02/08/2025
*राजेंद्र आजाद को नरवाना खंड शिक्षा अधिकारी नियुक्त किए जाने पर शिक्षा क्षेत्र में खुशी की लहर*
*नरवाना (राहुल हथो):* उपमंडल नरवाना के खंड शिक्षा अधिकारी के रूप में राजेंद्र आजाद की नियुक्ति पर शिक्षा जगत में उत्साह और हर्ष का माहौल देखा गया। कार्यभार संभालने के मौके पर नरवाना के लघु सचिवालय के मुख्य द्वार पर शिक्षा विभाग से जुड़े सैंकड़ों लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। तिलक लगाकर, फूल मालाओं और पुष्पगुच्छ से उन्हें सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत कार्यालय में मां सरस्वती को पुष्प अर्पित कर पूजा-अर्चना के साथ हुई। मंच संचालन व अध्यक्षता प्राचार्य बलजीत गोयत ने की। इस अवसर पर पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. ज्योति श्योकंद, पूर्व उपजिला शिक्षा अधिकारी बलजीत सिंह पूनिया, और खंड शिक्षा अधिकारी कलायत सुरेश नैन सहित अनेक वरिष्ठ शिक्षा अधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। सुरेश नैन ने राजेंद्र आजाद को अपना बड़ा भाई व प्रेरणास्रोत बताया।
पूर्व प्राचार्य और खाप प्रवक्ता किताब सिंह मोर ने शिक्षा के साथ-साथ समाजसेवा व नशा मुक्ति अभियान को लेकर भी उनसे विशेष भूमिका निभाने की अपील की। प्राचार्य मुकेश नैन ने राजेंद्र आजाद के जीवन और शैक्षणिक योगदान का संक्षिप्त परिचय देते हुए उनके कार्यों को “घागर में सागर” की संज्ञा दी।
इस अवसर पर नीमा के अध्यक्ष डॉ. सुशील कौशिक ने संस्था की ओर से प्रशंसा पत्र प्रदान किया। प्राथमिक शिक्षक संघ, मास्टर एसोसिएशन, लेक्चरर एसोसिएशन, ऑफिसर एसोसिएशन, लिपिक संगठन, भारत विकास परिषद, रोटरी क्लब, और एसएमसी प्रधान रोशन लाल समेत अनेक संगठनों ने उन्हें पुष्प भेंट कर शुभकामनाएं दीं।
राजेश टांक, सोमदत्त बेदी, कृष्ण सैनी, महावीर घोड़ेला, प्रेमप्रकाश, अनिल लोहान, राजेंद्र नैन, शिवकरण जांगड़ा, रविंद्र मित्तल, संजीव गर्ग, सुमित शर्मा, डॉ. प्रदीप नैन, सहित कई गणमान्य शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्ता और प्रशासनिक अधिकारी इस समारोह में उपस्थित रहे।
समारोह में ऋषिपाल गुप्ता, राजीव सान्याल, प्रणेता मधोक, गिरीशा गोड, रजनी सान्याल, सुमित्रा, सुशीला कौशिक, जितेंद्र सैनी, मक्खन सिंह, ईश्वर सिंह, सुभाष हालू, श्रवण कुमार सहित नरवाना, उझाना, उचाना खंडों से जुड़े शिक्षा क्षेत्र के अनेक चेहरे मौजूद रहे।
राजेंद्र आजाद ने इस अवसर पर सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे और शिक्षा के क्षेत्र में नरवाना खंड को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए संकल्पबद्ध हैं।