03/08/2025
आज दिनांक 02 अगस्त 2025 को श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय, राजसमंद के सभागार में जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों एवं थानाधिकारियों की क्राइम बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में जिले में हाल ही में घटित आपराधिक घटनाओं की समीक्षा की गई तथा लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने थानाधिकारियों को प्रभावी गश्त, सूचना तंत्र को सक्रिय बनाए रखने, संगठित अपराधों पर सख्त कार्रवाई करने और जनता से समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए।
श्रीमती ममता गुप्ता ने कहा कि अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से आपसी समन्वय, तत्पर कार्रवाई एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करने की अपेक्षा व्यक्त की।
बैठक में साइबर अपराधों, महिला सुरक्षा, तथा साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेष चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि:
साइबर अपराधों में तेजी से बढ़ रही घटनाओं को ध्यान में रखते हुए सभी थानों में साइबर संबंधी शिकायतों पर तत्परता से कार्रवाई की जाए, और आमजन को जागरूक किया जाए।
महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। स्कूल, कॉलेज, बस स्टैंड एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में नियमित गश्त के साथ-साथ ‘कालिका पेट्रोलिंग यूनिट ’ की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।
साम्प्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने हेतु प्रत्येक थाना क्षेत्र में संवेदनशील स्थानों की निगरानी की जाए तथा सोशल मीडिया पर भ्रामक एवं भड़काऊ सामग्री की पहचान कर उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एवं अति पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसन्धान सेल , समस्त उप अधीक्षक, समस्त थाना प्रभारी एवं संबंधित शाखाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।