15/11/2023
पीएम आवास योजना के तहत सभी योग्य लाभार्थियों को सहायता राशि जारी की जाए - आवास अधिकार मंच
7 दिवसीय धरना प्रदर्शन करने का किया ऐलान
क्रांतिकारी युवा संगठन और मजदूर एकता केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में आवास अधिकार मंच के बैनर तले नरवाना तहसील के 11 गांव के सैंकड़ों लोगों ने पीएम आवास योजना के तहत मिलने वाली राशि में देरी के खिलाफ कोर्ट गेट के सामने 7 दिवसीय धरना प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। के वाई एस संगठन के साथी कुलदीप ने कहा कि यह धरना प्रदर्शन खट्टर सरकार की हमारी मांगों को लेकर चल रही लापरवाही और जूठे आश्वासन के खिलाफ़ शुरू किया गया है। इस सम्बद्ध में 11 गांव के लोग जिला स्तर पर भी आक्रोश प्रदर्शन कर चुके हैं लेकिन अभी तक समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है। संगठन की सदस्या मोनिका ने कहा कि पीएम आवास योजना के तहत गरीब परिवारों को पक्के मकान बनाने के लिए सरकार द्वारा सहायता राशि दी जाती है। लेकिन पिछले पांच सालों में इन गांवों में सर्वे किए गए मकानों जिन्हे सहायता राशि के लिए उपयुक्त पाया गया है, अधिकतर उन परिवारों को भी अभी तक सहायता राशि नहीं मिली है। मजदूर एकता केंद्र की ओर से साथी विक्रम ने कहा कि सर्वे किए गए मकानों की हालत बहुत ही झर्जर हो चुकी है, जिन के गिरने का खतरा हमेशा बना रहता है। इसके साथ ही ऐसे भी कई मकान है जिनका सर्वे नहीं किया गया है, लेकिन इन मकानों की हालत बहुत ही खराब है। हम इस संबंध में हम निम्नलिखित मांग करते हैं
1. सभी मकान जिनको सर्वे में सहायता राशि के लिए उपयुक्त पाया गया है, उन्हें जल्द से जल्द सहायता राशि प्रदान की जाए।
2. सभी गांव में जिन कच्चे मकानों का सर्वे अभी तक नहीं किया गया है उनका सर्वे किया जाए।
इस धरने प्रदर्शन में 11 गांव के लोग हिस्सा लेंगे और आगे की कार्यनीति का का फैसला लेंगे। इस मौके पर कुलदीप, विकास, रवि, जगजीत, परवीन, वीरेंद्र, प्रेम, बालकिशन, रोजी, ज्योति, मोनिका, रीतू, लक्ष्मी आदि मौजूद रहें।