Alag Najar "अलग नज़र "

Alag Najar "अलग नज़र " "अलग नजर "में रोचक,ज्ञानवर्धक,समकालीन खबरे व आपके अनरूप समीक्षा प्रकाशित करने का प्रयास किया जाता है

⬛ मध्यप्रदेश में चक्रवात ‘मोंथा’ का असर: 11 जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट,==================================मध्यप्रदेश ...
29/10/2025

⬛ मध्यप्रदेश में चक्रवात ‘मोंथा’ का असर: 11 जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट,
==================================
मध्यप्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। चक्रवाती तूफान मोंथा और अन्य सक्रिय मौसम प्रणालियों के प्रभाव से प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने 1 नवंबर तक राज्य में इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना जताई है।

29 अक्टूबर को उत्तर और पूर्वी जिलों में तेज बारिश हुई, जबकि 30 अक्टूबर को पूर्वी हिस्से में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, जबलपुर और ग्वालियर संभागों के कई जिलों में हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर तेज बारिश की चेतावनी दी गई है।

🌧️ 11 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट
=========================
मौसम विभाग ने श्योपुर, मुरैना, बुरहानपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी और अनूपपुर जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में तेज हवाएं चलने और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।

☁️ बाकी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना,
================================
प्रदेश के अन्य जिलों — भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, रीवा और जबलपुर संभागों में हल्की बारिश, आंधी और बिजली चमकने के आसार बने हुए हैं। लगातार बरसात के कारण किसानों की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि फसलें कटाई के इंतजार में खेतों में खड़ी हैं।

🌤️ 2 नवंबर से मौसम होगा साफ, बढ़ेगी सर्दी,
===============================
मौसम विभाग के अनुसार 2 नवंबर से आसमान साफ होने लगेगा और 5-6 नवंबर से तापमान में गिरावट आने के साथ प्रदेश में सर्दी बढ़ने की संभावना है।

👉 मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने और खेतों में बिजली गिरने से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी है।
=====================
=टीम अलग नजर=
( 29 अक्टूबर 2025 बुधवार )

⬛ जनसुनवाई में सुनी गईं 128 फरियादें - तत्काल समाधान पर कलेक्टर रजनी सिंह का जोर, दो दिव्यांगजनों को मिली कान की मशीन,==...
28/10/2025

⬛ जनसुनवाई में सुनी गईं 128 फरियादें - तत्काल समाधान पर कलेक्टर रजनी सिंह का जोर, दो दिव्यांगजनों को मिली कान की मशीन,
================================
नरसिंहपुर कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह के निर्देशन में मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय नरसिंहपुर में साप्ताहिक जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में जिलेभर से आए नागरिकों ने विभिन्न विषयों से संबंधित आवेदन पत्र प्रस्तुत किए। इस दौरान कुल 128 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से अनेक का तत्काल निराकरण किया गया।

जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ श्री गजेन्द्र सिंह नागेश ने आवेदनों की सुनवाई कर तत्काल समाधान के निर्देश दिए। जिन मामलों का त्वरित निराकरण संभव नहीं था, उन्हें निर्धारित समय सीमा में हल करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

➡️ दिव्यांगजनों को मिला तुरंत लाभ
जनसुनवाई के दौरान मानवता और संवेदनशीलता का उदाहरण भी देखने को मिला।
तहसील गाडरवारा के ग्राम बसुरिया निवासी रेवाराम लोधी ने सुनने में परेशानी की शिकायत जनसुनवाई में रखी। इस पर सीईओ जिला पंचायत श्री गजेन्द्र सिंह नागेश के निर्देश पर जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के अधिकारी ने परीक्षण कर तुरंत रेवाराम को कान की मशीन उपलब्ध कराई।

इसी तरह तहसील नरसिंहपुर के ग्राम डांगीढाना निवासी दुर्गासिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ हेतु आवेदन प्रस्तुत किया था। सुनने में कठिनाई की जानकारी मिलने पर उन्हें भी तत्काल कान की मशीन प्रदान की गई।

➡️ लोगों की समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई
जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने आवेदकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए त्वरित निराकरण की दिशा में कार्रवाई की।

कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनसुनवाई में प्राप्त प्रत्येक आवेदन का समयसीमा में पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित किया जाए ताकि नागरिकों को त्वरित राहत मिल सके
======================
=टीम अलग नजर=
( 28 अक्टूबर 2025 मंगलवार )
Collector Narsinghpur

⬛ मातृ व शिशु स्वास्थ्य पर कलेक्टर रजनी सिंह सख्त - संस्थागत प्रसव और स्वास्थ्य योजनाओं की हुई विस्तृत समीक्षा,=========...
28/10/2025

⬛ मातृ व शिशु स्वास्थ्य पर कलेक्टर रजनी सिंह सख्त - संस्थागत प्रसव और स्वास्थ्य योजनाओं की हुई विस्तृत समीक्षा,
================================
नरसिंहपुर कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने जिले में संचालित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की तथा मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री गजेन्द्र सिंह नागेश, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष कुमार मिश्रा, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल डॉ. आर.के. चौधरी, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री राधेश्याम वर्मा, जिला स्वास्थ्य परिवार कल्याण अधिकारी, खंड चिकित्सा अधिकारी, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

➡️ हाई-रिस्क गर्भवती महिलाओं पर विशेष निगरानी के निर्देश
कलेक्टर श्रीमती सिंह ने कहा कि हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं की मृत्यु दर कम करने के लिए संस्थागत प्रसव को बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि विकासखंड और ग्राम स्तर पर योजनाओं की प्रगति की जानकारी पोर्टल पर नियमित रूप से दर्ज की जाए।

बैठक में यह पाया गया कि विकासखंड गोटेगांव और चांवरपाठा में गर्भवती महिलाओं का पंजीयन लक्ष्य के मुकाबले कम है। इस पर कलेक्टर ने एनजीओ के सहयोग से चिन्हांकन और पोषण आहार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

➡️ 15 दिनों में 100% संस्थागत प्रसव के निर्देश
समीक्षा में सामने आया कि गोटेगांव में सर्वाधिक 19 प्रसव घर पर हुए हैं। इस पर कलेक्टर ने सीबीएमओ गोटेगांव को 15 दिनों में शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि अधिक अवधि वाली गर्भवती महिलाओं की विशेष निगरानी की जाए तथा जरूरत पड़ने पर उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य संस्था में रेफर किया जाए।

➡️ योजनाओं की प्रगति सुधारने के निर्देश
आरबीएसके कार्यक्रम में गोटेगांव और चांवरपाठा की उपलब्धि कम पाए जाने पर कलेक्टर ने करेली और नरसिंहपुर टीम को वहां ड्यूटी पर लगाने के निर्देश दिए।
एनसीडी कार्यक्रम में गोटेगांव और सांईखेड़ा क्षेत्र की उपलब्धि सुधारने के निर्देश दिए गए।

➡️ क्षय रोगियों को फूड वास्केट उपलब्ध कराने पर जोर
कलेक्टर ने क्षय नियंत्रण कार्यक्रम में लाभार्थियों को फूड वास्केट वितरण हेतु जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों से सहयोग लेने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी भी स्वैच्छिक सहयोग राशि देकर फूड वास्केट वितरण में भागीदारी निभाएं।

➡️ नेत्र परीक्षण शिविर और दवा उपलब्धता के निर्देश
अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिले के वृद्ध आश्रमों में नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए गए।
साथ ही उन्होंने कहा कि बिना सक्षम स्वीकृति के कोई भी अधिकारी अवकाश न लें तथा सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में आवश्यक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

कलेक्टर श्रीमती सिंह ने कहा कि अधिकारी प्रत्येक माह अपने अधीनस्थ दवा स्टोर का आकस्मिक निरीक्षण करें।
उन्होंने स्क्रब टाइफस रोग के प्रभावी नियंत्रण हेतु जनजागरूकता अभियान चलाने तथा आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से ग्राम स्तर पर दीवार लेखन द्वारा संदेश प्रसारित करने के निर्देश दिए
================
=टीम अलग नजर=
( 28 अक्टूबर 2025 मंगलवार )
Collector Narsinghpur

⬛ मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण को लेकर बैठक सम्पन्न - कलेक्टर रजनी सिंह ने राजनीतिक दलों से मांगा सहयोग,==============...
28/10/2025

⬛ मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण को लेकर बैठक सम्पन्न - कलेक्टर रजनी सिंह ने राजनीतिक दलों से मांगा सहयोग,
==================================
नरसिंहपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रजनी सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

➡️ मतदाता सूची की शुद्धता पर दिया गया जोर
कलेक्टर श्रीमती सिंह ने बैठक में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण से संबंधित सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची की सटीकता और पारदर्शिता लोकतंत्र की बुनियाद है, इसलिए सभी राजनीतिक दलों से इसमें सक्रिय सहयोग अपेक्षित है।

➡️ चर्चा के प्रमुख बिंदु
बैठक में मतदाता पात्रता, एसआईआर की प्रक्रिया, गणना पत्रक भरने की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेजों की सूची, तथा पिछले पुनरीक्षणों की समीक्षा पर चर्चा की गई। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों, बीएलओ और बीएलए को निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

➡️ राजनीतिक दलों से बूथ लेवल पर सहयोग की अपील
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे प्रत्येक मतदान केंद्र पर बूथ लेवल अभिकर्ता (बी.एल.ए.) की नियुक्ति सुनिश्चित करें, ताकि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में पारदर्शिता और शुद्धता बनी रहे।

➡️ पारदर्शी और सटीक मतदाता सूची की दिशा में कदम
बैठक में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 की प्रस्तावित कार्ययोजना की जानकारी दी गई। श्रीमती सिंह ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों के सक्रिय सहयोग से जिले में मतदाता सूची को अधिक प्रभावी, सटीक और पारदर्शी बनाया जा सकेगा।
====================
=टीम अलग नजर=
( 28 अक्टूबर 2025 मंगलवार )
Collector Narsinghpur

⬛ नरसिंहपुर जिले की सभी कृषि उपज मंडियों में भावांतर योजना प्रारंभ - किसानों ने शुरू किया सोयाबीन विक्रय,===============...
28/10/2025

⬛ नरसिंहपुर जिले की सभी कृषि उपज मंडियों में भावांतर योजना प्रारंभ - किसानों ने शुरू किया सोयाबीन विक्रय,
================================
नरसिंहपुर कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह के मार्गदर्शन में जिले की सभी कृषि उपज मंडियों और उपमंडियों में भावांतर भुगतान योजना प्रभावशील रूप से प्रारंभ हो चुकी है। किसानों के हित में चलाई जा रही इस योजना के अंतर्गत जिले के पंजीकृत किसान अपनी उपज का विक्रय मंडियों में कर योजना का लाभ उठा रहे हैं।

➡️ 13,653 किसानों ने कराया पंजीयन
उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, नरसिंहपुर ने बताया कि जिले में अब तक कुल 13,653 किसानों ने भावांतर योजना में पंजीयन कराया है।

➡️ 698 किसानों ने बेची 8,893 क्विंटल सोयाबीन
योजना की शुरुआत के साथ ही अब तक जिले की विभिन्न मंडियों में 698 किसानों द्वारा कुल 8,893 क्विंटल सोयाबीन का विक्रय भावांतर योजना के अंतर्गत किया गया है।

➡️ 24 अक्टूबर से 15 जनवरी तक रहेगी योजना प्रभावशील
कृषकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भावांतर योजना 24 अक्टूबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक प्रभावशील रहेगी। इस अवधि में पंजीकृत किसान अपनी उपज मंडी में विक्रय कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

➡️ किसानों से अपील – जरूरी दस्तावेज साथ लाएं
किसान सोयाबीन विक्रय हेतु मंडी में आते समय पंजीयन की प्रति, आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की प्रति साथ लेकर आएं। योजना के अंतर्गत भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।

➡️ प्रशासन की अपील – योजना का अधिकतम लाभ उठाएं
उप संचालक ने जिले के सभी पंजीकृत कृषक भाईयों से अपील की है कि वे भावांतर योजना का अधिक से अधिक लाभ लें और निर्धारित अवधि में अपनी उपज का विक्रय अनिवार्य रूप से करें।
=====================
=टीम अलग नजर=
( 28 अक्टूबर 2025 मंगलवार )
PRO Jansampark Narsinghpur

⬛ पुलिस ने किया अंधी हत्या का 72 घंटे में खुलासा - प्रेम प्रसंग में दी गई थी ₹50 हजार की सुपारी, ⬛ सोशल मीडिया रील देखकर...
28/10/2025

⬛ पुलिस ने किया अंधी हत्या का 72 घंटे में खुलासा - प्रेम प्रसंग में दी गई थी ₹50 हजार की सुपारी,
⬛ सोशल मीडिया रील देखकर रची साजिश,
⬛ पुलिस अधीक्षक ने की सराहना, टीम को पुरस्कृत किया,
=================================
नरसिंहपुर थाना मुंगवानी क्षेत्र के बहुचर्चित गुम इंसान सृजन साहू प्रकरण का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस जांच में यह सनसनीखेज तथ्य सामने आया कि अवैध प्रेम संबंधों के चलते सृजन साहू की हत्या कर शव को जंगल में पत्थरों के नीचे दबा दिया गया था। हत्या की सुपारी ₹50,000 में दी गई थी और पूरी वारदात की साजिश सोशल मीडिया पर देखी गई रील से प्रेरित होकर रची गई थी।

पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में तीन विशेष टीमें गठित की गईं। दिनांक 25 अक्टूबर को जलशा होटल के सामने से सृजन साहू रहस्यमय तरीके से लापता हुआ था, जिसके बाद गुम इंसान प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई।

जांच के दौरान मृतक के भाई ने बताया कि घटना वाले दिन सृजन अपने भाई गगन साहू के साथ जलशा होटल के सामने किसी का इंतजार कर रहा था। तभी एक सफेद कार में सवार युवती पहुंची और सृजन से बात कर उसे अपने साथ ले गई। इसके बाद वह घर नहीं लौटा।

पुलिस ने होटल परिसर, हाईवे, पेट्रोल पंप और आसपास के स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज से मिली जानकारी के आधार पर पड़ोसी जिलों तक टीम भेजी गई और लगातार सघन तलाशी अभियान चलाया गया।

जांच में पता चला कि घटना वाले दिन मृतक के साथ दिखाई दी युवती बरहटा निवासी सुष्मा उर्फ निधि साहू थी। प्रारंभ में उसने सच्चाई छिपाने की कोशिश की, लेकिन तकनीकी साक्ष्यों और पूछताछ में खुलासा हुआ कि निधि ने ही अपने परिचित साहिल पटेल निवासी रीछा को ₹50,000 में सृजन की हत्या की सुपारी दी थी।

साहिल पटेल ने एक नाबालिग साथी के साथ मिलकर ग्राम घोघरा के जंगल में चाकू से हत्या कर शव को पत्थरों के नीचे छिपा दिया था। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर शव, हत्या में प्रयुक्त कार, दो चाकू, खून से सने कपड़े और अन्य सामग्री जब्त की है।

जांच में यह चौंकाने वाला तथ्य भी सामने आया कि आरोपियों ने हत्या की पूरी योजना सोशल मीडिया पर देखी गई एक रील से प्रेरित होकर बनाई थी।

पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना ने घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित करवाए। हत्या का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ₹10,000 के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया
===================
=टीम अलग नजर=
( 28 अक्टूबर 2025 मंगलवार )
Rishikesh Meena IPS
Narsinghpur Police

⬛ 11 नवम्बर को नरसिंहपुर में होगा जिला स्तरीय युवा उत्सव,⬛ 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित,=============...
27/10/2025

⬛ 11 नवम्बर को नरसिंहपुर में होगा जिला स्तरीय युवा उत्सव,
⬛ 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित,
=================================
नरसिंहपुर। खेल और युवा कल्याण विभाग, मध्यप्रदेश द्वारा भारत सरकार के निर्देशानुसार “29वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2026” का आयोजन 10 से 12 जनवरी 2026 तक नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में किया जाएगा। यह आयोजन स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है।

जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती सुनीता यादव ने बताया कि इसी क्रम में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 11 नवम्बर 2025 को शासकीय पीजी कॉलेज नरसिंहपुर के ऑडिटोरियम में प्रातः 10 बजे से किया जाएगा।

कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागियों एवं दलों से 31 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन My Bharat पोर्टल के माध्यम से या जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी, नरसिंहपुर कार्यालय में जमा किए जा सकते हैं।

इस आयोजन की तैयारियों को लेकर कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें आयोजन से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए गए।

श्रीमती यादव ने बताया कि इस युवा उत्सव का उद्देश्य युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मंच प्रदान करना है, जिससे वे सांस्कृतिक विविधता को समझ सकें और एकता का संदेश दे सकें।

कार्यक्रम में भाषण, कहानी लेखन, कविता लेखन, पेंटिंग, समूह लोकगीत एवं लोकनृत्य प्रतियोगिताएं तथा विज्ञान मेला प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की आयु 15 से 29 वर्ष के बीच होनी चाहिए। प्रत्येक प्रतिभागी केवल एक विधा में भाग ले सकता है।

विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन केवल राज्य स्तर तक सीमित रहेगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी, नरसिंहपुर के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
==================
=टीम अलग नजर=
( 27 अक्टूबर 2025 सोमवार )

⬛ संवाहक फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन, ⬛ उत्कृष्ट समाजसेवियों का हुआ सम्मान,============...
27/10/2025

⬛ संवाहक फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन,
⬛ उत्कृष्ट समाजसेवियों का हुआ सम्मान,
================================
करेली। संवाहक फाउंडेशन द्वारा शुक्रवार को बीएसएल पब्लिक स्कूल परिसर में शासकीय स्वास्थ्य केंद्र करेली के सहयोग से स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। साथ ही गौ संवर्धन गोष्ठी एवं उत्कृष्ट समाज कार्य सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर के कुलगुरु प्रो. राजकुमार आचार्य उपस्थित रहे। विशेष अतिथियों में पूर्व प्राचार्य छोटेराजा कौरव, जगदीश मेहरा, बीएमओ डॉ. अदिति धुर्वे, समाजसेवी उदय ठाकुर, श्रीमति दीपिका आनंद और जितेन्द्र स्वामी शामिल रहे।

संवाहक फाउंडेशन की ओर से संस्थापक एवं निदेशक दिग्विजय सिंह, जनमेजय सिंह राजपूत, कनिका सिंह एवं माया बड़कुर मौजूद रहीं। कार्यक्रम के सह-प्रायोजक के रूप में आदित्य मेडिकल के प्रोप्राइटर श्री आदित्य धुर्वे ने सहयोग प्रदान किया।

अतिथियों ने गौ संरक्षण एवं संवर्धन पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि गाय की पूजा के साथ उसकी सेवा और देखभाल ही सच्ची श्रद्धा है। इस अवसर पर आगामी आयोजन गौ महाकुंभ बरमान (25 फरवरी से 1 मार्च 2026) का पोस्टर विमोचन भी किया गया और जनसहयोग का आह्वान किया गया।

समारोह में समाज में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया। सम्मानित व्यक्तियों में छोटेराजा कौरव, जितेन्द्र गुप्ता, अमित श्रीवास्तव, चन्द्रभान पटेल, चेतन लूनावत, डॉ. अदिति धुर्वे, जगदीश मेहरा, शिवकांत वैष्णव एवं विक्रम रघुवंशी शामिल रहे।

स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर में कुल 56 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया तथा रक्तदान किया। इस दौरान डॉ. अदिति धुर्वे, डॉ. दीपक पटेल, अमित पेठिया, अर्जुन भगत, देवेंद्र (लैब टेक्नीशियन), गगन मेहता (फार्मासिस्ट), हरिराम आरसे, अनिल मेहरा एवं नीतू श्रीवास्तव (आशा कार्यकर्ता) ने निस्वार्थ सेवा देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।

कार्यक्रम का संचालन सुश्री वैशाली परिहार ने किया।
अंत में संवाहक फाउंडेशन के संस्थापक एवं निदेशक दिग्विजय सिंह ने कहा कि फाउंडेशन का उद्देश्य समाज में सेवा, संस्कार और सहयोग की भावना को बढ़ावा देना है तथा क्षेत्र में जमीनी स्तर पर समाजसेवा के कार्यों को आगे बढ़ाना है।
==================
=टीम अलग नजर=
( 27 अक्टूबर 2025 सोमवार )

⬛ बरमान घाट बनेगा आकर्षक पर्यटन केंद्र - कलेक्टर रजनी सिंह ने दिए तेज़ी से विकास कार्य पूरा करने के निर्देश,⬛ समय सीमा ब...
27/10/2025

⬛ बरमान घाट बनेगा आकर्षक पर्यटन केंद्र - कलेक्टर रजनी सिंह ने दिए तेज़ी से विकास कार्य पूरा करने के निर्देश,
⬛ समय सीमा बैठक में विभागीय योजनाओं और निर्माण कार्यों की की समीक्षा,
=================================
नरसिंहपुर। कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय सीमा बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी समय सीमा पत्रकों का निराकरण निर्धारित अवधि में करें। जिन प्रकरणों में विभागीय समन्वय आवश्यक है, उनके समाधान के लिए अधिकारी आपसी चर्चा कर शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करें।

बैठक में कलेक्टर ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत सांसद आदर्श ग्राम तथा बरमान घाट को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना की समीक्षा की। उन्होंने बरमान घाट में पार्किंग व्यवस्था, घाटों की मरम्मत, सुरक्षात्मक उपाय, लाइटिंग व्यवस्था और नदी में गहराई तक जाने से रोकने हेतु चैन लगाने की कार्यवाही पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

श्रीमती रजनी सिंह ने परंपरागत वनाधिकार अधिनियम के तहत सामुदायिक एवं व्यक्तिगत दावों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने पशुपालन विभाग की योजनाओं एवं बड़ी गौशालाओं के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।

कलेक्टर ने ई-श्रम पोर्टल पर श्रमिकों के पंजीयन, शिक्षा विभाग के निर्माण कार्यों की प्रगति, तथा समग्र एवं आधार डेटा में त्रुटियों के सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने सिकलसेल बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों की पहचान और उपचार सुनिश्चित करने को कहा।

इसके अलावा कलेक्टर ने विभागीय निर्माण कार्यों हेतु आवंटित भूमि, चिन्हांकित हेलीपैड स्थलों, और गिरदावरी पोर्टल की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने नेशनल हाईवे निर्माण हेतु अधिग्रहित भूमि को रिकॉर्ड में अपडेट करने के निर्देश दिए।

श्रीमती सिंह ने निर्देश दिए कि विवाह एवं अन्य समारोहों में डीजे और ध्वनि विस्तारक यंत्र शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा तक ही चलाए जाएं, अन्यथा उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

अंत में उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि स्कूली एवं यात्री बसों सहित सभी वाहनों की नियमित चैकिंग की जाए, जिससे यात्रियों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे।
===================
=टीम अलग नजर=
( 27 अक्टूबर 2025 सोमवार )
PRO Jansampark Narsinghpur

⬛ स्कूली और यात्री बसों पर परिवहन विभाग की कार्रवाई, एक बस जब्त – ₹36,500 का शमन शुल्क वसूला,===========================...
27/10/2025

⬛ स्कूली और यात्री बसों पर परिवहन विभाग की कार्रवाई, एक बस जब्त – ₹36,500 का शमन शुल्क वसूला,
=================================
नरसिंहपुर। परिवहन आयुक्त एवं कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह के निर्देशन में जिला परिवहन अधिकारी रवि बरेलिया के नेतृत्व में स्कूली एवं यात्री बसों के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान सोमवार 27 अक्टूबर को कुल 24 बसों की जांच की गई। जांच में मुख्य रूप से अग्निशमन यंत्र, आपातकालीन द्वार, परमिट, फिटनेस एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों की जांच की गई।

जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि चैकिंग के दौरान दो बसों में आपातकालीन निर्गम द्वार के पास अवैध सीट पाए जाने पर अर्थदंड अधिरोपित किया गया, वहीं एक बस बिना परमिट एवं ओवरलोड पाए जाने पर जब्त की गई।

इस कार्रवाई के दौरान कुल ₹36,500 का शमन शुल्क वसूला गया।

रवि बरेलिया ने बताया कि ऐसे अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे, ताकि स्कूली बच्चों एवं यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
==================
=टीम अलग नजर=
( 27 अक्टूबर 2025 सोमवार )
PRO Jansampark Narsinghpur

⬛ आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत व्यापारी सम्मेलन एवं दीवाली मिलन संपन्न,⬛ आत्मनिर्भर भारत का रास्ता गांव, गरीब, क...
26/10/2025

⬛ आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत व्यापारी सम्मेलन एवं दीवाली मिलन संपन्न,
⬛ आत्मनिर्भर भारत का रास्ता गांव, गरीब, किसान, महिला और युवाओं की भागीदारी से होकर जाता है - प्रहलाद सिंह पटेल ,
⬛ स्वदेशी उत्पादों का मतलब कम कीमत, अधिक शक्ति है - रामस्नेही पाठक ,
⬛ भारत प्राचीनकाल से ही आत्मनिर्भर रहा है - सुशीला ममार ,
=================================
आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान एवं जीएसटी बचत उत्सव के तहत विधानसभा स्तरीय सम्मेलन का आयोजन जीएस मैरिज गार्डन करेली मे किया गया।
इस दौरान मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटेल जिला भाजपा अध्यक्ष रामस्नेही पाठक नगर पालिका अध्यक्ष सुशीला ममार जिला खाद्य व्यापारी संघ अध्यक्ष राजकुमार जैन समाजसेवी प्रमोद गुप्ता मंचासीन रहे सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र एवं पित्र पुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्यायजी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम विधिवत आरंभ किया गया। सम्मेलन में व्यापारी,किसान, उपभोक्ता, जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्ध नागरिक शामिल हुए।
इस दौरान सम्मेलन में प्रबुद्ध नागरिक व कार्यकर्ताओं ने जब बाजार जाएंगे, माल स्वदेशी लाएगे, अपना घर स्वदेशी घर, अपनी दुकान, स्वदेशी दुकान, अपना जिला स्वदेशी जिला और घटी जीएसटी, मिला उपहार, धन्यवाद मोदी सरकार के नारे लगाए गए

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और अब तीसरे स्थान की ओर तेजी से बढ़ रहा है। आत्मनिर्भर भारत का रास्ता गांव, गरीब, किसान, महिला और युवाओं की भागीदारी से होकर जाता है। पितृ पुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के विचारों को आत्मसात करते हुए हम आत्मनिर्भर बन रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज बीजेपी वट वृक्ष बन चुकी है पीएम मोदीजी की हर योजना की राशि लाभार्थी के सीधे खाते में जा रही है जिससे प्रत्येक व्यक्ति आत्मनिर्भर बन रहा है। पं. दीनदयाल उपाध्याय जी का मानना था कि आर्थिक व्यवस्था स्वदेशी पर आधारित होनी चाहिए। जब तक यह स्वदेशी नहीं होगी, यह न तो हमारी स्वतंत्रता की रक्षा कर सकती है और न ही न्याय की गारंटी दे सकती है। आज भाजपा सरकार इसी मंत्र पर चलते हुए स्वदेशी को बढ़ावा दे रही है। 'मेक इन इंडिया' से लेकर 'स्टार्टअप इंडिया', 'वोकल फॉर लोकल' से लेकर 'आत्मनिर्भर भारत' तक हर पहल का लक्ष्य यही है कि हम विदेशी निर्भरता कम करें और स्वदेशी उत्पादन को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाएं स्वदेशी के भाव से ही भारत आत्मनिर्भर बन सकेगा परम पूज्य दादा गुरु की वाणी आज के समय की मांग भी है और हमारा कर्तव्य भी वर्तमान कालखंड में चित्त, चित्र और चरित्र तीनों बदल रहे है ऐसे में हमें अपने विचारों और कर्मों को राष्ट्रहित में संकल्पित करना होगे

जिला भाजपा अध्यक्ष रामस्नेही पाठक ने कहा की जब हम अपने उद्योगों को मजबूत करते हैं, कौशल और तकनीक को बढ़ावा देते हैं, तो हम न सिर्फ आत्मनिर्भर बनते हैं बल्कि दुनिया को भी अपनी शक्ति का परिचय देते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का भी मानना है कि "स्वदेशी उत्पादों का मतलब कम कीमत, अधिक शक्ति है।" मोदी सरकार जनधन खाते के माध्यम से देश में 50 करोड़ से अधिक खाता खोले गए प्रधानमंत्री आवास 3 करोड़ से अधिक लोगों को प्राप्त हुआ उज्ज्वला योजना से 10 करोड परिवार लाभान्वित हुए आयुष्मान भारत कार्ड से देश में 37 करोड लोगों ने मुफ्त में इलाज कराया देश में 80 करोड लोगों को निशुल्क खाद्यान्न वितरण तथा 5 लाख तक निशुल्क इलाज करवा रही है आज हम आत्मनिर्भर होकर देश को समृद्ध बनाने में अपनी भूमिका का निर्वहन कर सकते है

नगर पालिका अध्यक्ष सुशीला सिंह ने कहा कि भारत प्राचीनकाल से ही आत्मनिर्भर रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की सरकार ने धीरे-धीरे उद्योग योजनाओं के माध्यम से प्रदेश आत्मनिर्भर बन रहा है केंद्र की लखपति दीदी योजना के माध्यम से 3 करोड़ ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनने के साथ ही महिला भी आत्मनिर्भर होगी आज देश में सुई से लेकर मिसाइल तक भारत में बन रही हैं इसके साथ ही कार्यक्रम के अंत में आत्मनिर्भर भारत में अपनी सहभागिता प्रदान कर रहे स्थानीय व्यापारियों का सम्मान किया गया जिन्होंने मिट्टी के वर्तन,लकड़ी के सामान,जूते आदि निर्मित करने का कार्य प्रारंभ किया

उक्त जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी अभिनव शर्मा विधायक मीडिया प्रभारी व पूर्व राज्यमंत्री के मीडिया प्रभारी वैभव नेमा ने बताया कार्यक्रम का संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष रजत चौहान ने किया एवं आभार प्रदर्शन जिला भाजपा कोषाध्यक्ष नीलकमल जैन ने किया उक्त कार्यक्रम के अवसर पर बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओ एवं स्थानीय व्यापारी बंधुओं की उपस्थिति रही
=======================
=टीम अलग नजर=
( 26 अक्टूबर 2025 रविवार )
CM Madhya Pradesh
Prahlad Singh Patel
Jalam Singh Patel
Ramsnehi Pathak

⬛ गौवंश तस्करों पर नरसिंहपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 15 गौवंशों को कराया गया मुक्त,⬛ एसपी डॉ. ऋषिकेश मीना के निर्देश मे...
26/10/2025

⬛ गौवंश तस्करों पर नरसिंहपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 15 गौवंशों को कराया गया मुक्त,
⬛ एसपी डॉ. ऋषिकेश मीना के निर्देश में चला अभियान, तेंदूखेडा पुलिस ने किया ट्रक जप्त,
================================
नरसिंहपुर जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना के निर्देशन में नरसिंहपुर पुलिस द्वारा लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गौवंश तस्करी पर प्रभावी रोकथाम हेतु थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।

शनिवार को थाना तेंदूखेडा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम काचरकोना स्थित बरांझ नदी के पास कुछ लोग ट्रक में अवैध रूप से गौवंशों को ले जा रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक सौरभ पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी करते हुए त्वरित कार्यवाही की।

कार्यवाही के दौरान पुलिस ने अशोक लीलेण्ड कंपनी का एक ट्रक जब्त कर उसमें से 15 नग गौवंशों को मुक्त कराया। इस संबंध में आरोपियों के विरुद्ध धारा 4, 6, 9 गौवंश अधिनियम, 6(क), 6(ख)(1) म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम एवं 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

इस सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सौरभ पटेल, प्रधान आरक्षक लालू भाई, मनोज, आरक्षक बहादुर कुशवाहा, सतेन्द्र बेन, नारायण मराबी, लखनलाल चौरसिया, वीरेन्द्र भन्नारे, सुधीर चांडी एवं अमन नामदेव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पुलिस अधीक्षक डॉ. मीना ने कार्यवाही में शामिल पुलिस दल की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिले में गौवंश तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध इसी प्रकार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
==================
=टीम अलग नजर=
( 26 अक्टूबर 2025 रविवार )
Narsinghpur Police

Address

295, Sindhi Colony, Krishna Ward, Station Ganj
Narsimhapur
487001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Alag Najar "अलग नज़र " posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Alag Najar "अलग नज़र ":

Share

Category