभियान के तहत करवाई जाएं। इसके साथ ही जल जीवन मिशन 2.0 के अंतर्गत ग्राम पंचायतों को पेयजल व्यवस्था के संचालन व रखरखाव के बारे में भी जागरूक करने को कहा गया।
उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में पेयजल की शुद्धता बनाए रखना सबसे अहम है, क्योंकि इस दौरान डायरिया जैसी बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ जाता है। इसी संदर्भ में सभी बीआरसी गांव-गांव जाकर लोगों को पेयजल की गुणवत्ता के प्रति जागरूक करेंगे, जलस्रोतों के आसपास सफाई सुनिश्चित करेंगे, जल आपूर्ति के दौरान क्लोरीनेशन करेंगे तथा पेयजल की जांच संबंधी गतिविधियां भी करवाई जाएंगी। इन उपायों से जिले में निरंतर स्वच्छ पेयजल आपूर्ति बनी रहेगी और लोग पानी से फैलने वाली बीमारियों से भी सुरक्षित रहेंगे।
साथ ही ग्रामीणों से भी अपील की गई कि वे पानी की बर्बादी न करें, जल संरक्षण करें और पेयजल को दूषित होने से बचाएं ताकि हर व्यक्ति तक स्वच्छ पेयजल पहुंच सके।
इस अवसर पर बीआरसी विक्रम सिंह, इंद्रजीत, मोहित कुमार, अशोक कुमार, पूजा रानी, निशू, धर्मेंद्र व अनीता उपस्थित रहे।
Nehru Yuva Kendra Sangathan - NYKS India WSSO Nangal Chaudhary M/garh Ministry of Education Wsso Mahendragarh Public Health Engineering Department, Haryana Press Information Bureau - PIB, Government of India Mangtu Ram Sarswa C R Paatil Nayab Saini Ranbir Singh Gangwa CMO Haryana PMO India