
29/09/2025
जनपद की हाईटेक गौशाला का खँडविकास अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण गौशाला की व्यवस्थाएं देखकर हुये गदगद बाँदा । नरैनी ब्लॉक की बरछाडँडिया गौशाला हाईटेक होने के साथ साथ सभी व्यवस्थाओ से सुसज्जित होकर जनपद मे अपना अलग ही मुकाम हासिल किये है । आपको अवगत करा दे कि पूर्व मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या भी इस गौशाला का निरीक्षण कर चुके तथा गौशाला सँचालक ग्राम प्रधान नरेन्द्र कुमार पटेल की जमकर तारीफ की थी। गौशाला सीसीटीवी कैमरों से लैस है गौशाला मे सोलर सिस्टम लाईट एवँ चरही मे बेजुबानों के पीने के लिए स्वच्छ पानी की उपलब्धता रहती है।...
जनपद की हाईटेक गौशाला का खँडविकास अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण गौशाला की व्यवस्थाएं देखकर हुये गदगद बाँदा । नरैन.....