Shafik Ahmad

Shafik Ahmad सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तान हमारा !
हम बुलबुले है इसकी ये गुलसिता हमारा !!

वो चाहती हैं रिश्ता मुझ से भी ना टूटे. बात उससे भी हो..यानी सूरज भी ना डूबे... और रात भी हो...!!  🩶✨
31/12/2024

वो चाहती हैं रिश्ता मुझ से भी ना टूटे. बात उससे भी हो..

यानी सूरज भी ना डूबे... और रात भी हो...!! 🩶✨

कुछ भी ना मिले मुझे तुमसे तो भी चलेगा ,बस तुम्हारा सिर्फ मेरा होना झलकना चाहिए...❤️🌻
28/11/2024

कुछ भी ना मिले मुझे तुमसे तो भी चलेगा ,

बस तुम्हारा सिर्फ मेरा होना झलकना चाहिए...❤️🌻

इतनी गहराई से लिखूंगा अपने शायरी में तुम्हें..की पढ़ने वालों को तलब हो जाए तुम्हें देखने की....🖤🥀
28/11/2024

इतनी गहराई से लिखूंगा अपने शायरी में तुम्हें..
की पढ़ने वालों को तलब हो जाए तुम्हें देखने की....🖤🥀

तुझसे बढ़कर दुनिया में कौन मेरे नजदीक है ?♦️♥️ ♦️ एक तुम्हीं तो हो .. जिसका दिल दुखा सकता हूं मैं... 🥀🥀 #हसरतें_ए_जिंदगी...
28/11/2024

तुझसे बढ़कर दुनिया में कौन मेरे नजदीक है ?
♦️♥️ ♦️
एक तुम्हीं तो हो .. जिसका दिल दुखा सकता हूं मैं... 🥀🥀
#हसरतें_ए_जिंदगी ❣️

उसके सिवा किसी और को चाहना मेरे बस में नहीं है,ये दिल उसका है अपना होता तो और बात होती।
25/11/2024

उसके सिवा किसी और को चाहना मेरे बस में नहीं है,
ये दिल उसका है अपना होता तो और बात होती।

बदनाम होंगे तो क्या नाम नहीं होगा।
21/11/2024

बदनाम होंगे तो क्या नाम नहीं होगा।

आकर्षण शायद अनेकों के लिए हो सकता है ,पर समर्पण सिर्फ एक के लिए होता है...❤️🌻
21/11/2024

आकर्षण शायद अनेकों के लिए हो सकता है ,
पर समर्पण सिर्फ एक के लिए होता है...❤️🌻

जो बिछड़ने लगे है अब एक दूसरे से,कभी एक दूसरे के बेहद करीब रहे होंगे..❤️🌻
21/11/2024

जो बिछड़ने लगे है अब एक दूसरे से,
कभी एक दूसरे के बेहद करीब रहे होंगे..❤️🌻

तेरे सिवा किसी और को देखा नहीं हमने ,सुख गया गुलाब पर फेंका नहीं हमनें...❤️🌻
21/11/2024

तेरे सिवा किसी और को देखा नहीं हमने ,

सुख गया गुलाब पर फेंका नहीं हमनें...❤️🌻

औरत कभी भी दो टकेे की नही होती ,माँ जन्नत, बहन इज़्ज़त और बीवी हमसफ़र होती हैं...❤️🌻
20/11/2024

औरत कभी भी दो टकेे की नही होती ,

माँ जन्नत, बहन इज़्ज़त और बीवी हमसफ़र होती हैं...❤️🌻

"तुम्हारी आदत-सी पड़ गयी थी हमें..वरना मालूम तो हमें भी था कि तुम नसीब में नहीं हो..💔🥀
20/11/2024

"तुम्हारी आदत-सी पड़ गयी थी हमें..
वरना मालूम तो हमें भी था कि तुम नसीब में नहीं हो..💔🥀

मर जाने के हालातों में भी खुद को ,जिंदा रखने से बड़ी कोई मजबूरी नहीं होती है...❤️🌻
18/11/2024

मर जाने के हालातों में भी खुद को ,

जिंदा रखने से बड़ी कोई मजबूरी नहीं होती है...❤️🌻

'चलो न चलते हैं, अगर फुर्सत में हो..तुम्हारे साथ, आज चाय पीने की तलब हो रही है..❤️☕
17/11/2024

'चलो न चलते हैं, अगर फुर्सत में हो..
तुम्हारे साथ, आज चाय पीने की तलब हो रही है..❤️☕

सामने बैठे रहो मेरे दिल को करार आएगा, जितना तुम्हें देखेंगे उतना ही प्यार आएगा। 💔
16/11/2024

सामने बैठे रहो मेरे दिल को करार आएगा,
जितना तुम्हें देखेंगे उतना ही प्यार आएगा। 💔

आपसे मिलना सही है या ग़लतमै नहीं जानताबस इतना जानता हूँआप वो इंसान होजिस पर मै दिल ही नहीं हाराखुद को भी हार गया हूँ...❤...
16/11/2024

आपसे मिलना सही है या ग़लत
मै नहीं जानता
बस इतना जानता हूँ
आप वो इंसान हो
जिस पर मै दिल ही नहीं हारा
खुद को भी हार गया हूँ...❤️🌻

ये जो मिट रही हैं हसरतें तुम्हें पाने कीयकीन करो इसके पीछे का दर्द भी बेहिसाब रहा होगा l 🩶💔
16/11/2024

ये जो मिट रही हैं हसरतें तुम्हें पाने की
यकीन करो इसके पीछे का दर्द भी बेहिसाब रहा होगा l 🩶💔

"मार लेते हैं बाज़ी हवस वाले इश्क़ की..दिल वाले तो बस शायरी करते रह जाते हैं...❤️💥
16/11/2024

"मार लेते हैं बाज़ी हवस वाले इश्क़ की..
दिल वाले तो बस शायरी करते रह जाते हैं...❤️💥

चलो बिखरने देते है ज़िन्दगी को अब,सँभालने की भी तो एक हद होती है। 😭💔
16/11/2024

चलो बिखरने देते है ज़िन्दगी को अब,
सँभालने की भी तो एक हद होती है। 😭💔

Address

SHIVAJI NAGAR GOVANDI MUMBAI
Navi Mumbai
400043

Telephone

+917860847319

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shafik Ahmad posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share