Alag Najar "अलग नज़र "

Alag Najar "अलग नज़र " "अलग नजर "में रोचक,ज्ञानवर्धक,समकालीन खबरे व आपके अनरूप समीक्षा प्रकाशित करने का प्रयास किया जाता है

⬛ नरसिंहपुर कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया,⬛ कलेक्...
08/08/2025

⬛ नरसिंहपुर कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया,
⬛ कलेक्टर ने स्कूल और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में विद्यार्थी और नागरिकों से संवाद किया,
================================
कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने गुरूवार को नरसिंहपुर विकासखंड के ग्राम धमना और नयागांव में स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर विद्यार्थियों और नागरिकों से संवाद किया। उन्होंने इस दौरान स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र और स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्थाओं के संबंध में अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीपी भनारिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री राधेश्याम वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी और जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी- कर्मचारी मौजूद थे।

कलेक्टर श्रीमती पटले ने शासकीय हाई स्कूल धमना में विद्यार्थियों से संवाद किया। उन्होंने विद्यार्थियों से उनकी रूचि अनुसार आगे की पढ़ाई के लिए विषयों के बारे में जानकारी ली। विद्यार्थियों ने विज्ञान, गणित और कला संकाय में प्रवेश लेने की बात कही। विद्यार्थियों ने प्लंबिंग आईटी क्षेत्र में भी अपनी रूचि जाहिर की। कलेक्टर श्रीमती पटले ने विद्यार्थियों से प्लंबिंग और आईटी के क्षेत्र में रोजगार की उपलब्धता और अवसर के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि व्यावसायिक विषयों की पढ़ाई करने पर उनकी आवश्यकताओं और मांग के बारे में भी जानकारी लेना जरूरी होता है, जिससे रोजगार सफल रूप से स्थापित हो सके। उन्होंने इस दौरान विद्यार्थियों को मार्केटिंग व्यवस्था, आत्मनिर्भरता, स्वतंत्रता, आवश्यकता, वाक क्षमता विकसित करने आदि के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिए कि विद्यार्थियों को उनके विषय चयन में अनिवार्य रूप से मार्गदर्शन दें। कलेक्टर श्रीमती पटले द्वारा विद्यार्थियों से उनके प्रमुख विषयों के बारे में जानकारी ली गई। विद्यार्थियों ने बताया कि उन्हें अर्थशास्त्र, लोक प्रशासन, विज्ञान एवं गणित पढ़ने में रूचि है।

कलेक्टर श्रीमती पटले ने इस दौरान विद्यार्थियों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दिए और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। उन्होंने विद्यार्थियों को सलाह दी कि अपने समय का हमेशा सदुपयोग करें। नियमित रूप से अपना ज्ञानार्जन करें। अपने लक्ष्य को केन्द्रित करते हुए खूब मेहनत कर उसे प्राप्त करें। कलेक्टर ने प्राथमिक शाला धमना और हाई स्कूल नयागांव का निरीक्षण कर संवाद किया। उन्होंने प्राथमिक स्कूल धमना में किचिन शेड का निरीक्षण कर किचिन शेड को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्राथमिक स्कूल धमना में विद्यार्थियों और शिक्षकों की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन तथा विद्यार्थियों की पढ़ाई एवं पाठ्यपुस्तक वितरण आदि के संबंध में जानकारी ली।

कलेक्टर श्रीमती पटले ने आंगनबाड़ी केन्द्र धमना का निरीक्षण कर बच्चों की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए। बच्चों को नियमित रूप से मेन्यू के आधार पर भोजन व नाश्ता देने को कहा। दीवार लेखन करने को कहा। आंगनबाड़ी केन्द्र में भोजन व नाश्ता वितरण करने वाली दुर्गा स्वसहायता समूह के कार्यों के संबंध में जानकारी ली। बच्चों का वजन, स्वास्थ्य परीक्षण नियमित रूप से कराने को कहा। बच्चों को मिलने वाली विटामिन- ए के संबंध में जानकारी ली। गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को नियमित रूप से पोषण आहार वितरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो गर्भवती व धात्री महिलाएं आंगनबाड़ी केन्द्र आने में असमर्थ हों, उनके घरों तक पोषण आहार का वितरण करें। कलेक्टर श्रीमती पटले ने आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों की खेल सामग्री और उनके खेलकूद गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर श्रीमती पटले ने इस दौरान निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्र धमना का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी केन्द्र के नवीन भवन का निर्माण गुणवत्तापूर्वक निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन में व्यय राशि का मूल्यांकन करने को कहा, जिससे आंगनबाड़ी भवन निर्माण की आवश्यकता हेतु राशि जारी की जा सके।

कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धमना का निरीक्षण किया। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों का पंजीयन और दवाई वितरण की स्थिति के संबंध में जानकारी ली। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अंतर्गत दर्ज गर्भवती व धात्री महिलाओं का पंजीयन एवं टीकाकरण नियमित रूप से करने को कहा। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भंडारण कक्ष का निरीक्षण किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में दवाईयों की डिमांड के अनुसार मांग पत्र भेजने के निर्देश दिए। गर्भवती महिलाओं को वितरित की जाने वाली आयरन की गोलियों की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर श्रीमती पटले ने इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक कक्ष, इंजेक्शन कक्ष, जांच परीक्षण कक्ष, भंडारण कक्ष, प्रसूति कक्ष, वार्ड, पैथोलॉजी कक्ष का निरीक्षण‍ किया। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचे मरीजों और उनके परिजनों से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के द्वारा मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
====================
=टीम अलग नजर=
( 08 अगस्त 2025 शुक्रवार )
Collector Narsinghpur

⬛ नरसिंहपुर कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने राज्य स्तर से प्राप्त दो शव वाहनों की चाबी सौंपी,=============================...
07/08/2025

⬛ नरसिंहपुर कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने राज्य स्तर से प्राप्त दो शव वाहनों की चाबी सौंपी,
=================================
लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा जिले को दो शव वाहन उपलब्ध कराए गए हैं। कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले और श्री रामसनेही पाठक ने दोनों शव वाहनों की चाबी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएस ठाकुर व सिविल सर्जन डॉ. राजकुमार चौधरी को सौंपी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नरसिंहपुर ने बताया कि नि:शुल्क शव वाहन सेवा प्राप्त करने के लिए नागरिक टोल फ्री नंबर 6069907252 व 6269906944 पर सम्पर्क कर सकते हैं। राज्य शासन द्वारा संचालित शासकीय संस्था में रोगी अथवा दुर्घटना से पीड़ित व्यक्ति के उपचार के दौरान मृत्यु होने के उपरांत मृतक को निवास स्थल/ शमशान घाट तक नि:शुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह शव वाहन सेवा का संचालन प्रारंभ किया गया है। इसका उद्देश्य शासकीय अस्पतालों में रोगी/ दुर्घटना में पीड़ित व्यक्ति की इलाज के दौरान मृत्यु होने पर मृतक को सम्मानपूर्वक मृतक के परिजनों को सुपुर्द कर नि:शुल्क उनके निवास तक पहुंचाना है।

परियोजना अंतर्गत शव वाहन द्वारा शासकीय अस्पताल‍ से मृतक के निवास स्थल/ शमशान घाट तक नि:शुल्क परिवहन के लिए पात्रता निर्धारित की गई है। पात्रता के अनुसार शव वाहन का संचालन केवल जिले की सीमा के अंदर किया जाएगा। निजी चिकित्सालयों, निवास स्थल एवं अन्यत्र किसी भी स्थान में हुई मृत्यु के प्रकरण में शव वाहन उपलब्ध कराये जाने की पात्रता नहीं होगी।

इस अवसर पर डॉ. जीपी भनारिया, डॉ. जीसी चौरसिया, डॉ. देवेन्द्र रिपुदमन सिंह, डॉ. राहुल नेमा, रंजीत कुमार चौधरी, घनश्याम जाटव, मुकेश श्रीवास्तव, अन्य जनप्रतिनिधि, अस्पताल का स्टॉफ और अन्य अधिकारी- कर्मचारी व नागरिक मौजूद थे।
==================
=टीम अलग नजर=
( 07 अगस्त 2025 गुरुवार )
Prahlad Singh Patel
Jalam Singh Patel
Collector Narsinghpur
PRO Jansampark Narsinghpur

⬛ नरसिंहपुर पुलिस ने तलाशे 22 लाख कीमत के 106 गुम मोबाईल,⬛ किसी नागरिक का मोबाइल फोन गुम हो जाए तो वह सर्वप्रथम अपनी सिम...
07/08/2025

⬛ नरसिंहपुर पुलिस ने तलाशे 22 लाख कीमत के 106 गुम मोबाईल,
⬛ किसी नागरिक का मोबाइल फोन गुम हो जाए तो वह सर्वप्रथम अपनी सिम को बंद कराए,
==================================
नरसिंहपुर जिला अंतर्गत मोबाईल धारकों के मोबाईल गुम होने के प्राप्त आवेदनों एवं सूचनाओं पर गंभीरता से कार्यवाही करते हुये साईबर सेल के अधिकारी एवं कर्मचारियों की विशेष टीम गठित की जाकर गुम मोबाईलों के तलाश एवं पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया था साईबर सेल की गठित टीम द्वारा तकनीकी माध्यमों से गुम मोबाईलों की पतासाजी की गई। जिसके परिणाम स्वरूप लगभग 22 लाख मूल्य के 106 गुम मोबाईल बरामद करने में सफलता प्राप्त की गयी है। उक्त गुम मोबाईलों को विभिन्न स्थानों से बरामद किया गया है।

उक्त सभी वरामद मोबाईलों को पुलिस अधीक्षक, नरसिंहपुर एवं अति. पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर के द्वारा संबंधित मोबाईल धारकों को सौंपे गये हैं। मोबाईल धारकां को उनके गुम मोबाईल वापस मिलने पर उनके चेहरे खुशी से खिल गए एवं उनके द्वारा पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया जाकर पुलिस प्रशासन की कार्यवाही की सराहना की गई है।

पुलिस कंट्रोल रूम नरसिंहपुर साईबर फ्राड एवं अपराधों की जागरूकता के संबंध में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में प्र.आरक्षक देवेन्द्र सिंह, महिला आरक्षक, कुमुद पाठक, आरक्षक नीरज डेहरिया, हेमंत वाडिवा, आरक्षक भूपेन्द्र कवरेती एवं नितिन कुशवाहा द्वारा आमजनों को साईबर अपराधों के संबंध में जानकारी दी गयी।
*जनहित में अपील -*

यदि किसी नागरिक का मोबाइल फोन गुम हो जाए तो वह सर्वप्रथम अपनी सिम को बंद कराए एवं नजदीकी थाना स्थित साइबर हेल्प डेस्क पर संपर्क करे।

इसके साथ ही CEIR पोर्टल पर शिकायत पंजीकृत कर गुम मोबाइल की ट्रैकिंग प्रक्रिया में सहयोग करे।
====================
=टीम अलग नजर=
( 07 अगस्त 2025 गुरुवार )
Narsinghpur Police

⬛ नशा मुक्ति पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वालें छात्र-छात्राओं को किया गया पुरूस्कृत,=...
07/08/2025

⬛ नशा मुक्ति पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वालें छात्र-छात्राओं को किया गया पुरूस्कृत,
=================================
पुलिस मुख्यालय, मध्यप्रदेश के निर्देशन में दिनांक 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक चलाए गए “नशे से दूरी है जरूरी” जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत नरसिंहपुर जिले में विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर जिले के समस्त थाना एवं चौकी क्षेत्रों में नशा विरोधी संदेश को जन-जन तक पहुंचाया गया।

इसी क्रम में अभियान के दौरान श्री नरसिंह पव्लिक स्कूल, नरसिंहपुर में नशा मुक्ति पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया गया था। उक्त प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर -

मिडिल स्कूल से सानिध्य विश्वकर्मा, इच्छा मिश्रा को प्रथम स्थान वेदांत जाट को द्वितीय स्थान छबि चौबे, समर्थ विश्वकर्मा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ

हाई स्कूल से कृतिका बिथारे को प्रथम स्थान, तनु चौधरी को द्वितीय स्थान, हिमानी नामदेव एवं तनुष्का रधुवंशी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

हायर सेकन्ड्री स्कूल से रिशिका गुमास्ता एवं एन्जल समदेले को प्रथम स्थान, सिद्धि स्थापक एवं सीतू कौरव को द्वितीय एवं वेदप्रकाश चक्रवर्ती को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

नरसिंहपुर पुलिस द्वारा नशा मुक्ति पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान पाने वालें छात्र-छात्राओं को पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर एवं अति. पुलिस अधीक्षक, नरिंसंहपुर द्वारा पुरूस्कृत किया गया। इस दौरान रक्षित निरीक्षक, थाना प्रभारी, कोतवाली, नरसिंह पव्लिक स्कूल, नरसिंहपुर के संचालक संजय नेमा एवं शिक्षकगण उपस्थित थे
==================
=टीम अलग नजर=
( 07 अगस्त 2025 गुरुवार )
Narsinghpur Police

⬛ मध्य प्रदेश में 400 फीसदी तक बढ़ी स्टांप ड्यूटी, प्रॉपर्टी-रेंट एग्रीमेंट हुआ महंगा, ⬛ अब पिस्टल लाइसेंस पर लगेंगे 10 ...
07/08/2025

⬛ मध्य प्रदेश में 400 फीसदी तक बढ़ी स्टांप ड्यूटी, प्रॉपर्टी-रेंट एग्रीमेंट हुआ महंगा,
⬛ अब पिस्टल लाइसेंस पर लगेंगे 10 हजार,
================================
मध्य प्रदेश में भारतीय स्टाम्ग (मत्र संशोधन), जीएसटी (संशोधन), रजिस्ट्रीकरण (मत्र संशोधन) और भारतीय स्टाम्प (मप्र द्वितीय संशोधन) विधेयक पारित किए गए. शपथपत्र, पावर ऑफ एटॉनी, एग्रीमेंट, दान पत्र जैसे 12 दस्तावेजों पर स्टाम्प शुल्क अब बढ़ा दिया गया है. सरकार ने भारतीय स्टांप (मध्य प्रदेश संशोधन) विधेयक 2025 के तहत कई कागजी प्रोसेस पर लगने वाला शुल्क को 100 फीसदी से लेकर 400 फीसदी तक बढ़ा दिया है. हालांकि इस फैसले का कांग्रेस ने जमकर विरोध किया और कहा कि इससे जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा. तो वहीं सरकार का कहना है कि यह शुल्क विकास के लिए जरूरी है. इसमें कुछ वर्गों को राहत भी दी गई है

अब शपथ पत्र पर 50 रुपये के बजाय 200 रुपये और संपत्ति खरीद के एग्रीमेंट पर 1000 के बदले 5000 रुपये का स्टाम्प लगेगा. इतना ही नहीं रजिस्ट्री अधिनियम में बदलाव किया गया है. इसके बाद अब होम लोन, कृषि ऋण खत्म होने पर बैंक को दस्तावेज ऑनलाइन भेजने की जिम्मेदारी दी गई है. इसके बाद अब पक्षकार को अब रजिस्ट्री दोबारा कराने की जरूरत नहीं होगी. अब पूरी प्रोसेस ई-फाइलिंग के जरिए की जाएगी. इसके लिए रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1908 की धारा 17 में बदलाव कर डीगंज की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है
================
=टीम अलग नजर=
( 07 अगस्त 2025 गुरुवार )

🚩 कवच अभेद विप्र गुर पूजा । एहि सम विजय उपाय न दूजा ।।🚩 जगद्गुरु शंकाराचार्य श्री सदानंद जी महाराज --== परमहंसी गंगा आश्...
07/08/2025

🚩 कवच अभेद विप्र गुर पूजा । एहि सम विजय उपाय न दूजा ।।
🚩 जगद्गुरु शंकाराचार्य श्री सदानंद जी महाराज --
== परमहंसी गंगा आश्रम, श्रीधाम, मे चतुर्मास्य प्रवचन श्रंखला ---
================================
म प्र के नरसिंहपुर जिले की तहसील गोटेगांव ( श्रीधाम ) के परमहँसी गंगा आश्रम झोतेश्वर मे स्थिति ब्रह्मलीन पूज्य जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी सरस्वती महाराज की तपस्थली मे जारी चतुर्मास्य स्थल पर बीते दिवस कथा प्रवचन मे पूज्य जगतगुरु शंकराचार्य द्वारका शारदापीठाधीश्वर सदानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा कि ये - कैकयी के वरदान मांगने पर दशरथ जी के पास कोई उपाय नहीं है राम जी संकेत समझ गए एक *बुद्धि* होती है, एक विवेक होता है, राम ने विवेक का प्रयोग किया, और कहा मैं पिता की आज्ञा का पालन करूंगा । एक वृक्ष पर दो हैं पक्षी, एक भोगे एक रहे अलक्षी ।

अर्थात् हम अज्ञान से जो अपने को देह मान रहे हैं, उसे दूर करना है, वही राम जी ने *विवेक से समझकर निर्णय लिया । हमारे अंदर अपूर्व ज्ञान है वह श्रद्धा-भक्ति-विश्वास और गुरु के द्वारा प्रकाशित होती है ।
जड़ चेतन गुन दोषमय बिस्व कीन्ह करतार ।
संत हंस गुन गहहिं पय परिहरि बारि बिकार ।।

प्रभु श्रीराम जी कौशल्या के पास गये और कहा माताजी में आसन पर क्या बैठूँ मुझे दंडकारण्य वन* जाना है । क्यों ? तुम्हारा राज्याभिषेक है । श्रीराम ने कहा, नहीं मुझे पिता की आज्ञानुसार अब वन को जाना है

पिताँ दीन्ह मोहि कानन राजू । जहँ सब भाँति मोर बड़ काजू ।।

वचन विनीत मधुर रघुवर के । सर सम लगे मातु उर करके ।।

राम के विनीत वचन भी कौशल्या को बाण के समान लगे वह मूर्छित हो गई । राम जी ने बहुत समझाया कौशल्या ने कहा इससे अच्छा या तो तू मेरे अंदर से जन्म ना लेता या मैं बांझ रह जाती । उसी समय लक्ष्मण जी आए, कहा मैं अपने बाण से सब कुछ नष्ट कर दूंगा । 'बहुत संवाद है' अंत में माँ ने समझ लिया कि यह नहीं मानेंगे वन जाएंगे श्रीराम ने कहा मेरे पिता देव तुल्य हैं, मैं उनकी आज्ञा नहीं टाल सकता, क्योंकि माता-पिता की आज्ञा का पालन करना चाहिए, फिर मुझे तो माता-पिता दोनों की आज्ञा है ।

मैं प्रतिज्ञा पूरी करके आऊंगा और आपकी हर आज्ञा का पालन करूँगा । लक्ष्मण के क्रोध को देखकर राम ने कहा यह क्रोध का समय नहीं है । जो प्राप्त है उसका उल्लंघन देवता भी नहीं कर सकते, कौशल्या ने कहा यहां रहूंगी तो तुम्हारे बिना जल जाऊंगी । मैं तुम्हारे साथ पीछे-पीछे चलूंगी । राम ने कहा सेवा ही स्त्री का सनातन धर्म है आप उनकी सेवा करें । पत्नी के बिना पति धर्मानुष्ठान नहीं कर सकता, पति पत्नी के बिना पाप कर सकता है, पर पुण्यार्जन नहीं कर सकता है । कौशल्या ने तिलक लगाकर सर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया तुम जिस धर्म का पालन करने जा रहे हो वह धर्म तुम्हारी रक्षा करे, सकुशल लौट कर आना ।

कवच अभेद विप्र गुर पूजा । एहि सम विजय उपाय न दूजा ।।

तुमने अपने गुरु वशिष्ठ विश्वामित्र आदि की सेवा कर अस्त्र-शस्त्रादि प्राप्त किये हैं उनका समय-समय पर उपयोग कर अपनी रक्षा करते हुए सकुशल लौटना ।
राम जी सीता जी के महल की ओर गये, सीता जी को यही पता था कि राज्याभिषेक के लिए लेने आ रहे हैं । राम ने नीचे सर करके महल में प्रवेश किया सीता का हृदय काँप गया, कहा आज क्या बात है ? भगवान श्रीराम ने माता सीता से कहा कि माता कैकयी ने अपने दो वरदान पिता श्री से मांग लिए हैं पहला भारत का राज्याभिषेक और दूसरा मेरा वनवास १४ वर्ष तक । तुम अपने माता-पिता, भरत आदि को अपनी किसी भी बात से कस्ट मत पहुंचाना, सीता जी ने कहा आप कैसी बात कर रहे हैं ?

माता-पिता, सास ससुर, भाई बहन सब अपने भाग्य को भोगते हैं, पर पत्नी तो पति के अधीन है उसका अर्थात् पत्नी पति का ही भाग्य भोगती है । आपको आज्ञा हुई तो मुझे भी अपने आप आज्ञा हो गई मैं भी चलूंगी । राम जी ने कहा कोमल चरणों से वन में कैसे चलोगी ? कहा आप कैसे चलेंगे वैसे ही मैं चलूंगी, क्या आप रामायण झूठी कर देंगे ? मेरी माता ने रामायण में बताया था की सीता भी राम के साथ वन गयी थी यह बचपन में मैंने अपनी मां से रामायण में सुना है । आप क्या समझे कहना होगा राम अनादि अनूप हैं ।

राम ने सीता को विकल देखकर कहा मैं तुम्हें ले तो नहीं जाना चाहता था, पर तुम्हारे दुःख को देख नहीं सकता अर्थात तुम भी चलो । लक्ष्मण जी यह वार्तालाप सुनकर समझ गये कि मुझे नहीं ले जा रहे हैं, कहा मैं भी चलूंगा राम के बहुत समझाने पर भी लक्ष्मण नहीं माने । राम ने कहा अपनी मां सुमित्रा को प्रणाम कर सभी सुहृदों से मिलकर आओ । सुमित्रा जी ने कहा राम वन में जा रहे हैं तो तुम्हारा महल में क्या काम है । वशिष्ठ जी सुयोज्ञ गुरु पुत्र को बुलाते हैं, वह और गुरु माता वस्त्र आदि देते हैं । फिर अगस्त्य जी और ब्राह्मणों को और दीन-दुखियों को अपने खजाने खोल दिए और सब बांट दिया । दान और दया में अंतर है -
दातव्यमिति यद्दानं दीयतेऽनुपकारिणे ।
देशे काले च पात्रे च तद्दानं सात्त्विकं स्मृतम् ।।
=========================
=टीम अलग नजर=
( 07 अगस्त 2025 गुरुवार )

⬛ लाड़ली बहनों के खाते में आज आएगा रक्षाबंधन शगुन और 27वीं किस्त का पैसा, ⬛ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे ट...
07/08/2025

⬛ लाड़ली बहनों के खाते में आज आएगा रक्षाबंधन शगुन और 27वीं किस्त का पैसा,
⬛ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे ट्रांसफर,
================================
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 27वीं किस्त जारी करेंगे। लाडली बहना योजना की 1.26 करोड़ लाभार्थियों को रक्षा बंधन गिफ्ट के रूप में गुरुवार (7 अगस्त 2025) को उनके बैंक खातों में 250 रुपये मिलेंगे, जिसे उन्होंने “भाई के प्यार का छोटा सा प्रतीक” बताया। सीएम मोहन यादव ने X पर पोस्ट कर जानकारी दी है कि आज प्रदेश की 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों को ₹1250 के साथ ₹250 की रक्षाबंधन की शगुन की भी राशि अंतरित करने का सौभाग्य प्राप्त होगा

लाड़ली बहना योजना की 27वीं किस्त की राशि नरसिंहगढ़, जिला राजगढ़ से डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT) मोड के जरिए ट्रांसफर की जाएगी
================
=टीम अलग नजर=
( 07 अगस्त 2025 गुरुवार )
CM Madhya Pradesh

⬛ महाविद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं एवं छात्रों की  समस्याओं के निराकरण के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा गया,===============...
06/08/2025

⬛ महाविद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं एवं छात्रों की समस्याओं के निराकरण के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा गया,
================================
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन होने के नाते छात्रहित, राष्ट्रहित एवं समाज हित में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करता आ रहा है।
आज अभाविप नरसिंहपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा महाविद्यालय में व्याप्त अनियमिताओ को लेकर प्राचार्य महोदय को ज्ञापन सौंपा गया।
--- - ज्ञापन में-
============
1. अंतिम वर्ष के छात्रों के घोषित परिणाम में हुई त्रुटियों को यथाशीघ्र ठीक किया जाए।
2. परिसर में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कर महिला सुरक्षाकर्मियों की नियुक्ति की जाए।
3. फिजिकल एजुकेशन विभाग में छात्राओं के खेल कूद के उचित प्रबंधन कर एक महिला कोच की नियुक्ति की जाए।
4. परिसर की साफ सफाई अनिवार्य रूप से रोज कराया जाए जिससे कि महाविद्यालय में एक सकारात्मक माहौल बना रहे।
5. कैंटीन को पुनः व्यवस्थित कर वहां स्वच्छता व बैठक ठीक किया जाए ताकि विद्यार्थी बाहर न जाकर वहीं पौष्टिक आहार ग्रहण कर सकें।
6. प्रथम वर्ष के सभी कक्षाओं का संचालन अनिवार्य व नियमित रूप से की जाए।
7. गर्ल्स कॉमन रूम की मरम्मत करवाकर शीघ्र छात्राओं के लिए खोला जाए

उक्त विषयों को लेकर प्राचार्य महोदय से आग्रह किया गया है कि अगर एक सप्ताह के अंदर इसका निराकरण कराएं, अगर एक सप्ताह के बाद इसका निराकरण नहीं होता है तो अभाविप एक विशाल विरोध प्रदर्शन करेगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की होगी।

इस दौरान अभाविप नरसिंहपुर जिला संगठन मंत्री प्रिंस तिवारी सहित अभाविप कार्यकर्ता और छात्र छात्राएं बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे।
===================
=टीम अलग नजर=
( 06 अगस्त 2025 बुधवार )

⬛ ज्ञानगंगा विद्यापीठ हाई स्कूल नरसिंहपुर के नवनिर्मित भवन का हुआ लोकार्पण,⬛ विद्यालय मे एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत...
06/08/2025

⬛ ज्ञानगंगा विद्यापीठ हाई स्कूल नरसिंहपुर के नवनिर्मित भवन का हुआ लोकार्पण,
⬛ विद्यालय मे एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधरोपण भी किया गया,
================================
नरसिंहपुर नगर की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था ज्ञान गंगाविद्यापीठ हाईस्कूल नरसिंहपुर के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण कार्यक्रम हर्षोल्लास से संपन्न हुआ ।
जिसमे मुख्य अतिथि नीरज महाराज, नगरपालिकाध्यक्ष ने शिक्षाक्षेत्र मे ज्ञानगंगा विद्यापीठ द्वारा अर्जित उपलब्धियों की सराहना करते हुए संस्था सहित अध्ययनरत बच्चों के उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाये और बधाई दी ।

कार्यक्रम अध्यक्ष नंदकिशोर ठाकुर, जिला महामंत्री भाजपा, पूर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत एवं अध्यक्ष ज्ञानगंगा विद्यापीठ हाईस्कूल समिति ने संस्था के छात्र-छात्राओं व अभिभावकों सहित शिक्षक- शिक्षिकाओं की महत्वपूर्ण उपलब्धि को समर्पित करते हुए कहा कि संस्था अपना सर्वोत्कृष्ट योगदान देने के लिए कृतसंकल्पित है ।

मंच पर विशिष्ट अतिथि बृजेंद्र दुबे वरिष्ठ भाजपा नेता, वीरेन्द्र विश्वकर्मा संभागीय अध्यक्ष सोसायटी फॉर प्राइवेट स्कूल डायरेक्टर्स, राजेंद्र सिंह राजपूत जिला अध्यक्ष सोपास संस्था, विकास नेमा संचालक चाणक्य विद्यापीठ की गरिमामयी उपस्तिथि रही ।

विद्यालय मे एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधरोपण भी किया गया ।

सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन संस्था प्राचार्य श्रीमती शकुन सोनी व विद्यालय की अभी तक की यात्रा व उपलब्धियों मे प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सहयोगियों का आभार प्रदर्शन संस्था संस्थापक बसंत कुमार सोनी द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर दिनेश तिवारी, सूरज साहू, शैलेंद्र पटेल, सूरज सोनी, संदीप सोनी सहित बड़ी संख्या मे अभिभावकगण, शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं की उमन्गोल्लासपूर्ण उपस्थिति रही ।
==================
=टीम अलग नजर=
( 06 अगस्त 2025 बुधवार )

⬛ दीनबंधु महिला ग्रुप की अनूठी पहल - कामथ वाचनालय करेली को 100+ प्रतियोगी पुस्तकें और फ्री वाई-फाई की सुविधा,===========...
06/08/2025

⬛ दीनबंधु महिला ग्रुप की अनूठी पहल - कामथ वाचनालय करेली को 100+ प्रतियोगी पुस्तकें और फ्री वाई-फाई की सुविधा,
================================
करेली के हर धार्मिक सामाजिक सांस्कृतिक एवं जन हित कार्यों में अग्रणी संस्था दीनबंधु महिला ग्रुप ने शिक्षा के क्षेत्र में एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कामथ वाचनालय करेली में अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 100 से अधिक उपयोगी बुक्स प्रदान की साथ ही छात्रों के लिए ऑनलाइन अध्ययन हेतु वाचनालय में मुफ्त वाई-फाई सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है, जिससे वाचनालय में कम समय में अधिकाधिक अध्ययन सामग्री उपलब्ध हो सकें यह पहल उन विद्यार्थियों के लिए बेहद मददगार साबित हो रही है, जो सीमित संसाधनों के कारण उचित तैयारी नहीं कर पा रहे थे।

दीनबंधु ग्रुप की महिला सदस्यों ने बच्चों की पढ़ाई में आने वाली छोटी-छोटी दिक्कतों को भी गंभीरता से लिया और मिल बैठकर समाधान निकाला।समाजसेवी एवं नगरपालिका परिषद की उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता नेमा जो इस ग्रुप की अध्यक्ष भी हैं ने सभी विद्यार्थियों से अपील की है कि वे वाचनालय की इन सुविधाओं का अधिकतम लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि करेली का हरि विष्णु कामथ वाचनालय अब सिर्फ एक पठन स्थल नहीं, बल्कि छात्रों की सफलता का केंद्र बनता जा रहा है। वाचनालय प्रबंधन और वहां अध्ययनरत छात्रों ने इस उल्लेखनीय सहयोग के लिए दीनबंधु महिला ग्रुप का हृदय से आभार व्यक्त किया है और आशा जताई कि इस प्रकार के प्रयास आगे भी निरंतर चलते रहें
==========================
=टीम अलग नजर=
( 06 अगस्त 2025 बुधवार )

⬛ माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा ऑर्थोपेडिक्स स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,==================================गाडरवारा में स्थान...
05/08/2025

⬛ माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा ऑर्थोपेडिक्स स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,
==================================
गाडरवारा में स्थानीय महिला मंडल द्वारा ऑर्थोपेडिक्स स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रथम चरण में डाक्टर हर्षल हुरकट, संगीत जैन व सजातीय महिलाओं व पुरुषों ने शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर भगवान महेश की वंदना से किया गया।

इंदौर के युवा ऑर्थो एवं घुटना विशेषज्ञ डॉक्टर हर्षल हुरकट ने अपनी सेवाएं देते हुए रोगियों को उचित चिकित्सीय परामर्श और मार्गदर्शन से लाभान्वित किया । सभी रोगी चिकित्सीय परामर्श से प्रभावित हुए डॉक्टर संगीत जैन द्वारा चरक पॉलीक्लिनिक में स्वास्थ्य शिविर के लिए समस्त सुविधाएं एवं सेवाएं उपलब्ध कराई गई जिसके लिए माहेश्वरी महिला मंडल आभार व्यक्त किया /उल्लेखनीय है कि माहेश्वरी महिला मंडल समय समय पर सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और मानवीय मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध कार्यक्रम समय समय पर आयोजित करती रहती है उसी श्रृंखला में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था

इस अवसर पर महिला मंडल के अलावा माहेश्वरी पुरुष और युवा मंडल के महेश मालपानी अध्यक्ष, नवनीत पलोड, ओम काबरा, अजय काबरा, अशोक मोलासरिया, गिरिराज मालपानी, सुदर्शन पलोड, मधुर मोलासरिया, अनिल मोहता, देवदास, गोकुल काबरा आदि उपस्थित रहे
=======================
=टीम अलग नजर=
( 05 अगस्त 2025 मंगलवार )

⬛ 30 सेकंड में धराली गांव तबाह... ⬛ उत्तरकाशी के धराली गांव में फटा बादल, ⬛ 50 लोग लापता और 4 की मौत,===================...
05/08/2025

⬛ 30 सेकंड में धराली गांव तबाह...
⬛ उत्तरकाशी के धराली गांव में फटा बादल,
⬛ 50 लोग लापता और 4 की मौत,
================================
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से बड़ा हादसा हुआ है. गंगोत्री धाम और मुखवा के पास स्थित धराली गांव में मंगलवार को बादल फटने से एक नाला उफान पर आ गया. नाले का पानी बहुत तेज़ी से पहाड़ों से निचले इलाकों की तरफ बहकर आया, जिससे कई घर पूरी तरह तबाह हो गए हैं उत्तरकाशी के डीएम प्रशांत आर्य ने बताया कि हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो गई है और संपत्ति को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है बादल फटने के बाद इलाके में 50 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं

उत्तरकाशी के हर्षिल क्षेत्रान्तर्गत धराली में अचानक आये सैलाब से सारा धराली बाजार बाढ़ की चपेट में आ गया जिसमें कई लोगों के हताहत होने की आशंका है मौके की गंभीरता को देखते हुए SDRF की रेस्क्यू टीमों को मौके के लिए रवाना किया SDRF की कुल 10 टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है पोस्ट गंगोत्री व भटवाड़ी की टीम मौके पर पहुँचकर स्थानीय प्रशासन, पुलिस व बचाव इकाइयों के साथ मिलकर राहत एवं बचाव कार्य मे जूटी हुई है जॉलीग्रांट से 50 जवानों को इन टीमों को ब्रीफ कर आवश्यक उपकरणों जैसे विक्टिम लोकेटिंग कैमरा, थर्मल इमेजिंग कैमरा, कटिंग टूल्स, आर.आर.सॉ, रोटरी हैमर ड्रिल, डायमंड टिप चैन सॉ, पोर्टबल जेनरेटर, मेडिकल ऐडस व सैटेलाइट फ़ोन जैसी ज़रूरी उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना किया गया इसके साथ ही ढालवाला, चिन्यालीसौड़ व उजेली(उत्तरकाशी) से भी SDRF रेस्क्यू टीमें मौके के लिए रवाना हो चुकी है
================
=टीम अलग नजर=
( 05 अगस्त 2025 मंगलवार )

Address

295, Sindhi Colony, Krishna Ward, Station Ganj
Narsimhapur
487001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Alag Najar "अलग नज़र " posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Alag Najar "अलग नज़र ":

Share

Category