Local India News Narwana

Local India News Narwana LOCAL INDIA NEWS (लोकल इंडिया न्यूज़) खबरें व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें 8684011332

24/09/2025

विज्ञापन कर चलवाने के लिए संपर्क करें 086840 11332 व्हाट्सएप

21/09/2025
दिनांक 25 सितम्बर 2025 (वीरवार) को लायंस क्लब नरवाना द्वारा गाँव शिमला स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में वाटर कू...
20/09/2025

दिनांक 25 सितम्बर 2025 (वीरवार) को लायंस क्लब नरवाना द्वारा गाँव शिमला स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में वाटर कूलर का उद्घाटन किया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लायंस क्लब इंटरनेशनल, डिस्ट्रिक्ट 321-A3 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन विशाल वडेरा पधारेंगे।

क्लब प्रधान लायन सौरभ चौधरी ने बताया कि लायंस क्लब नरवाना समय-समय पर सामाजिक सेवा के कार्य करता रहता है। विद्यार्थियों को स्वच्छ एवं ठंडा पानी उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से यह वाटर कूलर विद्यालय को समर्पित किया जा रहा है, जो निस्संदेह एक सराहनीय कदम है।

विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रश्मी भारद्वाज ने कहा कि विद्यालय में लंबे समय से वाटर कूलर की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। लायंस क्लब के इस सहयोग से विद्यार्थियों को बड़ी सुविधा मिलेगी और उनका पठन-पाठन का वातावरण और भी बेहतर होगा।

अग्रसेन जयंती को लेकर कार्यकारिणी सदस्यों की हुई बैठक, कार्यक्रम को भव्य बनाने को लेकर दिया अंतिम रूप-Local India News N...
20/09/2025

अग्रसेन जयंती को लेकर कार्यकारिणी सदस्यों की हुई बैठक, कार्यक्रम को भव्य बनाने को लेकर दिया अंतिम रूप-

Local India News Narwana

नरवाना
22 सितंबर को शहर में अग्रवाल समाज द्वारा मनाई जाने वाले अग्रसेन जयंती को लेकर कार्यकारिणी सदस्यों की एक विशेष बैठक नप पूर्व प्रधान प्रतिनिधि व प्रधान हंसराज समैण के निवास स्थान पर हुई। बैठक में कार्यक्रम को भव्य मनाए जाने को लेकर अंतिम रूप दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान हंसराज समैन ने की। इसके अलावा कार्यक्रम की रूपरेखा उप प्रधान नरेश जैन व महासचिव मुकेश अग्रवाल ने बताई। उन्होंने बताया कि अग्रसेन जयंती के मौके पर शहर में फाटक के पास बने महाराज अग्रसेन अन्नक्षेत्र में सुबह के समय में हवन व भंडारा लगाया जाएगा। उसके बाद यहीं से ही दोपहर बाद भव्य शोभयाात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा अन्न क्षेत्र से शुरु होकर शहर में मुख्य मार्गों से होती हुई अग्रेसन चौक स्थित सनातन धर्म मंदिर में संपन्न होगी। यात्रा के समापन के बाद चौक पर ही महाराजा अग्रसेन की महाआरती का कार्यक्रम रखा गया है। इसी के साथ भोग व प्रसाद वितरण होगा। संयुक्त सचिव नत्थूराम गोयल व कैशियर अर्जुन गोयल ने बताया कि यात्रा में कई प्रकार की झांकियां जिसमें महाराज अग्रसेन, लव कुश, सैनिक, 18 गौत्र घोड़ों पर सवार, माता लक्ष्मी, एक ईंट एक रूपया, तीन अलग रथ में झांकियों के दर्शन लोगों को करवाए जाएंगे। तैयारियों को लेकर अग्रसेन चौक को बेहतर तरीके से सजा दिया गया है। इस कार्यक्रम शहर की सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं का भी विशेष सहयोग रहेगा, जिनके तोरण द्वारा मुख्य मार्गों पर लगाए गए हैं। इस मौके पर कमेटी में संरक्षक रोहताश सिंगला, प्रधान हंसराज समैण, महासचिव मुकेश अग्रवाल, उप-प्रधान नरेश जैन, कैशियर अर्जुन गोयल, मीडिया प्रभारी हिमांशु गोयल, संयुक्त सचिव नत्थूराम गोयल के अलावा सामाजिक संस्थाओं में श्री दुर्गा मंदिर ट्रस्ट के प्रधान नरेश गोयल, अनिल उर्फ टीना और अन्य सदस्य मौजूद रहे।

भारत विकास परिषद द्वारा  रक्तदान एवं निशुल्क चिकित्सा , कैंप Local India News Narwana शाखा सचिव विक्रम गोयल ने बताया कि ...
19/09/2025

भारत विकास परिषद द्वारा रक्तदान एवं निशुल्क चिकित्सा , कैंप

Local India News Narwana

शाखा सचिव विक्रम गोयल ने बताया कि शाखा नरवाना द्वारा शहर के जैन स्थानक, पतराम नगर नरवाना में,
भारत विकास परिषद नरवाना के सहयोग से,
पारुल हॉस्पिटल टोहाना के स्पेशलिस्ट डॉक्टर मनीष बंसल एवं उनकी टीम द्वारा एक निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप 21 सितंबर दिन रविवार को पतराम नगर, जैन स्थानक में लगाया जा रहा है, इस कैंप में कान, नाक ,गले से संबंधित बीमारियों का निरीक्षण किया जाएगा, तथा कई तरह के टेस्ट, दवाइयां आदि निशुल्क दी जाएगी, इसके साथ-साथ हरियाणा सरकार एवं आयुष्मान भारत के पैनल पर, रजिस्टर्ड इस अस्पताल द्वारा आयुष्मान कार्ड धारक कान के पर्दे का फ्री ऑपरेशन करवा सकते हैं ,परिषद द्वारा लगाए जाने वाले इस कैंप के साथ साथ इसी दिन, इसी जगह पर एक विशाल रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा, तथा इन कैंप का समय सुबह 10:00 से 2:00 बजे तक का रहेगा,

09/09/2025

ब्रेकिंग न्यूज
NDA उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन कुल 452 वोटों के साथ भारत के उपराष्ट्रपति चुने गए

कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने गांव बड़नपुर के नायक समाज को दी बड़ी सौगातेंLocal India News गांव बड़नपुर के नायक समाज द्वारा ...
02/09/2025

कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने गांव बड़नपुर के नायक समाज को दी बड़ी सौगातें

Local India News

गांव बड़नपुर के नायक समाज द्वारा बाबू जी महाराज के जन्मदिन के अवसर पर कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने पूजा-अर्चना की व गांव के नायक समाज की सभी मांगें पूरी की। कुलदीप नायक ने बताया कि गांव में सामुदायिक केन्द्र, नायक चैपाल का नवीनीकरण, गलीया व पानी की व्यवस्था, क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को खेल किट देने, काॅलोनी से शराब ठेका हटाने आदि मांगें मानी। इसके अलावा ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा संबंधित अधिकारियों से जल्द से जल्द समाधान करने को कहा। भाजपा के पिछले कार्यकाल में करोड़ों रूपये की ग्रांट लगवाने बारे शहीद भगत सिंह जनसेवक मंच हरियाणा इकाई बड़नपुर व पूर्व सरपंच जोगिन्द्र श्योकंद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने ज्ञापन दिया। गांव में स्वास्थ्य केन्द्र, नहरी पानी जलघर योजना, सामुदायिक केन्द्र, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की चारदिवारी व सौर ऊर्जा पैनल, अमृत सरोवर योजना आदि के लिए ग्रांट आई हुई है लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों के सुस्त रवैये के कारण काम शुरू नहीं हुए। उन्होंने बताया कि सिर्फ बिजली घर पर कार्य चला हुआ है। पिछले दिनों बरवाला ब्रांच नहर पर निर्माणाधीन पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया था। हरिजन समाज के लोगों ने हरिजन चैपाल के लिए मांग रखी व प्लाट धारक कमेटी मांग रखी कि गांव में 20 प्लाटों की रजिस्ट्री व इंतकाल, गलीया, बिजली पानी की सुविधा व सभी कलोनियां बनाई जाए। इसी तरह संत श्री धन्ना भगत अन्न क्षेत्र कमेटी बड़नपुर विक्रम, लिलु, जगमेल, रामेश्वर, जसवंत ने भी मंत्री से मिलकर निर्माणाधीन मंदिर के लिए ग्रांट की मांग रखी। कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने सभी को आश्वासन दिया कि बड़नपुर गांव वासियों की सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक पृथ्वी नम्बरदार, बलदेव, अमित ढाकल, सुरेश पांचाल, सुरेश दनौदा, नरेश शर्मा, पंच सुनील शर्मा, जोरा सिंह, अनिल, नफे सिंह नायक, सोहन लाल नायक, प्रेम नायक, पंच बलबीर, पंच टीकू, नायक समाज के सभी सदस्यगण व गांव के प्रमुख नागरिक व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

नरवाना तहसील कार्यालय में संयुक्त किसान मोर्चे का धरना मास्टर बलबीर सिंह राज्य अध्यक्ष अखिल भारतीय किसान सभा हरियाणा के ...
02/09/2025

नरवाना तहसील कार्यालय में संयुक्त किसान मोर्चे का धरना मास्टर बलबीर सिंह राज्य अध्यक्ष अखिल भारतीय किसान सभा हरियाणा के नेतृत्व में 1232 वें दिन भी जारी रहा जिस अध्यक्षता सतबीर श्योकनद ने की और मंच संचालन महेंद्र सिंह धर्मगढ़ ने किया। मास्टर बलजीत सिंह माण्डी ने बताया कि मौजूदा सरकार का चाल चरित्र और चेहरा आप के सामने है सरकार की बेरूखी और कुदरत के कहर ने किसानों की फसलों को बर्बाद कर दिया और ऊपर से सरकार की बेरूखी ने आग में घी का काम किया है क्यों कि अखबारी कागजों में तो मंत्री जी ने नरवाना को चंडीगढ़ बना दिया है परंतु आग लगने के बाद कुएं खोदे जा रहे हैं । अगस्त 29 को क्षति पूर्ति पोर्टल खोलने,मैंवल गिरदावरी शीघ्र अति शीघ्र करवाने और पानी निकासी करवाने का ज्ञापन एस डी एम नरवाना को दिए जाने के बावजूद आज तक नरवाना तहसील में सभी गांवों में क्षति पूर्ति पोर्टल नहीं खोले गए हैं और ना ही मैनवल गिरदावरी करवाने की कोई तैयारी है, ना पानी निकासी के उचित प्रबंधन किए गये हैं ।आज नरवाना धरने से मास्टर बलबीर सिंह राज्य अध्यक्ष अखिल भारतीय किसान सभा हरियाणा के नेतृत्व में मास्टर चांद बहादुर, दलबीर सिंह तहसील प्रधान, बदन सिंह, चंद्र भान, सतबीर चोपड़ा, नफे सिंह आदि ने सच्चा खेड़ा,भिखेवाल , फरैन खुर्द व कलां, इस्माइलपुर, धरोदी आदि गांवों में जाकर जलभराव का जायजा लिया और लोगों से बातचीत की तथा खराबे की जानकारी ली ।

*जींद पुलिस  द्वारा अन्तर्राजीय शराब तस्करों पर  बड़ी कारवाई ।**50 लाख रुपये कीमत की 680 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व ट्रक ब...
02/09/2025

*जींद पुलिस द्वारा अन्तर्राजीय शराब तस्करों पर बड़ी कारवाई ।*

*50 लाख रुपये कीमत की 680 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व ट्रक बरामद ।*

*डूमरखां गांव के नजदीक शराब से भरे ट्रक सहित दो शराब तस्कर काबू।*

*ट्रक में वुड पैलेट्स के कट्टों के नीचे छिपाकर ले जाई जा रही थी शराब की भारी खेप ।*

Local India News

जिला जींद की सीआईए स्टाफ नरवाना कि पुलिस टीम ने पुलिस अधीक्षक जींद श्री कुलदीप सिंह भा.पु.से. के कुशल मार्गदर्शन में व उप पुलिस अधीक्षक नरवाना श्री कमलदीप राणा के नेतृत्व में कार्य करते हुए अपराधियों पर नशे के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत नरवाना सीआईए इंचार्ज सुखदेव सिंह की टीम ने शराब तस्करों पर एक और बड़ी कारवाई करते हुए डूमरखां गांव के नजदीक से शराब से भरे ट्रक सहित 2 शराब तस्करों को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है । आरोपी वुड पैलेट्स ( लकड़ी व गोबर से बनी आग जलाने की गिटियाँ ) की आड़ में शराब की भारी खेप छिपाकर ले जा रहे थे ।
पकडे गए आरोपीयों की पहचान लखविंदर सिंह उर्फ लखी व राजीव उर्फ राजू वासीयान यमुनानगर के रूप में हुई है।

सीआईए टीम नरवाना के इंचार्ज उप निरीक्षक सुखदेव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए स्टाफ नरवाना की एक टीम मुख्य सिपाही हरदीप सिंह के नेतृत्व में पेट्रोलिंग डयूटी पर डूमरखां गांव के नजदीक नहर पुल पर मौजूद थी कि सीआईए टीम को खुफिया सूचना मिली कि लखविंदर सिंह व राजीव कुमार वासियान यमुनानगर जो शराब तस्करी का धंधा करते हैं और चंडीगढ़ से सस्ते रेटों पर शराब लाकर बाहरी राज्यों में सप्लाई करते हैं । आज दोनों अपने ट्रक में वुड पैलेट्स के कट्टों के नीचे भारी मात्रा में अवैध शराब छिपाकर जींद, नरवाना होते हुए हिसार की तरफ जाएंगे अगर डूमरखां गांव के नजदीक नरवाना जींद रोड पर नाकाबंदी की जावे तो दोनो आरोपी भारी मात्रा में अवैध शराब सहित काबू आ सकते है । सीआईए टीम ने तुरंत उच्च अधिकारियों को मुखबरी बारे अवगत करवाया और डूमरखां के नजदीक नाकाबंदी शुरू की । थोड़ी देर बाद एक ट्रक जींद की तरफ से आता दिखाई दिया । सीआईए टीम ने ट्रक को रुकने का ईशारा किया तो आरोपीयों ने ट्रक नाकाबंदी से पहले रोककर भागने की कोशिश की लेकिन मुस्तैद सीआईए टीम ने आरोपीयों को थोड़ी ही दूरी पर काबू कर लिया । सीआईए टीम ने ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक से वुड पैलेट्स के कट्टों के नीचे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटियां भरी हुई मिली । चैक करने पर कैंटर से कुल 680 पेटियां अवैध अंग्रेजी शराब मार्का रॉयल चैलेंज जिनमें 288 पेटियां पव्वे कुल 13824 पव्वे, 236 पेटी अध्धे कुल 5664 अध्धे व 156 पेटी बोतल कुल 1872 बोतलें अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई । जिन पर ओनली सेल इन UT, चंडीगढ़ लिखा हुआ है । जिस पर आरोपीयों के खिलाफ मुकदमा नंबर 266 दिनांक 01/9/2025 धारा 61/4/20 एक्साइज एक्ट, 318(4) BNS थाना सदर नरवाना दर्ज करके दर्ज आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है । पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी गई है । पकङे गए आरोपीयों द्वारा चंडीगढ़ से चोरी छुपे तस्करी करके बाहरी राज्यों में ले जाकर मोटी कमाई की जानी थी लेकिन सीआईए टीम ने खुफिया सूचना के आधार पर बड़ी कारवाई करते हुए शराब तस्करों के मंसूबे फेल कर दिए हैं । शराब तस्करी से जुड़े नेटवर्क के बारे में पता लगाने के लिए आरोपीयों को पेश अदालत करके पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया जाकर शराब तस्करी से जुड़े तस्करों का पर्दाफाश किया जाएगा ।

Address

Narwana
126116

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Local India News Narwana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category