26/10/2025
⬛ आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत व्यापारी सम्मेलन एवं दीवाली मिलन संपन्न,
⬛ आत्मनिर्भर भारत का रास्ता गांव, गरीब, किसान, महिला और युवाओं की भागीदारी से होकर जाता है - प्रहलाद सिंह पटेल ,
⬛ स्वदेशी उत्पादों का मतलब कम कीमत, अधिक शक्ति है - रामस्नेही पाठक ,
⬛ भारत प्राचीनकाल से ही आत्मनिर्भर रहा है - सुशीला ममार ,
=================================
आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान एवं जीएसटी बचत उत्सव के तहत विधानसभा स्तरीय सम्मेलन का आयोजन जीएस मैरिज गार्डन करेली मे किया गया।
इस दौरान मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटेल जिला भाजपा अध्यक्ष रामस्नेही पाठक नगर पालिका अध्यक्ष सुशीला ममार जिला खाद्य व्यापारी संघ अध्यक्ष राजकुमार जैन समाजसेवी प्रमोद गुप्ता मंचासीन रहे सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र एवं पित्र पुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्यायजी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम विधिवत आरंभ किया गया। सम्मेलन में व्यापारी,किसान, उपभोक्ता, जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्ध नागरिक शामिल हुए।
इस दौरान सम्मेलन में प्रबुद्ध नागरिक व कार्यकर्ताओं ने जब बाजार जाएंगे, माल स्वदेशी लाएगे, अपना घर स्वदेशी घर, अपनी दुकान, स्वदेशी दुकान, अपना जिला स्वदेशी जिला और घटी जीएसटी, मिला उपहार, धन्यवाद मोदी सरकार के नारे लगाए गए
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और अब तीसरे स्थान की ओर तेजी से बढ़ रहा है। आत्मनिर्भर भारत का रास्ता गांव, गरीब, किसान, महिला और युवाओं की भागीदारी से होकर जाता है। पितृ पुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के विचारों को आत्मसात करते हुए हम आत्मनिर्भर बन रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज बीजेपी वट वृक्ष बन चुकी है पीएम मोदीजी की हर योजना की राशि लाभार्थी के सीधे खाते में जा रही है जिससे प्रत्येक व्यक्ति आत्मनिर्भर बन रहा है। पं. दीनदयाल उपाध्याय जी का मानना था कि आर्थिक व्यवस्था स्वदेशी पर आधारित होनी चाहिए। जब तक यह स्वदेशी नहीं होगी, यह न तो हमारी स्वतंत्रता की रक्षा कर सकती है और न ही न्याय की गारंटी दे सकती है। आज भाजपा सरकार इसी मंत्र पर चलते हुए स्वदेशी को बढ़ावा दे रही है। 'मेक इन इंडिया' से लेकर 'स्टार्टअप इंडिया', 'वोकल फॉर लोकल' से लेकर 'आत्मनिर्भर भारत' तक हर पहल का लक्ष्य यही है कि हम विदेशी निर्भरता कम करें और स्वदेशी उत्पादन को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाएं स्वदेशी के भाव से ही भारत आत्मनिर्भर बन सकेगा परम पूज्य दादा गुरु की वाणी आज के समय की मांग भी है और हमारा कर्तव्य भी वर्तमान कालखंड में चित्त, चित्र और चरित्र तीनों बदल रहे है ऐसे में हमें अपने विचारों और कर्मों को राष्ट्रहित में संकल्पित करना होगे
जिला भाजपा अध्यक्ष रामस्नेही पाठक ने कहा की जब हम अपने उद्योगों को मजबूत करते हैं, कौशल और तकनीक को बढ़ावा देते हैं, तो हम न सिर्फ आत्मनिर्भर बनते हैं बल्कि दुनिया को भी अपनी शक्ति का परिचय देते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का भी मानना है कि "स्वदेशी उत्पादों का मतलब कम कीमत, अधिक शक्ति है।" मोदी सरकार जनधन खाते के माध्यम से देश में 50 करोड़ से अधिक खाता खोले गए प्रधानमंत्री आवास 3 करोड़ से अधिक लोगों को प्राप्त हुआ उज्ज्वला योजना से 10 करोड परिवार लाभान्वित हुए आयुष्मान भारत कार्ड से देश में 37 करोड लोगों ने मुफ्त में इलाज कराया देश में 80 करोड लोगों को निशुल्क खाद्यान्न वितरण तथा 5 लाख तक निशुल्क इलाज करवा रही है आज हम आत्मनिर्भर होकर देश को समृद्ध बनाने में अपनी भूमिका का निर्वहन कर सकते है
नगर पालिका अध्यक्ष सुशीला सिंह ने कहा कि भारत प्राचीनकाल से ही आत्मनिर्भर रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की सरकार ने धीरे-धीरे उद्योग योजनाओं के माध्यम से प्रदेश आत्मनिर्भर बन रहा है केंद्र की लखपति दीदी योजना के माध्यम से 3 करोड़ ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनने के साथ ही महिला भी आत्मनिर्भर होगी आज देश में सुई से लेकर मिसाइल तक भारत में बन रही हैं इसके साथ ही कार्यक्रम के अंत में आत्मनिर्भर भारत में अपनी सहभागिता प्रदान कर रहे स्थानीय व्यापारियों का सम्मान किया गया जिन्होंने मिट्टी के वर्तन,लकड़ी के सामान,जूते आदि निर्मित करने का कार्य प्रारंभ किया
उक्त जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी अभिनव शर्मा विधायक मीडिया प्रभारी व पूर्व राज्यमंत्री के मीडिया प्रभारी वैभव नेमा ने बताया कार्यक्रम का संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष रजत चौहान ने किया एवं आभार प्रदर्शन जिला भाजपा कोषाध्यक्ष नीलकमल जैन ने किया उक्त कार्यक्रम के अवसर पर बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओ एवं स्थानीय व्यापारी बंधुओं की उपस्थिति रही
=======================
=टीम अलग नजर=
( 26 अक्टूबर 2025 रविवार )
CM Madhya Pradesh
Prahlad Singh Patel
Jalam Singh Patel
Ramsnehi Pathak