NNH निर्भय न्यूज हरियाणा

  • Home
  • India
  • Narwana
  • NNH निर्भय न्यूज हरियाणा

NNH निर्भय न्यूज हरियाणा Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from NNH निर्भय न्यूज हरियाणा, Media/News Company, Narwana, Narwana.

आज की खबरें
31/08/2025

आज की खबरें














🌙✨ खेड़ी मसानियां में रात्रि प्रवास कार्यक्रम ✨🌙उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने प्रशासनिक टीम के साथ गांव खेड़ी मसानियां म...
30/08/2025

🌙✨ खेड़ी मसानियां में रात्रि प्रवास कार्यक्रम ✨🌙

उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने प्रशासनिक टीम के साथ गांव खेड़ी मसानियां में ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं का मौके पर समाधान सुनिश्चित किया।
💡 पानी, बिजली, पेंशन, पीएमएवाई, राशन कार्ड और भूमि संबंधी कई मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई की गई।

✅ बेसहारा बच्चों की पेंशन स्वीकृत
✅ बीपीएल राशन कार्ड जारी
✅ दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रदान
✅ पानी व मकान मरम्मत से जुड़े कार्यों का समाधान

डीसी ने ग्रामीणों से नशा मुक्त समाज और स्वच्छता अभियान में सहयोग देने का आह्वान किया और कहा कि गांव के विकास में हर नागरिक की सक्रिय भागीदारी जरूरी है।

#बीजेपीसरकार

🌸🙏 श्री सिद्धि विनायक सेवा समिति का ऐतिहासिक निर्णय 🙏🌸रेलवे रोड, पुरानी अनाज मंडी नरवाना में चल रहे 10वें गणपति उत्सव मे...
30/08/2025

🌸🙏 श्री सिद्धि विनायक सेवा समिति का ऐतिहासिक निर्णय 🙏🌸

रेलवे रोड, पुरानी अनाज मंडी नरवाना में चल रहे 10वें गणपति उत्सव में इस बार बड़ा फैसला लिया गया।
✨ समिति प्रधान कैलाश सिंगला ने घोषणा की कि भगवान गणेश की अष्टधातु प्रतिमा का विसर्जन नहीं किया जाएगा।
🌿 प्रतिमा विसर्जन की बजाय शोभायात्रा के बाद प्रतिमा को जयराम अस्पताल, कैनाल रोड पर स्थायी रूप से स्थापित किया जाएगा।

👏 इस अनोखे कदम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और धार्मिक आस्था को एक साथ जोड़ना है।
📖 कथा व्यास छबीलै छैल महाराज ने शुकदेव-परीक्षित जन्म प्रसंग सुनाकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।

🏑✨ राष्ट्रीय खेलकूद दिवस पर मेजर ध्यानचंद को नमन ✨🏑सनातन धर्म महिला महाविद्यालय, नरवाना में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद...
30/08/2025

🏑✨ राष्ट्रीय खेलकूद दिवस पर मेजर ध्यानचंद को नमन ✨🏑

सनातन धर्म महिला महाविद्यालय, नरवाना में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेलकूद दिवस मनाया गया।
🌸 कार्यक्रम की शुरुआत प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई और प्राचार्या डॉ. अंजना लोहान ने छात्राओं को ध्यानचंद के जीवन, खेल भावना और निरंतर अभ्यास की प्रेरणा दी।
💪 अंत में स्टाफ व छात्राओं ने खेल भावना से आगे बढ़ने की शपथ ली।

🌸✨ गणपति बप्पा मोरया ✨🌸🙏 श्री श्याम बल वाटिका प्ले स्कूल, नरवाना में गणपति उत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा भाव से मनाया ...
30/08/2025

🌸✨ गणपति बप्पा मोरया ✨🌸

🙏 श्री श्याम बल वाटिका प्ले स्कूल, नरवाना में गणपति उत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा भाव से मनाया गया।
🎉 नन्हे-मुन्नों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया।
🌟 आकर्षण का केंद्र वह क्षण रहा जब एक बच्चे ने गणेश जी का स्वरूप धारण किया और पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा।

🎓 डायरेक्टर कृष्ण अरोड़ा व प्रिंसिपल ज्योति अरोड़ा ने बच्चों को भारतीय संस्कृति, परंपरा और गणेश उत्सव का महत्व समझाया।

हिंदी पखवाड़ा में चमके बेलरखा के बच्चे ✨📚राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेलरखा के विद्यार्थियों ने खंड स्...
30/08/2025

हिंदी पखवाड़ा में चमके बेलरखा के बच्चे ✨📚

राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेलरखा के विद्यार्थियों ने खंड स्तरीय हिंदी पखवाड़ा प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए अनेक पुरस्कार जीते।
👏 अन्वी, रेयांशा, दीक्षा, अवनी, प्रतिज्ञा, मुस्कान, पिंकी, दीपिका, सुनैना, दुर्गा और जानवी ने विभिन्न गतिविधियों में प्रथम व तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
🎉 प्रधानाचार्य बलजीत गोयत ने सभी विजेताओं को सम्मानित कर बधाई दी।

🏆✨ राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जनता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेलरखां में हर्षोल्लास के साथ रस्साकशी प्रतियोगिता आयोजित...
30/08/2025

🏆✨ राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जनता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेलरखां में हर्षोल्लास के साथ रस्साकशी प्रतियोगिता आयोजित की गई।
🎉 कक्षा 7वीं और 10वीं की टीमों ने शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज की।
👏 प्रधानाचार्य प्रदीप गोयत व संचालक सतपाल जागलान ने सभी विजेताओं को बधाई दी और बच्चों को खेलों से अनुशासन व सहयोग की प्रेरणा लेने का संदेश दिया।

27/08/2025

नरवाना में आयोजित गणपति महोत्सव को लेकर क्या बोले छैल छबिले जी महाराज

✨ मुकेश नाइट-2025 ✨मुकेश यादगार समिति द्वारा आयोजित यादगार कार्यक्रम में पत्रकार राहुल को सम्मानित करते हुए  कैबिनेट मंत...
24/08/2025

✨ मुकेश नाइट-2025 ✨
मुकेश यादगार समिति द्वारा आयोजित यादगार कार्यक्रम में पत्रकार राहुल को सम्मानित करते हुए कैबिनेट मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी जी के सुपुत्र भाई कर्ण प्रताप सिंह जी और डॉ सुदर्शन सिंगला जी

💐 यह आयोजन न केवल सुरों के बादशाह मुकेश जी को समर्पित रहा बल्कि समाज में कला-संस्कृति के संरक्षण का एक प्रेरणादायी संदेश भी बनकर सामने आया।

24/08/2025

श्री श्याम बाल वाटिका पब्लिक स्कूल में ‘तनाव प्रबंधन’ पर शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण
नरवाना 23 अगस्त (राहुल) श्री श्याम बाल वाटिका पब्लिक स्कूल में शिक्षकों के लिए आंतरिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीबीएसई की नई नीति के तहत आयोजित इस प्रशिक्षण का विषय तनाव प्रबंधन रहा, जो आधुनिक समय की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए रखा गया। प्रशिक्षण का संचालन गायत्री पब्लिक स्कूल, हिसार से पधारे अंकित ने किया। उन्होंने तनाव के कारणों, समय प्रबंधन, सकारात्मक सोच, योग-ध्यान और संतुलित जीवनशैली के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही व्यवहारिक गतिविधियों के माध्यम से शिक्षकों को सरल उपाय अपनाकर तनाव कम करने के तरीके बताए। स्कूल निदेशक कृष्ण अरोड़ा ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी दौर में विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों के लिए भी तनाव प्रबंधन बेहद जरूरी है। ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षकों की कार्यक्षमता बढ़ाने के साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होंगे।
प्रधानाचार्या ज्योति अरोड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम शिक्षण प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाते हैं। उन्होंने प्रशिक्षक श्री अंकित का धन्यवाद करते हुए कहा कि बताए गए उपाय निश्चित ही शिक्षकों के जीवन को संतुलित बनाने में सहायक होंगे। कार्यक्रम में सभी शिक्षकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई और इसे प्रेरणादायक अनुभव बताया। अंत में निदेशक व प्रधानाचार्या ने अंकित को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया।

फोटो कैप्शन - 23 अगस्त एनआरडब्ल्यू 01
नरवाना। प्रशिक्षक अंकित शिक्षकों को तनाव प्रबंधन के उपाय बताते हुए।

19/08/2025

दिल्ली -पटियाला नेशनल हाइवे नरवाना में जाम

18/08/2025

सिद्धि विनायक सेवा समिति नरवाना द्वारा गणपति उत्सव को लेकर महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता

Address

Narwana
Narwana
126116

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NNH निर्भय न्यूज हरियाणा posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share