Shiva News Haryana

Shiva News Haryana हरियाणा की सबसे तेज़ और विश्वसनीय न्यूज़ पेज-प्रमुख समाचार-खेल,मनोरंजन,राजनीति,अन्य महत्वपूर्ण विषयों

17/10/2025

के एम् कॉलेज नरवाना में आर्ट एंड क्राफ्ट इंटर कॉलेज प्रतियोगिता आयोजित !

17/10/2025

के एम् कॉलेज नरवाना में छात्र-छात्राओं ने दिखाएं हॉनर

16/10/2025

सड़क बने से पहले टूटी || मिट्टी से लगाए पैच वर्क ||इस्माइलपुर से खानपुर || नरवाना

16/10/2025

आतिशबाजी मुक्त दिवाली का आहवान

Shiva News Haryana

एस एस जैन सभा नरवाना द्वारा, शहर के काफी स्कूल के बच्चों और स्टाफ को पतराम नगर स्थित जैन स्थानक में गुरु जनों के आशीर्वाद और दिवाली पर्व पर आतिशबाजी न चलाने के लिए एकत्रित किया गया।
तपस्वी श्री सुधीर मुनि जी , मधुर वक्ता श्री नवीन मुनि जी, सेवाभावी श्री अक्षय मुनि जी के दर्शन करके एवं आशीर्वाद लेकर सभी ने आभार और खुशी व्यक्त की। गुरूदेवो ने कहा कि आतिशबाजी से पैसे की बर्बादी के साथ साथ जान की भी हानि होती है बहुत से पशु पक्षी बमों की आवाज से मर जाते है।
सभी इस पर्व को प्रेम से आपस में मिठाई बांटकर मनाए। गरीबों में मिठाई और कपड़े वितरित करे।
दूसरों के चेहरे पर मुस्कान आने से अपने अंदर भी प्रसन्नता आती है एक सच्ची खुशी मिलती है।
MDN पब्लिक स्कूल, आर्य बॉयज स्कूल, विश्वकर्मा स्कूल, श्याम बाल वाटिका स्कूल, वर्धमान जैन स्कूल, SD कन्या महाविद्यालय, चिराग स्कूल, डिलाइट स्कूल, आर्य कन्या महाविद्यालय, आदि काफी स्कूलों से काफी बच्चों ने आतिशबाजी न करने के लिए कहा।
समाज से भी काफी बच्चों ने आतिशबाजी न चलाने का प्रण लिया।

जैन समाज की तरफ से प्रधान नरेश जैन ने सभी स्कूलों का पधारने पर स्वागत और धन्यवाद किया। जैन सभा की तरफ से सभी बच्चों और स्टाफ को दिवाली का गिफ्ट दिया गया।

समाज की तरफ से राजेश जैन, सोनू जैन ने बताया कि जैन सभा की तरफ से आतिशबाजी निषेध अभियान चलाया जा रहा है सभी साथ और सहयोग दे।

इस अवसर पर जयप्रकाश जैन, सोनू जैन, रामनिवास जैन, कृष्ण जैन, रामचंद्र जैन, प्रवीण जैन, सुरेश जैन मोना जैन, रीतू जैन, बुलबुल जैन, कमलेश जैन, नीलम जैन, रिंकू जैन, नेहा जैन आदि काफी संख्या में भाई बहन प्रतिदिन प्रवचन का लाभ ले रहे है।

पंजाब केसरी नरवाना के वरिष्ठ पत्रकार राजीव गर्ग व विजय गर्ग की माताजी के निधन पर अग्रवाल समाज के मीडिया प्रभारी मोहित बं...
16/10/2025

पंजाब केसरी नरवाना के वरिष्ठ पत्रकार राजीव गर्ग व विजय गर्ग की माताजी के निधन पर अग्रवाल समाज के मीडिया प्रभारी मोहित बंसल ने जताया गहरा शोक

नरवाना : पंजाब केसरी नरवाना के वरिष्ठ पत्रकार राजीव गर्ग व विजय गर्ग की माताजी श्रीमती अंगूरी देवी जी का आज 82 वर्ष की आयु में दुखद निधन हो गया। उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। अखिल भारतीय अग्रवाल समाज नरवाना के मीडिया प्रभारी मोहित बंसल ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि श्रीमती अंगूरी देवी जी अत्यंत सरल, धार्मिक एवं समाज सेवा के प्रति समर्पित व्यक्तित्व थीं। उन्होंने अपने जीवन में सदैव संस्कारों, सद्भावना और सेवा की भावना को सर्वोपरि रखा। उनका स्नेह और प्रेरणादायी जीवन समाज के लिए अनुकरणीय रहेगा।”

मोहित बंसल ने कहा कि श्रीमती अंगूरी देवी जी जैसी मातृ शक्तियाँ समाज की वास्तविक धरोहर होती हैं, जिनका आशीर्वाद सदैव प्रेरणा देता है। उनका निधन न केवल परिवार के लिए बल्कि पूरे अग्रवाल समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि भगवान श्री श्रीनाथ जी दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिवार को इस गहन दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। इस अवसर पर समाज के कई गणमान्य लोगों ने भी शोक संवेदनाएँ प्रकट कीं और कहा कि श्रीमती अंगूरी देवी जी का स्नेह, सरलता और समाज के प्रति समर्पण सदैव स्मरणीय रहेगा।

आनलाॅइलन शापिंग ना करके अपने शहर के व्यापारी से करे खरीदारी : मोहित बंसल ऑनलाइन व्यापार करने वाले नकली सामान पर भारी भरक...
16/10/2025

आनलाॅइलन शापिंग ना करके अपने शहर के व्यापारी से करे खरीदारी : मोहित बंसल

ऑनलाइन व्यापार करने वाले नकली सामान पर भारी भरकम छूट देकर उपभोक्ताओं को अपनी ओर लुभाते हैं

नरवाना: राष्ट्रीय उधोग व्यापार संगठन नरवाना विधानसभा के अध्यक्ष मोहित बंसल ने कहा कि आज त्यौहारों के सीजन में भी बाजारों में रौनक नहीं है। आज दुकानदार अपनी दुकान में खाली बैठे हैं। जिसका मुख्य कारण ऑनलाइन व्यापार है। आज के समय में उपभोक्ता ऑनलाइन व्यापार की तरफ ज्यादा बढ़ता जा रहा है। बंसल ने कहा की हमें ऑनलाइन खरीदारी ना करके अपने शहर के व्यापारी से ही खरीदारी करनी चाहिए। बंसल ने कहा कि मार्च 2025 में कई राज्यों में ऑनलाइन व्यापार वालों के वेयरहाउस में भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा रेड में काफी बड़ी मात्रा में नकली माल बरामद किया था मगर ऑनलाइन व्यापार करने वाली वह कंपनियां जिसके यहां रेड पड़ी थी अभी भी ऑनलाइन व्यापार कर रही हैं। सरकार को भी ऑनलाइन व्यापार पर अंकुश लगाना चहिए। ऑनलाइन व्यापार करने वाले नकली सामान पर भारी भरकम छूट देकर उपभोक्ताओं को अपनी ओर लुभाते हैं। बंसल ने कहा कि 2024 में व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता से 22842 करोड़ रूपए का साइबर क्राइम हुआ था जो की 2023 की तुलना में तीन गुणा है। यह वह आंकडा है जिसकी शिकायत दर्ज हुई है इससे भी काफी बड़ा आंकड़ा है जो की दर्ज ही नहीं हुआ है। जिस किसी व्यापारी, उद्योगपति, कर्मचारी व आम जनता के साथ साइबर क्राइम होता है तो उसे इंसाफ़ मिलने की बजाए वह पुलिस थाने व ऑनलाइन शिकायत के चक्कर काटता रहता है। आज साइबर क्राइम का नेटवर्क बड़ा होता जा रहा है। बंसल ने देश के कानून मंत्री से मांग की है कि समय रहते साइबर क्राइम पर रोक लगाई जाए। मोहित बंसल ने कहा की जल्द ही पूरे प्रदेश मे आनलाॅइलन खरीदारी ना कर अपने शहर के व्यापारी से ही खरीदारी करने को लेकर एक अभियान भी चलाया जाएगा।

*सीआईए स्टाफ नरवाना द्वारा बेलरखां गांव में हुई ठेका लूट का चंद घंटों में खुलासा ।**मुख्य आरोपी सहित 3 लूटेरे चढ़े सीआईए ...
16/10/2025

*सीआईए स्टाफ नरवाना द्वारा बेलरखां गांव में हुई ठेका लूट का चंद घंटों में खुलासा ।*

*मुख्य आरोपी सहित 3 लूटेरे चढ़े सीआईए टीम के हत्थे ।*

Shiva News Haryana

*पुलिस अधीक्षक जींद कुलदीप सिंह आईपीएस* के कुशल मार्गदर्शन में ज़िला जींद में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत *उप पुलिस अधीक्षक श्री कमलदीप राणा* के कुशल नेतृत्व में सीआईए प्रभारी SI सुखदेव सिंह की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बेलरखां गांव में ठेका शराब पर हुई लूट मामले में बड़ी कारवाई करते हुए गांव के नजदीक बने जंगल से लूट की वारदात में शामिल 3 लूटेरों को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है ।

पकडे गए आरोपीयों की पहचान मुख्य आरोपी बलिंद्र उर्फ बिंदर , अमित व रवि वासीयान बेलरखां जिला जींद के तौर पर हुई है।

जानकारी देते हुए *सीआईए प्रभारी सुखदेव सिंह* ने बताया कि दिनांक 14.10.2025 को बेलरखां गांव में बने ठेका शराब देसी व अंग्रेजी पर दिन के समय हथियारबंद 3 लूटेरों ने ठेका के करिंदा प्रदीप से नगदी व शराब लूट ली थी जिस पर करिन्दे प्रदीप वासी डाहौला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 3(5), 309(4), 311, 351(2) BNS, 25(1B)A/54/59 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की । मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जींद ने सीआईए नरवाना व SHO थाना सदर नरवाना की एक विशेष टीम का गठन किया । पुलिस टीम ने मुखबीरों को एक्टिव किया और आरोपियों की तलाश शुरू की । टीम को खुफिया सूचना मिली कि बेलरखां ठेका लूट में शामिल तीनों आरोपी गांव के नजदीक बने जंगलात में छिपे हुए हैं । पुलिस टीम ने तुरंत मुखबिर के बताए ठिकाने पर रेड की । पुलिस टीम को देखकर आरोपियों ने भागने की कोशिश की लेकिन मुस्तैद पुलिस टीम ने आरोपियों को कुछ ही दूरी पर काबू कर लिया । आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है । जिनके खिलाफ पहले भी लड़ाई झगड़ा, आगजनी व चोरी के केस दर्ज हैं ।

आरोपियों को पेश अदालत करके एक दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लेकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

*BIG BREAKING NEWS*  *पंजाब ब्रेकिंग*  *CBI का बड़ा एक्शन* *रोपड़- घूस लेते हुए DIG हरचरण सिंह भुल्लर गिरफ्तार* 5 लाख की घ...
16/10/2025

*BIG BREAKING NEWS*

*पंजाब ब्रेकिंग*

*CBI का बड़ा एक्शन*

*रोपड़- घूस लेते हुए DIG हरचरण सिंह भुल्लर गिरफ्तार*
5 लाख की घूस लेते हुए पकड़े गए रोपड़ रेंज के DIG एच एस भुल्लर
CBI की टीम में ट्रैप लगाकर DIG को पकड़ा
घूस लेते हुए रोपड़ के डीआईजी गिरफ्तार

#

16/10/2025

रेशमा माई उर्फ रेशम नाथ को मिली जान से मारने की धमकी

15/10/2025

अधिकारियों का कमाल सड़क बनने से पहले ही टूटी टूटी हुई सड़क पर डाली मिट्टी इस्माइलपुर से खानपुर की सड़क

11/10/2025

नरवाना अनाज मंडी में मिलरों की मनमानी प्रशासन बेबस – खुलेआम तोड़े जा रहे सरकार के नियम
अनाज मंडी में सरकार के निर्देशों और नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

10/10/2025

नरवाना की अनाज मंडी में किसानों के साथ खुली लूट एमएसपी मूल्य पर खरीद का दावा महज दिखावा

Address

M. C Road, Near Bala G Mandir
Narwana
126116

Telephone

+919812567900

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shiva News Haryana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Shiva News Haryana:

Share