Tribal India TV

Tribal India TV The Tribal India TV is an Indian Tribal Digital TV owned by Neon Film. It is the largest digital Tribal TV in India.

10/08/2025

दिशोम गुरु शिबू सोरेन को समर्पित गीत के पीछे कौन ?

शिबू सोरेन की अंतिम यात्रा | Shibu Soren Last Journey |
#शिबू_सोरन #झारखंड

आज 10 अगस्त को  #मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का  #जन्मदिन है वे 50 वर्ष के हो गए उन्होंने आज अपने दिवंगत  #बाबा शिबू सोरेन क...
10/08/2025

आज 10 अगस्त को #मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का #जन्मदिन है वे 50 वर्ष के हो गए उन्होंने आज अपने दिवंगत #बाबा शिबू सोरेन को याद कर #भावुक हो गए और अपने दिल की बात को कुछ इस कदर सोशल मीडिया में साझा की है !

आज #बाबा बहुत याद आ रहे हैं। मुझे #जीवन देने वाले मेरे जीवनदाता, मेरी जीवन की जड़ें जिनसे जुड़ी हैं, वही मेरे साथ नहीं हैं। बहुत कष्टकारी क्षण है यह।

जिनकी मजबूत #उंगलियों ने बचपन में मेरे कदमों को थामा, जिनके संघर्ष और लोगों के प्रति जिनके निश्चल प्रेम ने मुझे संवेदनशीलता के साथ जीना सिखाया, हर कठिनाई को सहजता से अवसर में बदलना सिखाया और जब भी #राह में अंधेरा हुआ, #दीपक बनकर मुझे आगे बढ़ने का रस्ता दिखाया, वह बाबा दिशोम गुरुजी प्रकृति का अंश बनकर सर्वत्र हो गए हैं।

आज #बाबा भले ही सशरीर साथ नहीं हैं, लेकिन मुझे विश्वास है कि वे #सूरज की हर रोशनी में हैं, हर पेड़ की छाया में हैं, हर बहती हवा में हैं, हर नदी की धार में हैं, हर उस अग्नि की लौ में हैं, जिसमें उन्होंने मुझे सत्य, संघर्ष, कभी न झुककर - निडर होकर जन-जन की सेवा करने की शिक्षा दी।

#मेरे बाबा के आदर्श, विचार और शिक्षा की सीख मेरे लिए सिर्फ पुत्र धर्म नहीं, सामाजिक दायित्व भी है। उन्होंने मुझे अपने लोगों से जुड़ना सिखाया, मुझे बताया कि नेतृत्व का अर्थ शासन नहीं, सेवा होता है। आज जब मैं अपने #राज्य की जिम्मेदारी उठाता हूं, तो उनकी बातें, उनकी आंखों का विश्वास, उनकी मेहनत और संघर्ष से सना हुआ चेहरा, लोगों की पीड़ा खत्म करने वाला दृढ़विश्वासी मन, #शोषितों-वंचितों और आदिवासी अस्मिता को मुख्यधारा में लाने का संकल्प, मुझे हर निर्णय में मार्गदर्शन देता है।

#बाबा अब प्रकृति में हैं। अब इस मिट्टी में हैं, हवा में हैं, जंगलों में हैं, नदियों में हैं, पहाड़ों में हैं, गीतों में हैं - उन अनगिनत लोककथाओं की तरह, जो हमेशा अजर-अमर रहती हैं।

#बाबा मुझे गर्व है कि मैं आपकी संतान हूं, मुझे मान है कि मैं #वीर योद्धा दिशोम गुरुजी का अंश हूं।

वीर दिशोम गुरु शिबू सोरेन अमर रहें!
वीर दिशोम गुरु शिबू सोरेन जिंदाबाद!

जय झारखण्ड!

यह विचार #मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हैं

10/08/2025

#झारखंड :---- #लातेहार जिला के वासाओड़ा में #सादगी से #विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया

#ना गीत ना #संगीत ना #नृत्य बात हुई , #आदिवासी समाज कैसे #सजग होगा सतर्क होगा , #शिक्षित होगा और #नशापन से दूर होगा !
#विश्व आदिवासी दिवस एक #संकल्प के रूप में मनाया गया






 #मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम मोरहाबादी रांची में  #दिशोम गुरु स्वo शिबू सोरेन जी की श्रद्धांजलि सभ...
08/08/2025

#मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम मोरहाबादी रांची में #दिशोम गुरु स्वo शिबू सोरेन जी की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया

#श्रद्धांजलि सभा में #पूर्व मंत्री बंधु तिर्की #जैप कमांडेंट सरोजिनी लकड़ा #पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सावित्री पूर्ति #हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोला नाथ सिंह सहित बड़ी संख्या में #खिलाड़ियों ने #गुरु जी के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर #श्रद्धा सुमन अर्पित की एवं उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया



08/08/2025

#विश्व आदिवासी दिवस की #शुभकामना संदेश
#मसीह गुड़िय #अध्यक्ष जिला परिषद #खूँटी



अपने गाँव के खेतों की पगडंडियों में मुख्यमंत्री श्री Hemant Soren खेतों में धान रोपनी का जायजा…
08/08/2025

अपने गाँव के खेतों की पगडंडियों में मुख्यमंत्री श्री Hemant Soren
खेतों में धान रोपनी का जायजा…

08/08/2025

#आदिवासी को आदिवासी ही रहने दो !

#आदिवासियों का कोई लिखित #धर्म ग्रंथ नहीं होता #प्रकृति ही धर्म है #प्रकृति ही ग्रंथ है

#प्रकृति से अच्छा #आदिवासी से सच्चा कोई नहीं

#जोहार
#विश्व आदिवासी दिवस की आप सबको ढेर सारी #शुभकामनाएं


#विश्वआदिवासीदिवस

07/08/2025

माननीय #राज्यपाल श्री संतोष गंगवार ने गुरुवार को #मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के #नेमरा स्थित पैतृक आवास पहुंचकर #पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद #दिशोम गुरु दिवंगत शिबू सोरेन जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें #भावभीनी श्रद्धांजलि दी।



06/08/2025

#गुरु जी शिबू सोरेन अनंत यात्रा पर चले गए उनका बेटा झारखंड का #मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने #पिता की #संघर्षशील जीवन को बड़े ही #भावुक रूप से उस विचार को सोशल मीडिया पर शेयर किया है

#बाबा अब आप #आराम कीजिए मैं आपका #बेटा वचन निभाऊंगा--- #हेमंत सोरेन

#ढिशुम गुरु अमर रहे #जय झारखंड #जय जय झारखंड





05/08/2025

#माटी का बेटा #दिशोम गुरू शिबू सोरेन की #अंतिम यात्रा को #समर्पित उनकी #यादों के लम्हों को #गीत के माध्यम से #समस्त झारखंड वासियों की अपने #गुरु शिबू सोरेन के प्रति #प्रेम है, यही कि आप #कहां चले गए आपकी #यादें हमेशा हम सबके #दिलों में रहेगी

#अंतिम जोहार #दिशोम गुरू #शिबू सोरेन अमर रहे

#ट्राइबल इंडिया टीवी #परिवार की ओर से #विनम्र श्रद्धांजलि









05/08/2025

#दिशोम गुरु शिबू सोरेन की #अंतिम यात्रा शुरू

#अंतिम जोहार #विनम्र श्रद्धांजलि


सूचना======5 अगस्त 2025 को  #झारखण्ड विधान सभा परिसर में  #अंतिम दर्शन एवं श्रद्धांजलि पूर्वाहन 09:00 बजे।तत्पश्चात् दिव...
04/08/2025

सूचना
======
5 अगस्त 2025 को #झारखण्ड विधान सभा परिसर में #अंतिम दर्शन एवं श्रद्धांजलि पूर्वाहन 09:00 बजे।

तत्पश्चात् दिवंगत माननीय पूर्व मुख्यमंत्री, झारखण्ड-सह-राज्य सभा सांसद की #अंत्येष्टि राजकीय सम्मान के साथ उनके #पैतृक ग्राम नेमरा, प्रखंड-गोला, जिला - रामगढ़ हेतु प्रस्थान।

Address

Kalamboli
Navi Mumbai
410218

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Tribal India TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Tribal India TV:

Share