My Nathdwara - मेरा नाथद्वारा

My Nathdwara - मेरा नाथद्वारा My Nathdwara Group : Nathdwara -Rajsamand's Biggest FB Group & Insta Page with 1,40,000+ Followers

जय श्री कृष्ण
अगर आपके पास कोई उपयोगी सूचना है या किसी सार्वजनिक आयोजन की सूचना है या कोई उपलब्धि है या कोई प्रेस नोट है या स्वरचित रचनये है या किसी नए बिज़नस/ शॉप की ओपेनिंग है तो आप My Nathdwara पेज पर एसी कोई भी सूचना पोस्ट कर सकते है या पोस्ट करने के लिए हमे भेज सकते है ।
यह पेज नाथद्वारा की महत्वपूर्ण सूचनाओ और प्रतिभाओ को अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने के लिए बना है, आप सभी इसका लाभ उठाए ।
जय हो
Team My Nathdwara

गौ पूजन एवं मंत्रोचार के साथ प्रारम्भ हुए शरद महोत्सव मे 2000 से अधिक लोगों ने ठाकुर जी और माताजी के भजनो पर गरबा नृत्य ...
11/10/2025

गौ पूजन एवं मंत्रोचार के साथ प्रारम्भ हुए शरद महोत्सव मे 2000 से अधिक लोगों ने ठाकुर जी और माताजी के भजनो पर गरबा नृत्य किया...जय हो 😇👍
तेज बारिश के बावजूद भी युवाओ का जोश नहीं पड़ा फीका 😇👍

ध्येय कॉमर्स क्लासेस की पूरी टीम को सफल आयोजन की बधाई 😇👍

ध्येय कॉमर्स क्लासेस के तत्वावधान में यशोदानंदन वाटिका में शरद महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया जिसमें भारतीय संस्कृति की सुन्दर झलक दिखाई दी 😇👍

संस्थान के संचालक मनोज माली ने बताया कि इस वर्ष भी गौ पूजन, मंत्रोचार के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गयी ! भारतीय संस्कृति और सनातन की मर्यादा का विशेष ध्यान रखा गया
करीब 2000 लोगों ने ठाकुर जी और माताजी के गरबा पर नृत्य किया जिसमें साई साइकल द्वारा तीन साइकल पुरूस्कार मे दी गयी इसके अतिरिक्त भी बाकी के प्रतिभागियों को अनेक पुरूस्कार वितरित किए गए !
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे प्रदीप जी काबरा (भाजपा जिला महामंत्री), डॉ माहिराम जी विश्नोई, कृष्ण गोपाल जी गुर्जर, सुभाष जी समोता, कोमल जी सोनी, किर्ति सोनी व My नाथद्वारा पेज के मयंक सनाढ्य पधारे ।

चाँद दिखने का संभावित समय 😇👍राजसमंद 8:36, उदयपुर 08:40 भीलवाड़ा 8:33, चित्तौड़गढ़ 8:32, जयपुर 08:19 PM, जैसलमेर 08:25, ज...
10/10/2025

चाँद दिखने का संभावित समय 😇👍
राजसमंद 8:36, उदयपुर 08:40
भीलवाड़ा 8:33, चित्तौड़गढ़ 8:32, जयपुर 08:19 PM, जैसलमेर 08:25, जोधपुर 08:38

जयपुर में आज चांद कब निकलेगा 08:19 PM
उदयपुर में आज चांद कब निकलेगा 08:40
जैसलमेर में आज चांद कब निकलेगा 08:25
जोधपुर में आज चांद कब निकलेगा 08:38
सालासर में आज चांद कब निकलेगा 08:28
सीकर में आज चांद कब निकलेगा 08:26
अलवर में आज चांद कब निकलेगा 08:19
बीकानेर में आज चांद कब निकलेगा 08:13

गौरी चौधरी को आदर्श जाट महासभा की महिला विंग की प्रदेश सचिव नियुक्त किये जाने पर बधाई 😇👍आदर्श जाट महासभा राजस्थान के प्र...
10/10/2025

गौरी चौधरी को आदर्श जाट महासभा की महिला विंग की प्रदेश सचिव नियुक्त किये जाने पर बधाई 😇👍

आदर्श जाट महासभा राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष भैरूराम डागर ,महिला प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष सुभिता सींगड, प्रदेश संगठन मंत्री रामधन जाट पीपलू के द्वारा चौधरी को आदर्श जाट महासभा महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है।
वही आगामी 13 अक्टूबर जयपुर में को आदर्श जाट महासभा के बैनर तले अंतराष्ट्रीय जाट महा सम्मेलन आयोजित होगा जिसमें देश भर के जाट समाज की राजनीतिक सहित अन्य क्षेत्रों की दिग्गज हस्तियां शामिल होगी। आयोजन से पहले गौरी चौधरी को यह नियुक्ति उनके समाज क्षेत्र में किये गए कार्यो को देखकर दी गई है

सीबीए के तीन विद्यार्थियों पंकज चौधरी, क्रिश जैन व ईनल करोतिया का मेडिकल में चयन होने पर बधाई 😇👍दी क्रिएटिव ब्रेन एकेडमी...
08/10/2025

सीबीए के तीन विद्यार्थियों पंकज चौधरी, क्रिश जैन व ईनल करोतिया का मेडिकल में चयन होने पर बधाई 😇👍

दी क्रिएटिव ब्रेन एकेडमी सीनियर सैकंडरी स्कूल के 3 विद्यार्थियों का मेडिकल में चयन हुआ है। सीबीए के सहनिदेशक अभिदेव शर्मा ने बताया कि विद्यालय के छात्र रहे पंकज चौधरी, क्रिश जैन व ईनल करोतिया का मेडिकल में चयन हुआ है।
एमबीबीएस में पंकज चौधरी का राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर, क्रिश जैन का राजकीय मेडिकल कॉलेज बाडमेर में तथा ईनल करोतिया का बीवीएमएस के लिए एमबी वेटरनरी कॉलेज डूंगरपुर में चयन हुआ है। विद्यार्थियों ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय माता-पिता के आशीर्वाद, निदेशक शिवहरि शर्मा व प्रशासिका शीतल गुर्जर के मार्गदर्शन, सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के अथक प्रयासों व कड़ी मेहनत को दिया है।

मांगीलाल गुर्जर (मांगू भाई) को राजसमंद बृजवासी संघ अध्यक्ष बनने पर बधाई 😇👍नाथद्वारा बृजवासी संघ अध्यक्ष श्यामलाल गुर्जर ...
07/10/2025

मांगीलाल गुर्जर (मांगू भाई) को राजसमंद बृजवासी संघ अध्यक्ष बनने पर बधाई 😇👍
नाथद्वारा बृजवासी संघ अध्यक्ष श्यामलाल गुर्जर एवं गाइड संघ अध्यक्ष अर्जुन गुर्जर ने मांगीलाल गुर्जर का स्वागत अभिनंदन किया 😇👍

चौमुखा महादेव परिसर में बृजवासी संघ राजसमंद की बैठक संपन्न हुई, जिसमें बृजवासी समाज की चारों जातियों — सनाढ्य, गुर्जर, गोरवा और जाट — के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। बैठक में सर्वसम्मति से श्रीमान मांगीलाल गुर्जर (मांगू भाई) को बृजवासी संघ राजसमंद का नया अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

नाथद्वारा बृजवासी संघ अध्यक्ष श्यामलाल गुर्जर एवं गाइड संघ अध्यक्ष अर्जुन गुर्जर ने मांगीलाल गुर्जर का वृंदावनी टोपी व ऊपरना ओढ़ाकर सम्मानपूर्वक स्वागत किया।

हाल ही में श्यामलाल गुर्जर को नाथद्वारा बृजवासी संघ का अध्यक्ष चुना गया था और अब मांगीलाल गुर्जर के राजसमंद संघ का अध्यक्ष बनने से समाज में नई ऊर्जा और एकजुटता का वातावरण बना है। अभिनंदन के दौरान दोनों संघ अध्यक्षों ने बृजवासी समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर सार्थक मंथन किया।

बृजवासी समाज को आशा है कि दोनों ही अध्यक्षों के नेतृत्व में श्रीजी प्रभु और श्री द्वारकाधीश प्रभु के मंदिरों में सेवारत बृजवासियों की मूलभूत मांगों के समाधान की दिशा में ठोस पहल होगी।

भव्य साउंड, डेकोरेशन व जोश से भरपूर गरबा रास आयोजन श्रीनाथ क्लब द्वारा आज शाम 7 अक्टूबर भाग्यश्री वाटिका मे... जय हो 💃🕺😍...
07/10/2025

भव्य साउंड, डेकोरेशन व जोश से भरपूर गरबा रास आयोजन श्रीनाथ क्लब द्वारा आज शाम 7 अक्टूबर भाग्यश्री वाटिका मे... जय हो 💃🕺😍🥳
Contact on : 8118827433

भाग्यश्री वाटिका, थाने के पास
(Last years pics)

श्रीजी गौशाला में दीपावली व गोवर्धन पूजा की तैयारियों का शुभारंभ — गौमाता का श्रंगार व हीड गायन परंपरा शुरू...जय श्री कृ...
07/10/2025

श्रीजी गौशाला में दीपावली व गोवर्धन पूजा की तैयारियों का शुभारंभ — गौमाता का श्रंगार व हीड गायन परंपरा शुरू...जय श्री कृष्ण 😇🙏

पुष्टि मार्ग सेवा पद्वति में सबसे बड़ा त्योहार दीपावली उत्सव पर श्री शरद पुर्णिमा पर ठाकुर जी को अति प्रिय गोमाता जी के शुभ श्रंगार मोर पंख पटिया बनाने तथा हीड गायन कि परम्परा का श्रीजी कि गौशाला में आज से शुभारंभ हुआ
नाथूवास गोसाला के हेड ग्वाल नारायण जी गुर्जर ने बताया कि आज से दीपावली व गोवर्धन पूजा की तैयारियां प्रारंभ हो जाती हे जिसमें गायो का श्रंगार हिड़ गायन का अभ्यास गायों को रिझाना जिससे गो माता दीपावली पर गो क्रीड़ा में ग्वाल बालों के साथ पूरी लय में खेल सके
इस अवसर पर समस्त ग्वाल बाल मोजूद रहे

भव्य महा गरबारास मोना स्क्वेड द्वारा...प्रसिद्ध गरबा सिंगर हरीओम गधवी द्वारा कृष्णा सर्कल पार्किंग मे 8 अक्टूबर को...जय ...
06/10/2025

भव्य महा गरबारास मोना स्क्वेड द्वारा...प्रसिद्ध गरबा सिंगर हरीओम गधवी द्वारा कृष्णा सर्कल पार्किंग मे 8 अक्टूबर को...जय हो 💃🕺😇👍
टिकिट के लिए QR Code स्केन करे 💃🕺😍🥳

For more detail contact - 97994 54205, 91193 21231, 7300-311101

We’re excited to share that Garba Festival 2025 tickets are out! 🎟️
Hurry up & scan now to grab your Early Bird Discount! 🌸💃
For more detail contact us - +91 97994 54205, +91 91193 21231, +91 7300-311101

7 अक्टूबर को भव्य गरबा रास आयोजन श्रीनाथ क्लब द्वारा भाग्यश्री वाटिका मे...जय हो  💃🕺😍🥳contact on : 8118827433 भाग्यश्री ...
05/10/2025

7 अक्टूबर को भव्य गरबा रास आयोजन श्रीनाथ क्लब द्वारा भाग्यश्री वाटिका मे...जय हो 💃🕺😍🥳
contact on : 8118827433

भाग्यश्री वाटिका, थाने के पास
Save The Dates : गरबा रास / डांडिया नाइट 2025...जय हो

04/10/2025

ध्येय कोचिंग द्वारा गरबा रास 'शरद महोत्सव' अभी शाम 8.30 बजे से यशोदानंदन वाटिका मे विधिवत प्रारम्भ हो जाएगा...जय हो😇😍👍

नाथद्वारा राजसमंद में पहली बार सनराइज स्कूल में हुआ लाइव रॉकेट लोंचिंग वर्कशॉप...जय हो 😇👍🚀सनराइज बना अंतरिक्ष ज्ञान का क...
04/10/2025

नाथद्वारा राजसमंद में पहली बार सनराइज स्कूल में हुआ लाइव रॉकेट लोंचिंग वर्कशॉप...जय हो 😇👍🚀
सनराइज बना अंतरिक्ष ज्ञान का केंद्र, विद्यार्थियों ने सीखी आधुनिक रॉकेट लॉन्चिंग तकनीक 🚀🔭

इसरो से रजिस्टर्ड स्पेस ट्यूटर द्वारा करवाया गया वर्कशॉप... भविष्य के वैज्ञानिकों की नई उड़ान, सनराइज स्कूल से शुरू हुआ अंतरिक्ष ज्ञान का सफर 🚀

राजसमन्द में पहली बार हमारा विकसित भारत आत्म निर्भर भारत के उद्देश्यक साथ नाथद्वारा बिच्छू मगरी स्थित सनराइज एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अंतरिक्ष ज्ञान सेंटर के तत्वधान में इसरो अनुसंधान सेंटर से रजिस्टर्ड स्पेस ट्यूटर द्वारा दो दिवसीय लाइव मॉडल राकेट लॉन्चिंग वर्कशॉप विद्यालय के विद्यार्थियों को करवाई गई l 26 व 27 सितम्बर को स्थानीय विद्यालय में जयपुर से आए स्पेस टयूटर सुनील कुमार जी और कमल शर्मा जी द्वारा वर्कशॉप करवाई गई l वर्कशॉप का शुभारंभ मां सरस्वती जी की स्तुति के साथ प्रधानाचार्य श्रीमती शिप्रा भाटिया द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई l
दो दिवसीय लाइव मॉडल राकेट लॉन्चिंग वर्कशॉप में विद्यार्थियों ने बड़े ही उत्साह व लगन से राकेट के इतिहास को जाना साथ ही राकेट को बनाना सिखा और लाइव मॉडल राकेट लॉन्च परीक्षण भी किया l विद्यार्थियों की 10 टीमों ने राकेट बनाए और उन्हें लॉन्च परीक्षण भी किया l प्रत्येक टीम ने रॉकेट बूस्टर, रॉकेट प्रिज्म, इनोवेटिव,रॉकेट टाइटन, रॉकेट स्टार, रॉकेट रोलर इत्यादि नाम अपने रॉकेट को दिए गए l अंतरिक्ष ज्ञान सेंटर से पधारे स्पेस ट्यूटर द्वारा टीमों को बेस्ट टीमवर्क, बेस्ट डिजाइन, बेस्ट फ्लाइट टीम को पारितोषित व वर्कशॉप के सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए l विद्यालय निदेशक श्री राजदीप भाटिया जी ने विद्यार्थियों को इस प्रकार की गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया साथ ही आने वाले समय में विज्ञान और नई तकनीक को सीखने समझने के साथ उसमें भविष्य की सुअवसर बनाने के लिए शुभकामनाएं दी l दो दिवसीय मॉडल रॉकेट वर्कशॉप में इंचार्ज फरजाना छीपा, पूर्णिमा पालीवाल,रेणु गहलोत,महेंद्र सिंह खरवड़,मोनू उपाध्याय की भूमिका सराहनीय रही

Address

Nathdwara

Telephone

+917611008866

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when My Nathdwara - मेरा नाथद्वारा posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to My Nathdwara - मेरा नाथद्वारा:

Share

Our Story

जय श्री कृष्ण ... ‘My Nathdwara - मेरा नाथद्वारा’ फेसबुक ग्रुप (100000 Members) के ओफिशियल पेज से जुड़े । लाइक करे और अपने दोस्तो को भी Invite करे ।

जय श्री कृष्ण अगर आपके पास कोई उपयोगी सूचना है या किसी सार्वजनिक आयोजन की सूचना है या कोई उपलब्धि है या कोई प्रेस नोट है या स्वरचित रचनये है या किसी नए बिज़नस/ शॉप की ओपेनिंग है तो आप My Nathdwara पेज पर एसी कोई भी सूचना पोस्ट कर सकते है या पोस्ट करने के लिए हमे भेज सकते है । यह पेज नाथद्वारा की महत्वपूर्ण सूचनाओ और प्रतिभाओ को अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने के लिए बना है, आप सभी इसका लाभ उठाए । जय हो Team My Nathdwara