Nawada District News

Nawada District News Electronic Media
Registered Under Ministry of Micro Small & Medium Enterprises ( Government of india)
(7)

बहनों ने फौजी भाइयों के कलाई पर राखी बांध कर उनकी लंबी उम्र की ईस्वर की कामना🇮🇳💖🙏
08/08/2025

बहनों ने फौजी भाइयों के कलाई पर राखी बांध कर उनकी लंबी उम्र की ईस्वर की कामना🇮🇳💖🙏





  पुलिस मुख्यालय में तैनात दरोगा अनुज कश्यप ने की जीवन लीला समाप्त, बिहार पुलिस परिवार में छाया मातम😭😭😭🙏🇮🇳
08/08/2025

पुलिस मुख्यालय में तैनात दरोगा अनुज कश्यप ने की जीवन लीला समाप्त, बिहार पुलिस परिवार में छाया मातम😭😭😭🙏🇮🇳

08/08/2025

नवादा:न्यू अंसार नगर मुहल्ले में जल जमाव की समस्या से लोगों को मिली राहत

  🚨🚨नवादा साइबर पुलिस की बड़ी कार्रवाई  #अतौआ में रेड कर 3 साइबर ठगो को धरदबोचा,गिरफ्तार साइवर बदमाशों की पहचान(1)सोनु कु...
08/08/2025

🚨🚨
नवादा साइबर पुलिस की बड़ी कार्रवाई #अतौआ में रेड कर 3 साइबर ठगो को धरदबोचा,

गिरफ्तार साइवर बदमाशों की पहचान
(1)सोनु कुमार कुमार उम्र 32 वर्ष पिता ईश्वरी सिंह

(2) विवेक कुमार उम्र-25 वर्ष पिता उदय सिंह दोनों घर-अतौआ थाना-कादिरगंज, जिला। नवादा।

(3). आशीष रंजन उम्र 27 वर्ष पिता जितेन्द्र कुमार ग्राम आँती थाना-कादिरगंज जिला नवादा।

  हिसुआ:सरोज नगर में सोना के 2 दुकानों में भीषण चोरी,लाखों का आभूषण उड़ा ले गए चोर!..नवादा के हिसुआ थानाक्षेत्र के सेराज ...
08/08/2025

हिसुआ:सरोज नगर में सोना के 2 दुकानों में भीषण चोरी,लाखों का आभूषण उड़ा ले गए चोर!..

नवादा के हिसुआ थानाक्षेत्र के सेराज नगर बाजार में चोरों ने दो जेवर दुकानों को निशाना बनाया है। चोरों ने एक दुकान का शटर उखाड़कर और दूसरी दुकान में सेंधमारी कर लाखों का माल चुराया है। मां विरन ज्वेलर्स और बर्तन दुकान की दीवार काटकर चोरों ने अंदर प्रवेश किया।गारोबिगहा निवासी दुकानदार सत्येन्द्र शर्मा ने बताया कि वे शाम को दुकान बंद करके चले गए थे। सुबह पास के दुकानदार ने फोन कर सूचना दी कि उनकी दुकान में चोरी हो गई है।

सोना-चांदी लेकर चोर फरार

सत्येन्द्र शर्मा ने बताया कि चोरों ने 10-12 ग्राम सोना, ढाई सौ ग्राम चांदी और 10 हजार रुपए नकद चुरा लिए हैं। चोरों ने बर्तनों को नहीं छुआ। इसी बाजार में स्थित एक अन्य जेवर दुकान का शटर उखाड़कर भी चोरी की गई है।

सूचना मिलते ही हिसुआ थाना अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह अपने दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि फोरेंसिक टीम को सूचना दे दी गई है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है

08/08/2025
नवादा:शहर में आकांक्षा हाट का रंगारंग आगाज, स्थानीय कला और हुनर को मिला नया मंच!.नवादा नगर भवन परिसर में गुरुवार को एक न...
07/08/2025

नवादा:शहर में आकांक्षा हाट का रंगारंग आगाज, स्थानीय कला और हुनर को मिला नया मंच!.

नवादा नगर भवन परिसर में गुरुवार को एक नयी पहल की शुरुआत हुई, जब आकांक्षा हाट का उद्घाटन प्रभारी जिला पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी ने फीता काटकर किया. रंग-बिरंगे स्टॉल, पारंपरिक उत्पादों की सजी कतारें और नवोदित उद्यमियों की उमंग ने इस हाट को एक जीवंत उत्सव में बदल दिया. यह तीन दिवसीय आयोजन सात से नौ अगस्त तक जिले की स्थानीय संस्कृति, हस्तशिल्प, महिला उद्यमिता और सरकारी योजनाओं को एक साथ जोड़ने वाला मंच बन गया है. प्रभारी डीएम प्रियंका रानी ने सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया और शिल्पकारों व स्टार्टअप प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए उनकी मेहनत की सराहना की. प्रभारी डीएम ने कहा, आकांक्षा हाट नवादा की लोककला, परंपरा और ग्रामीण उद्यमिता को पहचान दिलाने की दिशा में एक प्रेरणादायक प्रयास है. यह केवल बाजार नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता और स्थानीय प्रतिभाओं को सम्मान देने का एक जरिया है. हाट में आइसीडीएस, जीविका, बैंकिंग, स्वास्थ्य, उद्योग, राजस्व जैसे विभागों के स्टॉल लगे हैं, जहां आगंतुक न सिर्फ खरीदारी कर रहे हैं, बल्कि सरकारी योजनाओं की जानकारी भी पा रहे हैं. इसके साथ-साथ महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार हस्तशिल्प, हर्बल उत्पाद, पारंपरिक खाद्य सामग्री और घरेलू सजावटी वस्तुएं खास आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. इस मौके पर जिला योजना पदाधिकारी विनय कुमार, आइसीडीएस की जिला प्रोग्राम पदाधिकारी निरूपमा शंकर, स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम अमित कुमार समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे. नवादा की पहचान को एक नया आयाम देने वाला आकांक्षा हाट न सिर्फ खरीदारी का अवसर है, बल्कि यह जिले की संस्कृति, स्वावलंबन और सामाजिक सहभागिता का उत्सव बन गया है.

मगध रेंज पुलिस महानिरीक्षक ने नवादा पुलिस केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नवनियुक्त पुलिस कर्मियों के प्रशिक्षण का  ...
07/08/2025

मगध रेंज पुलिस महानिरीक्षक ने नवादा पुलिस केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नवनियुक्त पुलिस कर्मियों के प्रशिक्षण का किया निरीक्षण, एवं संबंधित अनुदेशको को महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।💖🇮🇳

नवादा: रजौली चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग (Excise Department) की बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया है। टीम...
07/08/2025

नवादा: रजौली चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग (Excise Department) की बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया है। टीम ने भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब के साथ पटना जिले के दो लोगों को गिरफ्तार किया है।यह कार्रवाई तब की गई , जब उत्पाद विभाग प्रवीण कुमार, अवर निरीक्षक (मद्य निषेध) के नेतृत्व में चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच कर रही थी। जांच के दौरान, एक चार चक्का वाहन जिसकी सँख्या JH-01X-9547 को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई। तलाशी में वाहन के गुप्त खजाने से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई।

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान
(1)चंदन कुमार, पिता- रामपाल राय,
2. विकास कुमार, पिता – विजय कुमार चौधरी,

के रूप में हुई है। दोनों आरोपी पटना जिले के दानापुर थाना क्षेत्र के नासरीगंज के रहने वाले हैं। पुलिस उनसे पूछताछ की जिसमे दोनो ने बताया किशराब की यह खेप पश्चिम बंगाल के आसनसोल से स्वयं बेचने के उद्देश्य से लाई जा रही थी।

👉 इस कार्रवाई में 327 बोतलें
कुल मात्रा – 100.888 लीटर शराब बरामद की गयी

07/08/2025

नवादा में बे-लगाम हुए अपराधी, शिक्षक के साथ छिनतई की बड़ी बारदात🤔😲

07/08/2025

वारसलीगंज:युवक युवती ने रचाई शादी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल😲🤔🤔

07/08/2025

Address

Rajendranagar
Nawada
805110

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nawada District News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share