Raju Rail Fan

Raju Rail Fan Railfan Community ECR
ECR Zone information & Making video trainvlog journey
first Nawada Railfan page
Follow Me guys

बागमती एक्सप्रेस (12577/12578) दरभंगा और मैसूर के बीच चलने वाली एक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन है। यह एक साप्ताहिक ट्रेन ह...
18/06/2025

बागमती एक्सप्रेस (12577/12578) दरभंगा और मैसूर के बीच चलने वाली एक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन है। यह एक साप्ताहिक ट्रेन है ,
यह ट्रेन दरभंगा से 03:35 बजे रवाना होती है और 52 घंटे 15 मिनट में 3040 किलोमीटर की दूरी तय करती है।

आज नवादा के सांसद महोदय विवेक ठाकुर जी पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय, हाजीपुर में रेल महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह जी समेत अ...
18/06/2025

आज नवादा के सांसद महोदय विवेक ठाकुर जी पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय, हाजीपुर में रेल महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह जी समेत अन्य रेल पदाधिकारियों के साथ बैठक कर नवादा में रेल सुविधाएं बढ़ाने और वर्तमान में चल रहे रेल विकास परियोजनाओं तथा यात्रियों के सुविधा से जुड़े कई मुद्दों पर गहन चर्चा की गई ।

क्या लगता नई ट्रेन मिलेगी किऊल गया रेलखंड में मुलाकात के बाद ?🤔🤔

बड़ी खबर :- सहरसा से अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात, उम्मीद है कि मांग के अनुरूप सहरसा खगड़िया, हसनपुर, समस्तीपुर, म...
30/03/2025

बड़ी खबर :- सहरसा से अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात, उम्मीद है कि मांग के अनुरूप सहरसा खगड़िया, हसनपुर, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर के रास्ते ट्रेन का परिचालन होगा जो 16 से 18 घंटे में सहरसा से पुरानी दिल्ली तक सफर तय करेगी

👉22 कोच वाली ट्रेन में आठ स्लीपर व 11 जनरल कोच लगे रहेंगे ट्रेन चलने पर सहरसा सहित कोसी वासियों का सफर होगा आसान सहरसा जिला को पहली बार अमृत भारत ट्रेन की मिलेगी सुविधा अमृत भारत ट्रेन में यात्रियों के लिए रहेगी कई सुविधा

👉सहरसा से दिल्ली के लिए अप-डाउन अमृत भारत ट्रेन अगले माह से चलेगी। संभावना है कि इस ट्रेन का परिचालन 14 अप्रैल से शुरू हो जाय

  :- राजगीर कोडरमा स्पेशल ट्रेन के अवधि में किया गया विस्तार....👇💯✅😍 ✅ इंटरसिटी रैक से चल रही राजगीर कोडरमा स्पेशल का पर...
30/03/2025

:- राजगीर कोडरमा स्पेशल ट्रेन के अवधि में किया गया विस्तार....👇💯✅😍

✅ इंटरसिटी रैक से चल रही राजगीर कोडरमा स्पेशल का परिचालन 31 मार्च तक था लेकिन अब 31 जुलाई तक नियमित रूप से चलेगी ।

✅ गाड़ी संख्या 03321/22 राजगीर कोडरमा स्पेशल (इंटरसिटी एक्सप्रेस) ट्रेन अब 31 जुलाई तक चलेगी ।

  :- राजगीर किऊल स्पेशल (बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस) ट्रेन के अवधि में किया गया विस्तार.👇😍✅✅ गाड़ी संख्या 03265/66 राजगीर क...
30/03/2025

:- राजगीर किऊल स्पेशल (बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस) ट्रेन के अवधि में किया गया विस्तार.👇😍✅

✅ गाड़ी संख्या 03265/66 राजगीर किऊल स्पेशल (बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस) ट्रेन अब 31 जुलाई तक नियमित रुप से चलेगी ।

✅ बुद्धपूर्णिमा की रैक से चल रही राजगीर किऊल स्पेशल का परिचालन 31 मार्च था लेकिन अब इसके अवधि में विस्तार कर इसे 31 जुलाई तक सप्ताह में 4 दिन चलाया जाएगा ।

तिलैया जंक्शन 😍❤️
07/02/2025

तिलैया जंक्शन 😍❤️

भागलपुर से आनंद विहार के बीच जल्द ही चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस...🥰🔥✅जानकारी के मुताबिक ये ट्रेन लक्खीसराय, नवादा, डेहरी ...
07/02/2025

भागलपुर से आनंद विहार के बीच जल्द ही चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस...🥰🔥✅
जानकारी के मुताबिक ये ट्रेन लक्खीसराय, नवादा, डेहरी ऑन सोन होते हुए दिल्ली जाएगी।

  :- कल 8 जनवरी से गया-किऊल रेलखंड की सभी ट्रेनें अपने समयानुसार चलेगी...👇😍✅🔸 53616 गया-जमालपुर फास्ट पैसेंजर।🔹 53631 झा...
07/01/2025

:- कल 8 जनवरी से गया-किऊल रेलखंड की सभी ट्रेनें अपने समयानुसार चलेगी...👇😍✅

🔸 53616 गया-जमालपुर फास्ट पैसेंजर।
🔹 53631 झाझा-गया पैसेंजर।
🔸 53632 गया-झाझा पैसेंजर।
🔹 53634 गया-किऊल पैसेंजर।
🔸 53635 किऊल-गया पैसेंजर।
🔹 53636 गया-किऊल पैसेंजर।
🔸 53627 किऊल-गया पैसेंजर। (9 जनवरी से)
🔹 53615 जमालपुर-गया फास्ट पैसेंजर। (9 जनवरी से)

👉 23 नवम्बर 2024 से गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 06 और 07 के पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण पिछले कई दिनों से यह ट्रेन कैंसिल थी, लेकिन कल से इन ट्रेनों का रेगुलर परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।

पूर्व मध्य रेलवे द्वारा विभिन्न स्थानों के लिए स्पेशल ट्रेन चला रही है।
14/11/2024

पूर्व मध्य रेलवे द्वारा विभिन्न स्थानों के लिए स्पेशल ट्रेन चला रही है।

जयनगर पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस पटना जंक्शन में खड़ी है ।
13/11/2024

जयनगर पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस पटना जंक्शन में खड़ी है ।

मालदा न्यू दिल्ली स्पेशल ट्रेन जो सप्ताह में 2 दिन दिल्ली से मालदा आती है (सोमवार, शुक्रवार)2 दिन मालदा से न्यू दिल्ली ज...
13/11/2024

मालदा न्यू दिल्ली स्पेशल ट्रेन जो सप्ताह में 2 दिन दिल्ली से मालदा आती है (सोमवार, शुक्रवार)

2 दिन मालदा से न्यू दिल्ली जाती है।(रविवार, गुरुवार)

Address

Nawada

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Raju Rail Fan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share