
15/08/2025
नाथद्वारा के उद्धव गुर्जर S/o मनीष जी गुर्जर को राज्य स्तर पर गोल्ड मेडल प्रथम स्थान प्राप्त कर नेशनल मे जगह बनाने पर बधाई 😇👍
संगम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस भीलवाड़ा में आयोजित राज्य स्तरीय क्लस्टर बैडमिंटन टूर्नामेंट में श्री गोवर्धन लाल जी महाराज लाल बाग छापर बैडमिंटन ग्राउंड के खिलाड़ी उद्धव गुर्जर ने राज्य स्तर पर अंडर 17 ईयर में अपनी टीम के बेस्ट प्लेयर शिवम हाडा तन्मय पुरबिया और शौर्य बंक के साथ खेलते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा किया एवं नेशनल प्रतियोगिता खेलने के लिए अपनी जगह सुनिश्चित 😇👍