FT News digital live

FT News digital live FT NEWS DIGITAL LIVE में आपका स्वागत है हमारे इस पेज लाइक करे और फॉलो करे धन्यवाद! आपके जनपद की हर खबर आप तक!
(1)

जनपद की हाईटेक गौशाला का खँडविकास अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण गौशाला की व्यवस्थाएं देखकर हुये गदगद बाँदा । नरैनी ब्लॉक ...
29/09/2025

जनपद की हाईटेक गौशाला का खँडविकास अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण गौशाला की व्यवस्थाएं देखकर हुये गदगद बाँदा । नरैनी ब्लॉक की बरछाडँडिया गौशाला हाईटेक होने के साथ साथ सभी व्यवस्थाओ से सुसज्जित होकर जनपद मे अपना अलग ही मुकाम हासिल किये है । आपको अवगत करा दे कि पूर्व मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या भी इस गौशाला का निरीक्षण कर चुके तथा गौशाला सँचालक ग्राम प्रधान नरेन्द्र कुमार पटेल की जमकर तारीफ की थी। गौशाला सीसीटीवी कैमरों से लैस है गौशाला मे सोलर सिस्टम लाईट एवँ चरही मे बेजुबानों के पीने के लिए स्वच्छ पानी की उपलब्धता रहती है।...

जनपद की हाईटेक गौशाला का खँडविकास अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण गौशाला की व्यवस्थाएं देखकर हुये गदगद बाँदा । नरैन.....

रविवार सिंदूरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक अनुसूचित जाति की महिला ने स्थानीय थाना में तहरीर देकर स्थानीय थ...
29/09/2025

रविवार सिंदूरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक अनुसूचित जाति की महिला ने स्थानीय थाना में तहरीर देकर स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति पर 25 वर्षों से उसे बातों में बहला-फुसलाकर यौन शोषण करने और हालिया घटनाक्रम में धमकी देने का आरोप लगाया है।महिला की तहरीर के अनुसार,आरोपित लंबे समय से उसे यह कहकर अपने साथ गलत संबंध बनाए रखता रहा कि वह पूरे परिवार का खर्च उठाएगा और उसे अपनी पत्नी बनाएगा। पुलिस को दी गई तहरीर में महिला ने लिखा है कि आरोपी ने 27 सितंबर लगभग 4:00 बजे उसके घर आकर कहा कि उसके साथ उसके घर चलो — कुछ काम है। महिला आगे बताती हैं कि वे आरोपी की मोटरसाइकिल पर उसके साथ उसके घर गईं। उसके घर पहुँचने के बाद आरोपित ने महिला और उसके परिवार के प्रति गाली-गलौज तथा अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया। जब महिला ने गाली-गलौज रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने धक्का दे दिया जिससे वह जमीन पर गिर गईं। तहरीर में यह भी आरोप है कि आरोपी ने जाति सूचक गालियाँ दीं और कहा: “मैं तुम्हें अपनी औरत कभी नहीं बनाऊँगा, जो करना है कर लो — मैं तुम्हें और तुम्हारे पूरे परिवार को जान से मार दूंगा, पुलिस कुछ नहीं कर पाएगी।”वही इस संबंध में सिंदुरिया थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी

    रविवार सिंदूरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक अनुसूचित जाति की महिला ने स्थानीय थाना में तहरीर देकर स...

UP/सिद्धार्थनगर # सिद्धार्थनगर जिले के विकास भवन सभागार में पिरामल फाउंडेशन द्वारा स्वयं सेवकों का अभिमुखीकरण कार्यक्रम ...
28/09/2025

UP/सिद्धार्थनगर # सिद्धार्थनगर जिले के विकास भवन सभागार में पिरामल फाउंडेशन द्वारा स्वयं सेवकों का अभिमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए 20 स्वयं सेवकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। अभिमुखीकरण का मुख्य उद्देश्य स्वयं सेवकों को सामाजिक विकास कार्यों के प्रति संवेदनशील बनाना और उन्हें फाउंडेशन की कार्यप्रणाली से परिचित कराना था। कार्यक्रम का संचालन दीपक मिश्रा व प्रोग्राम लीडर योगेन्द्र मोहन के नेतृत्व में हुआ। उन्होंने स्वयं सेवकों को समाज सेवा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्वास्थ्य, पोषण और शिक्षा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में उनकी सक्रिय भूमिका पर विशेष बल दिया।...

UP/सिद्धार्थनगर # सिद्धार्थनगर जिले के विकास भवन सभागार में पिरामल फाउंडेशन द्वारा स्वयं सेवकों का अभिमुखीकरण कार.....

उत्तर प्रदेश,सिद्धार्थनगर : समेकित शिक्षा अंतर्गत को-लोकेटेड आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए जनपद स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स प...
28/09/2025

उत्तर प्रदेश,सिद्धार्थनगर : समेकित शिक्षा अंतर्गत को-लोकेटेड आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए जनपद स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षित हुए। यही मास्टर ट्रेनर्स सभी बीआरसी पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को समेकित शिक्षा के प्रति प्रशिक्षित करेंगे। पीएम श्री विद्यालय अशोकनगर बांसी में शनिवार को संपन्न तीन दिवसीय प्रशिक्षण में जिला समन्वयक करूणापति त्रिपाठी ने बताया कि प्रत्येक विकास खंड से दो-दो विशेष शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को इस योग्य बनाना है कि वे बच्चों की प्रारंभिक अवस्था में ही उनकी विशिष्ट आवश्यकताओं या बाधाओं की पहचान कर सकें। इससे समय रहते उपचार संभव हो सकेगा और बच्चों के विकास की गति तेज होगी। प्रशिक्षक अवनीश कुमार त्रिपाठी और गणेश गौड़ ने बताया कि प्रारंभिक अवस्था में स्क्रीनिंग और उपचार से बच्चों की पढ़ने-लिखने और गणितीय संक्रियाओं को समझने की क्षमता में तेजी से सुधार होता है। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की नियमित स्क्रीनिंग और पहचान से भविष्य में एक समावेशी समाज के निर्माण की दिशा में ठोस कदम बढ़ाए जा सकेंगे।

उत्तर प्रदेश,सिद्धार्थनगर : समेकित शिक्षा अंतर्गत को-लोकेटेड आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए जनपद स्तरीय मास्टर ट....

बढ़नी ( सिद्धार्थनगर) भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के बढ़नी के गोलाबाजार निवासी शिवप्रसाद अग्रहरि, आदित्य प्रसाद अग्रहरि...
28/09/2025

बढ़नी ( सिद्धार्थनगर) भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के बढ़नी के गोलाबाजार निवासी शिवप्रसाद अग्रहरि, आदित्य प्रसाद अग्रहरि व जगदीश प्रसाद अग्रहरि द्वारा सन् 1967 में मां दुर्गा की प्रतिमा को गोरखपुर से लाकर शुरू किया गया था शरदीय नवरात्रि में पूजा पाठ। बताया जाता है कि यह परम्परा धीरे धीरे पूरे बाजार व ग्रामीण कस्बो में मां आदिशक्ति दुर्गा की प्रतिमाओ को पाण्डालो में स्थापित कर पूजा पाठ का किया जा रहा है वर्तमान समय में बढ़नी व कृष्णानगर बाजार से लेकर ग्रामीण कस्बो में मां दुर्गा की प्रतिमा को समितियो द्वारा पाण्डालो में स्थापित कर पूजा पाठ किया जा रहा है पाण्डालो व मां दुर्गा मंदिरो पर सुबह शाम भक्तो की अपार भीड़ देखने को मिल रही है बताया जाता है कि दशको पहले बढ़नी और कृष्णानगर में स्थापित प्रतिमाओ को देखने के लिए दूर दराज से भक्त आते थे अष्टमी व नवमी को बाजारो में हजारो की संख्या में भक्तो की समितियो द्वारा विशाल भण्डारो का प्रसाद ग्रहण करते और मां दरबार की झांकी देखते थे। कहां जाता है कि ग्रामीण कस्बो में समितियों द्वारा मां की प्रतिमाओ को स्थापित करने के कारण अब भीड़ कम देखने को मिलती है। वर्तमान समय में बढ़नी के समय माता मंदिर, चट्टीबाजार के सार्वजनिक मां शीतला दुर्गा काली, शीतला मंदिर, कृष्णानगर के श्री लक्षमी नरायण मंदिर, बस स्टाफ मां दुर्गा मंदिर में सुबह शाम भक्तो की भीड़ जुट रही है वही बढ़नी के स्टेशन रोड, मेन मार्केट गोलाबाजार, चट्टीबाजार बढ़नी डिहवा, आदि स्थानो पर मां दुर्गा प्रतिमाओ को देखने के लिए भक्त पहुंच रहे है।...

बढ़नी ( सिद्धार्थनगर) भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के बढ़नी के गोलाबाजार निवासी शिवप्रसाद अग्रहरि, आदित्य प्रसाद...

28/09/2025

SIDDHARTHNAGAR BREAKING NEWS: टूरिस्ट बस से नेपाल सरहद पर कस्टम ने पकड़ा 14 किलो गांजा

28/09/2025

SIDDHARTHNAGAR : शक्तिपीठ मां बटवासनी गालापुर धाम पर भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

उत्तर प्रदेश के जनपद सिद्धार्थनगर में शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी खुनुवा अंतर्गत मित्र देश इंडो-नेपाल सरहद खुनुव...
28/09/2025

उत्तर प्रदेश के जनपद सिद्धार्थनगर में शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी खुनुवा अंतर्गत मित्र देश इंडो-नेपाल सरहद खुनुवा सीमा पार करते समय टूरिस्ट बस से कस्टम विभाग ने 14 किलो गांजा बरामद किया है। भारत-नेपाल सरहद के खुनुवा में एसएसबी व पुलिस चौकी खुनुवा के जवानों की तैनाती रहती है। चौकी के बाद कस्टम विभाग का भी चेकपोस्ट है। कस्टम विभाग ने चेक पोस्ट पर टूरिस्ट बस की तलाशी के दौरान डिग्गी में स्टॉप वॉटर हीटर गत्ते में छिपा कर रखे गए चौदह किलो गांजा को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। कस्टम खुनुवा ने बताया कि गुरुवार को काठमांडू से खुनुवा बाजार के रास्ते नई दिल्ली जा रही नेपाली नंबर प्लेट बस की डिग्गी की तलाशी लीगई।...

उत्तर प्रदेश के जनपद सिद्धार्थनगर में शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी खुनुवा अंतर्गत मित्र देश इंडो-नेपाल सर...

गोरखपुर-महराजगंज राष्ट्रीय राजमार्ग (NH 730) पर शनिवार की मध्य रात्रि एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यह दुर्घटना भिटौली थाना...
28/09/2025

गोरखपुर-महराजगंज राष्ट्रीय राजमार्ग (NH 730) पर शनिवार की मध्य रात्रि एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यह दुर्घटना भिटौली थाना क्षेत्र स्थित जियो पेट्रोलियम के पास हुई, जिसमें एक सीएनजी टेंपो पलट गया। टेंपो में करीब महिलाओं और बच्चों समेत लगभग 10 लोग सवार थे प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोरखपुर की ओर से यात्रियों से भरा एक सीएनजी टेंपो आ रहा था। उसी दिशा से पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक वेगनआर कार ने टेंपो को ओवरटेक करने का प्रयास किया। ओवरटेक करने के दौरान वेगनआर चालक ने अचानक वाहन को पेट्रोल पंप की ओर मोड़ दिया, जिससे टेंपो चालक ने यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनज़र इमरजेंसी ब्रेक लगा दी।अचानक ब्रेक लगने से टेंपो असंतुलित होकर पलट गया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी परतावल भेजा गया।घायलों में कुछ को हल्की चोटें आई हैं, जबकि कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है

  गोरखपुर-महराजगंज राष्ट्रीय राजमार्ग (NH 730) पर शनिवार की मध्य रात्रि एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यह दुर्घटना भिटौली थ...

महराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र की ग्राम सभा सिंहपुर में रविवार सुबह हड़कंप मच गया। गांव के एक पोखरे में अज्ञात व्य...
28/09/2025

महराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र की ग्राम सभा सिंहपुर में रविवार सुबह हड़कंप मच गया। गांव के एक पोखरे में अज्ञात व्यक्ति का शव उतराता हुआ मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। सुबह नित्य कर्म के लिए निकले ग्रामीणों ने जैसे ही पोखरे में शव देखा, पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। तत्काल इसकी जानकारी ग्राम प्रधान को दी गई।...

    महराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र की ग्राम सभा सिंहपुर में रविवार सुबह हड़कंप मच गया। गांव के एक पोखरे में अज...

उत्तर प्रदेश के जनपद बरैली  में पुलिस ने शनिवार को बवाल के आरोपी मौलाना तौकीर रजा खां समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया।...
28/09/2025

उत्तर प्रदेश के जनपद बरैली में पुलिस ने शनिवार को बवाल के आरोपी मौलाना तौकीर रजा खां समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि शुक्रवार को नमाज के बाद अलग-अलग जगहों पर हिंसक प्रदर्शन हुआ। इसमें अब तक कुल 10 एफआईआर दर्ज की गई हैं। इनमें करीब 125 लोगों को नामजद किया गया है, जबकि ढाई से तीन हजार अज्ञात आरोपी हैं।...

उत्तर प्रदेश के जनपद बरैली  में पुलिस ने शनिवार को बवाल के आरोपी मौलाना तौकीर रजा खां समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर .....

जनकल्याणकारी व लाभार्थीपरक योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता व समयबद्धता का विशेष ध्यान दे अधिकारीगण, योजनाओं के जमीनी...
27/09/2025

जनकल्याणकारी व लाभार्थीपरक योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता व समयबद्धता का विशेष ध्यान दे अधिकारीगण, योजनाओं के जमीनी हकीकत की करें समीक्षा, लाभार्थियों का लिया जाए फीडबैक-सांसद समस्त पात्र पुरूष/महिला लाभार्थियों को शत-प्रतिशत आच्छादित करना सुनिश्चित करें विभागीय अधिकारीगण, केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कराते हुए लोगो को जागरूक किया जाए- विधायकगण शासन की मंशा के अनुसार महिला सशक्तिकरण की दिशा में चलाये जा रहें मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान के तहत सम्बंधित विभाग अपनी योजनाओं से महिलाओं/बेटियों को जागरूकता अभियान चला कर दे जानकारी- विधायकगण...

जनकल्याणकारी व लाभार्थीपरक योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता व समयबद्धता का विशेष ध्यान दे अधिकारीगण, योजनाओ.....

Address

Naugarh

Telephone

+918824855635

Website

https://youtube.com/@ftnewsdigital5413?feature=shared

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when FT News digital live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to FT News digital live:

Share