11/10/2025
गौ पूजन एवं मंत्रोचार के साथ प्रारम्भ हुए शरद महोत्सव मे 2000 से अधिक लोगों ने ठाकुर जी और माताजी के भजनो पर गरबा नृत्य किया...जय हो 😇👍
तेज बारिश के बावजूद भी युवाओ का जोश नहीं पड़ा फीका 😇👍
ध्येय कॉमर्स क्लासेस की पूरी टीम को सफल आयोजन की बधाई 😇👍
ध्येय कॉमर्स क्लासेस के तत्वावधान में यशोदानंदन वाटिका में शरद महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया जिसमें भारतीय संस्कृति की सुन्दर झलक दिखाई दी 😇👍
संस्थान के संचालक मनोज माली ने बताया कि इस वर्ष भी गौ पूजन, मंत्रोचार के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गयी ! भारतीय संस्कृति और सनातन की मर्यादा का विशेष ध्यान रखा गया
करीब 2000 लोगों ने ठाकुर जी और माताजी के गरबा पर नृत्य किया जिसमें साई साइकल द्वारा तीन साइकल पुरूस्कार मे दी गयी इसके अतिरिक्त भी बाकी के प्रतिभागियों को अनेक पुरूस्कार वितरित किए गए !
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे प्रदीप जी काबरा (भाजपा जिला महामंत्री), डॉ माहिराम जी विश्नोई, कृष्ण गोपाल जी गुर्जर, सुभाष जी समोता, कोमल जी सोनी, किर्ति सोनी व My नाथद्वारा पेज के मयंक सनाढ्य पधारे ।