My Nathdwara - मेरा नाथद्वारा

My Nathdwara - मेरा नाथद्वारा My Nathdwara Group : Nathdwara -Rajsamand's Biggest FB Group & Insta Page with 1,40,000+ Followers

जय श्री कृष्ण
अगर आपके पास कोई उपयोगी सूचना है या किसी सार्वजनिक आयोजन की सूचना है या कोई उपलब्धि है या कोई प्रेस नोट है या स्वरचित रचनये है या किसी नए बिज़नस/ शॉप की ओपेनिंग है तो आप My Nathdwara पेज पर एसी कोई भी सूचना पोस्ट कर सकते है या पोस्ट करने के लिए हमे भेज सकते है ।
यह पेज नाथद्वारा की महत्वपूर्ण सूचनाओ और प्रतिभाओ को अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने के लिए बना है, आप सभी इसका लाभ उठाए ।
जय हो
Team My Nathdwara

नाथद्वारा के उद्धव गुर्जर S/o मनीष जी गुर्जर को राज्य स्तर पर गोल्ड मेडल प्रथम स्थान प्राप्त कर नेशनल मे जगह बनाने पर बध...
15/08/2025

नाथद्वारा के उद्धव गुर्जर S/o मनीष जी गुर्जर को राज्य स्तर पर गोल्ड मेडल प्रथम स्थान प्राप्त कर नेशनल मे जगह बनाने पर बधाई 😇👍

संगम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस भीलवाड़ा में आयोजित राज्य स्तरीय क्लस्टर बैडमिंटन टूर्नामेंट में श्री गोवर्धन लाल जी महाराज लाल बाग छापर बैडमिंटन ग्राउंड के खिलाड़ी उद्धव गुर्जर ने राज्य स्तर पर अंडर 17 ईयर में अपनी टीम के बेस्ट प्लेयर शिवम हाडा तन्मय पुरबिया और शौर्य बंक के साथ खेलते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा किया एवं नेशनल प्रतियोगिता खेलने के लिए अपनी जगह सुनिश्चित 😇👍

स्वतंत्रता दिवस की सभी सदस्यो को कोटि-कोटि शुभकामनाएं...जय हिन्द...वंदे मातरम 🇮🇳🇮🇳🙏🙏माँ भारती को परतंत्रता की बेड़ियों से...
15/08/2025

स्वतंत्रता दिवस की सभी सदस्यो को कोटि-कोटि शुभकामनाएं...जय हिन्द...वंदे मातरम 🇮🇳🇮🇳🙏🙏

माँ भारती को परतंत्रता की बेड़ियों से मुक्त कराने के लिए त्याग और समर्पण की नई गाथा लिखने वाले सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को शत्-शत् नमन 🙏🙏💐💐 आज उन्हें स्मरण कर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का दिन है 🙏🙏💐💐

जय हिन्द... वंदे मातरम 🇮🇳🇮🇳 💐💐

नाथद्वारा विधायक श्री विश्वराज सिंह मेवाड़ ने तिरंगा रैली में लिया भाग 😇👍नाथद्वारा विधायक श्री विश्वराज सिंह मेवाड़ ने द...
14/08/2025

नाथद्वारा विधायक श्री विश्वराज सिंह मेवाड़ ने तिरंगा रैली में लिया भाग 😇👍

नाथद्वारा विधायक श्री विश्वराज सिंह मेवाड़ ने देशभक्ति और एकता के प्रतीक तिरंगा रैली में भाग लिया। यह रैली तेलीपुरा उच्च माध्यमिक विद्यालय से प्रारंभ हुई और नया रोड, कुम्हारवाड़ा, चौपाटी, सर्राफा बाजार, लाल बाजार, अहिल्या कुंड, केशव कॉम्प्लेक्स होते हुए पुनः विद्यालय पर समाप्त हुई।

रैली में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, भाजपा जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता तथा नाथद्वारा नगर के नागरिक उत्साहपूर्वक शामिल हुए और देशभक्ति की भावना को प्रकट किया।

रैली के उपरांत श्री मेवाड़ ने विद्यालय परिसर में छात्रों के साथ अनौपचारिक एवं हँसी-मज़ाक भरा संवाद किया। इस हल्के-फुल्के माहौल में उन्होंने छात्रों की बातें सुनीं, उनसे शिक्षा और भविष्य को लेकर बातचीत की। उन्होंने सभी छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं।

यह आयोजन राष्ट्रीय एकता, संवाद और नागरिक भागीदारी की भावना को सुदृढ़ करने वाला रहा।

नाथद्वारा में सविधान बचाओ कार्यक्रम सम्पन्न...😇👍अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार मं...
14/08/2025

नाथद्वारा में सविधान बचाओ कार्यक्रम सम्पन्न...😇👍

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार मंगलवार को शहर के हाई सेकेंडरी स्कूल के पास आडिटोरियम में सविधान बचाओ रैली और जातिगत जनगणना व नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक डॉ सीपी जोशी द्वारा करवाए गए विकाश कार्यो को रोकने की मांग को लेकर खमनोर, देलवाडा, रेलमगरा ब्लॉक के संयुक्त तत्वावधान में जनसभा आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में जिला प्रभारी डॉ विजेन्द्र सिंह सिद्धू, कांग्रेस जिला अध्यक्ष हरि सिंह राठौड़, कार्यकारी जिलाध्यक्ष आदित्य प्रताप सिंह, नाथद्वारा विधानसभा प्रभारी श्याम सूंदर शर्मा, खमनोर प्रधान भेरू लाल विरवाल, अजय गुर्जर, प्रदेश सचिव हिमानी नन्दवाना, जिला महिला अध्यक्ष मनोरमा डाबी, एसटी जिला अध्यक्ष रतन भील, पूर्व नगर पालिका चेयरमैन मनीष राठी,उपाध्याय श्यामलाल गुर्जर, सेवा दल नगर अध्यक्ष वंदना पालीवाल, विनोद बोहरा आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम में विधानसभा प्रभारी श्याम सूंदर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जोश के साथ राहुल गांधी के साथ जुड़कर जन जन को वर्तमान सरकार की नाकामियों को जनता के सामने लाना है।

जिला प्रभारी डॉ विजेंद्र सिंह सिद्दू ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा करती है कि राजस्थान में कांग्रेस कमजोर है ये उनका सबसे बड़ा झूठ है मेवाड़ में सबसे मजबूत स्थित में कांग्रेस पार्टी है कांग्रेस पार्टी ने 70 सालों में स्कूलों में ऑडिटोरियम बनाने ताकि बच्चे बढ़िया टेक्नोलॉजी के साथ शिक्षा ग्रहण कर सके। भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने सिर्फ अपने कार्यकाल में ऑफिस को 5 स्टार होटल की तरह बनाया है। वही कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल में अस्पतालों व स्कूलों को 5 स्टार बताया। राहुल गांधी द्वारा चलाए जा रहे अभियान को लेकर कहा कि राहुल गांधी इलेक्शन कमीशन पर सवाल उठाये है लेकिन भाजपा इसको अपने ऊपर ले रही है।

कार्यवाहक जिलाध्यक्ष आदित्य प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में आ तंकी हमले, बच्चियों के साथ दु ष्कर्म, जैसी घटनाएं हो रही है ला ऑडर की स्थित बिड़गी हुई है। पूरे देश में नही राजसमन्द में भी लाऑडर की स्थिति खराब है दिन दहाड़े लूट मा र की घटना हो रही है।कार्यक्रम को कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरि सिह राठौड़, नाथद्वारा विधानसभा प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा, नगर अध्यक्ष दिनेश एम जोशी, खमनोर ब्लॉक अध्यक्ष केसर सिह गौड, महिला नगर अध्यक्ष गोरी चौधरी, राजीव गांधी पंचायतीराज जिलाध्यक्ष लेहरू लाल अहीर, शहर राजीव गांधी पंचायतीराज जिलाध्यक्ष अजय गुर्जर, नाथद्वारा ब्लॉक अध्यक्ष शंकर लाल जाट, पुरुषोत्तम माली, सुमरे सिह धीधाकड आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम के बाद वोट चोरी को लेकर राहुल गांधी के खुलासे को लेकर एक वीडियो फ़िल्म दिखाई गई। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री महेश सनाढय ने किया।

नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र मे 26 चिकित्सा अधिकारियों (डॉक्टर्स) की नियुक्ति कराने पर विधायक विश्वराज सिंह जी मेवाड़ का ह...
14/08/2025

नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र मे 26 चिकित्सा अधिकारियों (डॉक्टर्स) की नियुक्ति कराने पर विधायक विश्वराज सिंह जी मेवाड़ का हार्दिक आभार...जय हो 😇👍

नाथद्वारा विधान सभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र एव जनता क्लिनिक पर 26 चिकित्सा अधिकारियों (डॉक्टर्स) की नियुक्ति कराने पर विधायक साहब श्री विश्वराज सिंह जी मेवाड़ का हार्दिक आभार
निश्चिंत ही आपके इस प्रयास से नाथद्वारा के निवासियों को चिकित्सा सुविधा सहज उपलब्ध हो सकेगी आपका पुनः आभार।

13/08/2025

नाथद्वारा में प्लॉट खरीदना अब हुआ और भी आसान 😇😍👍
आवासीय कन्वर्टेड प्लॉट मात्र ₹351 प्रति स्क्वायर फीट में 😇😍👍
मात्र कुछ प्लॉट बचे है जल्द संपर्क करे - 8469453300

जी हां, सिर्फ ₹351 प्रति स्क्वायर फीट में श्रीराम प्रॉपर्टीज, नाथद्वारा लेकर आए हैं
श्री गोकुलधाम कन्वर्टेड प्लॉट्स — जहाँ आपका इनवेस्टमेंट भी सुरक्षित है और सपना भी साकार हो सकता है।

नाथद्वारा जैसी तेजी से विकसित होती धार्मिक और टूरिस्ट सिटी में प्लॉट लेना अब सबसे सही समय है।

इस योजना में मिल रही हैं ये शानदार सुविधाएं:
✅ आकर्षक एंट्री गेट
✅ 30, 40 और 60 फीट चौड़ी रोड्स
✅ सुंदर प्लांटेशन
✅ इलेक्ट्रिसिटी पोल्स
✅ प्लॉट्स विथ प्रॉपर मार्किंग

सिर्फ इतना ही नहीं — यहां पर मकान मात्र ₹10,51,000 से शुरू हो रहे हैं!

तो देर किस बात की?
आज ही संपर्क करें श्रीराम प्रॉपर्टीज, नाथद्वारा से।
📍 साइट लोकेशन: नाथद्वारा से गुंजोल चौराहे की ओर, सिर्फ 2 किलोमीटर अंदर
🏢 ऑफिस लोकेशन: बोहरा पेट्रोल पंप के पास, विशाल प्लाज़ा, नाथद्वारा
☎ 84694 53300

रामदेवरा यात्रियों के लिए नगर में विशेष व्यवस्थाएं — पालिका आयुक्त ने किया निरीक्षण 😇👍पालिका आयुक्त श्री सौरभ कुमार जिंद...
13/08/2025

रामदेवरा यात्रियों के लिए नगर में विशेष व्यवस्थाएं — पालिका आयुक्त ने किया निरीक्षण 😇👍

पालिका आयुक्त श्री सौरभ कुमार जिंदल ने आज नगर में भ्रमण कर रामदेवरा यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न स्थानों पर तैयार की गई सुविधाओं की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।

सुविधा के लिए निम्न प्रमुख व्यवस्थाएं की गई हैं:-

धर्मशाला की उपलब्धताः- मंदिर मण्डल नाथद्वारा स्वामित्व की चौपाटी के पास स्थित एक छोटी धर्मशाला, जो वर्तमान में उपयोग में नहीं ली जा रही थी, को यात्रियों के लिए खोलने हेतु मुख्य निष्पादन अधिकारी महोदय, मंदिर मण्डल नाथद्वारा को अनुरोध किया गया, इस धर्मशाला में कुल 08 महिला एवं 08 पुरुष शौचालय उपलब्ध हैं, साथ ही लगभग 15 स्नानघर हैं, जिससे स्वच्छता की दृष्टि से यात्रियों को बडी राहत मिलेगी।

सुलभ शौचालय व्यवस्थाः- नगर में विभिन्न स्थानों यथा- नाथुवास एवं गोविंद चौक में सुलभ शौचालय की निःशुल्क व्यवस्था की गई है लाल बाग स्थित आश्रय स्थल पर चल शौचालय (Mobile Toilet) एवं निःशुल्क ठहरने हेतु व्यवस्था की गई, जिससे राहगीर यात्रियों को आसानी हो ।

मोबाइल टॉयलेट एवं पेयजल व्यवस्थाः- न्यू कॉटेज के पास स्थित कन्या विद्यालय में मोबाइल टॉयलेट तथा पानी के कैंपर की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

त्रिनेत्र सर्किल पर मूत्रालयः - विशेष रूप से भीड-भाड वाले स्थान त्रिनेत्र सर्किल पर निःशुल्क मूत्रालय की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

पालिका आयुक्त श्री सौरभ कुमार जिंदल ने इस अवसर पर कहा- "रामदेवरा यात्रा के दौरान नगर में बडी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। हमारी प्राथमिकता यह है कि उन्हें स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुविधाजनक वातावरण उपलब्ध कराया जाए। हमने सीमित संसाधनों में भी यह सुनिश्चित किया है कि सभी यात्रीगण बिना किसी असुविधा के अपने गंतव्य तक पहुंच सकें और यात्रा का आनंद लें।

नगर की टीम पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रही है, और हम सतत निगरानी कर रहे हैं कि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।" पालिका प्रशासन सभी नागरिकों एवं श्रद्धालुओं से सहयोग की अपेक्षा करता है, ताकि यह यात्रा सफल एवं शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हो सके।

आप सभी को रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ 💐💐🙏🙏"रक्षाबंधन के दिन जब भाई अपनी बहन को कुछ मांगने के लिए कहे तो हर बहन अपने...
09/08/2025

आप सभी को रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ 💐💐🙏🙏

"रक्षाबंधन के दिन जब भाई अपनी बहन को कुछ मांगने के लिए कहे तो हर बहन अपने भाई से यह वचन मांगे कि "जितना ख़याल तुम हमारा रखते हो और जिस नज़र से हमें देखते हो उसी नज़र से हर लड़की को देखना। केवल बहन की सुरक्षा ही नहीं, अपितु समस्त मातृ शक्ति की सुरक्षा, उसके प्रति समानता, प्रेम और मान सम्मान का संकल्प लें। देवीरूपी नारीत्व का हर स्वरूप को आदर करे।"🙏🙏

हर माँ अपने बेटे से यही मांगे कि "मेरा आदर और मेरा सम्मान हर औरत के सम्मान में है।" 🙏🙏

अनूठी पहल बहनों के लिए... रक्षा बंधन के दिन बहनों के लिए निःशुल्क ऑटो की सुविधा का तोहफा...जय हो 😇👍रक्षाबंधन पर बहन बेटि...
08/08/2025

अनूठी पहल बहनों के लिए... रक्षा बंधन के दिन बहनों के लिए निःशुल्क ऑटो की सुविधा का तोहफा...जय हो 😇👍

रक्षाबंधन पर बहन बेटियों के लिए अनूठी पहल करने वाले हरीश गुर्जर ने ऑटो वालों के नाम व नंबर की सूची जारी कर इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है 😇👍

राखी के दिन श्रीजी नगरी की माताएं व बहने लंदन निवासी वैष्णव राज भाई की और से दी जाने वाली निःशुल्क ऑटो रिक्शा की सुविधा का लाभ नीचे लिखे नंबर पर फोन करके ले सकती है। प्रेरक हरी भाई गुर्जर ने बताया की सुखाड़िया नगर में सुरेंद्र सिंह 9610010665, शंकरसिंह 979977767 0 व हरिसिंह 7742010731 से, इमली बाजार में लंकेश भाई 8875320420, सोहन सिंह 9571284516 से, गणेश टेकरी से बसंत सिंह 7073156625 व कालु सिंह 9829606741 तथा नारायण सिंह 8890743263 से, गोविंद चौक से ईश्वर महाराज 7073620859 व चुन्नीलाल 9001803447 से, बस स्टेंड से निर्मल 96 49165651, चतरसिंह 9928742805 तथा जीवन सिंह 8107795120 से, नाथुवास से गुमान सिंह 8875527322 तथा भैरु सिंह 9587597754 से फोन करके इस सुविधा का लाभ लिया जा सकेगा। यह सुविधा सुबह 9 से रात 9 बजे तक मिलेगी।

अजय जी गुर्जर को पंचायती राज कांग्रेस के राजसमंद जिलाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर बधाई 😇👍युवा नेता अजय गुर्जर को भारतीय रा...
08/08/2025

अजय जी गुर्जर को पंचायती राज कांग्रेस के राजसमंद जिलाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर बधाई 😇👍

युवा नेता अजय गुर्जर को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजीव गांधी पंचायती राज संगठन का राजसमंद जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
कांग्रेस संगठन द्वारा जारी नियुक्ति पत्र के अनुसार, राष्ट्रीय नेताओं एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की स्वीकृति के बाद अजय गुर्जर की नियुक्ति की गई।
अजय गुर्जर S/o देवकीनंदन जी गुर्जर (काका साहब) ने जिम्मेदारी मिलने पर कहा कि वे पार्टी में युवाओं की पीड़ा को समझते हुए उन्हें संगठन से जोड़ने का कार्य करेंगे। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित कर संगठन को मजबूत बनाने पर जोर देंगे।

अर्जुन गुर्जर को गाइड संघ अध्यक्ष निर्वाचित होने पर बधाई 😇👍दिल्लीवाली धर्मशाला परिसर में गाइड संघ की एक महत्त्वपूर्ण बैठ...
07/08/2025

अर्जुन गुर्जर को गाइड संघ अध्यक्ष निर्वाचित होने पर बधाई 😇👍

दिल्लीवाली धर्मशाला परिसर में गाइड संघ की एक महत्त्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ के निवर्तमान अध्यक्ष श्री अर्जुन गुर्जर ने की, जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कैलाश जी गुर्जर तथा विशिष्ट अतिथि श्री प्रवीण गुर्जर रहे।
बैठक में सर्वसम्मति से पुनः श्री अर्जुन गुर्जर को गाइड संघ का अध्यक्ष निर्विरोध चुना गया। साथ ही श्री संदीप टाइगर को संघ का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का माल्यार्पण कर सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया, जिसमें श्री कैलाश जी गुर्जर, श्री प्रवीण गुर्जर, श्री योगेश गुर्जर, श्री पुरुषोत्तम पालीवाल (काली बंडी) तथा श्री दीपक पालीवाल की गरिमामयी उपस्थिति रही।
अपने उद्बोधन में अध्यक्ष श्री अर्जुन गुर्जर ने आगामी दिनों में पूर्ण कार्यकारिणी के गठन की घोषणा की। बैठक का संचालन पूर्व पार्षद एवं वरिष्ठ गाइड श्री गोपाल जी पुरोहित द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया।

नाथद्वारा नगरपालिका द्वारा मुख्यमंत्री जन आवास योजना अंतर्गत 480 लाभार्थियों को पट्टे जारी, पारदर्शी लॉटरी प्रक्रिया में...
07/08/2025

नाथद्वारा नगरपालिका द्वारा मुख्यमंत्री जन आवास योजना अंतर्गत 480 लाभार्थियों को पट्टे जारी, पारदर्शी लॉटरी प्रक्रिया में हुआ चयन 😇👍

नाथद्वारा नगरपालिका द्वारा मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को आवासीय पट्टे (लीज डीड) प्रदान करने की प्रक्रिया सम्पन्न की गई। यह कार्य योजना की निर्धारित राशि जमा करने के पश्चात पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ लॉटरी प्रणाली द्वारा किया गया।

इस योजना में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के 352 और निम्न आय वर्ग (LIG) के 128 पात्र लाभार्थियों का चयन हुआ, जिनमें कुल 480 लाभार्थियों को आवासीय स्वामित्व प्रदान किया गया है। इसी कड़ी में दिनांक 06.08.2025 को श्रीमती रेखा लोधा पत्नी श्री भगवानदास को पट्टा प्रदान किया गया, जिनको पूर्व में पजेशन जारी किया जा चुका है।

पालिका आयुक्त श्री सौरभ कुमार जिन्दल ने इस अवसर पर लाभार्थियों को बधाई देते हुए कहा: "हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि हर पात्र नागरिक को सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर और निष्पक्ष रूप से प्राप्त हो। नगरपालिका नाथद्वारा भविष्य में भी जनहित के कार्यों को इसी पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ क्रियान्वित करती रहेगी।"
योजना के सुदृढ़ क्रियान्वयन हेतु हाल ही में नगरपालिका द्वारा आवासीय क्षेत्र में पेयजल सुविधा हेतु ₹50 लाख की लागत से दो बोरवेल की व्यवस्था की गई है।
पट्टा वितरण कार्यक्रम में पालिका आयुक्त श्री जिन्दल के साथ सहायक अभियंता श्री संकल्प सिंघल, वरिष्ठ प्रारूपकार श्री ऋषभ जोशी, कनिष्ठ अभियंता श्री इन्द्रजीत सिंह एवं सहायक कर्मचारी श्री मुकेश मल्होत्रा की उपस्थिति रही।

Address

Nathdwara

Telephone

+917611008866

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when My Nathdwara - मेरा नाथद्वारा posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to My Nathdwara - मेरा नाथद्वारा:

Share

Our Story

जय श्री कृष्ण ... ‘My Nathdwara - मेरा नाथद्वारा’ फेसबुक ग्रुप (100000 Members) के ओफिशियल पेज से जुड़े । लाइक करे और अपने दोस्तो को भी Invite करे ।

जय श्री कृष्ण अगर आपके पास कोई उपयोगी सूचना है या किसी सार्वजनिक आयोजन की सूचना है या कोई उपलब्धि है या कोई प्रेस नोट है या स्वरचित रचनये है या किसी नए बिज़नस/ शॉप की ओपेनिंग है तो आप My Nathdwara पेज पर एसी कोई भी सूचना पोस्ट कर सकते है या पोस्ट करने के लिए हमे भेज सकते है । यह पेज नाथद्वारा की महत्वपूर्ण सूचनाओ और प्रतिभाओ को अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने के लिए बना है, आप सभी इसका लाभ उठाए । जय हो Team My Nathdwara