Tribal India TV

Tribal India TV The Tribal India TV is an Indian Tribal Digital TV owned by Neon Film. It is the largest digital Tribal TV in India.

 #महानवमी के दिन जिला परिषद्  #अध्यक्ष मसीह गुड़िया ने  #तोरपा प्रखंड के विभिन्न  #पूजा पंडालों का दौरा किया  #शक्ति रूप...
01/10/2025

#महानवमी के दिन जिला परिषद् #अध्यक्ष मसीह गुड़िया ने #तोरपा प्रखंड के विभिन्न #पूजा पंडालों का दौरा किया #शक्ति रूपेण शेरावाली #मां दुर्गा से खूंटी जिला वासियो, गांव, घर की #सुख शांति ,समृद्धि की कामना की #मां से प्रार्थना की

वही #श्रद्धालुओं के बीच #प्रसाद स्वरूप खीर का वितरण किया

#डोडमा ,तोरपा, मरचा, एवं तपकरा #दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने #जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया को #चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया






01/10/2025

#झारखंड मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत हुई #अलका तिवारी #अविनाश कुमार बने #मुख्य सचिव

#मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अलका तिवारी को पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया वहीं #अविनाश कुमार को नये #मुख्य सचिव के पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी !

#मुख्यमंत्री ने कहा की अलका तिवारी जी के अनुभव को देखते हुए #राज्य के निर्वाचन आयुक्त के लिए नामित किया गया है !

28/09/2025

#नवरात्रि पर दुग्ध उत्पादकों को #प्रोत्साहन राशि की #सौगात , विभाग ने जारी किया #करोड़ रुपए

नवरात्रि के पावन मौके पर झारखंड के दुग्ध उत्पादकों के लिए एक अच्छी खुशखबरी है . झारखंड मिल्क फेडरेशन राज्य के करीब 60 हजार दुग्ध उत्पादकों को प्रोत्साहन राशि की सौगात देने जा रही है .
#कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता #मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने बताया है कि अप्रैल 2025 से अगस्त 2025 तक के बकाया प्रोत्साहन राशि को विभाग के द्वारा निर्गत कर दिया गया है . विभाग ने दुग्ध उत्पादकों को दिए जाने वाले 5 रुपए प्रति लीटर प्रोत्साहन राशि के मद में 16 करोड़ रुपया जारी किया है . अब इस राशि को दुग्ध उत्पादकों के बैंक खातों में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है . झारखंड मिल्क फेडरेशन के द्वारा वर्तमान में प्रतिदिन 2 .53 लाख लीटर दुग्ध संग्रहित किया जा रहा है . दुग्ध संग्रहण की बढ़ती क्षमता झारखंड को श्वेत क्रांति की दौड़ में तेजी से आगे बढ़ रहा है . सरकार की योजनाएं दुग्ध उत्पादकों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के साथ - साथ स्वावलंबी बनाने में मददगार साबित हो रही है





 #पूर्व मंत्री बंधु तुर्की ने  #कांग्रेस विधायक दल के नेता सह पोड़ैयाहाट के  #विधायक प्रदीप यादव से उनके आवास पर शिष्टाच...
28/09/2025

#पूर्व मंत्री बंधु तुर्की ने #कांग्रेस विधायक दल के नेता सह पोड़ैयाहाट के #विधायक प्रदीप यादव से उनके आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की साथ ही उनके स्वास्थ का हाल जाना ।



28/09/2025

#इटली से मेडिकल के #छात्र-छात्राओं का एक दल #रांची पहुंचा !

#सभी ने कहा रउरे मन के झारखंडी #जोहार

#इटली से आए मेडिकल स्टूडेंट्स किस #ट्राइबल लीडर से मिलने उनके आवास पहुंचे






 #दुर्गा पूजा के त्योहार को लेकर  #खूंटी जिला वासियों से  #खूंटी पुलिस की अपील--- क्या करें, क्या ना करें !   #आवश्यकता ...
27/09/2025

#दुर्गा पूजा के त्योहार को लेकर #खूंटी जिला वासियों से #खूंटी पुलिस की अपील--- क्या करें, क्या ना करें ! #आवश्यकता पड़ने पर अविलंब पुलिस को सूचित करें



 #दुर्गा पूजा को लेकर राजधानी रांची में वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रांची जोन के आईजी मनोज कौशिक की अध्यक्षता में सु...
27/09/2025

#दुर्गा पूजा को लेकर राजधानी रांची में वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रांची जोन के आईजी मनोज कौशिक की अध्यक्षता में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक में रांची के सीनियर एसपी राकेश रंजन, सिटी एसपी पारस राणा, ग्रामीण एसपी प्रवीन पुष्कर सहित शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के डीएसपी मौजूद रहे।

बैठक में पूजा पंडालों की सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, महिला सुरक्षा और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग जैसे तमाम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के बाद आईजी ने बताया हमारा फोकस शांति व्यवस्था बनाए रखने पर है। संवेदनशील इलाकों की पहचान कर ली गई है और वहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। ड्रोन से निगरानी और सीसीटीवी की मदद ली जाएगी। दो कंपनी केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के अलावा 5000 से अधिक फोर्स की तैनाती की गई है।
प्रशासन की ओर से यह भी कहा गया कि पूजा आयोजकों के साथ समन्वय बैठक कर उन्हें गाइडलाइन की जानकारी दी जाएगी। साथ ही पूजा पंडालों के पास अस्थायी कंट्रोल रूम और क्विक रिस्पॉन्स टीम भी तैनात की जाएगी। प्रशासन की तैयारियों से साफ है कि इस बार दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने का लक्ष्य तय किया गया है। रांची में प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। अब बारी है आम लोगों की – कि वे सहयोग करें और पर्व को मिलजुल कर मनाएं।





27/09/2025

#विकास की बाट जोहता एक ऐसा #गांव जहां बरसात के मौसम में ग्रामीण #बंधक हो जाते हैं !
#बुनियादी सुविधाओं के #अभाव में हर दिन #जिंदगी से #जद्दोजहद करना पड़ता है ।
#आदिवासी बहुल गांव की जमीन #हकीकत क्या है !









 #शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर  #मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची स्थित विभिन्न  #पूजा पंडाल में पहुंचकर  #मां से आशीर्वा...
26/09/2025

#शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर #मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची स्थित विभिन्न #पूजा पंडाल में पहुंचकर #मां से आशीर्वाद लिये तथा समस्त #राज्यवासियों की सुख, शांति, समृद्धि, प्रगति, स्वस्थ जीवन और #खुशहाली की कामना की।

#जय माता दी



 #शुक्रवार 26 सितंबर को रात में  मिली गुप्ता सूचना के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक रांची के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर, र...
26/09/2025

#शुक्रवार 26 सितंबर को रात में मिली गुप्ता सूचना के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक रांची के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर, रांची द्वारा गठित टीम के द्वारा पुलिस उपाधीक्षक हटिया, रांची के नेतृत्व में छापामारी कर आनंदपुरी चौक के पास के किराये के मकान से कुल 18 व्यक्तियों के जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया है l इसके अलावा 3,43,835/- रुपये नगद, मोबाईल 14 पीस, तास का पत्ता 24 पैकेट और एक स्कुटी भी जप्त किया गया है l

25/09/2025

#धर्मांतरण एवं #चंगाई प्रार्थना सभा के खिलाफ #जनजातीय सुरक्षा मंच एवं झारखंड #आदिवासी सरना विकास समिति धुर्वा के द्वारा #जनाक्रोश सभा कर 15 दोनों के भीतर चांद गांव से #झारखंड महाभिषेक चर्च को #टेंट हटाने की चेतावनी !







25/09/2025

#आदिवासियों के लिए #जनगणना प्रपत्र में अलग से #धर्म कॉलम को लेकर समाजसेविका #डॉ.बासवी किड़ो से #ट्राइबल इंडिया टीवी के संवाददाता मनोज शरण से विशेष बातचीत !





Address

Kalamboli
Navi Mumbai
410218

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Tribal India TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Tribal India TV:

Share