Rajsamand Online

Rajsamand Online News Hindi Fortnightly Newspaper

20/08/2025
07/08/2025

फ़िल्म "उदयपुर फाइल्स" की रिलीज़ के मध्यनजर नागरिको से निवेदन है कि — साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखें और सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी से व्यवहार करे।
राजसमंद पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर सतत निगरानी जारी है, राजसमंद पुलिस जिले में कनून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
आमजन सोशल मीडिया पर कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने से परहेज करे, कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखें
कोई भी भड़काऊ अथवा विवादित पोस्ट संज्ञान में आने पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध सख्त धाराओं में क़ानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।



04/08/2025

पुलिस अनुसंधान में प्राप्त ये नवीन फोटोज है,जिसमें एक महिला जो बच्चे को चुरा लाई है, (गुलाबी वस्त्रों) में उक्त फुटेज में स्पष्ट रूप से नजर आ रही है, इसके साथ एक अन्य महिला और भी है तथा एक 3 वर्षीया बच्चा भी है,जो चोरी हुए 3 दिन के बच्चे से बड़ा है, जिनके बारे में जानकारी प्राप्त कि जा रही हैं,महिला के हाथ में एक ब्लैक रंग का थैला है जिस पर भैरूनाथ फैशन लिखा हुआ है, आमजन से निवेदन है कि उक्त महिला से कोई जान पहचान रखने अथवा इस महीला को कोइ पहचानता हो तो तुरंत पुलिस को निम्न नंबरों पर सूचना दे

थानाधिकारी श्रींनाथजी मंदिर नाथद्वारा 7014895099

पुलिस कंट्रोल रूम राजसमंद 8764854100

03/08/2025

आज दिनांक 02 अगस्त 2025 को श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय, राजसमंद के सभागार में जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों एवं थानाधिकारियों की क्राइम बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में जिले में हाल ही में घटित आपराधिक घटनाओं की समीक्षा की गई तथा लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने थानाधिकारियों को प्रभावी गश्त, सूचना तंत्र को सक्रिय बनाए रखने, संगठित अपराधों पर सख्त कार्रवाई करने और जनता से समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए।

श्रीमती ममता गुप्ता ने कहा कि अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से आपसी समन्वय, तत्पर कार्रवाई एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करने की अपेक्षा व्यक्त की।
बैठक में साइबर अपराधों, महिला सुरक्षा, तथा साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेष चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि:

साइबर अपराधों में तेजी से बढ़ रही घटनाओं को ध्यान में रखते हुए सभी थानों में साइबर संबंधी शिकायतों पर तत्परता से कार्रवाई की जाए, और आमजन को जागरूक किया जाए।

महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। स्कूल, कॉलेज, बस स्टैंड एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में नियमित गश्त के साथ-साथ ‘कालिका पेट्रोलिंग यूनिट ’ की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।

साम्प्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने हेतु प्रत्येक थाना क्षेत्र में संवेदनशील स्थानों की निगरानी की जाए तथा सोशल मीडिया पर भ्रामक एवं भड़काऊ सामग्री की पहचान कर उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एवं अति पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसन्धान सेल , समस्त उप अधीक्षक, समस्त थाना प्रभारी एवं संबंधित शाखाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।


23/07/2025

Rajsamand: पुलिस की सतर्कता से बची महिला की जान

देर रात पैरालिसिस बुजुर्ग महिला की अचानक बिगड़ी तबीयत, तबीयत बिगड़ता देख शुभकरण स्वामी नाम के व्यक्ति ने किया संपर्क, अस्पताल और 108 एम्बुलेंस से संपर्क करने का किया प्रयास, लेकिन नहीं मिल पाई कोई
मदद, फिर पुलिस हेल्पलाइन 112 पर मांगी मदद, पुलिस हेड कांस्टेबल मदन मीणा तुरंत पुलिस गाड़ी से मदद के लिए पहुंचे मौके पर, पैरालिसिस अटैक बुजुर्ग महिला को तुरंत
प्रभाव से पहुंचाया अस्पताल, बचाई जान




#ᴛʀᴇɴᴅɪɴɢɴᴏᴡ

19/07/2025

Address

Chid Vilas , Opp. Lal Bagh
Nathdwara
313301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rajsamand Online posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rajsamand Online:

Share