Aware India 256

Aware India 256 Aware India is a channel that helps you for right information

31/05/2023




30/05/2023

घमंड में चकनाचूर यह मोदी सरकार अपने खिलाड़ियों को न्याय नहीं दिला रही है जिन्होंने देश का तिरंगा ऊंचा किया आज उन्होंने यह दिन देखने पड़ेंगे देश ने सोचा नहीं था और देश की आत्मा भी बिल्कुल मर चुकी है निर्भया कांड पर सारा देश बाहर निकल चुका था लेकिन अब लोगों को पता नहीं क्या सांप सूंघ गया हैं अब लोग अपनी बहन बेटियों के लिए उस उत्सुकता के साथ बाहर नहीं निकल रहे हैं जो शर्म की बात है ।



30/05/2023

जंतर मंतर पर पहलवानों के साथ बर्बरता करने के मामले में इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने सरकार पर जमकर हमला बोला और इन्हें आने वाले समय में पूरे प्रदेश को एक होकर सबक सिखाने की बात कही ताकि आगे से इनकी किसी बहन बेटियों की इज्जत को यूं सरेआम सड़क पर घसीटने की हिम्मत ना हो सके।


29/05/2023

एक तरफ प्रधानमंत्री के खोखले वादे सुनाई दे रहे हैं और दूसरी तरफ हमारी बहन बेटियां सड़कों पर घसीटी जा रही है ।


29/05/2023

sidhu-moose-wala भले ही आज हमारे बीच में नहीं है लेकिन वह आज भी ऐसे ही हमारे दिलों में है । हर चौक चौराहे पर खेल स्टेडियम में ऐसे ही बचता रहेगा ।

Address

Jind
Narwana
126116

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aware India 256 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aware India 256:

Share