Rajsamand Online

Rajsamand Online News Hindi Fortnightly Newspaper

13/10/2025

राजपुरा दरीबा एग्रो उत्पादक कंपनी द्वारा वार्षिक आम सभा आयोजित

2 हजार से अधिक शेयरधारकों के शेयरधारक आधार के साथ, कुल 1 करोड से अधिक का टर्नओवर

हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा बायफ के सहयोग से संचालित समाधान परियोजना के तहत् किसान उत्पादक संगठनों, एफपीओ की वार्षिक आम सभा आयोजित की गयी। राजपुरा दरीबा की एग्रो  उत्पादक संगठन की सभा राजपुरा दरीबा काॅम्प्लेक्स के हेड सीएसआर भुवनेश शर्मा, बायफ से डॉ. दिनेश प्रसाद रतूड़ी, वरिष्ठ कार्यक्रम प्रबंधक राजस्थानए सीएसआर एवं बायफ टीम की उपस्थिती में आयोजित की गयी, बैठक में 100 से अधिक किसानों ने भाग लिया। राजपुरा दरीबा के एफपीओ के 2076 शेयरधारकों के शेयरधारक आधार के साथ, कुल 1.48 करोड से अधिक का टर्नओवर हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत एफपीओ के मुख्यकार्यकारी अधिकारी ने  सत्र में राजपुरा दरीबा एग्रो  एफपीओ के दृष्टिकोण और मिशन का एक संक्षिप्त परिचय दिया, जिसमें वित्त वर्ष 2024-25 के लिए व्यावसायिक उपलब्धि पर प्रकाश डाला। साथ ही आगामी वित्त वर्ष 2025-26 के लिए एफपीओ बिजनेस प्लान, निदेशक चुनाव एवं बोनस शेयर वितरण पर भी चर्चा की गई।

समाधान परियोजना द्वारा कंपनी अधिनियम 2013 के तहत एफपीओ की स्थापना कर किसानों को सशक्त बनने की ओर अग्रसर है। ये संगठन कृषि आदानों की खरीद, उत्पादन, कटाई, ग्रेडिंग, एकत्रीकरण और कृषि उपज के विपणन में किसानों का सहयोग करते हैं। कार्यक्रम सामुदायिक संगठनों के पोषण और एफपीओ के नेतृत्व वाले विकास के माध्यम से बाजार आधारित पूर्व और बाद की सेवाएं प्रदान करने पर केंद्रित है। समाधान पहल के तहत, हिंदुस्तान जिंक ने 6 जिलों में 5 एफपीओ स्थापित किए हैं, जिससे 9000 से अधिक शेयरधारक लाभान्वित हुए हैं।

एफपीओ के माध्यम से, किसानों को न केवल अपनी खेती की लागत के प्रबंधन में आशा की एक नई किरण मिली, बल्कि उन्हें बाजार की कीमतों के बारे में भी नियमित जानकारी मिलती रही और वे सामूहिक रूप से बाजार पहुंच और उत्पाद से संबंधित चुनौतियों पर काबू पाते हुए अपनी उपज बेचने के लिए बेहतर मूल्य निर्धारण निर्णय लेने में सक्षम हुए। ये उपलब्धियाँ राजस्थान में सस्टेनेबल कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देने और किसानों की आजीविका बढ़ाने में हिंदुस्तान जिंक और उसके भागीदारों के समर्पण को दर्शाती हैं। समाधान कार्यक्रम समुदायों को सशक्त बनाने और क्षेत्र में कृषि के लिए एक उज्जवल भविष्य के निर्माण में प्रगति की ओर बढ़ रहा है।

माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के द्वारा नए आपराधिक कानूनों पर प्रदर्शनी का शुभारंभ स्थान: सीतापु...
13/10/2025

माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के द्वारा नए आपराधिक कानूनों पर प्रदर्शनी का शुभारंभ

स्थान: सीतापुरा, जयपुर

दिनांक: 13 अक्टूबर, 2025

Live Link

*YouTube*

https://www.youtube.com/live/ifQl9ZE9IfA?si

*X*

https://x.com/DIPRRajasthan

#भारतीय_न्याय_संहिता #नवीन_आपराधिक_कानून

11/10/2025
08/10/2025

उदयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता के ओपन साइट इवेंट (छात्रा वर्ग, 19 वर्ष) में राजसमन्द की होनहार प्रतिभा सुश्री नंदिनी सिंह चौहान जी (खारण्डिया, राजसमन्द) द्वारा स्वर्ण पदक अर्जित करने पर हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ।

आपकी इस स्वर्णिम उपलब्धि ने राजसमन्द जिले एवं चौहान परिवार का गौरव बढ़ाया है।
आपके उज्ज्वल भविष्य, निरंतर प्रगति एवं नई सफलताओं की मंगल बधाई।

29/09/2025

मानवीय कमजोरी को आधार बनाकर Fake News फैलाई जाती है। कड़ी से कड़ी अनवरत अफवाएं फैलती है।

आप इस जंजीर को तोड़ सकते हैं। भ्रामक, वायरल खबरों को शेयर या फॉरवर्ड ना करके।

इस तरह जाने-अनजाने आप समाज में शांति कायम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

आई.टी. एक्ट, 2021 के तहत सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना फैलाना अपराध है।

जागरूक नागरिक बनें – राजस्थान पुलिस आपके साथ है।





27/09/2025

भ्रामक खबर का खंडन एवं राजस्थान पुलिस की अपील

हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक वीडियो नेपाल के चितवन जिले में स्थित भरतपुर महानगरपालिका का है, जिसे झूठा प्रचार कर राजस्थान के भरतपुर नगर निगम से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।

इस प्रकार की भ्रामक खबरें और वीडियो पूरी तरह असत्य हैं।

कृपया बिना जांचे-परखे किसी भी पोस्ट, मैसेज या वीडियो को साझा न करें।

अफवाहें फैलाना भी अपराध है।

जिम्मेदार नागरिक बनें, सच की पुष्टि करें और समाज में शांति बनाए रखें।

राजस्थान पुलिस आपके साथ है।









Address

Chid Vilas , Opp. Lal Bagh
Nathdwara
313301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rajsamand Online posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rajsamand Online:

Share