Dil ki baatein

Dil ki baatein पोस्ट अच्छी लगी तो फ़ॉलो ज़रूर करे और मुझे सपोर्ट करे । 🥀🌿

अपनी एहमियत कम होते देखो तो त्याग देना ,वो हर रिश्ता, चाहे कितना भी खास हो.. ☺️❤️
23/10/2025

अपनी एहमियत कम होते देखो तो त्याग देना ,

वो हर रिश्ता, चाहे कितना भी खास हो.. ☺️❤️

दोस्ती करना चाहते हो तो कॉमेंट्स में Hiii लिखो...call karunga..😘😘
22/10/2025

दोस्ती करना चाहते हो तो कॉमेंट्स में Hiii लिखो...call karunga..😘😘

मुझे एक हैवी ड्राइवर की जरूरत है...🥀❤️
22/10/2025

मुझे एक हैवी ड्राइवर की जरूरत है...🥀❤️

पराई स्त्री का आकर्षण तुम्हें वह क़ीमत चुकाने पर मजबूर करता है जो तुम्हारे पास नही है -तुम्हारे परिवार का विश्वास जिस तरह...
22/10/2025

पराई स्त्री का आकर्षण तुम्हें वह क़ीमत चुकाने पर मजबूर करता है
जो तुम्हारे पास नही है -तुम्हारे परिवार का विश्वास

जिस तरह सोने के आभूषण में नकली मोती जड़ना मूर्खता है
उसी तरह शुद्ध रिश्ते में वासना को जगह देना विनाश है

तुम्हारी पत्नी ही तुम्हारे घर की असली देवी है
जो अपनी घर की देवी को छोड़कर बाहर सम्मान खोजता है

वह अपने लिए स्वयं विनाश का निर्माण करता है

बाहरी वासना को छोड़कर अपने गृहस्थ धर्म का पालन करो
यही तुम्हारी सबसे बड़ी शक्ति है

वरना कहीं के नही रहोगे..!!

पोस्ट अच्छी लगी हो तो लाइक करे ।

मोम के पास कभी आग को लाकर देखूँसोचता हूँ के तुझे हाथ लगा कर देखूँकभी चुपके से चला आऊँ तेरी खिलवत मेंऔर तुझे तेरी निगाहों...
22/10/2025

मोम के पास कभी आग को लाकर देखूँ
सोचता हूँ के तुझे हाथ लगा कर देखूँ

कभी चुपके से चला आऊँ तेरी खिलवत में
और तुझे तेरी निगाहों से बचा कर देखूँ

मैने देखा है ज़माने को शराबें पी कर
दम निकल जाये अगर होश में आकर देखूँ

दिल का मंदिर बड़ा वीरान नज़र आता है
सोचता हूँ तेरी तस्वीर लगा कर देखूँ

तेरे बारे में सुना ये है के तू सूरज है
मैं ज़रा देर तेरे साये में आ कर देखूँ

याद आता है के पहले भी कई बार यूं ही
मैने सोचा था के मैं तुझको भुला कर देखूँ

वक्त के धुंध में छिप जाते हैं ताल्लुक अनपढ़ बहुत दिनों तक किसी के आंख से ओझल ना रहिए..!!
22/10/2025

वक्त के धुंध में छिप जाते हैं ताल्लुक अनपढ़
बहुत दिनों तक किसी के आंख से ओझल ना रहिए..!!

नाभिकीय विखंडन ...😊😍
20/10/2025

नाभिकीय विखंडन ...😊😍

ये २० तारीख वाली दिवाली कितनी तारीख को है जी...!! पूछना तो पड़ेगा ना जी..!!😁😅
19/10/2025

ये २० तारीख वाली दिवाली कितनी तारीख को है जी...!! पूछना तो पड़ेगा ना जी..!!😁😅

काश कहीं मिल जाये मुझे मुकद्दर की स्याही..लम्हे-लम्हे की ख़ुशी लिख दूँ तुम्हारी ज़िन्दगी के लिए..🔱🖤
19/10/2025

काश कहीं मिल जाये मुझे मुकद्दर की स्याही..
लम्हे-लम्हे की ख़ुशी लिख दूँ तुम्हारी ज़िन्दगी के लिए..🔱🖤

इस कदर मैंने आदत बिगाड़ ली है अपनी,,कि सुधरने का भी सोचूं तो बुरा लगता है...!! ✍️💯                                      ...
16/10/2025

इस कदर मैंने आदत बिगाड़ ली है अपनी,,
कि सुधरने का भी सोचूं तो बुरा लगता है...!! ✍️💯






भाग रहे हो जिसके पीछे,         अगर मिल गया तो क्या करोगे🥀ये जिसे तुम सुकून कहते हो,          उससे भी सुकून न मिला तो क्य...
16/10/2025

भाग रहे हो जिसके पीछे,
अगर मिल गया तो क्या करोगे🥀
ये जिसे तुम सुकून कहते हो,
उससे भी सुकून न मिला तो क्या करोगे..❣️

तड़प रहीं हैं मेरी साँसें तुझे महसूस करने को खुशबू की तरह बिखर जाओ तो कुछ बात बने..💕🥰
16/10/2025

तड़प रहीं हैं मेरी साँसें
तुझे महसूस करने को
खुशबू की तरह बिखर जाओ
तो कुछ बात बने..💕🥰

Address

Navi Mumbai

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dil ki baatein posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share