Local India News Narwana

Local India News Narwana LOCAL INDIA NEWS (लोकल इंडिया न्यूज़) खबरें व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें 8684011332

05/08/2025

नरवाना के गांव सैंथली में ढाई करोड़ की परियोजनाओं दी सौगात कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी

04/08/2025

गांव गुरुसर से कृष्ण कुमार बेदी कैबिनेट मंत्री हरियाणा लाइव संबोधन

04/08/2025

नरवाना नगर परिषद के सरकार द्वारा नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ समारोह

03/08/2025

गांव धमतान साहिब से कृष्ण कुमार बेदी कैबिनेट मंत्री हरियाणा लाइव संबोधन

03/08/2025

नरवाना प्रजापत दक्ष जयंती समारोह में संबोधित करते हुए हरियाणा सरकार कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी

03/08/2025

दक्ष प्रजापति जयंती समारोह में रथ के साथ हुई एंट्री कृष्ण बेदी की

02/08/2025

गांव डिडौली से धन्यवाद दौरा के दौरान संबोधित करते हुए कृष्ण बेदी

02/08/2025

गांव नारायणगढ़ से लाइव कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी

कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी 2 से 5 अगस्त तक नरवाना विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे, जनसमस्याएं सुनेंगे और कार्यक्...
02/08/2025

कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी 2 से 5 अगस्त तक नरवाना विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे, जनसमस्याएं सुनेंगे और कार्यक्रमों में लेंगे भाग

नरवाना 1 अगस्त राहुल हथो हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी 2 अगस्त से लेकर 5 अगस्त तक नरवाना विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। प्राप्त दौरा कार्यक्रम के अनुसार कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी 2 अगस्त को सुबह 11 बजे हमेटी (जींद ) के सभागार में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के उपलक्ष्य में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे और किसानों को संबोधित करेंगे। इसके तत्पश्चात कैबिनेट मंत्री 2 अगस्त को सायं 3 बजे विधानसभा क्षेत्र के गांव नारायणगढ़ तथा सायं 4 बजे डिंडोली में आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे और जन समस्याएं सुनेंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी 3 अगस्त यानि रविवार को सुबह 09 बजे संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा आयोजित रक्त शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे । इस कार्यक्रम के तत्पश्चात सुबह 09: 30 बजे आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद सुबह 11:00 बजे दक्ष प्रजापति जयंती समारोह में एलआईसी रोड़ स्थित धर्मशाला में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। 3 अगस्त को ही बाद दोपहर सायं 4 बजे विधानसभा के गांव धमतान साहिब का धन्यवादी दौरा करेंगे और जनमानस की समस्याएं भी सुनेंगे। धन्यवादी दौरे के उपरांत वापिस चंडीगढ़ चले जाएंगे ।
कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी 4 अगस्त को बाद दोपहर सायं 4 बजे विधानसभा के गांव गुरुसर में धन्यवादी दौरा करेंगे। कैबिनेट मंत्री 5 अगस्त को सायं 4:00 बजे विधानसभा के गांव खानपुर में धन्यवादी दौरा कार्यक्रम करेंगे और जनमानस की शिकायत भी सुनेंगे। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उक्त सभी कार्यक्रमों में मौजूद रहेंगे।

अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन प्रचार समिति के जिला संयोजक बने मोहित बंसल, आंचल मितल व मुकेश बंसल नरवाना, राहुल हथो।  ...
02/08/2025

अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन प्रचार समिति के जिला संयोजक बने मोहित बंसल, आंचल मितल व मुकेश बंसल

नरवाना, राहुल हथो। जीन्द में अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा द्वारा आगामी 07 सितम्बर को जीन्द के अग्रसेन स्कूल में विवाह योग्य अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए अखिल भारतीय अग्रवाल समाज के प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार गोयल ने नरवाना के मोहित बंसल, आंचल मितल व मुकेश बंसल को कार्यक्रम का प्रचार समिति का जिला संयोजक नियुक्त किया है। उन्होंने यह जिम्मेदारी सौंपने पर राजकुमार गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सावर गर्ग व समस्त कार्यकारिणी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है वह उसे पूरी लगन और निष्ठा से निभाएंगे। उन्होंने कहा कि परिचय सम्मेलन जैसे कार्यक्रम आयोजित करना आज के समय में बहुत जरूरी हो गया है आज समाज में अनेक बहन-बेटियां और भाई-बेटे ऐसे हैं जिनकी उम्र 30-35 वर्ष से ऊपर हो चुकी है लेकिन उपयुक्त रिश्ते नहीं मिल पाने के कारण विवाह नहीं हो पा रहा। ऐसे में परिचय सम्मेलन एक सार्थक और सशक्त मंच बनकर सामने आया है। परिचय सम्मेलन के लिए वे पहले ही संपर्क अभियान शुरू कर चुके हैं। नरवाना क्षेत्र से अच्छी भागीदारी को लेकर नरवाना की पूरी टीम प्रयासरत हैं। उनके प्रचार समिति के संयोजक बनने पर परिचय सम्मेलन नरवाना के प्रधान विशाल गोयल संयोजक अनिल गुप्ता टीना महासचिव अमनदीप गर्ग, अजय गर्ग लक्ष्मी सिनेमा वाले गौरवदीप गर्ग, तरुण सिंगला, विनोद गर्ग टीना निखिल मितल, संजय मितल, कुलदीप गुप्ता इत्यादि सामाजिक व धार्मिक संगठनो ने बधाई दी ।

*राजेंद्र आजाद को नरवाना खंड शिक्षा अधिकारी नियुक्त किए जाने पर शिक्षा क्षेत्र में खुशी की लहर**नरवाना (राहुल हथो):* उपम...
02/08/2025

*राजेंद्र आजाद को नरवाना खंड शिक्षा अधिकारी नियुक्त किए जाने पर शिक्षा क्षेत्र में खुशी की लहर*

*नरवाना (राहुल हथो):* उपमंडल नरवाना के खंड शिक्षा अधिकारी के रूप में राजेंद्र आजाद की नियुक्ति पर शिक्षा जगत में उत्साह और हर्ष का माहौल देखा गया। कार्यभार संभालने के मौके पर नरवाना के लघु सचिवालय के मुख्य द्वार पर शिक्षा विभाग से जुड़े सैंकड़ों लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। तिलक लगाकर, फूल मालाओं और पुष्पगुच्छ से उन्हें सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत कार्यालय में मां सरस्वती को पुष्प अर्पित कर पूजा-अर्चना के साथ हुई। मंच संचालन व अध्यक्षता प्राचार्य बलजीत गोयत ने की। इस अवसर पर पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. ज्योति श्योकंद, पूर्व उपजिला शिक्षा अधिकारी बलजीत सिंह पूनिया, और खंड शिक्षा अधिकारी कलायत सुरेश नैन सहित अनेक वरिष्ठ शिक्षा अधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। सुरेश नैन ने राजेंद्र आजाद को अपना बड़ा भाई व प्रेरणास्रोत बताया।

पूर्व प्राचार्य और खाप प्रवक्ता किताब सिंह मोर ने शिक्षा के साथ-साथ समाजसेवा व नशा मुक्ति अभियान को लेकर भी उनसे विशेष भूमिका निभाने की अपील की। प्राचार्य मुकेश नैन ने राजेंद्र आजाद के जीवन और शैक्षणिक योगदान का संक्षिप्त परिचय देते हुए उनके कार्यों को “घागर में सागर” की संज्ञा दी।

इस अवसर पर नीमा के अध्यक्ष डॉ. सुशील कौशिक ने संस्था की ओर से प्रशंसा पत्र प्रदान किया। प्राथमिक शिक्षक संघ, मास्टर एसोसिएशन, लेक्चरर एसोसिएशन, ऑफिसर एसोसिएशन, लिपिक संगठन, भारत विकास परिषद, रोटरी क्लब, और एसएमसी प्रधान रोशन लाल समेत अनेक संगठनों ने उन्हें पुष्प भेंट कर शुभकामनाएं दीं।

राजेश टांक, सोमदत्त बेदी, कृष्ण सैनी, महावीर घोड़ेला, प्रेमप्रकाश, अनिल लोहान, राजेंद्र नैन, शिवकरण जांगड़ा, रविंद्र मित्तल, संजीव गर्ग, सुमित शर्मा, डॉ. प्रदीप नैन, सहित कई गणमान्य शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्ता और प्रशासनिक अधिकारी इस समारोह में उपस्थित रहे।

समारोह में ऋषिपाल गुप्ता, राजीव सान्याल, प्रणेता मधोक, गिरीशा गोड, रजनी सान्याल, सुमित्रा, सुशीला कौशिक, जितेंद्र सैनी, मक्खन सिंह, ईश्वर सिंह, सुभाष हालू, श्रवण कुमार सहित नरवाना, उझाना, उचाना खंडों से जुड़े शिक्षा क्षेत्र के अनेक चेहरे मौजूद रहे।

राजेंद्र आजाद ने इस अवसर पर सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे और शिक्षा के क्षेत्र में नरवाना खंड को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए संकल्पबद्ध हैं।

*एस.डी. कन्या महाविद्यालय नरवाना में स्थापना दिवस व नए सत्र का उत्सव धूमधाम से मनाया गया**नरवाना (राहुल हथो) एस.डी. कन्य...
02/08/2025

*एस.डी. कन्या महाविद्यालय नरवाना में स्थापना दिवस व नए सत्र का उत्सव धूमधाम से मनाया गया*

*नरवाना (राहुल हथो) एस.डी. कन्या महाविद्यालय, नरवाना में स्थापना दिवस, '' नए सत्र का शुभारंभ" और हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं के सम्मान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस समारोह में विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान श्री सुरेश सिंघल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत हवन यज्ञ से हुई, जिसमें प्रबंधक समिति के सदस्यों ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आहुतियां अर्पित कीं। इसके उपरांत छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीना गुप्ता ने बताया कि विद्यालय की छात्राओं ने इस वर्ष भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए नरवाना ही नहीं, बल्कि हरियाणा प्रदेश का नाम भी रोशन किया।
12वीं कॉमर्स वर्ग की छात्रा यशिका (पुत्री श्री सूरजभान) व कोमल (पुत्री श्री कृष्ण) ने 500 में से 495 अंक प्राप्त कर प्रदेश में द्वितीय स्थान हासिल किया।
वहीं दसवीं कक्षा की छात्रा निधि (पुत्री श्री रणधीर) ने 500 में से 495 अंक लेकर प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन उपलब्धियों पर प्रबंधन समिति द्वारा 12वीं की दोनों छात्राओं को 31,000-31,000, दसवीं की छात्रा को 21,000, और स्मृति चिन्ह व स्कूल बैग देकर सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही, 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाली 100 छात्राओं को स्कूल बैग, उनकी शिक्षिका-शिक्षकों को 11,000 व स्मृति चिन्ह,
और जिन शिक्षकों के विषय में छात्रों ने 100% अंक प्राप्त किए, उन्हें 5,100 व स्मृति चिन्ह देकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। विद्यालय परिवार की उपलब्धियों से अभिभूत प्रबंधक समिति ने प्रधानाचार्या श्रीमती नीना गुप्ता के अमूल्य योगदान को भी विशेष पुरस्कार व स्मृति चिन्ह देकर सराहा। समारोह के अंत में प्रधान श्री सुरेश सिंघल, उप प्रधान श्री राजकुमार गोयल, और महासचिव श्री जियालाल गोयल ने पूरे विद्यालय परिवार को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और छात्राओं को आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी।

Address

Narwana
126116

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Local India News Narwana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category