Santu Singh

Santu Singh सफलता का मुख्य आधार
सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास है

Permanently closed.
जो आशुतोष कुमार जी बिना किसी के बुलाए उसके दुखद घड़ी में पहुंचते है न्याय दिलाने हिम्मत बढ़ने के लिए आज उस  #आशुतोष_कुमा...
11/12/2025

जो आशुतोष कुमार जी बिना किसी के बुलाए उसके दुखद घड़ी में पहुंचते है न्याय दिलाने हिम्मत बढ़ने के लिए आज उस #आशुतोष_कुमार जी को जरूरत है पूरे #समाज का साथ ताकि उनका हिम्मत हौसला न टूटे कारण एक छोटा #भाई खोने का दुख दर्द सबसे अधिक होता है।।

आज आशुतोष कुमार ने अपना #लक्ष्मण जैसा भाई उनके माता पिता ने एक छोटा बेटा और उनकी धर्म पत्नी ने अपना सिंदूर खोया है छोटे बच्चे जो दुनिया नहीं देखा उन्होंने अपने पिता को खोया है मगर हम समाज वाले का कर्तव्य बनता है कि इस परिवार को अकेला नहीं छोड़ना है हिम्मत हौसला बनाए रखना

10/12/2025

आलोक भाई के हत्या करने वाले सभी अपराधी पर हत्या का FIR दर्ज हो गया है।अब फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट से सभी को जल्द सजा हो यही हम भूमिहार समाज का माँग है।
कोई लीपा पोती नहीं चलेगा...

आशुतोष कुमार जी के भाई आलोक कुमार हम सबों को छोड़कर चला गया।भगवान विष्णु अपने श्री चरणों में स्थान दें।
10/12/2025

आशुतोष कुमार जी के भाई आलोक कुमार हम सबों को छोड़कर चला गया।
भगवान विष्णु अपने श्री चरणों में स्थान दें।

09/12/2025

विगत दिनों नवादा नगर थाना क्षेत्र के गोनावां मजार के पास ब्रांडी गांव निवासी 26 वर्षीय प्रशांत कुमार की बेखौफ अपराधियों द्वारा लाठी-डंडों से पीटकर तथा चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई।
कल नालंदा जिला के ब्रांडी गाँव पहुँच कर पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के पश्चात नवादा SP से मिलकर हत्यारों की गिरफ़्तारी को लेकर अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी लूँगा साथ ही इस घटना में शामिल सभी हत्यारों की यथाशीघ्र गिरफ़्तारी और कठोर सजा दिलाने की माँग करुँगा।

09/12/2025

नवादा गुनावां मर्डर केस में पीड़ित परिवार से मिलने कल पहुंचे रहें आशुतोष जी !

आज सभी दोस्तों के साथ रजरप्पा मैया जी का पूजा अर्चना किए !!  #जया_माता_दी 🙏🙏
09/12/2025

आज सभी दोस्तों के साथ रजरप्पा मैया जी का पूजा अर्चना किए !!
#जया_माता_दी 🙏🙏

07/12/2025
07/12/2025

आज शोभनाथ मंदिर

Address

Nawada

Telephone

+919682371306

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Santu Singh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Santu Singh:

Share