धमासा पाक्षिक समाचार पत्र - पंजीकृत

  • Home
  • India
  • Nawalgarh
  • धमासा पाक्षिक समाचार पत्र - पंजीकृत

धमासा पाक्षिक समाचार पत्र - पंजीकृत स्थानीय समाचार व्हाट्सएप्प नंबर 7073866412 पर भेज सकते हैँ, समाचार के साथ अपना नाम व स्थान जरूर लिखें जिससे आपके नाम के साथ समाचार लगा सकें।

29/06/2025

अंतरिक्ष से गूंजी भारत माता की जय । धरती से अंतरिक्ष तक भारत नई प्रेरणा का प्रतीक बन गया है! प्रधानमंत्री Narendra Modi ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर मौजूद ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से बातचीत की। Narendra Modi 🚀👽💫🌠

अंतरिक्षयान में 10 मिनट की यात्रा के बाद शुभांशु ने जारी संदेश में कहा कि मेरे कंधे पर तिरंगा लगा हुआ है। इस तरह मैं हर ...
26/06/2025

अंतरिक्षयान में 10 मिनट की यात्रा के बाद शुभांशु ने जारी संदेश में कहा कि मेरे कंधे पर तिरंगा लगा हुआ है। इस तरह मैं हर भारतीय से जुड़ा हुआ हूं। शुभांशु शुक्ला ने तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ ‘एक्सिओम-4’ मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की यात्रा के लिए उड़ान भर कर इतिहास रचा है। उन्होंने जारी संदेश में कहा, 'नमस्कार, मेरे प्यारे देशवासियों। 41 साल बाद हम अंतरिक्ष में पहुंच गए हैं, यह यादगार यात्रा है। हम 7.5 किलोमीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से धरती का चक्कर काट रहे हैं, मेरे कंधों पर भारत का तिरंगा लगा है।'

18/06/2025

प्रधानमंत्री मोदी ने तुर्की की दुखती रग पर हाथ रखा, भारत-साइप्रस दोस्ती से पाकिस्तान भी परेशान है साइप्रस की अपनी ऐतिहासिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह यात्रा दो दशकों से भी अधिक समय के बाद भारत-साइप्रस संबंधों को और गहरा करने का एक सुनहरा अवसर है। उन्होंने राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस और साइप्रस के लोगों को उनकी गर्मजोशी के लिए धन्यवाद दिया 🤝🌎👏

18/06/2025

बिना कोचिंग तनिषा त्रिपाठी ने हासिल की NEET परीक्षा में सफलता ...

विस्तृत समाचार इनबॉक्स में पढ़ें...

यह कैसी बैठक व्यवस्था है...!सभी कमरों में 20 से अधिक परीक्षार्थी लेकिन 2 कमरों व एक बरामदे में केवल 1-1 परीक्षार्थी, परी...
17/06/2025

यह कैसी बैठक व्यवस्था है...!
सभी कमरों में 20 से अधिक परीक्षार्थी लेकिन 2 कमरों व एक बरामदे में केवल 1-1 परीक्षार्थी, परीक्षा पर प्रश्न चिन्ह लगना निश्चित है!

परीक्षा में उपस्थित होने के बावजूद अभ्यर्थी को अनुपस्थित दिखाया गया, कर्मचारी चयन बोर्ड राजस्थान की बड़ी लापरवाही या अनस...
17/06/2025

परीक्षा में उपस्थित होने के बावजूद अभ्यर्थी को अनुपस्थित दिखाया गया, कर्मचारी चयन बोर्ड राजस्थान की बड़ी लापरवाही या अनसुलझी साजिश...!

झुंझुनूं रोडवेज डिपो में 26.5 लाख की नई वित्तीय अनियमितता उजागर, फाइनेंस विभाग पर गंभीर सवाल #झुंझुनू,नवलगढ़। राजस्थान रो...
16/06/2025

झुंझुनूं रोडवेज डिपो में 26.5 लाख की नई वित्तीय अनियमितता उजागर, फाइनेंस विभाग पर गंभीर सवाल

#झुंझुनू,नवलगढ़। राजस्थान रोडवेज के झुंझुनूं डिपो में एक बार फिर वित्तीय अनियमितता का बड़ा मामला सामने आया है। नवलगढ़ बुकिंग विंडो से यात्रियों द्वारा खरीदे गए टिकटों की लगभग ₹26.5 लाख की राशि बीते 5 महीने से रोडवेज मुख्यालय के खाते में ट्रांसफर ही नहीं हुई। ये खुलासा डिपो के हाल ही में नियुक्त चीफ मैनेजर गिरिराज स्वामी की जांच के बाद हुआ है।

गौरतलब है कि इससे पहले इसी डिपो में ₹89 लाख की वित्तीय अनियमितता सामने आई थी, जिसमें 24 कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया था। अब एक और मामला सामने आने से रोडवेज की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।

डिपो की जिम्मेदारी संभालने के बाद गिरिराज स्वामी ने सभी वित्तीय दस्तावेजों की गहन समीक्षा की। जांच में सामने आया कि नवलगढ़ बुकिंग से प्रतिदिन जमा होने वाली राशि डिपो के लोकल खाते में तो पहुंच रही थी, लेकिन वहां से मुख्यालय खाते में ट्रांसफर नहीं की जा रही थी। रोडवेज नियमों के अनुसार, यात्रियों से मिली टिकट राशि को तुरंत मुख्यालय खाते में ट्रांसफर करना अनिवार्य है। लेकिन नवलगढ़ की बुकिंग राशि को 5 महीने तक रोके रखा गया। इस लापरवाही के लिए फाइनेंस मैनेजर चंद्रप्रकाश को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है, जो पहले ही 89 लाख के पुराने मामले में निलंबित हो चुका है। पूर्व वित्त प्रभारी जयकरण, जिनके कार्यकाल में भी 4 महीने तक यही स्थिति बनी रही, उन्होंने बाद में VRS (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति) ले ली।
नवलगढ़ के बुकिंग क्लर्क निरंजन जांगिड़ और सुरेश फगेड़िया ने दावा किया कि उन्होंने रोजाना का पैसा तय समय पर नवलगढ़ डिपो के खाते में जमा करवाया था। निरंजन ने कहा, "हमें गड़बड़ी का अंदेशा हुआ तो हमने तुरंत बैंक स्टेटमेंट रोडवेज प्रबंधक को सौंप दिए थे। पैसा मुख्यालय तक क्यों नहीं गया, ये फाइनेंस विभाग की जिम्मेदारी है। गिरिराज स्वामी ने इस मामले को लेकर मुख्यालय को लिखित रिपोर्ट भेज दी है और कहा है, यह अत्यंत गंभीर वित्तीय लापरवाही है। 5 महीने तक लाखों की राशि ट्रांसफर नहीं होना एक बड़ी चूक है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी अनियमितताओं से रोडवेज विभाग की साख पर बट्टा लग रहा है। अब आमजन और कर्मचारी संगठनों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और पारदर्शी ऑडिट प्रक्रिया की मांग उठाई है।

स्कूल संचालक ही नहीं पुलिस अधिकारी व फौजी भी फंसे थे हनी ट्रैप में!!हनी ट्रैप में फंसा कर 15 लाख रुपए ऐंठने का आरोप,आरोप...
16/06/2025

स्कूल संचालक ही नहीं पुलिस अधिकारी व फौजी भी फंसे थे हनी ट्रैप में!!

हनी ट्रैप में फंसा कर 15 लाख रुपए ऐंठने का आरोप,आरोपी महिला को किया गिरफ्तार

#फलोदी
फलोदी जिले के मतोड़ा थाना पुलिस ने पूनासर गांव में स्कूल संचालक मेगा राम के आत्महत्या करने के मामले में आरोपी महिला को रविवार शाम गिरफ्तार किया है। महिला ने जोधपुर पुलिस के दो पुलिसकर्मियों एक फौजी और जयपुर के एक व्यक्ति को भी हनी ट्रैप में फंसा रखा था। उसने पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर में अलग-अलग थानों में बलात्कार व छेड़छाड़ के तीन एफआईआर दर्ज कराई थी। जांच के बाद एफआर लगा दी गई थी। पुलिस अधीक्षक फलोदी पूजा अवाना ने बताया कि पूनासर गांव निवासी स्कूल संचालक मेगाराम जानी की आत्महत्या के मामले में जाखण गांव के ओमपुरा निवासी संतोष उर्फ शांति जाट को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है। मेघाराम के भाई मदन ने संतोष के खिलाफ मेघाराम को प्रेम जाल में फंसा कर अश्लील फोटो वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने की एफआईआर दर्ज कराई थी। मृतक के पास मिले सुसाइड नोट में संतोष की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर जान देने का आरोप लगाया था। मतोड़ा थाना अधिकारी दाऊद खान ने बताया कि महिला संतोष ने अपने पति मालाराम को तलाक दे रखा है। उसके एक पुत्र व पुत्री है। वह संविदा पर पुलिस कंट्रोल रूम में कार्य कर चुकी है। इस दौरान जोधपुर पुलिस के दो अधिकारी और फौजी को हनी ट्रैप में फंसाया था। संतोष ने पुलिस कमिश्नर जोधपुर में तीन एफआईआर दर्ज कराई थी जो जांच में आरोप झूठे पाए जाने पर एफआर लगा दी गई थी। वहीं बनाड़ थाना पुलिस ने ब्लैकमेलिंग के एक मामले में उसके खिलाफ कोर्ट में चालान पेश कर चुकी है। मेघाराम की ओर से 25 मई को मतोड़ा थाने में एफआईआर में भी महिला के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। महिला के साथ शामिल अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
#आत्महत्या #हनीट्रैप

झुंझुनू के नवलगढ़ में धागा फेक्ट्री वाले मुस्ताक अली चौहान पुत्र फेज मोहम्मद का इंतकाल हो गया है, जिनका जनाजा आज सुबह 11 ...
16/06/2025

झुंझुनू के नवलगढ़ में धागा फेक्ट्री वाले मुस्ताक अली चौहान पुत्र फेज मोहम्मद का इंतकाल हो गया है, जिनका जनाजा आज सुबह 11 बजे उठाया जाएगा #झुंझुनू

 #झुंझुनू, उदयपुरवाटी के ऋषि बाटू पुत्र रविकांत बाटू और मानसी टांक पुत्री मनोज टांक का    में सलेक्शन हुआ है इस अवसर पर ...
14/06/2025

#झुंझुनू, उदयपुरवाटी के ऋषि बाटू पुत्र रविकांत बाटू और मानसी टांक पुत्री मनोज टांक का में सलेक्शन हुआ है इस अवसर पर दोनों बच्चों को NEET में सलेक्शन होने पर अनेक संगठनों व लोगों ने बधाइयाँ प्रेषित की हैँ।

अहमदाबाद प्लेन क्रेश : किस्मत का अनोखा खेल! 10 मिनट लेट होने के कारण भूमि चौहान की अहमदाबाद-लंदन की फ्लाइट छूटी और जान ब...
13/06/2025

अहमदाबाद प्लेन क्रेश : किस्मत का अनोखा खेल! 10 मिनट लेट होने के कारण भूमि चौहान की अहमदाबाद-लंदन की फ्लाइट छूटी और जान बच गई!

Address

Nawalgarh

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when धमासा पाक्षिक समाचार पत्र - पंजीकृत posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to धमासा पाक्षिक समाचार पत्र - पंजीकृत:

Share