02/09/2025
कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने गांव बड़नपुर के नायक समाज को दी बड़ी सौगातें
Local India News
गांव बड़नपुर के नायक समाज द्वारा बाबू जी महाराज के जन्मदिन के अवसर पर कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने पूजा-अर्चना की व गांव के नायक समाज की सभी मांगें पूरी की। कुलदीप नायक ने बताया कि गांव में सामुदायिक केन्द्र, नायक चैपाल का नवीनीकरण, गलीया व पानी की व्यवस्था, क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को खेल किट देने, काॅलोनी से शराब ठेका हटाने आदि मांगें मानी। इसके अलावा ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा संबंधित अधिकारियों से जल्द से जल्द समाधान करने को कहा। भाजपा के पिछले कार्यकाल में करोड़ों रूपये की ग्रांट लगवाने बारे शहीद भगत सिंह जनसेवक मंच हरियाणा इकाई बड़नपुर व पूर्व सरपंच जोगिन्द्र श्योकंद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने ज्ञापन दिया। गांव में स्वास्थ्य केन्द्र, नहरी पानी जलघर योजना, सामुदायिक केन्द्र, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की चारदिवारी व सौर ऊर्जा पैनल, अमृत सरोवर योजना आदि के लिए ग्रांट आई हुई है लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों के सुस्त रवैये के कारण काम शुरू नहीं हुए। उन्होंने बताया कि सिर्फ बिजली घर पर कार्य चला हुआ है। पिछले दिनों बरवाला ब्रांच नहर पर निर्माणाधीन पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया था। हरिजन समाज के लोगों ने हरिजन चैपाल के लिए मांग रखी व प्लाट धारक कमेटी मांग रखी कि गांव में 20 प्लाटों की रजिस्ट्री व इंतकाल, गलीया, बिजली पानी की सुविधा व सभी कलोनियां बनाई जाए। इसी तरह संत श्री धन्ना भगत अन्न क्षेत्र कमेटी बड़नपुर विक्रम, लिलु, जगमेल, रामेश्वर, जसवंत ने भी मंत्री से मिलकर निर्माणाधीन मंदिर के लिए ग्रांट की मांग रखी। कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने सभी को आश्वासन दिया कि बड़नपुर गांव वासियों की सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक पृथ्वी नम्बरदार, बलदेव, अमित ढाकल, सुरेश पांचाल, सुरेश दनौदा, नरेश शर्मा, पंच सुनील शर्मा, जोरा सिंह, अनिल, नफे सिंह नायक, सोहन लाल नायक, प्रेम नायक, पंच बलबीर, पंच टीकू, नायक समाज के सभी सदस्यगण व गांव के प्रमुख नागरिक व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।