04/07/2023
मेरा मन, मेरा विचार, मामला वायरल वीडियो
नरसिंहपुर पुलिस कप्तान अमित कुमार द्वारा अपराधों के खिलाफ जिले में चलाई जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाही वाकई में सराहनीय है और जिले में अपराधों में कहीं ना कहीं गिरावट भी आ रही है लेकिन गोटेगांव थाना अंतर्गत इस वायरल वीडियो मामले में जो पुलिस कप्तान ने वीडियो को देखने के उपरांत तुरंत संज्ञान लेते हुए उप निरीक्षक अनिल अजमेरिया उप निरीक्षक संजय सूर्यवंशी एवं आरक्षक नीरज डेहरिया को मामले में प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए तत्काल निलंबित कर पुलिस लाइन संवद्ध करने की कार्यवाही की,वह सराहनीय है क्योंकि वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता हैकि एक महिला के साथ इस तरीके से अमानवीय गाड़ी में बैठे पुलिस वालों का चेहरा नजर आता है मेरा अन्य साथियों से यही आग्रह हैकि इस मामले में दोनों पहलू देखे जाए तो मानवता के हिसाब से गाड़ी रोककर पुलिस द्वारा महिला को समझाया जा सकता था या फिर रोका जा सकता था और जब बात ये भी आ रही हैं की थाना पास में ही था तो महिला पुलिसकर्मी बुलाई जा सकती तो फिर क्यों नहीं बुलाई, और गाड़ी में बैठे पुलिस कर्मयोग ने आरोपी को फुंव्वारा चौक होते हुए पेट्रोल पंप के रास्ते नरसिंहपुर ले जाने की बजाय गोटेगांव थाना लेकर आना उचित क्यों समझा पहले क्यों नहीं आए, जोकि महिला बार-बार चिल्ला चिल्ला कर कह रही थी आखिर आप लोग मेरे बेटे को कहां ले जा रहे हैं लेकिन पुलिस वालों द्वारा कुछ ना बताने को तैयार नहीं हुए आखिर लाचार महिला क्या करती उसने गाड़ी के सामने आकर गाड़ी रोकने का प्रयास करते हुए चीखने चिल्लाने लगी लेकिन महिला के विरोध करने पर पुलिस वालों द्वारा गाड़ी बढ़ाते हुए ले जाना कहां का न्याय है ऐसे में कहीं ना कहीं पुलिस द्वारा महिला के साथ किए गए अमानवीय व्यवहार पर सवालिया निशान खड़े होना स्वाभाविक है दूसरे पहलू पर आरोपी के पास बरामद माल के अनुसार कार्रवाई होना ही चाहिए फिलहाल यह जांच का विषय है मैं यह नहीं कह रहा हूंकि क्षेत्र में स्मैक पाउडर गांजा अनैतिक कार्य ना हो रहे हो, और ना ही मैंने इस मामले में आरोपी का पक्ष देख रहा हूं, मैंने दूसरा पहलू देखा जोकि एक महिला के साथ इस तरह की घटना घटित होना कहीं ना कहीं मानवता को शर्मसार करता वीडियो में दिखा, यह बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी यह निंदनीय है क्योंकि अब जो बातें सामने आ रही हैंकि पुलिस के साथ वहां पर हमला होने के साथ-साथ मारपीट हो सकती थी लेकिन जो लोग वहां घटनास्थल पर मौजूद थे चश्मदीद उनके द्वारा बताया गयाकि एक महिला के साथ ऐसा व्यवहार होना यह ठीक नहीं है ऐसी कोई भी स्थिति नहीं थीकि इस तरह की घटना हो जाए, लोगों का यह भी कहना हैकि रही बात आरोपी की जो माल उसके पास से बरामद हुआ है उस पर कार्रवाई होना चाहिए इसके अलावा स्थानीय पुलिस की कहीं ना कहीं निष्क्रियता के चलते क्षेत्र में स्मैक गांजा पाउडर जैसे अनैतिक कार्य बेधड़क धड़ल्ले से कुछ तथाकथित लोगों की मिलीभगत से खुलेआम चल रहे हैं कुछ लोग दिन रात थाने में डेरा डालकर पुलिस की सांठगांठ से अपराधों को बढ़ावा देने में समझौता एक्सप्रेस का काम कर रहे है इसीलिए तो स्थानीय पुलिस की जगह नरसिंहपुर पुलिस कार्यवाही कर रही है वो भी औपचारिक तौर पर क्योंकि बड़े-बड़े बागड़ बिल्ला महीना और हफ्ता पहुंचते है तभी तो सीना खोल कर धड़ल्ले से अवैध व्यापार व अपराधियों को बढ़ावा दे रहे हैं पुलिस छोटी कार्रवाई करके अपनी वाहवाही लूटने के नाम पर दिखावा कर रही है कहीं ना कहीं स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होते नजर आ रहे हैं यहां तक की आम नागरिकों का कहना हैकि पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा संपूर्ण जिले में तत्परता के साथ अपराधिक गतिविधियों में रोक लगाए जाने का शानदार प्रयास किया जा रहा है वह वाकई तारीफ के काबिल है परंतु विभागीय अधिकारी कर्मचारियों की कार्यप्रणाली के कारण जैसी पुलिस अधीक्षक महोदय को उम्मीद थी वैसी सफलता हासिल नहीं हो पा रही है महोदय जी ऐसे अधिकारी कर्मचारियों पर आपको लगाम लगाना पड़ेगी तभी आपका यह अभियान सफल हो पाएगा क्योंकि गोटेगांव पुलिस थाने में कुछ तथाकथित दलालों के इशारों पर हर मामले में लेनदेन किया जाता है क्योंकि इन दलालों को दल्ला गिरी करने में अच्छा खासा हिस्सा मिलता है इससे ऐसा एहसास होता हैकि पुलिस नहीं ये दलाल ही पुलिस थाना चला रहे है संपूर्ण क्षेत्र में इन दलालों की दल्लागिरी का चर्चा हर जगह जन चर्चा का विषय बना हुआ है ऐसी स्थिति में जिले में अपराधिक गतिविधियों में लगातार सक्रियता के साथ कमी लाने वाले पुलिस कप्तान महोदय जी को गोटेगांव थाने में चल रही तथाकथित गतिविधियों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, मैं एक बार फिर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार की कार्यवाही के लिए धन्यवाद ज्ञापित करूंगा,कि उन्होंने इस बायरल वीडियो का दूसरा पहलू देखा और महिला की पीड़ा को समझते हुए कार्यवाही की जोकि सराहनीय है विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से खबर यह भी हैकि इस मामले में भी लेनदेन की बात सामने आ रही है और इसके अलावा कुछ दिनों पूर्व हुई 9 लाख वाली लूट की घटना में भी कुछ लोगों को पैसे लेकर छोड़ा गया था परंतु लूट की घटना के मुख्य आरोपी सीसी कैमरा की फुटेज स्पष्ट नजर आने के उपरांत भी आज तक गिरफ्तार नहीं किए गए आखिर यह गोरखधंधा कब तक चलता रहेगा ऐसे में जनसेवा देशभक्ति का नारा देने वाली पुलिस विभाग पर जनता जनार्दन का विश्वास कैसे कायम रहेगा यह एक सोचनीय प्रश्न है अगर इसका समाधान निकालना है तो पुलिस को अपनी कार्यप्रणाली बदल कर दल्ला गिरी करने वालों से सांठगांठ बंद करना होगी आशा हैकि जिले भर में नशे के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा !
मैं किसी पर आरोप-प्रत्यारोप नहीं लगा रहा हूं और ना ही मुझे सोशल मीडिया पर ज्यादा नेतागिरी टीका-टिप्पणी करने की आदत है लेकिन मुझे जो अच्छा लगा मैंने वह, नारी के सम्मान में लिखा, इसके अलावा आप सभी प्यारे स्नेह आशीर्वाद मार्गदर्शन बनाए रखने की अपेक्षा करता हूं ताकि जनहित के लिए हमेशा आवाज उठाता रहूं
खराब लगे तो विरोध करना, अच्छा लगे तो महिला के सम्मान में शेयर जरूर करना
✒️आशीष साहू✒️
📰दैनिक अखबार मध्यप्रदेश समाचार टाइम्स नरसिंहपुर📰