Shikhar News Network

Shikhar News Network खबर जो आप से जुडी हो
(1)

27/10/2025

मैं लोगों के दुखों को बांटता हूं यही मेरा परिचय- मुंबई में आयोजित सिर्फ प्रतापगढ़ परिवार कार्यक्रम में बोले शिखर न्यूज़ नेटवर्क के संपादक सुरेश शुक्ला

26/10/2025

गरीबी के कारण भटकी इन बेटियों को समाज के मुख्य धारा से जोड़ने की कोशिश में कामयाब

26/10/2025

दूधनाथ ने किसी से मोबाइल से वीडियो
बनाकर मुंबई हमें भेजा की साहब मेरे घर पर
आप लोग के सहयोग से हैंडपंप गड़ गया

25/10/2025

"ऐ मेरी शिखर की पहली उड़ान आप की बदौलत"
मेरा कार्य और आप के सहयोग के कारण मुझे मुंबई के बड़े लोगो ने बुलाया

25/10/2025
आ रहा हूँ मुंबई
25/10/2025

आ रहा हूँ मुंबई

23/10/2025

घर बनवाना इतना आसान नहीं जितनी आसानी से हल्लू सुंदर राम यादव जी बनवा रहे हैं

22/10/2025

विमला देवी के बेटे तक यह वीडियो पहुंचाओ 🙏
अगर अपनी पत्नी के कहने पर बेटे ने अपनी मां को वृद्ध आश्रम में छोड़ा है तो भगवान खून के आंसू रुलाएगा उस बेटे को

22/10/2025

फिरोज भाई ने दूधनाथ पांडे के आवास, हैंडपंप, भोजन, रोजगार, के अलावा अतिरिक्त मदद करने का भरोसा दिया

22/10/2025

हमें चाहने वाले लोगो को भगवान चाहे
हम प्रार्थना करते है
मुंबई बुलाकर हमें सम्मान करने वाले 'सिर्फ प्रतापगढ़ परिवार' की पूरी टीम को धन्यवाद जी भैया जी भैया

22/10/2025

"कतर से याद किया किसी भाई ने सुमन गौतम को"
पहुंचाई उसकी जरूरत की चीज सीकर न्यूज नेटवर्क के माध्यम से
उत्तर प्रदेश के कुंदा के रहने वाले दिलीप कुमार इन दिनों सऊदी में जॉब कर रहे हैं उन्होंने शिखर न्यूज़ नेटवर्क पर प्रसारित सुमन गौतम की स्थितियों को देखकर उनके पैर पर खड़ा करने के लिए कुंडा के दिलीप कुमार ने सिलाई मशीन देकर उसके रोजगार की व्यवस्था की

22/10/2025

इलेक्ट्रिक स्कूटी में चार्जिंग के दौरान भीषण आग: प्रतापगढ़ के पंकज मिश्रा का दर्द, जॉय कंपनी ने ठुकराई जिम्मेदारी
प्रतापगढ़, 22 अक्टूबर 2025 (स्पेशल रिपोर्ट) उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के जेठवारा थाना क्षेत्र के दौलतपुर ग्राम सभा में एक दिल दहला देने वाली घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दी है। कुछ महीने पहले जॉय कंपनी की एक इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदने वाले ग्रामीण पंकज मिश्रा के घर में चार्जिंग के दौरान अचानक आग लग गई। देखते ही देखते पूरी स्कूटी जलकर राख हो गई, लेकिन सौभाग्य से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। पीड़ित परिवार का आरोप है कि न तो कंपनी ने और न ही के.एस. सेल्स शोरूम के मालिक ने इस हादसे की कोई जिम्मेदारी ली। बल्कि, कंपनी के कर्मचारियों ने बदतमीजीपूर्ण व्यवहार भी किया।
घटना की पूरी कथा: एक सामान्य शाम का दर्दनाक अंत
पंकज मिश्रा (उम्र 35 वर्ष), दौलतपुर गांव के कुछ महीने पहले, पर्यावरण के प्रति जागरूकता और ईंधन की बढ़ती कीमतों को देखते हुए उन्होंने प्रतापगढ़ शहर के के.एस. सेल्स शोरूम से जॉय कंपनी की एक इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदी थी। कीमत करीब 70,000 रुपये की यह स्कूटी उनके लिए एक बड़ा निवेश थी, जो उन्हें गांव से बाजार आने-जाने में सहूलियत देने वाली थी।
पंकज मिश्रा ने स्कूटी को घर के आंगन में चार्जिंग पर लगाया, जैसा कि कंपनी के निर्देशों के अनुसार किया जाता है। अचानक एक धमाके जैसी आवाज आई और आग की लपटें भड़क उठीं। "हमने जैसे ही धुआं देखा, तो घबरा गए। स्कूटी के बैटरी से आग फैल रही थी, और कुछ ही मिनटों में वह पूरी तरह जलकर खाक हो गई," पंकज ने अपनी व्यथा सुनाते हुए बताया। सौभाग्य से घर में मौजूद परिवार के सदस्यों ने तुरंत पानी डालकर आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक स्कूटी का कोई नामोनिशान नहीं बचा। इस घटना से परिवार के सदस्यों को हल्का धुआं लगने का डर सता रहा है।
कंपनी और शोरूम की लापरवाही: फोन पर फोन, लेकिन कोई सुनवाई नहीं
हादसे के तुरंत बाद पंकज ने के.एस. सेल्स शोरूम के मालिक को फोन किया। लेकिन शोरूम मालिक ने साफ इनकार कर दिया कि यह उनकी जिम्मेदारी है। "उन्होंने कहा कि स्कूटी तो बिक चुकी, अब कंपनी देखे," पंकज ने बताया। इसके बाद उन्होंने जॉय कंपनी के कस्टमर केयर पर संपर्क किया। कई बार फोन करने के बावजूद, कंपनी ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। बल्कि, जब पंकज ने घटना की विस्तृत जानकारी दी, तो कंपनी के एक कर्मचारी ने कथित तौर पर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया। "हमारे साथ ऐसा बुरा बर्ताव किया गया कि लग रहा था जैसे हम ही दोषी हैं। उन्होंने कहा कि 'ऐसी घटनाएं होती रहती हैं, आपने सही से चार्जिंग नहीं की होगी'," पंकज के भाई ने गुस्से में कहा।

पीड़ित परिवार का कहना है कि स्कूटी की वारंटी अवधि अभी समाप्त भी नहीं हुई थी, फिर भी न कंपनी ने कोई जांच भेजी और न ही मुआवजे की बात की। यह घटना इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती लोकप्रियता के बीच एक चेतावनी की तरह उभर रही है, जहां बैटरी और चार्जिंग सिस्टम की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।
-पीड़ित परिवार की तरफ से दिए गए बयान पर आधारित

Address

Navi Mumbai (New Mumbai)
230132

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shikhar News Network posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share