Daily Post

Daily Post (अंकुर ग्रोवर रिपोर्ट ) आपकी आवाज को बुलन्द करे आपके इस प्लेटफॉर्म पर mob.no.9034433875
(5)

हरियाणा में ''हरिजन'' और ''गिरिजन'' शब्दों के प्रयोग पर रोक, सरकार ने सभी विभागों को दिए निर्देश  चंडीगढ़ : हरियाणा सरका...
14/01/2026

हरियाणा में ''हरिजन'' और ''गिरिजन'' शब्दों के प्रयोग पर रोक, सरकार ने सभी विभागों को दिए निर्देश

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित जनजातियों के संदर्भ में सरकारी पत्राचार और अन्य आधिकारिक कार्यों में' हरिजन' और ' गिरिजन' जैसे शब्दों का प्रयोग न करने के निर्देश दिए हैं।

इन निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि भारत के संविधान में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए इन शब्दों का प्रयोग नहीं किया गया है और सभी आधिकारिक कार्यों में केवल संविधान में वर्णित #अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति शब्दावली का ही उपयोग किया जाना चाहिए।
सरकार के संज्ञान में आया है कि पूर्व में जारी निर्देशों के बावजूद कुछ #विभागों द्वारा अब भी हरिजन और गिरिजन शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है। सरकार ने सभी विभागों को केंद्र सरकार के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने और सभी आधिकारिक मामलों में इन शब्दों का तत्काल प्रभाव से प्रयोग बंद करने के निर्देश दिए हैं। #

पोते ने की दादा दादी की ह.त्या, डबल म.र्ड.र में 6 घंटे में पुलिस ने पकड़ा ह.त्यारा, 15 लाख लोन के वापिस मांग रहे थे दादा...
13/01/2026

पोते ने की दादा दादी की ह.त्या, डबल म.र्ड.र में 6 घंटे में पुलिस ने पकड़ा ह.त्यारा, 15 लाख लोन के वापिस मांग रहे थे दादा, बाबा बना पोता दादा के घर पर बनाना चाहता था मंदिर, जयसिंहपुरा के दो दोस्तों के साथ दिया वारदात को अंजाम, असंध में नंबरदार हरिसिंह और पत्नी का घर में मिली थी हाथ पैर बंधी ला.श, दादा बोले रविंदर बचा लें वहीं मुंह ढाककर कर दबा रहा था ग.ला

13/01/2026

नरवाना के रेलवे स्टेशन के पास डाकखाना वाली गली में डाकखाना घर के बिल्कुल सामने वाली गली के नुक्कड़ पर यह दो भैंस जिस किसी भाई की हो वहां से ले जाए वहां के स्थानीय लोगों ने सूचना दी है कि काफी देर से यह दो भैंस हमने यहां बंद रखी है जिस किसी की भी हो सूचना मिलते ले जाए

भाजपा सरकार में नकारेपन के कारण हरियाणा के युवाओं को निगलता नशे का नासूर : रणदीप सुरजेवाला जनता के दुख-सुख और पीड़ा सांझ...
12/01/2026

भाजपा सरकार में नकारेपन के कारण हरियाणा के युवाओं को निगलता नशे का नासूर : रणदीप सुरजेवाला

जनता के दुख-सुख और पीड़ा सांझा करना ही मानवता की सच्ची पहचान!

नरवाना के विभिन्न गांवों और शहर के सामाजिक कार्यक्रमों में पहुंचे रणदीप सुरजेवाला!

नरवाना,12 जनवरी 2026
कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा सरकार में नकारेपन के कारण हरियाणा के युवाओं को "नशे का नासूर" निगल रहा है। हरियाणा में हर तरफ फैल चुके 'नशे का जानलेवा जहर' दिन पर दिन भयानक होता जा रहा है, अखबार की सुर्खियां तक सिहरन भर देने वाली हैं।
कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला सोमवार को नरवाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों और शहर में सामाजिक कार्यक्रम में पहुंचें। सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा के युवाओं को पहले गोलियों का घोल बनाकर नशे की लत, फ़िर इंजेक्शन से नशे को नसों में उतरने की खतरनाक हद, मेडिकल नशे का ओवरडोज मौत के मुंह में धकेल रहा है। इंजेक्शन से नशा लेने का खौफनाक अंजाम ही है कि युवाओं की नसें तक ब्लॉक हो जाती हैं और हाथ-पांव गलने लगते हैं। यहां तक की नशे के लिए एक ही इंजेक्शन कई युवकों के इस्तेमाल में लेने से काला पीलिया और HIV जैसी गंभीर बीमारियां भी फैल रही हैं।

सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बीते सालों में हरियाणा के अधिकतर युवाओं की मौत नशे के ओवरडोज से हुई है। नशाग्रस्त हजारों युवा नशा मुक्ति केंदों में इलाज के लिए पहुंचे, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में इलाज के साधन न होने के कारण भर्ती ही नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि हालत इतने खतरनाक हैं कि जिस उम्र में बच्चों के हाथों में किताबें और आंखों में कामयाबी के सपने होने चाहिए, उस उम्र में खुद ही खुद को ही नशे का इंजेक्शन लगा रहे हैं। स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे भी अब नशाखोरी की गिरफ्त में आ चुके हैं, बीड़ी-सिगरेट से शुरू होकर अफीम, स्मैक और इंजेक्शन तक पहुंचती नशे की लत बच्चों की जिंदगी तबाह कर रही है। 15 से 25 साल की आयु वर्ग के बच्चे सबसे ज्यादा नशे की लत का शिकार हो रहे हैं। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले पिछड़े इलाकों के बच्चे तो सबसे ज्यादा चपेट में हैं । रोजाना ₹2500 से ₹3000 तक नशाखोरी में खर्च कर रहे हैं और नशे की लत पूरी करने को चोरी और अपराध के दलदल में भी धंसते जा रहे हैं। सुरजेवाला ने कहा कि नशे की महामारी और अपराध के घोर अंधकार में हरियाणा की पूरी नस्ल ही बर्बाद होती जा रही है, मगर भाजपा की सरकार झूठ और लूट के हथियार से सिर्फ 'सत्ता की फसल' काटने में ही व्यस्त है।

कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला सोमवार सुबह नरवाना विधानसभा के गांव गढ़ी पहुंचे वहां ध्यानचंद नंबरदार की शोक सभा में शिरकत कर उनके परिवार को सांत्वना दी। इसके बाद सांसद रणदीप सुरजेवाला क्षेत्र के गांव धमतान साहिब पहुंचे। वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं से मिल कुशलक्षेम जाना।
इसके बाद गांव धमतान साहिब और गांव लोन में कई जगह कार्यकर्ताओं के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। इसके बाद वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला नरवाना शहर में अपने कार्यकर्ता लीलू ढ़ाकल के पुत्र के विवाहोत्सव कार्यक्रम में शुभकामनाएं देने पहुंचें।

नरवाना पहुंचे रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जनता के दुख-सुख और पीड़ा सांझा करना ही मानवता की सच्ची पहचान है। सुरजेवाला ने कहा कि इलाके के कार्यकर्ताओं के साथ सुरजेवाला परिवार का पीढ़ीयों से नाता रहा है। और कार्यकर्ताओं ने दशकों से हर परिस्थिति में सुरजेवाला परिवार और कांग्रेस पार्टी का साथ दिया है। उन्होंने कहा कि सुरजेवाला परिवार ने कार्यकर्ताओं को सदैव अपने परिवार का अंग माना है। और कार्यकर्ताओं के साथ इस अटूट बंधन को सदैव सर्वोपरि रखा है। कार्यकर्ताओं का अपनापन,समर्पण और सदैव साथ सहयोग देने की भावना उन्हें राजनीति ही नहीं बल्कि जीवन में भी हर संघर्ष का डटकर मुकाबला करने की प्रेरणा देती है।

इस दौरे पर उनके साथ वरिष्ठ नेता बृजेंद्र सुरजेवाला, जगरूप सुरजेवाला, हरियाणा कृषक समाज प्रदेशाध्यक्ष ईश्वर नैन दनोदा, एस. सी. सैल जींद जिलाध्यक्ष सतबीर दबलैन, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य कैलाश सिंगला, नगर परिषद के पूर्व चैयरमैन भारतभूषण गर्ग, पूर्व सरपंच देवेंद्र सिंह मंटा रसीदां, राजू एमसी, कर्मबीर सैनी, सुरेंद्र कान्हाखेड़ा, मोहन सिंह सरपंच, छन्ना राम सैनी, सुभाष खरल, युवा कांग्रेस हलका अध्यक्ष अभिषेक नैन कान्हाखेड़ा, धौला नैन, संजीव धमतान समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

12/01/2026

डिग्री लेने गई लड़*की ने न*हर में क्यों मा*री छ*लांग डीएसपी कमलdeep राणा ने किया खुलासा

बड़े भाई अमित मुवाल को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आज आप स्वस्थ है ठीक है और वाहेगुरु जी संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज आप...
12/01/2026

बड़े भाई अमित मुवाल को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आज आप स्वस्थ है ठीक है और वाहेगुरु जी संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज आपको हमेशा स्वस्थ और खुश रखे।

मध्यप्रदेश के रीवा में जातिगत भेदभाव की अमान*वीय घटना सामने आई जहां रोहित यादव ने आरोप लगाया कि दीपक पांडे नाम के युवक न...
12/01/2026

मध्यप्रदेश के रीवा में जातिगत भेदभाव की अमान*वीय घटना सामने आई जहां रोहित यादव ने आरोप लगाया कि दीपक पांडे नाम के युवक ने उसे पी*टा, गालियां दी और सात साल से रखी हुई चोटी काट दी. थाने में गया तो पुलिस ने कहा- डस्टबिन में डाल दो!

11/01/2026

22 जनवरी को लेकर सभी ध्यान दें। संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई जाएगी नरवाना डॉक्टर बी आर अंबेडकर भवन में

11/01/2026

दलित लड़की की ला*श मिली! परिजनों नए ह*त्या के आ*रोप लगाए!

09/01/2026

अभी दो भाइयों ने बताया CSC सेंटर वाले मजदूरी कॉपी वाले फॉर्म भरने (अप्लाई) कराने की मोटी रकम वसूल कर रहे हैं। जोकि असंवैधानिक है। अगर आपके साथ कुछ ऐसा हो रहा है तो उसके बारे में हमें जरूर बताएं। उसका पर्दाफाश हम करेंगे

Address

Punjabi Chowk Narwana
Narwana
126116

Telephone

+919034433875

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Daily Post posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share