Shikhar News Network

Shikhar News Network खबर जो आप से जुडी हो
(2)

28/09/2025

आज फिर एक ऐसी घटना घटी जो मानवता की सच्ची ताकत को याद दिला गई। सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक दर्दनाक खबर ने न केवल लाखों दिलों को छुआ, बल्कि कारगर कदम भी उठाए। शिखर न्यूज नेटवर्क पर प्रसारित साक्षी शुक्ला की दयनीय स्थिति की रिपोर्ट ने समाज के एक संवेदनशील तबके को झकझोर दिया। इस खबर से प्रभावित होकर बनारस के पुनरुत्थान ट्रस्ट ने तुरंत एक्शन लिया और प्रतापगढ़ के रानीगंज विकासखंड के पूरनपुर पठखान ग्राम सभा स्थित साक्षी शुक्ला के घर पहुंचकर उनकी ब्राह्मण बेटियों के जीवन उत्थान के लिए ठोस सहायता का ऐलान किया।

ट्रस्ट के संरक्षक श्री महेंद्र पांडेय की अगुवाई में पहुंची टीम ने साक्षी शुक्ला परिवार को एक लाख ग्यारह हजार रुपये का चेक भेंट किया। यह राशि इन गरीब बेटियों के भविष्य को मजबूत बनाने के लिए दी गई है। श्री पांडेय ने न केवल आर्थिक मदद की, बल्कि बेटियों के शिक्षा के लिए किताबें और कॉपियां भी प्रदान कीं। ट्रस्ट ने परिवार को भरोसा दिलाया कि वे इन बेटियों की जिंदगी बेहतर बनाने के लिए हर संभव मदद करेंगे—चाहे वह शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो या रोजगार का प्रशिक्षण। - शिखर न्यूज नेटवर्क 074600 04806

चंदन चौहान भाई ने साऊथ अफ्रीका से प्रतापगढ़ की बेटी कोमल तिवारी के लिये 3100₹ की सहायता भेजी
27/09/2025

चंदन चौहान भाई ने साऊथ अफ्रीका से प्रतापगढ़ की बेटी कोमल तिवारी के लिये 3100₹ की सहायता भेजी

27/09/2025

सनसनीखेज हत्याकांड: प्रेमिका शीतल के इश्क में पत्नी सुनीता का गला रेता, आर्केस्ट्रा संचालक श्रवण पटेल गिरफ्तार
शिखर न्यूज नेटवर्क विशेष रिपोर्ट
प्रतापगढ़ जिले के मांधाता थाना क्षेत्र के पिपरताली गांव में रात के सन्नाटे को चीरती एक क्रूर वारदात ने पूरे इलाके को सदमे की चपेट में ले लिया। आर्केस्ट्रा संचालक श्रवण पटेल ने अपनी सोई हुई पत्नी सुनीता पटेल का धारदार हथियार से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी। घटना 26 सितंबर 2025 को रात 2:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है, जो पूछताछ में अपराध कबूल चुका है। शिखर न्यूज नेटवर्क की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात की, जहां स्थानीय लोगों और परिवार वालों से बातचीत में खुलासा हुआ कि श्रवण का अपनी आर्केस्ट्रा ग्रुप की गायिका शीतल के साथ अवैध संबंध था, जिसके चलते पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़े होते थे।
घटनाक्रम: रात के अंधेरे में खौफनाक वारदात
पिपरताली गांव का एक साधारण-सा मकान, जहां 17 साल पहले श्रवण और सुनीता की शादी हुई थी। दंपति के तीन बच्चे—15 साल की बेटी पलक, और 10 साल के दो बेटे निशांत व आहेम—अभी भी सदमे में हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, सुनीता रात को सो रही थीं जब श्रवण ने गडासे (एक प्रकार का हंसिया) से उनका गला रेत दिया। हत्या के बाद आरोपी ने शोर मचाकर चोर-चोर का नाटक रचा, लेकिन खून से सनी चादरें और फरार होने की जल्दबाजी ने उसकी चालबाजी उजागर कर दी।
प्रेम त्रिकोण: आर्केस्ट्रा की दुनिया में छिपा राज
शिखर न्यूज की ग्राउंड रिपोर्टिंग में सबसे चौंकाने वाला खुलासा यह निकला कि श्रवण पटेल, जो प्रतापगढ़ और आसपास के जिलों में आर्केस्ट्रा ग्रुप चलाता था, अपनी ही टीम की गायिका शीतल के प्रेम में पड़ गया था। स्थानीय सूत्रों के हवाले से बताया गया

शिखर न्यूज़ नेटवर्क को अफ्रीका से वीडियो कॉल करके भावुक होकर रवि दूबे ने कहा की कोमल तिवारी के मुसीबत मे मै साथ दूंगा
26/09/2025

शिखर न्यूज़ नेटवर्क को अफ्रीका से वीडियो कॉल करके भावुक होकर रवि दूबे ने कहा की कोमल तिवारी के मुसीबत मे मै साथ दूंगा

26/09/2025

प्रतापगढ़: पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर 'मेरा गांव, मेरा तीर्थ' कार्यक्रम, भाजपा नेता आलोक कुमार पाण्डेय ने दलित बस्ती में एकजुटता का संदेश दिया
प्रतापगढ़, 25 सितंबर 2025 (स्पेशल रिपोर्ट): पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज विधानसभा क्षेत्र में एक अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया गया। भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता आलोक कुमार पाण्डेय ने दमदम ग्राम सभा की दलित बस्ती में 'मेरा गांव, मेरा तीर्थ' नामक विशेष आयोजन कर सामाजिक समरसता और एकजुटता का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में सनातनी बंधुओं को एकजुट रहने की सलाह देते हुए पाण्डेय ने पंडित दीनदयाल के 'अंत्योदय' दर्शन पर जोर दिया, जो समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान पर केंद्रित है।
कार्यक्रम दमदम ग्राम सभा में आयोजित हुआ, जहां दलित भाई-बंधुओं की बस्तियां स्थित हैं। आलोक कुमार पाण्डेय ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा, "पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जीवन सादगी, समर्पण और राष्ट्रसेवा का प्रतीक था। उनका 'एकात्म मानववाद' हमें सिखाता है कि समाज का असली विकास तभी संभव है जब सभी वर्ग एक-दूसरे के साथ मेल-मिलाप से रहें। आज हम 'मेरा गांव, मेरा तीर्थ' के माध्यम से अपने गांव को तीर्थ की तरह पवित्र मानकर आपसी सौहार्द को मजबूत करेंगे।" उन्होंने सभी सनातनी बंधुओं को एकजुट रहने की अपील की और कहा कि विभाजन की राजनीति से ऊपर उठकर सामाजिक समरसता ही राष्ट्र निर्माण का आधार है।
इस अवसर पर आलोक पाण्डेय ने सरकार की जनहितकारी योजनाओं पर चर्चा की, जिसमें गरीब कल्याण, आत्मनिर्भर भारत और सबका साथ-सबका विकास जैसे कार्यक्रम शामिल हैं। उन्होंने दलित भाई-बंधुओं को बताया कि पंडित दीनदयाल के अंत्योदय दर्शन को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियां साकार कर रही हैं। कार्यक्रम में दलित भाई-बंधुओं के लिए भोजन का भी विशेष प्रबंध किया गया, जिससे ग्रामीणों में उत्साह और खुशी की लहर दौड़ गई। एक स्थानीय ग्रामीण ने कहा, "आलोक जी का यह प्रयास हमें गर्व महसूस कराता है। वे हमारी बस्ती में आकर हमें सम्मान देते हैं, जो दुर्लभ है।"
कार्यक्रम में पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता भी शिरकत करने पहुंचे। उन्होंने पंडित दीनदयाल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और कहा, "पंडित दीनदयाल व्यक्ति नहीं, एक विचार हैं। उन्होंने अंतिम क्षण तक समाज के हर वर्ग के लिए कार्य किया।" आलोक पाण्डेय ने भी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी और कहा, "उनका दर्शन आज भी वंचितों के उत्थान के लिए प्रासंगिक है।"
यह आयोजन भाजपा की सामाजिक समरसता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। ग्रामीणों ने आलोक कुमार पाण्डेय के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम से गांव में नई ऊर्जा का संचार हो रहा है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर देशभर में अंत्योदय दिवस मनाया जा रहा है, और यह स्थानीय कार्यक्रम उसी भावना का जीवंत उदाहरण है।
(रिपोर्ट: स्थानीय संवाददाता, शिखर न्यूज नेटवर्क

26/09/2025

"चलो एक बार फिर हाथ लगाते है इस बिटिया का घर बनवाने मे"
बहुत पुण्य होगा
प्रतापगढ़ के डेरवा क्षेत्र के चेतमन का पुरवा ग्राम के रहने वाले विनोद तिवारी के परिवार को इन दिनों हमारी आप की सख्त जरुरत है- शिखर न्यूज नेटवर्क 074600 04806

तंगी हाल से गुजर रहे इन बच्चो के मदद मे आये थाईलैंड से अजय कुमार यादव ने 5000₹ की आर्थिक सहयोग भेजी प्रतापगढ़ के डेरवा चे...
24/09/2025

तंगी हाल से गुजर रहे इन बच्चो के मदद मे आये थाईलैंड से अजय कुमार यादव ने 5000₹ की आर्थिक सहयोग भेजी
प्रतापगढ़ के डेरवा चेतमन का पुरवा के विनोद तिवारी का मामला
थाईलैंड वाले अजय कुमार यादव के फेसबुक पेज पर विजिट करके अपना आशीर्वाद दें 👇
https://www.facebook.com/share/1WPL8m8yWu/

"वाह रे दानी साहब" अजय कुमार मिश्र,आईआरएस अपर        आयुक्त,सीजीएसटी,आगराने 21000₹ की सहायता कोमल तिवारी को भेट की
24/09/2025

"वाह रे दानी साहब"
अजय कुमार मिश्र,
आईआरएस अपर आयुक्त,सीजीएसटी,आगरा
ने 21000₹ की सहायता कोमल तिवारी को भेट की

24/09/2025

कोमल तिवारी के परिवार को रत्नाकर तिवारी ने भेजी 11,000₹ की आर्थिक सहायता
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के पट्टी विधानसभा में रहने वाले रत्नाकर तिवारी जो इन दिनों मुंबई मे अशोक फाउंडेशन ट्रस्ट चलाते हैं इन्होंने शिखर न्यूज़ नेटवर्क पर कोमल तिवारी के तंगी हालत पर बनी रियल स्टोरी पर प्रभावित होकर आर्थिक सहायता परिवार को भेजी

24/09/2025

प्रतापगढ़ मे एक भी होर्डिंग नहीं लेकिन लाखो दिलो पर अपनी पहचान बनाने वाले मुंबई के समाजसेवी हल्लू राम सुंदर यादव लोकप्रियता के मामले मे एक नंबर पर 👍

24/09/2025

प्रतापगढ़, 22 सितंबर 2025: शिखर न्यूज नेटवर्क के चैनल पर दो दिन पहले प्रसारित एक मार्मिक खबर ने प्रतापगढ़ के लोकप्रिय बीजेपी नेता अशोक त्रिपाठी का ध्यान खींचा। इस खबर में अनाथ बिटिया सुमन गौतम की जीवन की तकलीफों को दर्शाया गया था, जिसने अशोक त्रिपाठी को गहरे तक प्रभावित किया। सुमन की दयनीय स्थिति को देखकर उन्होंने तुरंत अपने प्रतिनिधि अंजनी दुबे को सुमन के घर भेजा, ताकि उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके।

सुमन गौतम ने अंजनी दुबे से अपनी जरूरतें साझा करते हुए एक सिलाई मशीन की मांग की। उनका कहना था कि सिलाई मशीन मिलने से वह सिलाई का काम शुरू कर सकती हैं और एक छोटा-सा रोजगार खड़ा करके आत्मनिर्भर बन सकती हैं। सुमन ने यह भी कहा कि इससे उन्हें किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

अशोक त्रिपाठी के प्रतिनिधि अंजनी दुबे ने सुमन की इस इच्छा को गंभीरता से लिया और उन्हें न केवल एक सिलाई मशीन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया, बल्कि उनकी अन्य छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करने का भी भरोसा दिलाया। इस पहल के तहत सुमन को सिलाई मशीन प्रदान की गई, जिससे उनके जीवन में एक नई शुरुआत हुई।

इस सहायता ने सुमन गौतम को न सिर्फ आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाया। अब सुमन सिलाई के काम से अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकती हैं। अशोक त्रिपाठी की इस नेक पहल की स्थानीय लोगों ने जमकर सराहना की है।

शिखर न्यूज नेटवर्क ने इस कहानी को प्रमुखता से कवर करते हुए समाज में ऐसे सकारात्मक बदलाव लाने वाले लोगों की भूमिका को उजागर किया। सुमन गौतम की कहानी न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि छोटी-सी मदद किसी के जीवन को कैसे बदल सकती- शिखर न्यूज़ नेटवर्क 074600 04806

24/09/2025

ना कोई जान ना कोई पहचान फिर भी मुंबई से इस तंगी हालत में जी रहे विनोद तिवारी के परिवार को भेज दिया ₹11000
प्रतापगढ़ के डेरवा चेतमन ग्राम सभा का मामला

Address

Navi Mumbai (New Mumbai)
230132

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shikhar News Network posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share