Tribal India TV

Tribal India TV The Tribal India TV is an Indian Tribal Digital TV owned by Neon Film. It is the largest digital Tribal TV in India.

 #संताल समाज के अटूट  #आस्था के प्रतीक, पवित्र स्थल  #लुगू बुरू घांटा बाड़ी में हर वर्ष की तरफ इस बार भी  #सोहराय कुनामी...
29/10/2025

#संताल समाज के अटूट #आस्था के प्रतीक, पवित्र स्थल #लुगू बुरू घांटा बाड़ी में हर वर्ष की तरफ इस बार भी #सोहराय कुनामी (कार्तिक पूर्णिमा) के शुभ अवसर पर #अन्तर्राष्ट्रीय संताल #सरना धर्म महासम्मेलन 2025 बड़ी धूमधाम से मनाया जाने वाला है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री आवास रांची में #लुगू बुरू घांटा बाड़ी धोरोम गाड़ के #प्रतिनिधियों ने #मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर उन्हें सपरिवार शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया




29/10/2025

#वर्तमान सरकार #चर्च के इशारे पर चल रहा है, और #धर्मांतरण का पूरा खेल-खेला जा रहा है !

23 #नवंबर को #आदिवासी समाज चांद गांव से #महाभिषेक चर्च का #टेंट उखाड़ने का काम करेगा - #सोमा उरांव झारखंड मीडिया प्रभारी #जनजातीय सुरक्षा मंच







 #मौसम विभाग राँची द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार,  #चक्रवाती तूफान "मोथा" के प्रभाव से  #राँची जिले में 28 अक्टूबर स...
28/10/2025

#मौसम विभाग राँची द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, #चक्रवाती तूफान "मोथा" के प्रभाव से #राँची जिले में 28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2025 तक कहीं-कहीं ⛈️ भारी वर्षा होने की संभावना है।

❗ #जिला प्रशासन ने चक्रवाती तूफान को देखते हुए जिलावासियों से #सतर्क एवं सुरक्षित रहने की अपील की।

राँची जिला में 28 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 के दौरान कहीं कहीं पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। इसे देखते हुए मौसम केंद्र रांची द्वारा जारी भारी वर्षा की चेतावनी एवं संभावित प्रभाव निम्न है :-

🔆 28 अक्टूबर 2025 🔆

राँची जिले में कहीं-कहीं गर्जन/वज्रपात और तेज हवाओं के झोंके (30-40 किमी/घंटा) की संभावना।

🌟 29 अक्टूबर 2025 🔆

राँची जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना।
गर्जन/वज्रपात और तेज हवाओं के झोंके (30-40 किमी/घंटा) जारी रहने की संभावना।

🔆 30 अक्टूबर 2025 🔆

🌧️ राँची जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना। 🌩️गर्जन/⚡वज्रपात और तेज हवाओं के झोंके (30-40 किमी/घंटा) की संभावना बनी रहेगी।

🔆 31 अक्टूबर 2025 🔆

राँची जिले में मौसम में सुधार की संभावना, कोई विशेष चेतावनी नहीं।

🔆 सुरक्षा सलाह 🔆

⛈️ भारी वर्षा के दौरान निचले इलाकों, नदियों व नालों से दूर रहें।

⚡वज्रपात से बचाव के लिए खुले मैदान, ऊँचे पेड़ों व बिजली के खंभों से दूरी बनाए रखें।

तेज हवाओं के दौरान मजबूत संरचनाओं में शरण लें।
IPRD Jharkhand
Office of Chief Minister, Jharkhand
Hemant Soren
Ranchi Police
Manjunath Bhajantri

 #जिला प्रशासन   ने चक्रवाती तूफान 'मोंथा' के बंगाल की खाड़ी से उत्पन्न होने एवं इसके जिले पर संभावित प्रभाव को देखते हु...
28/10/2025

#जिला प्रशासन ने चक्रवाती तूफान 'मोंथा' के बंगाल की खाड़ी से उत्पन्न होने एवं इसके जिले पर संभावित प्रभाव को देखते हुए सभी किसानों से अपील की है कि वे सतर्क रहें एवं फसलों को होने वाले संभावित नुकसान से बचाव के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाएं। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार, यह तूफान 28 से 31 अक्टूबर तक जिले में भारी वर्षा, तेज हवाओं (60-110 किमी/घंटा) एवं भारी बारिस की स्थिति पैदा कर सकता है, जिससे धान, सब्जी एवं अन्य खरीफ फसलों को भारी क्षति पहुंचने का खतरा है।

#किसानों के लिए महत्वपूर्ण सलाह एवं दिशा-निर्देश

किसानों को निम्नलिखित उपाय अपनाने की सलाह दी है, ताकि फसलों एवं संपत्ति को अधिकतम बचाया जा सके:

(1) जिन खेतों में धान, मक्का या अन्य फसलें कटाई के लिए तैयार हैं, उन्हें तुरंत ना काटे कटी फसल को खेतों से हटाकर सुरक्षित स्थान पर रखें। यदि फसल हवा से गिर गई हो, तो उसे ढककर रखें ताकि वर्षा से सुरक्षित रहे। प्लास्टिक शीट या तिरपाल का उपयोग करें।

(2) फसलों की सुरक्षा
सब्जियां) के लिए हल्के डंडों से सहारा दें ताकि हवा से न गिरें। नदी-नालों के किनारे लगी फसलों को विशेष सतर्कता बरते। सब्जी उत्पादकों को सलाह दी जाती है कि पॉलीहाउस या नेट हाउस को मजबूत करें एवं रस्सी एवं लोहे के तार से अतिरिक्त सहारा दें।

(3) पशुधन एवं संसाधनों की सुरक्षा

पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर रखें एवं चारा भंडारण सुनिश्चित करें। वर्षा से भीगने से बचाने का प्रयास करें। सिंचाई पंप, ट्रैक्टर एवं अन्य कृषि यंत्रों को ऊंचे स्थानों पर ले जाएं।

(4) सब्जियों की बुआई रोक दे। आलू की बुआई अगर कर दी गई है, तो मेढ को कई जगह काट दे, ताकि पानी का जमाव न हो।

🌟 सरकारी सहायता एवं राहत योजनाएं 🌟

जो किसान बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (B-PMFBY) के अंतर्गत पंजीकृत हैं, वे तत्काल नुकसान का फोटो/वीडियो प्रमाण सहित विभाग को सूचित करें।

चुकी किसान हमारे जिले की रीढ़ हैं एवं यह तूफान चुनौतीपूर्ण है। लेकिन सामूहिक प्रयासों से हम सामना कर लेंगे। जिला प्रशासन एवं जिला कृषि कार्यालय पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है, कि किसी भी किसान को राहत में कोई कमी न रहे। सभी से अपील है कि पैनिक ना हो।

अधिक जानकारी के लिए जिला कृषि कार्यालय या जिला कृषि पदाधिकारी राँची, मोबाइल संख्या-9431427940 से संपर्क करें या प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के टॉल फ्री न.- 14447 शिकायत कर 72 घंटो के अंदर अगर धान या मक्का का फसल कटनी करके खेतो में रखा गया है, तो प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना के टॉल फ्री न. पर बीमा का दावा करें।




 #पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने गंभीर रूप से  #बीमार पीड़ित के इलाज के लिए  #आर्थिक मदद की #मांडर प्रखंड के ग्राम सरगांव म...
28/10/2025

#पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने गंभीर रूप से #बीमार पीड़ित के इलाज के लिए #आर्थिक मदद की

#मांडर प्रखंड के ग्राम सरगांव मे प्रभा किस्पोटा की पुत्री #दीपिका किस्पोट्टा गंभीर रूप से बीमार है ,जिसके ईलाज के लिए #पूर्व मंत्री बंधु तिर्की जी ने 50 #हजार रुपए का #चेक प्रदान किए ताकि दीपिका किस्पोट्टा का उचित इलाज किसी अच्छे अस्पताल के डॉक्टर्स के देखरेख में हो सके !




28/10/2025

#कुड़मी समाज को #एसटी में शामिल करने के #विरोध में पश्चिमी सिंहभूम के #बंदगांव प्रखंड में #आदिवासी आक्रोश महासभा का आयोजन किया गया

#बंदगांव के बाजारटांड में भारी संख्या में #सुदूरवर्ती इलाकों से #आदिवासी समाज खासकर के #मुंडा समाज के हर उम्र के लोग पहुंचे थे अपनी #एकजुटता अपनी गोलबंदी अपनी ताकत का प्रदर्शन किया और यही #संकल्प की #आदिवासी समाज पर हो रहे #चौतरफा हमले का #मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा !


#हुंकार


 #कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की बनी  #बिहार विधानसभा चुनाव में ऑल इंडिया  #आदिवासी कांग्रेस की तरफ से ऑब्जर्बर #बिहार व...
26/10/2025

#कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की बनी #बिहार विधानसभा चुनाव में ऑल इंडिया #आदिवासी कांग्रेस की तरफ से ऑब्जर्बर
#बिहार विधानसभा चुनाव में झारखंड की कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को ऑल इंडिया आदिवासी कांग्रेस की तरफ से ऑब्जर्बर बनाया गया है . इसको लेकर ऑल इंडिया आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने पत्र जारी किया है . बिहार चुनाव में ऑब्जर्बर बनाए जाने के बाद कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे , UPA अध्यक्ष सोनिया गांधी , लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और ऑल इंडिया आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया के प्रति आभार जताया है . उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने जो जिम्मेवारी सौंपी है ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है . बिहार विधानसभा चुनाव में आदिवासी समाज का एक - एक वोट महागठबंधन के पक्ष में जाए , इसके लिए वो चुनावी समर में अपनी पूरी ताकत झोंकेगी . मंत्री ने कहा है कि कांग्रेस आलाकमान ने जो विश्वास जताया है , उन्हें इस योग्य समझा है . इस पर वो खरा उतरने का प्रयास करेंगी . बिहार में इस बार बदलाव की बयार बह रही है . कांग्रेस के सहयोग से बिहार में इस बार गठबंधन सरकार आने जा रही है . हम बिहार की जनता के संघर्ष और उनके सवालों का जवाब मौजूदा सरकार से मांगेगे .





25/10/2025

#चंगाई सभा #धर्मांतरण के खिलाफ #आदिवासी सरना बचाओ महारैली 23 नवंबर को दशमाईल जतरा मैदान में

#चांद गांव में चल रहे #महाअभिषेक चर्च का होगा विरोध
#प्रेस वार्ता में कहा गया की #महाअभिषेक चर्च अपना #टेंट स्वयं हटा ले नहीं तो 23 नवंबर को #टेंट उखाड़ने का काम किया जाएगा !







25/10/2025

#धरती आबा भगवान #बिरसा मुंडा के अनुयाई #बिरसाईत सुदूरवर्ती #जंगल,पहाड़,घाटियों में रहते हैं पिछले दिनों सैकड़ो की संख्या में #बिरसाईत परिवार पूर्व मंत्री #बंधु तिर्की के रांची स्थित आवास पहुंचे

लगभग 125 #वर्षों में संभवतः पहली बार ऐसा हुआ जब #धरती आबा भगवान #बिरसा मुंडा के अनुयाई #बिरसाईत इतनी बड़ी संख्या में किसी नेता के आवास पर अचानक पहुंचे हो-

#पूर्व मंत्री बंधु तिर्की के आवास पहुंचे #बिरसाईत परिवार क्यों बंधु तिर्की को #घेरकर खड़े हो गए !









4th साउथ एशियन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का मेजबान झारखण्ड और झारखण्डवासियों के लिए गर्व का क्षण…मुख्यमंत्री श्री...
24/10/2025

4th साउथ एशियन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का मेजबान झारखण्ड और झारखण्डवासियों के लिए गर्व का क्षण…

मुख्यमंत्री श्री Hemant Soren ने किया चैंपियनशिप का उद्घाटन। झारखण्ड की समृद्ध खेल और सांस्कृतिक विरासत की दुनिया बनी साक्षी। सभी खिलाड़ियों और अतिथियों को जोहार। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में लगातार विश्व स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हो रहा आयोजन।भारत, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, मालदीव और श्रीलंका के 300 एथलीट 37 प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। चैंपियनशिप का आयोजन 24 से 26 अक्टूबर तक बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी में हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा सभी खिलाड़ियों का झारखण्ड में अभिनंदन। इससे पूर्व कोच्चि में चैंपियनशिप का आयोजन हुआ था, इसके बाद 2025 में झारखण्ड में प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है।एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी करने का अवसर झारखण्ड प्रदेश को मिला है। झारखण्ड के लिए यह गौरव का क्षण है। साउथ एशियन एथलेटिक्स फेडरेशन का आभार, जिन्होंने राज्य सरकार के साथ समन्वय बनाते हुए चैंपियनशिप आयोजित किया। हम चाहेंगे कि आने वाले समय में झारखण्ड की आधारभूत संरचनाओं का लाभ लेते हुए खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा करने के लिए और भी कार्यक्रम का आयोजन करें।

Sudivya Kumar Sonu Kalpana Murmu Soren

21/10/2025

🏃‍♂️ रांची में होने जा रहा है #अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन

SAAF Senior Championships 2025 का भव्य आयोजन 24-26 अक्टूबर को #बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, रांची में! भारत, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, भूटान और अफगानिस्तान के शीर्ष एथलीट दिखाएंगे अपना दमखम।
#खेल प्रेमियों के लिए स्टेडियम में निशुल्क प्रवेश

#अंतरराष्ट्रीय आयोजन को लेकर जिला प्रशासन एवं खेल विभाग की ओर से तैयारियाँ जारी हैैं। जिस कड़ी में स्टेडियम परिसर पहुंचकर तैयारियों का विस्तृत निरीक्षण किया गया। साथ में निदेशक, खेलकूद एवं युवाकार्य झारखण्ड श्री शेखर जमुआर, वरीय पुलिस अधीक्षक रांची राकेश रंजन, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) राजेश्वर नाथ आलोक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर उत्कर्ष कुमार, सिविल सर्जन, जिला नजारत उपसमाहर्त्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग, नगर निगम अधिकारी, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

#तैयारियां जोरों पर

जिला प्रशासन और खेल विभाग ने सुरक्षा, ट्रैफिक, पार्किंग, आवास, चिकित्सा, सफाई, पेयजल, बिजली और मीडिया प्रबंधन की हर व्यवस्था को चाक-चौबंद किया। स्टेडियम में 24×7 मेडिकल यूनिट, एम्बुलेंस, डिजिटल स्कोर बोर्ड, हाई-स्पीड इंटरनेट और मीडिया सेंटर जैसी सुविधाएं तैयार।

यह आयोजन झारखंड और पूरे भारत के लिए गर्व का पल है। आइए, 'अतिथि देवो भवः' की भावना के साथ इस आयोजन को यादगार बनाएं!

of Chief Minister, Jharkhand


20/10/2025

#कुड़मी और #ईसाई से भी #खतरनाक है, #निशा भगत -- #प्रेम शाही मुंडा

17 अक्टूबर को #हुंकार महारैली के दौरान #मंच पर हुए #विवाद को लेकर प्रेम शाही मुंडा ने रखी अपनी बात !








Address

Kalamboli
Navi Mumbai
410218

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Tribal India TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Tribal India TV:

Share