My Nathdwara - मेरा नाथद्वारा

My Nathdwara - मेरा नाथद्वारा My Nathdwara Group : Nathdwara -Rajsamand's Biggest FB Group & Insta Page with 1,40,000+ Followers

जय श्री कृष्ण
अगर आपके पास कोई उपयोगी सूचना है या किसी सार्वजनिक आयोजन की सूचना है या कोई उपलब्धि है या कोई प्रेस नोट है या स्वरचित रचनये है या किसी नए बिज़नस/ शॉप की ओपेनिंग है तो आप My Nathdwara पेज पर एसी कोई भी सूचना पोस्ट कर सकते है या पोस्ट करने के लिए हमे भेज सकते है ।
यह पेज नाथद्वारा की महत्वपूर्ण सूचनाओ और प्रतिभाओ को अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने के लिए बना है, आप सभी इसका लाभ उठाए ।
जय हो
Team My Nathdwara

सूर्यप्रताप सिंह जी चुंडावत को त्रिकोणीय मुकाबले में जीत दर्ज कर नाथद्वारा बार असोसिएशन अध्‍यक्ष बनने पर बधाई 😇👍पूरी कार...
12/12/2025

सूर्यप्रताप सिंह जी चुंडावत को त्रिकोणीय मुकाबले में जीत दर्ज कर नाथद्वारा बार असोसिएशन अध्‍यक्ष बनने पर बधाई 😇👍

पूरी कार्यकारिणी को बधाई : उपाध्यक्ष मुकेश त्रिपाठी, सचिव दुर्गाशंकर प्रजापत, सह सचिव विक्की यादव, वित्त सचिव जितेन्द्र जोशी, खेल मंत्री भूपेन्द्र पालीवाल, प्रवक्ता मनोज पालीवाल 😇👍

बार एसोसिएशन नाथद्वारा के वर्ष 2026 के चुनाव परिणाम घोषित हो गए हैं, जिसमें त्रिकोणीय मुकाबले के बीच सूर्यप्रताप सिंह चुंडावत ने आश्चर्यजनक रूप से जीत दर्ज कर अध्यक्ष पद हासिल किया। उनकी जीत को अधिवक्ता समुदाय में उत्साह के साथ स्वागत किया जा रहा है।

विजयी उम्मीदवारों ने इसे अधिवक्ताओं के विश्वास और सहयोग की जीत बताया। अध्यक्ष चुंडावत ने कहा कि वे बार एसोसिएशन के समग्र विकास, अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान और संगठन को मजबूती देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए मेहनत करने वाले चुनाव अधिकारियों को भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने निस्वार्थ भाव से निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराया।

सड़ांध से मुक्ति: एसटीपी प्लांट से बदलेगा सिंहाड़ तालाब का भविष्य...जय हो 😇👍जल्द ही एक सुंदर ग्रीन पार्क विकसित किया जाए...
11/12/2025

सड़ांध से मुक्ति: एसटीपी प्लांट से बदलेगा सिंहाड़ तालाब का भविष्य...जय हो 😇👍
जल्द ही एक सुंदर ग्रीन पार्क विकसित किया जाएगा, जो स्थानीय लोगों, परिवारों और पर्यटकों के लिए एक नया आकर्षण बनेगा 😇👍

नगर के ऐतिहासिक सिंहाड़ तालाब क्षेत्र में इन दिनों विकास कार्य तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। तालाब किनारे बनाया जा रहा एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) अब अंतिम चरण में है और अगले 15–20 दिनों में पूर्ण रूप से तैयार हो जाएगा।

अब तक शहर के गंदे नालों का पानी सीधे तालाब में गिरने से क्षेत्र में गंदगी, बदबू और सड़ांध की समस्या बनी रहती थी। एसटीपी के शुरू होने के बाद नालों का पानी पहले शुद्ध होगा और फिर स्वच्छ जल तालाब में छोड़ा जाएगा। इससे तालाब का जल साफ होगा और पूरे क्षेत्र का पर्यावरण भी सुधरेगा।

ग्रीन पार्क और सौंदर्यकरण से मिलेगा नया स्वरूप
जहां अभी निर्माण कार्य जारी है, वहीं जल्द ही एक सुंदर ग्रीन पार्क विकसित किया जाएगा, जो स्थानीय लोगों, परिवारों और पर्यटकों के लिए एक नया आकर्षण बनेगा।

प्राचीन बावड़ी को मिली नई जिंदगी
निर्माण कार्य के दौरान तालाब पेटे में स्थित एक प्राचीन बावड़ी भी सामने आई, जिसे संरक्षित कर पुनर्जीवित किया गया है। यह अब तालाब क्षेत्र की ऐतिहासिक विरासत को और समृद्ध करेगी।

17 करोड़ की सौंदर्यकरण परियोजना
इस संपूर्ण कार्य को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी द्वारा नगर पालिका के माध्यम से 17 करोड़ रुपये की लागत से स्वीकृति मिली थी। 3 अक्टूबर 2023 को इसका शिलान्यास किया गया था। सिंहाड़ एवं नाबूवास तालाब – दोनों का सौंदर्यकरण इसी परियोजना के अंतर्गत प्रगति पर है।

10/12/2025

गुंजोल, एनएच-8 हाईवे से मात्र 100 मीटर अंदर कन्वर्टेड प्लॉट
for Sale 😇👍
जल्द संपर्क करें - 8239476133👍👍

नाथद्वारा की उभरती प्रतिभा सिंगर मोहित माली को शिव मूर्ति पर नये भजन की लॉन्चिंग की बधाई 🎵😇👍शिव मूर्ति पर आपने बहुत ही स...
09/12/2025

नाथद्वारा की उभरती प्रतिभा सिंगर मोहित माली को शिव मूर्ति पर नये भजन की लॉन्चिंग की बधाई 🎵😇👍
शिव मूर्ति पर आपने बहुत ही सुंदर गीत बनाया है, आप भी जरुर देखे, शेयर करे और प्रतिभा को अपना सहयोग व प्रोत्साहन दें 🎵😇👍
Song link - https://www.youtube.com/watch?v=HP7jPOJycrc

शिव भक्ति की भावना से ओत-प्रोत यह गीत मन को छू लेने वाला है और उनकी प्रतिभा को नई ऊंचाइयों तक ले जाता है।
आप भी यह सुंदर भजन अवश्य सुनें और नाथद्वारा की इस उभरती प्रतिभा को अपना सहयोग व प्रोत्साहन दें 🌟🎵

मानवता की मिसाल: नाथद्वारा हॉस्पिटल में दो मासूमों के लिए समय पर रक्तदान, जनप्रतिनिधि विश्वास प्रजापत और ब्लड बैंक प्रभा...
08/12/2025

मानवता की मिसाल: नाथद्वारा हॉस्पिटल में दो मासूमों के लिए समय पर रक्तदान, जनप्रतिनिधि विश्वास प्रजापत और ब्लड बैंक प्रभारी अनिल शर्मा बने जीवनदाता... जय हो 😇👍

आज नाथद्वारा हॉस्पिटल में तीन माह की बच्ची को अर्जेट ए पॉजिटिव 60 एमएल ब्लड की जरूरत पड़ने पर ब्लड बैंक के कर्मचारी योगेश जोशी ने निवर्तमान पार्षद विश्वास प्रजापत से सम्पर्क किया जिसपर विश्वास ने समय पर ब्लड बैंक पहुच कर अपना ब्लड डोनेट किया वही एक ओर ग्यारह माह के बच्चे को अर्जेट 100 एमएल एबी पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता पड़ने पर ब्लड बैंक के प्रभारी अनिल कुमार शर्मा ने बच्चे के लिए अपना ब्लड डोनेट किया
इस अवसर पर ब्लड बैंक के डॉ दीक्षा रेवाल , डॉ राजेश कुमार , योगेश जोशी , गौरव व्यास , दिशा वर्मा , नरेश लोहार , रोहित यादव मौजूद रहे

बिजलाई तलैया में मिले अज्ञात श व का मां तुलसी संस्थान ने विधि-विधान से किया अंति म संस्कार... सादर नमन 🙏🙏5 दिन बाद भी शि...
08/12/2025

बिजलाई तलैया में मिले अज्ञात श व का मां तुलसी संस्थान ने विधि-विधान से किया अंति म संस्कार... सादर नमन 🙏🙏
5 दिन बाद भी शिनाख्त नहीं हुई, सामाजिक संस्था ने दी अंतिम विदाई 🙏🙏

सामाजिक संस्था मां तुलसी मानव सेवा संस्थान ने एक और अज्ञात श व का धार्मिक रीति-रिवाज से अंति म संस्कार कराया। यह श व नाथद्वारा थाना क्षेत्र के बिजलाई तलैया में पानी में तैरता हुआ मिला था। पुलिस के द्वारा पहचान की काफी कोशिशों के बाद भी पहचान नहीं हो पाई। स्थिति सड़ी-गली अवस्था में थी और 72 घंटे तक पहचान न होने के कारण इसे लावारि स घोषित कर पोस्ट मार्टम कराया गया। पुलिस द्वारा अंति म संस्कार के लिए मां तुलसी मानव सेवा संस्थान से अनुरोध किया गया। इसके बाद संस्थान ने हिंदू रीति रिवाज से दा ह संस्कार किया।

इन लोगों की रही मौजूदगी इस मौके पर मां तुलसी मानव सेवा संस्थान अध्यक्ष रेखा माली, गीता सालवी, अजय यादव, गगन पालीवाल, संस्था के कोषाध्यक्ष विक्रम सिंह संस्थान के सचिव दरियाव सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे

प्रखर हिंदू नेता डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया का नाइटिंगेल रिसोर्ट में हिंदू क्रांति सेना ने किया भव्य स्वागत...जय हो 😇👍अंतरर...
07/12/2025

प्रखर हिंदू नेता डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया का नाइटिंगेल रिसोर्ट में हिंदू क्रांति सेना ने किया भव्य स्वागत...जय हो 😇👍

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक एवं प्रखर हिंदू नेता डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया रविवार को नाथद्वारा पहुंचे। उनके आगमन पर अखिल भारत हिंदू क्रांति सेना की ओर से नाइटिंगेल रिसोर्ट में पारंपरिक एवं भव्य स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं ने तिलक, माल्यार्पण और शौर्य के प्रतीक तल वार तिलक के साथ डॉ. तोगड़िया का अभिनंदन किया।
रिसोर्ट परिसर में सुबह से ही संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जुटी रही। इस दौरान डॉ. तोगड़िया ने संगठन के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर हिंदू समाज की एकता, सेवा कार्यों और संगठन को और अधिक सशक्त बनाने पर विचार-विमर्श किया।
विशेष अवसर पर नाइटिंगेल रिसोर्ट परिसर में उनका औपचारिक प्रवेश भी संपन्न हुआ। मंच से संगठन के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत करते हुए आगामी कार्यक्रमों एवं रणनीतियों पर चर्चा की।
कार्यक्रम में संगठन के अनेक पदाधिकारी एक साथ उपस्थित रहे, जिनमें आनंद सोनी (राष्ट्रीय अध्यक्ष), योगेश पालीवाल (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), मनीष पालीवाल (प्रदेश प्रभारी), पवन टैंक (जिला अध्यक्ष), शिवराज सिंह चौहान (जिला उपप्रभारी), देवीलाल कुमावत (जिला महामंत्री), पवन राणा (जिला मंत्री), दलपत सिंह (जिला सह-सचिव), शीतल पालीवाल (जिला उपाध्यक्ष), नरेश पालीवाल (संभाग महामंत्री), सुमनलता व्यास (महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष) सहित अंजना सालवी, शोभा जी और कल्पना शर्मा मौजूद रहीं।
कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा और जयघोष के साथ कार्यक्रम को उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न कराया।
अपने संबोधन में डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि समाज सेवा, संगठनात्मक एकता और राष्ट्रहित के कार्यों को प्राथमिकता देना समय की आवश्यकता है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से जिम्मेदारी और सक्रियता के साथ संगठनात्मक कार्यों को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।

06/12/2025

SIR 2026 में राजस्थान ने मारी बाजी,100% डिजिटाइजेशन कंपलीट...जय हो😇👍
SIR मे लगे सभी BLO,SDM,DM अधिकारियों, कर्मचारियों को बधाई😇

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के संस्थापक प्रवीण भाई तोगड़िया ने लिया प्रभु श्रीनाथजी का आशीर्वाद...ज...
06/12/2025

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के संस्थापक प्रवीण भाई तोगड़िया ने लिया प्रभु श्रीनाथजी का आशीर्वाद...जय श्री कृष्ण 😇🙏

प्रवीण भाई तोगड़िया ने शनिवार को श्रीनाथजी की संध्या आरती झांकी के दर्शन किये . तोगड़िया का कृष्ण भंडार के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय ने मंदिर परंपरा अनुसार बैठकजी में उपरना रजाई ओढ़ाकर व श्रीनाथजी का प्रसाद प्रदान कर समाधान किया ।
इस दौरान सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य, तिलकायत सचिव लीलाधर पुरोहित, टेम्पल बोर्ड सीईओ जितेंद्र कुमार पांडय, उप अधीक्षक शिप्रा राजावत, जिला धर्माचार्य प्रमुख गोपाल जोशी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे

पत्रकार को जान से मा रने की धमकी पर उबाल, मेवाड़ प्रेस क्लब ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन 👍पत्रकारों की आवाज दबाई नहीं ...
06/12/2025

पत्रकार को जान से मा रने की धमकी पर उबाल, मेवाड़ प्रेस क्लब ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन 👍
पत्रकारों की आवाज दबाई नहीं जाएगी, कलम के खिलाफ साजिश बर्दाश्त नहीं
पत्रकार को धमकी, लोकतंत्र पर सीधा हमला — प्रेस क्लब ने उठाई सख्त कार्रवाई की मांग

उदयपुर संभाग में पत्रकार सुरक्षा को लेकर बड़ा मामला सामने आया है। देवला तहसील, कोटड़ा क्षेत्र में एक पत्रकार को जान से मा रने की धमकी दिए जाने के मामले को लेकर मेवाड़ प्रेस क्लब वेलफेयर सोसायटी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम नाथद्वारा उपखंड अधिकारी रक्षा पारीक एवं पुलिस उपाधीक्षक शिप्रा राजावत को एक कड़ा ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में बताया गया कि भास्कर के संवाददाता रमेश गरासिया को दिनांक 30 नवंबर 2025 को कार्यवाहक बीडीओ शंभूराम गरासिया और मैरपुर ग्राम पंचायत के सरपंच पति द्वारा फोन पर धमकी दी गई।
धमकी देते हुए कहा गया कि हमारे खिलाफ खबर लगाई है, तेरे ऊपर गाड़ी चढ़ाकर मा र डालेंगे। यह धमकी न केवल एक पत्रकार पर हमला है, बल्कि यह लोकतंत्र के चौथे स्तंभ और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सीधा प्रहार है। घटना के बाद पूरे मीडिया जगत में रोष और भय का माहौल है।
प्रेस क्लब की प्रमुख मांगें
आरोपियों के खिलाफ तत्काल FIR दर्ज की जाए, कार्यवाहक शंभूराम गरासिया को पद से तुरंत हटाया व निलंबित किया जाए, सरपंच पति पर भी कठोर कानूनी कार्रवाई हो, पत्रकार रमेश गरासिया को सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए, पूरे मामले की निष्पक्ष व स्वतंत्र जांच टीम से जांच कराई जाए, प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून को शीघ्र लागू किया जाए।
प्रेस क्लब ने यह भी आरोप लगाया कि नीति के विरुद्ध बीडीओ पद पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है, जबकि वहां सहायक अभियंता की उपलब्धता के बावजूद नियमों की अनदेखी हुई। मेवाड़ प्रेस क्लब ने साफ कहा है कि यदि इस मामले में शीघ्र और सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो आने वाले दिनों में व्यापक आंदोलन किया जाएगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन के दौरान गोविंद त्रिपाठी, हेमंत जोनू पालीवाल, परेश पांड्या, दर्पण पालीवाल, प्रमोद जोशी, शेखर पालीवाल, कमल चारण, तरुण सोनी, गिरिराज सोनी, दिनेश माली आदि मौजूद थे।

✈️ इंडिगो एयरलाइंस संकट: उड़ानें रद्द, यात्री बेहाल... जानिए क्या है पूरा मामला ✈️नए नियम (DGCA के तहत) में पायलटों और क...
06/12/2025

✈️ इंडिगो एयरलाइंस संकट: उड़ानें रद्द, यात्री बेहाल... जानिए क्या है पूरा मामला ✈️

नए नियम (DGCA के तहत) में पायलटों और क्रू मेंबरों के लिए आराम-समय (rest/fatigue rules) कड़ा किया गया था। IndiGo ने उन नियमों को लागू करने में ‘crew roster / scheduling’ को सही ढंग से नहीं मैनेज किया।
IndiGo की “mis-management” थी, और नए नियमों को लागू करने से पहले उन्हें तैयारी करनी चाहिए थी।

DGCA ने जताई नाराज़गी, एयरलाइन से मांगा रिकवरी प्लान

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो इस समय गंभीर परिचालन संकट से गुजर रही है। बीते कुछ दिनों में इंडिगो की बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द या घंटों देरी से संचालित हुईं, जिससे हजारों यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
क्या है पूरा मामला

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा हाल ही में पायलटों और क्रू मेंबर्स के ड्यूटी एवं रेस्ट से जुड़े नियमों को सख्त किया गया। इन नए नियमों को लागू करने में इंडिगो की क्रू शेड्यूलिंग और मैनेजमेंट व्यवस्था कमजोर साबित हुई। पायलटों की कमी, तकनीकी दिक्कतें और शेड्यूलिंग फेल्योर के कारण स्थिति बिगड़ती चली गई।

यात्रियों पर पड़ा सीधा असर
जानकारी के अनुसार देशभर में 1,000 से ज्यादा उड़ानें या तो रद्द हुईं या अत्यधिक विलंब से चलीं। इसके चलते कई यात्रियों की शादी, मेडिकल, नौकरी और जरूरी यात्राएं प्रभावित हुईं। एयरपोर्ट पर घंटों इंतजार, सूचना की कमी और रिफंड में देरी को लेकर यात्रियों में भारी नाराज़गी देखी गई।
सरकार और DGCA की सख्त प्रतिक्रिया

नागर विमानन मंत्रालय और DGCA ने इंडिगो प्रबंधन को आड़े हाथों लेते हुए इसे कुप्रबंधन (Mismanagement) करार दिया है। DGCA ने एयरलाइन से विस्तृत रिकवरी प्लान मांगा है ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति न बने। सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि यात्रियों को समयबद्ध रिफंड और मुआवजा मिलना चाहिए।
इंडिगो की सफाई
इंडिगो की ओर से कहा गया है कि नए नियमों के कारण संचालन में दिक्कत आई, लेकिन स्थिति को जल्द सामान्य किया जा रहा है। एयरलाइन ने यात्रियों से असुविधा के लिए माफी मांगी है और उड़ानों के शेड्यूल को चरणबद्ध तरीके से दुरुस्त करने की बात कही है।

सोशल मीडिया पर गुस्सा
सोशल मीडिया पर यात्रियों ने अपना आक्रोश जाहिर किया। कई लोगों ने इसे अब तक का सबसे खराब यात्रा अनुभव बताया और इंडिगो प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए।
👉 फिलहाल DGCA की नजर इंडिगो पर टिकी है और आने वाले दिनों में इस पूरे मामले पर सख्त कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

Address

Nathdwara

Telephone

+917611008866

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when My Nathdwara - मेरा नाथद्वारा posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to My Nathdwara - मेरा नाथद्वारा:

Share

Our Story

जय श्री कृष्ण ... ‘My Nathdwara - मेरा नाथद्वारा’ फेसबुक ग्रुप (100000 Members) के ओफिशियल पेज से जुड़े । लाइक करे और अपने दोस्तो को भी Invite करे ।

जय श्री कृष्ण अगर आपके पास कोई उपयोगी सूचना है या किसी सार्वजनिक आयोजन की सूचना है या कोई उपलब्धि है या कोई प्रेस नोट है या स्वरचित रचनये है या किसी नए बिज़नस/ शॉप की ओपेनिंग है तो आप My Nathdwara पेज पर एसी कोई भी सूचना पोस्ट कर सकते है या पोस्ट करने के लिए हमे भेज सकते है । यह पेज नाथद्वारा की महत्वपूर्ण सूचनाओ और प्रतिभाओ को अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने के लिए बना है, आप सभी इसका लाभ उठाए । जय हो Team My Nathdwara