Daily Post

Daily Post (अंकुर ग्रोवर रिपोर्ट ) आपकी आवाज को बुलन्द करे आपके इस प्लेटफॉर्म पर mob.no.9034433875
(5)

संविधान दिवस पर जनता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेलरखा में संविधान निर्माण प्रकिया पर डॉक्यूमेंट्री दिखाई जनता वरिष्ठ माध्...
26/11/2025

संविधान दिवस पर जनता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेलरखा में संविधान निर्माण प्रकिया पर डॉक्यूमेंट्री दिखाई

जनता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेलरखा में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों को संविधान निर्माण प्रकिया पर डॉक्यूमेंट्री दिखाई । पूरा विद्यालय परिसर विद्यार्थियों के उत्साह, ऊर्जा और जागरूकता से सराबोर दिखाई दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय संविधान की महत्ता, उसके मूल सिद्धांतों, अधिकारों तथा कर्तव्यों के प्रति संवेदनशील बनाना था।

प्रधानाचार्या सुनीता मोर ने संविधान दिवस का महत्व बताते हुए कहा—
“संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि भारत की आत्मा है। यह समानता, स्वतंत्रता, न्याय और बंधुत्व का आधार है। आज की पीढ़ी को संविधान का ज्ञान होना इसलिए आवश्यक है क्योंकि वही आने वाले भारत की दिशा तय करेगी। यदि बच्चे अपने अधिकारों और कर्तव्यों को समझेंगे, तभी वे एक जिम्मेदार नागरिक बन पाएंगे।”

उन्होंने आगे कहा—
“हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को केवल पाठ्य-पुस्तक तक सीमित रखना नहीं, बल्कि उन्हें लोकतांत्रिक मूल्यों, नैतिकता, दायित्व, अनुशासन और देशप्रेम जैसे जीवन–सिद्धांतों से समृद्ध करना है। हर बच्चा समाज की अमूल्य पूँजी है, उसे सही मार्गदर्शन, अवसर और ऊर्जा की आवश्यकता है। विद्यालय सदैव उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।”

संविधान दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को भारतीय संविधान पर आधारित एक विशेष डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई, जिसमें संविधान निर्माण की प्रक्रिया, इसके प्रमुख शिल्पकारों, मौलिक अधिकारों व मौलिक कर्तव्यों, तथा लोकतांत्रिक व्यवस्था की कार्यप्रणाली को आकर्षक और सरल रूप में प्रस्तुत किया गया।
बच्चों ने संविधान सभा की ऐतिहासिक चर्चाओं, डॉ. भीमराव अम्बेडकर के योगदान तथा संविधान के मूल दर्शन के बारे में गहरी रुचि के साथ जानकारी प्राप्त की।

प्रधानाचार्या सुनीता मोर ने डॉक्यूमेंट्री के महत्व पर कहा—
“यह डॉक्यूमेंट्री बच्चों को बताती है कि स्वतंत्र भारत का निर्माण कितनी कठिन परिस्थितियों में हुआ। संविधान हमें न केवल अधिकार देता है, बल्कि जिम्मेदारी भी सौंपता है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे संविधान द्वारा दिए गए अवसरों का सम्मान करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएँ।”

विद्यालय में आयोजित इस प्रेरक कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में जागरूकता, देशभक्ति और संवैधानिक मूल्यों के प्रति सम्मान की भावना को विकसित करना था, जो पूर्णतः सफल रहा। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा—
“हर विद्यार्थी भारत का उज्ज्वल भविष्य है। संविधान का आदर करना, कानून का पालन करना और समाज के प्रति जिम्मेदार होना ही सच्ची नागरिकता है।”

लो जी बांगर Roofon सीमेंट कंपनी की तरफ से भी आज haryana डैली पोस्ट को नोटिस आगया। मामला! कैथल के गांव क़ुतुबपुर के निवासी...
26/11/2025

लो जी बांगर Roofon सीमेंट कंपनी की तरफ से भी आज haryana डैली पोस्ट को नोटिस आगया। मामला! कैथल के गांव क़ुतुबपुर के निवासी ने मेरे चैनल पर आकार बांगर Roofon सीमेंट पर आरोप लगाए थे कि मैने बांगर Roofon सीमेंट के 70 बैग खरीदे अपने मकान बनाने के लिए जोकि मैने 65 बैग घर के लेंटर में ओर 5 बैग दीवारों पर लगाए जोकि की 1 महीने बाद ही सीमेंट जर्जर होकर उतरने लगी और हमें घर का लेंटर गिरने का डर है। ओर हम परिवार में 11 सदस्य हैं सभी डर के माहौल में है कहीं गिर ना जाएं लेंटर। जब इसकी शिकायत Bangur बांगर Roofon सीमेंट कंपनी से की तो इसके कर्मचारियों ने धमकी भरे लहजे में बात की सेकेंड टाइम। ये सारे आरोप पीड़ित विनोद कुमार ने मेरे चैनल के माध्यम से लगाए थे। इसकी एवज में आज मुझे नोटिस दिया गया है वाट्सअप कर के 🤣🤣🤣 ये सही था गुरु

26/11/2025
संविधान दिवस की सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं
26/11/2025

संविधान दिवस की सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं

गऊ सेवा नरवाना  राम जाने रैबारी के पास ज्ञानी का फोन आया कि  शास्त्री नगर दल दल मे  गौ माता फंस गई है मौके पर रामजाने रै...
25/11/2025

गऊ सेवा नरवाना राम जाने रैबारी के पास ज्ञानी का फोन आया कि शास्त्री नगर दल दल मे गौ माता फंस गई है मौके पर रामजाने रैबारी अभिषेक रैबारी पहुंचे अन्य लोगों के सहयोग से गौ माता को दलदल से बाहर निकला सौजन्य राम जाने रायका

अलविदा देओल साहब।🙏🙏🙏🙏
24/11/2025

अलविदा देओल साहब।🙏🙏🙏🙏

🛑 नारवाना की धर्म सिंह कॉलोनी, गली नंबर 08 की गंभीर समस्यापिछले 10 दिनों से गली की खराब हालत के कारण स्कूल जाने वाले बच्...
23/11/2025

🛑 नारवाना की धर्म सिंह कॉलोनी, गली नंबर 08 की गंभीर समस्या

पिछले 10 दिनों से गली की खराब हालत के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों को भारी परेशानी हो रही है। माता-पिता को बच्चों को गली के बाहर तक छोड़कर आना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार जानकारी देने के बावजूद अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है।

निवेदन:
कैबिनेट मंत्री श्री कृष्ण बेदी (हरियाणा सरकार) से विनम्र अनुरोध है कि इस गली की समस्या का जल्द समाधान करवाया जाए, ताकि बच्चों और परिवारों को राहत मिल सके।

📍 पता: गली नंबर 08, धर्म सिंह कॉलोनी, नारवाना

22/11/2025

बिजली का पोल गिरा चपेट मे आए ट्रैंक बाइक

22/11/2025

कैसे मार्केट कमेटी का पूरा तंत्र इन (मिलरो) मिल वालों के साथ मिला हुआ है! ओर किस लेवल पर मिल मालिक 2 नंबर में बाहर का दान अपनी मिल में स्टोर करके कालाबजारी करते हैं। उसका एक वीडियो क्लिप सबूत के साथ इस तंत्र की पोल खोलने के लिए काफी है। Wait &watch

नरवाना में बन रही दो सड़क एक सब्जी मंडी पंजाबी धर्मशाला वाली जिसका मैटीरियल पहली फोटो में देख सकते हो जिसमें नया रोड़ा क...
21/11/2025

नरवाना में बन रही दो सड़क एक सब्जी मंडी पंजाबी धर्मशाला वाली जिसका मैटीरियल पहली फोटो में देख सकते हो जिसमें नया रोड़ा की बजाय टूटी सड़क का डैड मैटीरियल डाल रखा है। दूसरी सड़क बन रही हैं। प्रेम कबआड्डी वाली सड़क जयराम हॉस्पिटल तक जिसमें नया रोड़ा डाला गया है। मतलब नरवाना में कोई कितना भ्रष्टाचार करे। सब चुप है। क्योंकि जनता मूक दर्शक बनी हुई है। शासन प्रशासन को पता है नरवाना की जनता सोई हुईं हैं Krishan Bedi BJP Haryana Nayab Saini

19/11/2025

आज एक बार फिर मुझे बोला गया कि डैली पोस्ट एक बाबा फिर जल धारा पर बैठ रहा है। ओर अपनी वीडियो बनवाने के लिए सभी यूट्यूबर अथवा तथाकथित पत्रकारों को पैसे देने की बात कह रहा है बाबा। और ऐसे बहुत से यूट्यूब पर तथाकथित पत्रकार ऐसा करते हुए आए हैं और आज भी कर रहे हैं।एक बार फिर मैने मना कर दिया। जाते हुए यूट्यूब या तथाकथित पत्रकार बोले देख ले डैली पोस्ट। मैंने बोला ना मतलब ना। आजकल तथाकथित बाबो को भी फेमस होने का भूत चढ़ा हुआ है रिल्स और वीडियो के माध्यम से

राघव चेतन आखरी शर्त के भेंट चढ़ा था। पर इसी राघव चेतन ने खिलजी को महारानी पद्मावती के बारे में बताया था।
19/11/2025

राघव चेतन आखरी शर्त के भेंट चढ़ा था। पर इसी राघव चेतन ने खिलजी को महारानी पद्मावती के बारे में बताया था।

Address

Punjabi Chowk Narwana
Narwana
126116

Telephone

+919034433875

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Daily Post posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share