
08/08/2025
⬛ नरसिंहपुर कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया,
⬛ कलेक्टर ने स्कूल और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में विद्यार्थी और नागरिकों से संवाद किया,
================================
कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने गुरूवार को नरसिंहपुर विकासखंड के ग्राम धमना और नयागांव में स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर विद्यार्थियों और नागरिकों से संवाद किया। उन्होंने इस दौरान स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र और स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्थाओं के संबंध में अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीपी भनारिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री राधेश्याम वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी और जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी- कर्मचारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्रीमती पटले ने शासकीय हाई स्कूल धमना में विद्यार्थियों से संवाद किया। उन्होंने विद्यार्थियों से उनकी रूचि अनुसार आगे की पढ़ाई के लिए विषयों के बारे में जानकारी ली। विद्यार्थियों ने विज्ञान, गणित और कला संकाय में प्रवेश लेने की बात कही। विद्यार्थियों ने प्लंबिंग आईटी क्षेत्र में भी अपनी रूचि जाहिर की। कलेक्टर श्रीमती पटले ने विद्यार्थियों से प्लंबिंग और आईटी के क्षेत्र में रोजगार की उपलब्धता और अवसर के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि व्यावसायिक विषयों की पढ़ाई करने पर उनकी आवश्यकताओं और मांग के बारे में भी जानकारी लेना जरूरी होता है, जिससे रोजगार सफल रूप से स्थापित हो सके। उन्होंने इस दौरान विद्यार्थियों को मार्केटिंग व्यवस्था, आत्मनिर्भरता, स्वतंत्रता, आवश्यकता, वाक क्षमता विकसित करने आदि के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिए कि विद्यार्थियों को उनके विषय चयन में अनिवार्य रूप से मार्गदर्शन दें। कलेक्टर श्रीमती पटले द्वारा विद्यार्थियों से उनके प्रमुख विषयों के बारे में जानकारी ली गई। विद्यार्थियों ने बताया कि उन्हें अर्थशास्त्र, लोक प्रशासन, विज्ञान एवं गणित पढ़ने में रूचि है।
कलेक्टर श्रीमती पटले ने इस दौरान विद्यार्थियों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दिए और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। उन्होंने विद्यार्थियों को सलाह दी कि अपने समय का हमेशा सदुपयोग करें। नियमित रूप से अपना ज्ञानार्जन करें। अपने लक्ष्य को केन्द्रित करते हुए खूब मेहनत कर उसे प्राप्त करें। कलेक्टर ने प्राथमिक शाला धमना और हाई स्कूल नयागांव का निरीक्षण कर संवाद किया। उन्होंने प्राथमिक स्कूल धमना में किचिन शेड का निरीक्षण कर किचिन शेड को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्राथमिक स्कूल धमना में विद्यार्थियों और शिक्षकों की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन तथा विद्यार्थियों की पढ़ाई एवं पाठ्यपुस्तक वितरण आदि के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर श्रीमती पटले ने आंगनबाड़ी केन्द्र धमना का निरीक्षण कर बच्चों की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए। बच्चों को नियमित रूप से मेन्यू के आधार पर भोजन व नाश्ता देने को कहा। दीवार लेखन करने को कहा। आंगनबाड़ी केन्द्र में भोजन व नाश्ता वितरण करने वाली दुर्गा स्वसहायता समूह के कार्यों के संबंध में जानकारी ली। बच्चों का वजन, स्वास्थ्य परीक्षण नियमित रूप से कराने को कहा। बच्चों को मिलने वाली विटामिन- ए के संबंध में जानकारी ली। गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को नियमित रूप से पोषण आहार वितरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो गर्भवती व धात्री महिलाएं आंगनबाड़ी केन्द्र आने में असमर्थ हों, उनके घरों तक पोषण आहार का वितरण करें। कलेक्टर श्रीमती पटले ने आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों की खेल सामग्री और उनके खेलकूद गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर श्रीमती पटले ने इस दौरान निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्र धमना का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी केन्द्र के नवीन भवन का निर्माण गुणवत्तापूर्वक निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन में व्यय राशि का मूल्यांकन करने को कहा, जिससे आंगनबाड़ी भवन निर्माण की आवश्यकता हेतु राशि जारी की जा सके।
कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धमना का निरीक्षण किया। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों का पंजीयन और दवाई वितरण की स्थिति के संबंध में जानकारी ली। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अंतर्गत दर्ज गर्भवती व धात्री महिलाओं का पंजीयन एवं टीकाकरण नियमित रूप से करने को कहा। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भंडारण कक्ष का निरीक्षण किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में दवाईयों की डिमांड के अनुसार मांग पत्र भेजने के निर्देश दिए। गर्भवती महिलाओं को वितरित की जाने वाली आयरन की गोलियों की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर श्रीमती पटले ने इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक कक्ष, इंजेक्शन कक्ष, जांच परीक्षण कक्ष, भंडारण कक्ष, प्रसूति कक्ष, वार्ड, पैथोलॉजी कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचे मरीजों और उनके परिजनों से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के द्वारा मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
====================
=टीम अलग नजर=
( 08 अगस्त 2025 शुक्रवार )
Collector Narsinghpur