10/06/2025
लेबर चौक की मांग को लेकर मजदूरों द्वारा 8वें दिन प्रशासन के आश्वाशन के बाद भूख हड़ताल स्थगित - एम ई के
चेयरमैन द्वारा अस्थाई तौर पर पुरानी अनाज मंडी में लेबर चौक की दी जगह - मजदूर एकता केंद्र
लेबर चौक के लिए जल्द किया जायेगा स्थाई जगह का चुनाव - चेयरमैन
नगर परिषद ऑफिस तक सैंकड़ों मजदूरों और अन्य जनसंगठनों के प्रतिनिधियों ने निकाली आक्रोश रैली - मजदूर एकता केंद्र
आज मजदूर एकता केंद्र(एम ई के) के सदस्यों ने शहीद भगत सिंह चौक पर एकत्रित होकर असंगठित मजदूरों के लिए एक लेबर चौक बनवाने की मांग को लेकर आज 12 घण्टे की क्रमिक भूख हड़ताल आठवें दिन चेयरमैन के आश्वासन और मजदूरों की पुरानी अनाज मंडी में अस्थाई लेबर चौक की व्यवस्था के बाद मजदूर एकता केंद्र के सदस्यो ने अपनी भूख हड़ताल स्थगित की। संगठन के साथी कुलदीप ने बताया कि आज सुबह सैंकड़ों मजदूरों और अन्य संगठनों के प्रतिनिधि शहीद भगत सिंह चौक पर एकत्रित हुए और नगर परिषद ऑफिस तक आक्रोश रैली निकाल कर वहां धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान मजदूरो ने नरवाना प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किय। धरना प्रदर्शन के बाद चेयरमैन को वहां धरने स्थल पर आना पड़ा और उन्होंने एक मजदूरों के प्रतिनिधि मंडल से लंबी देर तक मीटिंग की जिस के बाद, दोनों तरफ से पुरानी अनाज मंडी में किसान भवन की ऊपरी मंजिल में अस्थाई तौर पर लेबर चौक की जगह दी जाएगी l जब तक मजदूरों को स्थाई जगह मुहैया नहीं करवाई जाती तब तक पुरानी अनाज मंडी में लेबर चौक बना रहेगा। साथी विक्रम ने कहा की आज आठवें दिन प्रशासन ने मजदूरों की मांग को मानने के लिए मजबूर होना पड़ा है। यह मजदूरों की एकता और संघर्ष की जीत है । इस संघर्ष में क्रांतिकारी युवा संगठन(के वाई एस), संघर्ष शील महिला केंद्र, सीटू ट्रेड यूनियन, अखिल भारतीय किसान सभा और राजमिस्त्री एसोसिशन के प्रतिनिधियों ने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया और धरना स्थल पर मजदूरों की मांग का समर्थन किया इस मौके पर मजदूर एकता केंद्र सेबिजेंद्र, कृष्ण, राजेश, सुमित, खुशीराम, सतबीर, विक्रम, कुलदीपआदि मौजूद रहे।