MSME PCI Nawada

MSME PCI Nawada हर हाथ में होगा हुनर
हर हाथ में होगा काम

21/03/2025
16/03/2025

जमीन विवाद में पति-पत्नी के साथ मारपीट, प्राथमिकी।

हिसुआ नवादा थाना क्षेत्र के अमडीह में रविवार को जमीन विवाद को लेकर हुए मारपीट में पति-पत्नी जख्मी हो गया। पति-पत्नी ने हिसुआ थाना में अमडीह निवासी बच्चू चौधरी के पुत्र प्रेमन चौधरी, छोटेलाल चौधरी, बालेश्वर चौधरी के पुत्र उत्तम चौधरी , फुलवा देवी, सुलेखा देवी, सहित अन्य लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। पीड़ित पति रामजी चौधरी पिता रामवृक्ष चौधरी और रामजी चौधरी की पत्नी सरिता देवी ने बताया कि हमारे पड़ोस में एक जमीन बिक रहा है जिस पर हमने बयाना दिया है उसी को लेकर उक्त लोग खींच में आकर हमारे साथ हमेशा मारपीट करता है। बताया कि रविवार कि सुबह उक्त लोगों ने लाठी-डंडे, रोड और ईंट पत्थर अचानक बरसाने लगे । बताया कि इसके पहले भी बीते 14 जनवरी को भी मारपीट किया था। जिसमें वह बेल लें लिया है। और कहता है कि क्या होगा तुम केस करते रहो हम तुम्हें मार देंगें नहीं तो यह जमीन नह लो। घटना में दोनों पति-पत्नी का सर फट गया है जिसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हिसुआ में कराया गया है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है। घटना कि जांच कि जा रही है।

16/03/2025

#नवादा #नारदीगंज के भट्ट बीघा में हुए मा*र*पी*ट मामले में दोनों ओर से #प्राथमिक की दर्ज, कुल 4 #गिरफ्तार;SHO प्रभा कुमारी ने बताया कि विवाद पुराना है।कांड संख्या 105/25 का अभि० द्वारिक मांझी पिता विलास मांझी, राजेंद्र मांझी पिता कपिल मांझी, मनोहर कुमार पिता बंगाली मांझी घर भट्ट बीघा #कांड संख्या 106/25 का अभि० अनिल चौधरी पिता मंगल चौधरी, घर भट्ट बीघा को आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

16/03/2025

#नवादा #नारदीगंज के चरनाचातर गांव में हुई गो*ली*बा*री मामले में कुल 4 नामजद में 1 गिरफ्तार ; प्रभा कुमारी ने बताया कि पैसे का लेनदेन एवं जमीन विवाद में यह घटना घटी, कमलेश चौहान पिता यदुनंदन चौहान, जो घायल पटना में इलाजरत फिलहाल खतरे से बाहर, कांड संख्या 104 /25 का अभि० महेंद्र चौहान पिता रामरूप #चौहान, साकिन चरनाचातर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, बाकी आरोपियों की #गिरफ्तारी के लिए #नवादा पुलिस के द्वारा सघन छापेमारी की जा रही है।

16/03/2025

Address

Opp. Jeevan Deep Public School WARD NO 5 BHUSHAN YADAV HOUSE
Nawada
805110

Opening Hours

Monday 10am - 5pm
Tuesday 10am - 5pm
Wednesday 10am - 5pm
Thursday 10am - 5pm
Friday 10am - 5pm
Saturday 10am - 5pm

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MSME PCI Nawada posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share