16/10/2025
आतिशबाजी मुक्त दिवाली का आहवान
Shiva News Haryana
एस एस जैन सभा नरवाना द्वारा, शहर के काफी स्कूल के बच्चों और स्टाफ को पतराम नगर स्थित जैन स्थानक में गुरु जनों के आशीर्वाद और दिवाली पर्व पर आतिशबाजी न चलाने के लिए एकत्रित किया गया।
तपस्वी श्री सुधीर मुनि जी , मधुर वक्ता श्री नवीन मुनि जी, सेवाभावी श्री अक्षय मुनि जी के दर्शन करके एवं आशीर्वाद लेकर सभी ने आभार और खुशी व्यक्त की। गुरूदेवो ने कहा कि आतिशबाजी से पैसे की बर्बादी के साथ साथ जान की भी हानि होती है बहुत से पशु पक्षी बमों की आवाज से मर जाते है।
सभी इस पर्व को प्रेम से आपस में मिठाई बांटकर मनाए। गरीबों में मिठाई और कपड़े वितरित करे।
दूसरों के चेहरे पर मुस्कान आने से अपने अंदर भी प्रसन्नता आती है एक सच्ची खुशी मिलती है।
MDN पब्लिक स्कूल, आर्य बॉयज स्कूल, विश्वकर्मा स्कूल, श्याम बाल वाटिका स्कूल, वर्धमान जैन स्कूल, SD कन्या महाविद्यालय, चिराग स्कूल, डिलाइट स्कूल, आर्य कन्या महाविद्यालय, आदि काफी स्कूलों से काफी बच्चों ने आतिशबाजी न करने के लिए कहा।
समाज से भी काफी बच्चों ने आतिशबाजी न चलाने का प्रण लिया।
जैन समाज की तरफ से प्रधान नरेश जैन ने सभी स्कूलों का पधारने पर स्वागत और धन्यवाद किया। जैन सभा की तरफ से सभी बच्चों और स्टाफ को दिवाली का गिफ्ट दिया गया।
समाज की तरफ से राजेश जैन, सोनू जैन ने बताया कि जैन सभा की तरफ से आतिशबाजी निषेध अभियान चलाया जा रहा है सभी साथ और सहयोग दे।
इस अवसर पर जयप्रकाश जैन, सोनू जैन, रामनिवास जैन, कृष्ण जैन, रामचंद्र जैन, प्रवीण जैन, सुरेश जैन मोना जैन, रीतू जैन, बुलबुल जैन, कमलेश जैन, नीलम जैन, रिंकू जैन, नेहा जैन आदि काफी संख्या में भाई बहन प्रतिदिन प्रवचन का लाभ ले रहे है।