ᗰY ᑎᗩᗯᗩᗪᗩ मेरा नवादा

ᗰY ᑎᗩᗯᗩᗪᗩ मेरा नवादा 𝐋𝐚𝐭𝐞𝐬𝐭 𝐋𝐨𝐜𝐚𝐥 & 𝐈𝐦𝐩𝐨𝐫𝐭𝐚𝐧𝐭 𝐍𝐞𝐰𝐬 𝐔𝐩𝐝𝐚𝐭𝐞

नवादा स्टेशन की खुबसूरती..
15/09/2025

नवादा स्टेशन की खुबसूरती..

नवादा का भगत सिंह चौक नये लुक में..नवादा का ऐतिहासिक भगत सिंह चौक अब एक नये और आकर्षक स्वरूप में सजा है। नगर पालिका ने इ...
10/09/2025

नवादा का भगत सिंह चौक नये लुक में..

नवादा का ऐतिहासिक भगत सिंह चौक अब एक नये और आकर्षक स्वरूप में सजा है। नगर पालिका ने इस चौक का जीर्णोद्धार कर इसे आधुनिक और सुंदर रूप दिया है। शहीद भगत सिंह की प्रतिमा को नया रंग-रूप मिला, जिसमें आकर्षक लाइटिंग और हरियाली ने चार चाँद लगा दिए। यह चौक अब न केवल शहीदों को श्रद्धांजलि देने का प्रतीक है, बल्कि शहरवासियों के लिए गर्व का केंद्र भी बन गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह नया स्वरुप नवादा की शान को और बढ़ाएगा।

नवादा ज़िला क्रिकेट एसोसिएशन की नई कमेटी का हुआ गठन, राजेश कुमार मुरारी बने अध्यक्ष।
02/09/2025

नवादा ज़िला क्रिकेट एसोसिएशन की नई कमेटी का हुआ गठन, राजेश कुमार मुरारी बने अध्यक्ष।

02/09/2025

01/09/2025
नवादा के मिथिलेश यादव ने KBC में जीते 25 लाख रुपये, गाँव का नाम किया रोशन!बिहार के नवादा जिले के कौआकोल प्रखण्ड के नावाड...
28/08/2025

नवादा के मिथिलेश यादव ने KBC में जीते 25 लाख रुपये, गाँव का नाम किया रोशन!

बिहार के नवादा जिले के कौआकोल प्रखण्ड के नावाडीह गाँव के मिथिलेश यादव ने 'कौन बनेगा करोड़पति' के 17वें सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए 25 लाख रुपये जीतकर इतिहास रच दिया। मिथिलेश ने अपने ज्ञान और आत्मविश्वास से न केवल अमिताभ बच्चन का दिल जीता, बल्कि पूरे देश को अपने संघर्ष और जज्बे की मिसाल दी। ट्यूशन पढ़ाकर परिवार का खर्च चलाने वाले मिथिलेश का सपना है डीएसपी बनना, और इस जीत ने उनके इस सपने को और मजबूती दी।

उनके गाँव और जिले में खुशी की लहर है। मिथिलेश ने 50 लाख के सवाल पर गेम छोड़ा, लेकिन उनका जवाब सही था, जिसे सुनकर बिग बी भी हैरान रह गए। नवादा का यह लाल अपने छोटे भाई की परवरिश के लिए जी-जान से मेहनत करता है, और अब उनकी यह उपलब्धि हर किसी के लिए प्रेरणा बन गई है।

मिथिलेश जी को इस शानदार जीत के लिए हार्दिक बधाई और भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

कैसे होता है उपराष्ट्रपति चुनाव और क्या हैं नियम?भारत में उपराष्ट्रपति का चुनाव आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली से होता है...
19/08/2025

कैसे होता है उपराष्ट्रपति चुनाव और क्या हैं नियम?

भारत में उपराष्ट्रपति का चुनाव आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली से होता है, जिसमें लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य वोट डालते हैं। जीतने के लिए 392 वोटों की ज़रूरत होती है। उम्मीदवार को भारतीय नागरिक, 35 वर्ष की आयु का और राज्यसभा सदस्य बनने के योग्य होना चाहिए। नामांकन के लिए 20 प्रस्तावक और 20 अनुमोदकों का समर्थन ज़रूरी है।

नवादा में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की ‘वोटर अधिकार यात्रा’  नवादा: राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की ‘वोटर अधिकार यात्रा...
19/08/2025

नवादा में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की ‘वोटर अधिकार यात्रा’
नवादा: राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ बिहार के नवादा में जोर-शोर से शुरू..

नवादा में राहुल गांधी का आगमन, ट्रैफिक प्लान जारी:नवादा: माननीय सांसद एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 19 अगस्त को नवादा आ...
18/08/2025

नवादा में राहुल गांधी का आगमन, ट्रैफिक प्लान जारी:

नवादा: माननीय सांसद एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 19 अगस्त को नवादा आएंगे, उनके आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन ने विशेष ट्रैफिक व्यवस्था की घोषणा की है।

प्रमुख व्यवस्था:
- 7 ड्रॉप गेट बनाए गए: ITI, लोहनी बिगहा फ्लाईओवर, बुधौल बस स्टैंड, गोंदपुर TOP, सदभावना चौक, मस्तानगंज व डाइट भवन।

- NH-20 और SH-08 से शहर आने वाले वाहनों के लिए धर्मशीला अस्पताल मोड़ से डायवर्जन रहेगा।

- सदर अस्पताल, बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन जाने वालों को वैकल्पिक रूट से भेजा जाएगा।

- मस्तानगंज, गोंदपुर, सदभावना चौक आदि रास्तों से आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित।

- हिसुआ जाने वाले वाहनों को नारदीगंज मोड़ से होकर गुजरना होगा।

- 19 अगस्त सुबह 7 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक प्रतिबंध लागू रहेंगे।

अपील:
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यातायात व्यवस्था में सहयोग करें और यत्र-तत्र वाहन पार्क न करें।

📰 प्रेस विज्ञप्ति: नवादा में माननीय राहुल गांधी के आगमन पर यातायात व्यवस्था के लिए विशेष दिशा-निर्देश 🚦

पुलिस अधीक्षक कार्यालय, नवादा
दिनांक: 18.08.2025

माननीय प्रतिपक्ष नेता एवं सांसद श्री राहुल गांधी जी के 19 अगस्त 2025 को नवादा जिला में आगमन को लेकर यातायात पुलिस ने शहर में सुचारू और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए व्यापक ट्रैफिक प्लान जारी किया है।

इस दौरान शहरी क्षेत्र में ड्रॉप गेट्स, रूट डायवर्जन और प्रतिबंधित मार्गों की व्यवस्था की गई है ताकि आम नागरिकों को न्यूनतम असुविधा हो।

यातायात व्यवस्था के प्रमुख बिंदु:

ड्रॉप गेट स्थल:
1. ITI
2. लोहनी बिगहा फ्लाई ओवर के नीचे
3. बुधौल बस स्टैंड
4. गोंदपुर TOP
5. सदभावना चौक
6. मस्तानगंज
7. डाइट भवन

महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश:
- NH-20 और SH-08 से व्यवहार न्यायालय, समाहरणालय, सदर अस्पताल, तीन नंबर बस स्टैंड, और रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले वाहनों को धर्मशीला अस्पताल मोड़ से प्रवेश दिया जाएगा।

- कादिरगंज-पकरीबरावां की ओर जाने वाले वाहनों को धर्मशीला अस्पताल मोड़ से अतोआ मोड़ (बीजेपी कार्यालय के रास्ते) होकर प्रवेश करना होगा।

- सदर अस्पताल, तीन नंबर बस स्टैंड, और रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले वाहनों को व्यवहार न्यायालय के पास से मोड़कर यादव चौक-गोवर्धन मंदिर-पोस्टमार्टम रोड-इन्दिरा चौक के रास्ते मार्ग दिया जाएगा।

- शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों को पुरानी जेल रोड-हरिश्चंद्र स्टेडियम-गोवर्धन मंदिर-ज्ञान भारती स्कूल-प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय-व्यवहार न्यायालय-गौनावां-धर्मशीला मोड़ के रास्ते भेजा जाएगा।

- 🚫 प्रतिबंधित मार्ग: मस्तानगंज, सद्भावना चौक, गोंदापुर TOP, बुधौल बस स्टैंड, लोहनी बिगहा फ्लाई ओवर के नीचे, और ITI के पास से शहर में प्रवेश पूर्णतः निषिद्ध रहेगा।

- हिसुआ की ओर जाने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों को नारदीगंज मोड़ से होकर जाना होगा।

- समय: 19 अगस्त 2025 को सुबह 07:00 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक ड्रॉप गेट्स पर आपातकालीन वाहनों को छोड़कर सभी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

विशेष नोट:
- जैसे-जैसे माननीय का काफिला शहर में प्रवेश करेगा, वरीय अधिकारियों के आदेशानुसार पिछले प्रवेश मार्गों को क्रमशः खोला जाएगा।
- आम नागरिकों से अनुरोध है कि अपने वाहनों को यत्र-तत्र पार्क न करें ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रहे।

नवादा पुलिस आम जनता से सहयोग की अपील करती है ताकि इस महत्वपूर्ण आयोजन के दौरान यातायात व्यवस्था सुदृढ़ और सुगम बनी रहे।

डॉ० राज कौशल, दन्त चिकित्सक(मुँह एवं दंत रोग विशेषज्ञ)आर०के० डेंटल क्लिनिक, पोस्टमॉर्टम रोड, नवादा।सम्पर्क करें - 977156...
16/08/2025

डॉ० राज कौशल, दन्त चिकित्सक
(मुँह एवं दंत रोग विशेषज्ञ)
आर०के० डेंटल क्लिनिक, पोस्टमॉर्टम रोड, नवादा।
सम्पर्क करें - 9771566565


Address

Nawada
805110

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ᗰY ᑎᗩᗯᗩᗪᗩ मेरा नवादा posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share